Arvind Kejriwal – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sat, 21 Sep 2024 17:33:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Arvind Kejriwal – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Manjinder Singh Sirsa Advises Atishi , Stay Away from Any Corruption https://www.delhiaajkal.com/manjinder-singh-sirsa-advises-atishi-stay-away-from-any-corruption/ https://www.delhiaajkal.com/manjinder-singh-sirsa-advises-atishi-stay-away-from-any-corruption/#respond Sat, 21 Sep 2024 17:31:44 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3790 दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी को भाजपा सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने उनके पद पर आसीन होने पर सलाह दी है. सिरसा ने कहा है कि उनको अपने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राह से दूर रहना चाहिए. उनको यह ध्यान रखना होगा कि वह घोटालों से दूर रहें.

सिरसा ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि आखिरकार अपने घोटालों की वजह से दिल्ली के पूर्व मुखयमंत्री केजरीवाल को इस्तीफा देना पड़ा है. वह इस समय कुछ भी कहें लेकिन वह स्वयं जानते हैं कि उन्होंने इस्तीफा भाजपा के दबाव में ही दिया है.

सिरसा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए 200 करोड रूपये खर्च कर प्राइवेट हवाई जहाज उपलब्ध करा रहे हैं. लेकिन आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिए 40 करोड़ रूपये नहीं दे रहे हैं. जिससे राज्य के सभी लोगों को महंगे अस्पताल में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से 5 लाख रूपये तक का इलाज फ्री मिल पाए.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/manjinder-singh-sirsa-advises-atishi-stay-away-from-any-corruption/feed/ 0 3790
ED arrested Arvind Kejriwal, will run the government from jail https://www.delhiaajkal.com/ed-arrested-arvind-kejriwal-will-run-the-government-from-jail/ https://www.delhiaajkal.com/ed-arrested-arvind-kejriwal-will-run-the-government-from-jail/#respond Tue, 26 Mar 2024 09:18:11 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3740 अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफतार किया, जेल से चलाएंगे सरकार

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
21 मार्च 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गुरूवार की देर शाम दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में उनके घर से गिरफतार कर लिया. दिल्ली हाईकोर्ट ने दिन में एक सुनवाई के दौरान उनकी गिरफतारी पर किसी भी तरह की रोक लगाने से इनकार कर दिया था. शाम के समय ईडी की टीम उत्तरी जिला पुलिस के उपायुक्त, कई सहायक पुलिस आयुक्त और भारी पुलिस बल के साथ उनके सरकारी निवास पर पहुंची. यहां पर ईडी ने पहले घर की तलाशी ली. उसके उपरांत अरविंद केजरीवाल से ईडी की टीम ने लंबी पूछताछ की. जिसके बाद उनको गिरफतार कर लिया गया. इस दौरान केजरीवाल के घर के बाहर उनकी कैबिनेट के सभी मंत्री, अधिकतर विधायक और हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे. उनके घर पर तलाशी की सूचना फैलने के बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ लगातार बढ़ती गई. जिसके बाद पुलिस ने समस्त इलाके की सड़कों को सील कर दिया. इस बीच उनकी गिरफतारी पर आम आदमी पार्टी के दो मंत्रियों सौरभ भारद्धाज और आतिशी ने कहा है कि मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देंगे. वह जेल से ही सरकार चलाएंगे. अरविंद केजरीवाल एक विचार है. जिसको गिरफतार नहीं किया जा सकता है. दिल्ली और देश के हर घर से एक केजरीवाल निकलेगा. यह मोदी सरकार की हताशा का प्रतीक है कि उन्होेंने लोकसभा चुनाव से केजरीवाल को दूर रखने के लिए उनको फर्जी मामले में गिरफतार कराया है. अरविंद केजरीवाल को गिरफतार करने के बाद ईडी की टीम उनका मेडिकल कराएगी. जिसके उपरांत उनको शुक्रवार को पीएमएलए अदालत में पेश करेगी.

केजरीवाल के घर जब ईडी की टीम पहुंची. उसके कुछ समय बाद ही दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्धा वहां पहुंच गए. उनको पुलिस टीम ने अंदर नहीं जाने दिया. जिसके बाद भारद्धाज ने आशंका जाहिर की कि केजरीवाल को ईडी गिरफतार कर सकती है. उसके उपरांत दिल्ली सरकार की ओर से केजरीवाल की संभावित गिरफतारी पर रोक के लिए एक कानूनी टीम को सुप्रीम कोर्ट भेजा गया. जिसने अविलंब सुनवाई की मांग की. लेकिन उस समय तक केजरीवाल की गिरफतारी नहीं हुई थी. इस वजह से सुनवाई पर फैसला नहीं हो पाया था. केजरीवाल की गिरफतारी के बाद कानूनी टीम ने एक बार फिर अदालत में दस्तक दी है. उसका कहना है कि सीएम की कुर्सी पर आसीन किसी मुख्यमंत्री को झूठे मामले में गिरफतार करने का यह पहला मामला है. इसे नजीर नहीं बनने देना चाहिए. उनकी गिरफतारी पर रोक लगाई जाए. दूसरी ओर, अरविंद केजरीवाल की गिरफतारी के बाद ईडी के जनपथ लेन स्थित कार्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीआरपीएफ के साथ ही आरएएफ को भी तैनात कर दिया गया है. उनको रात के समय वहां पर ही रखे जाने की उम्मीद है. ईडी के कार्यालय के नजदीक हजारों आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जुटना शुरू कर दिया है. जिसे देखते हुए वहां पर पुलिस व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

अरविंद केजरीवाल की गिरफतारी के बाद भाजपा ने इसे सच की जीत करार दिया है. जबकि कांग्रेस,सपा और टीएमसी सहित विपक्षी दलों ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हताश करार दिया है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मोदी जी को यह शोभा नहीं देता है कि वह अपनी हताशा को छुपाने के लिए लोकतंत्र को खत्म करने का कार्य करें. केजरीवाल की गिरफतारी बिलकुल गलत है. कांग्रेस उनके साथ है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ed-arrested-arvind-kejriwal-will-run-the-government-from-jail/feed/ 0 3740
Arvind Kejriwal released slogan and campaign for Lok Sabha elections, ‘Kejriwal in Parliament also, Delhi will be more prosperous’ https://www.delhiaajkal.com/arvind-kejriwal-released-slogan-and-campaign-for-lok-sabha-elections-kejriwal-in-parliament-also-delhi-will-be-more-prosperous/ https://www.delhiaajkal.com/arvind-kejriwal-released-slogan-and-campaign-for-lok-sabha-elections-kejriwal-in-parliament-also-delhi-will-be-more-prosperous/#respond Sun, 10 Mar 2024 05:34:26 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3715 अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया नारा और अभियान, ‘ संसद में भी केजरीवाल, दिल्ली होगी और खुशहाल ’

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
8 मार्च 2024

आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को अपना प्रचार अभियान शुरु कर दिया. राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने अपने चुनाव अभियान के केंद्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रखा है. साथ ही चुनाव प्रचार के लिए ‘संसद में भी केजरीवाल, दिल्ली होगी और खुशहाल’ नारा दिया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभियान जारी करते हुए दिल्ली की जनता से यहां की सातों लोकसभा सीटें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को देने की अपील की. वहीं, भाजपा ने आम आदमी पार्टी के इस नारे पर तंज कसा है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली नारा लगा रही है ‘शराब बेचता केजरीवाल, दिल्ली को कर दिया बेहाल’, दिल्ली की गलियां हैं बदहाल, जेल में होगा केजरीवाल.’

आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यहां लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से यहां की सभी 7 लोकसभा सीटें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को देने की अपील की. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन है. आम आदमी पार्टी 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को विधानसभा में मजबूत सरकार दी है. अब आप से दिल्ली के सातों सांसद मांग रहे हैं. आप हमें और हमारे गठबंधन को सातों सीटें दे दें. उन्होंने कहा कि मौजूदा सातों भाजपा सांसदों ने दिल्ली के विकास में रोड़े अटकाने का काम किया. जब संसद में दिल्ली का कानून पारित हो रहा था तो ये सातों सांसद ताली बजा रहे थे

]]>
https://www.delhiaajkal.com/arvind-kejriwal-released-slogan-and-campaign-for-lok-sabha-elections-kejriwal-in-parliament-also-delhi-will-be-more-prosperous/feed/ 0 3715
Arvind Kejriwal should tell how he saw 533 patients in 240 minutes – Sudhanshu Trivedi https://www.delhiaajkal.com/arvind-kejriwal-should-tell-how-he-saw-533-patients-in-240-minutes-sudhanshu-trivedi/ https://www.delhiaajkal.com/arvind-kejriwal-should-tell-how-he-saw-533-patients-in-240-minutes-sudhanshu-trivedi/#respond Fri, 05 Jan 2024 09:16:38 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3496 अरविंद केजरीवाल बताएं आखिर 240 मिनट में कैसे देखे 533 मरीज — सुधांशु त्रिवेदी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
4 जनवरी 2024

दिल्ली सरकार पर अब मोहल्ला क्लिनिक में घोटाला करने का आरोप लगा है. इनमें फर्जी मरीजों के लैब टेस्ट कराने की शिकायत पर उपराज्यपाल ने जांच के आदेश दे दिये हैं. जिसके उपरांत भाजपा इस मामले पर हमलावर हो गई है. उसने कहा है कि दारू के बाद दिल्ली की कथित कटटर इमानदार पार्टी ने दवा घोटाला भी कर दिया है.

भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के इन मोहल्ला क्लिनिक में एक दिन में अधिकतम 533 मरीज तक को देखने का दावा किया गया है. जबकि इन मोहल्ला क्लिनिक के कार्य करने का अधिकतम समय 240 मिनट है. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यह बताएं कि कैसे आधे मिनट में एक मरीज को देखा गया. इसमें डॉक्टर के सवाल पूछने, पर्ची बनाने, संबंधित मर्ज की जांच करना और उसके बाद उससे संबंधित दवा लिखना भी शामिल है.

सुंधाशु त्रिवेदी ने कहा कि इन मोहल्ला क्लिनिक में लैब टेस्ट के नाम पर बड़ा घोटाला किया गया. उनकी जांच के लिए ऐसे मोबाइल नंबर लिखे गए. जो फर्जी थे. यह नंबर कभी काम ही नहीं कर रहे थे. आखिर किन लोगों के क्या टेस्ट किये गए. यह अरविंद केजरीवाल को बताना चाहिए.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/arvind-kejriwal-should-tell-how-he-saw-533-patients-in-240-minutes-sudhanshu-trivedi/feed/ 0 3496
Chief Minister Arvind Kejriwal met the families of jailed Manish Sisodia and Sanjay Singh on Diwali. https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-arvind-kejriwal-met-the-families-of-jailed-manish-sisodia-and-sanjay-singh-on-diwali/ https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-arvind-kejriwal-met-the-families-of-jailed-manish-sisodia-and-sanjay-singh-on-diwali/#respond Tue, 14 Nov 2023 11:12:32 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3103 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में बंद मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के परिजनों से दीवाली पर मिले

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
13 नवंबर 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल में बंद अपनी पार्टी के नेताओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए दीवाली पर उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने इन नेताओं के परिजनों को कहा कि वे सभी नेता आम आदमी पार्टी की ताकत और आदर्श हैं. आम आदमी पार्टी अंतिम समय तक उनके साथ रहेगी.

दीवाली के दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के घर पहुंचे. जहां उन्होंने मनीष सिसोदिया की पत्नी से मुलाकात की. इससे एक दिन पहले ही अदालत की इजाजत से मनीष सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए 6 घंटे के लिए अपने घर आए थे. सिसोदिया आबकारी नीति के मामले में जेल में बंद हैं.

इसके उपरांत अरविंद केजरीवाल ने पार्टी नेता और सांसद संजय सिंह के परिजनों से मुलाकात की. उनको भी शराब घोटाले के मामले में आरोपी बनाया गया है. वह भी इस मामले में जेल में बंद हैं. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि यह उनकी पार्टी को खत्म करने की सुनियोजित रणनीति है. जिसके तहत भाजपा उनके नेताओं को झूठे आरोपों में जेल भेज रही है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-arvind-kejriwal-met-the-families-of-jailed-manish-sisodia-and-sanjay-singh-on-diwali/feed/ 0 3103
Chief Minister Arvind Kejriwal said, Prime Minister Modi wants to end Aam Aadmi Party https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-arvind-kejriwal-said-prime-minister-modi-wants-to-end-aam-aadmi-party/ https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-arvind-kejriwal-said-prime-minister-modi-wants-to-end-aam-aadmi-party/#respond Wed, 11 Oct 2023 14:14:50 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2889 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी खत्म करना चाहते हैं आम आदमी पार्टी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 अक्टूबर 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी को खत्म् करना चाहते हैं. वह जानते हैं कि चुनाव में वह आम आदमी पार्टी को नहीं हरा सकते हैं. इसकी वजह यह है कि आम आदमी पार्टी ने पहली बार दिल्ली में बिजली—पानी—सड़क क्षेत्र में भ्रष्टाचार को खत्म किया और उसकी वजह से बचने वाली राशि से जनता को सीधी सब्सिडी दी. ऐसे में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी को अपनी पुलिस और जांच एजेंसियों के सहारे खत्म् करने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. लेकिन हम डरेंगे नहीं और न ही झुकेंगे.

ओखला से विधायक अमानतुल्ला खां से मिलने के बाद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता का हमें स्नेह और प्यार मिल रहा है. इसकी वजह यह है कि हमनें भ्रष्टाचार में जाने वाले पैसों को रोकने में सफलता हासिस की. अपनी इमानदार सरकार के सहारे हमनें कई तरह की गड़बड़ी को खत्म किया. इस मद में बचने वाले पैसों से हमनें जनता को बिजली हाफ, पानी माफ और बस में महिलाओं को फ्री यात्रा का तोहफा दिया. हमनें स्कूलों को ठीक किया. बुजुर्गो के लिए फ्री तीर्थ यात्रा शुरू की. इसकी वजह से भाजपा अपने तमाम प्रयास के बाद भी लोगों के दिल से हमें नहीं हटा पाई. जनता ने भाजपा का राज भी देखा है. जनता को पता है कि कांग्रेस और भाजपा ने उनको दिल्ली में अपने शासनकाल में एक समान लूटा है. इससे घबराए प्रधानमंत्री हमारे नेताओं को झूठे मामलों में फंसाकर जेल भेज रहे हैं. मनीष सिसोदिया, संजय सिंह इसके उदाहरण है. अगर उनके खिलाफ कोई सबूत है तो उसे भाजपा सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही है. यह केवल आम आदमी पार्टी को खत्म करने की भाजपा और प्रधानमंत्री की चाल है. लेकिन आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि जनता भाजपा को इसका जवाब देगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-arvind-kejriwal-said-prime-minister-modi-wants-to-end-aam-aadmi-party/feed/ 0 2889
Kejriwal attacks Modi, India can’t grow with misuse of agencies https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-attacks-modi-india-cant-grow-with-misuse-of-agencies/ https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-attacks-modi-india-cant-grow-with-misuse-of-agencies/#respond Fri, 06 Oct 2023 07:30:58 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2843 केजरीवाल का प्रधानमंत्री मोदी पर प्रहार , एजेंसी का खेल खेलकर चीन से कैसे करेंगे मुकाबला

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
6 अक्टूबर 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर प्रहार किया है. केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एजेंसी का खेल खेलने में लगे हैं. चुनाव में हार को देखकर सभी एजेंसियों को विपक्षी नेताओं के पीछे लगा दिया गया है. लेकिन प्रधानमंत्री यह नहीं जानते हैं कि ऐसा खेल देश को पीछे ले जाएगा. जब उनका ध्यान केवल विपक्षी नेताओं को झूठे आरोपों में फंसाने में ही लगा रहेगा. ऐसे में वह देश को आगे ले जाने के लिए कब काम करेंगे. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का शराब घोटाला पूरी तरह से झूठा और मनगढ़ंत है. अगर ऐसा नहीं है तो 15 महीने बाद भी किसी भी जांच एजेंसी को कोई सबूत क्यों नहीं मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो अपनी सभी एजेंसी को इस काम में लगा रखा है.

केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कहा है कि वह चीन से मुकाबला करेंगे. लेकिन वह यह काम किस तरह से करेंगे. इसका जवाब उन्हें देश को देना चाहिए. चीन में हर घर में कारोबार उद्योग चल रहा है. लेकिन भारत में केवल राजनेता ही नहीं बल्कि बड़े उद्योग चलाने वाले लोगों के पीछे भी प्रधानमंत्री ने अपनी एजेंसियों को लगा रखा है. जिसकी वजह से कई बड़े कारोबारी ने देश में अपना काम धंधा सीमित करना शुरू कर दिया है. कुछ कारोबारी देश छोड़कर चले गए हैं. यह प्रमाणिक तथ्य है कि देश के हजारों करोड़पति देश की नागरिकता छोड़कर दूसरे देशों में बसने चले गए हैं. इसकी वजह यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में अफसरशाही और एजेंसीबाजी बहुत अधिक बढ़ गई है. अगर हमें दुनिया से मुकाबला करना है तो वैश्विक नीति के अनुरूप ही आगे बढ़ना होगा. यह प्रतिशोध की राजनीति देश को तरक्की के मार्ग पर नहीं ले जा सकती है. प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए की शिक्षा, रोजगार, आपसी सौहार्द और देश की सुरक्षा के लिए वास्तविक स्तर पर क्या कदम उठाए गए हैं. लोगों को महंगाई से बचाने के लिए सरकार ने किन कदमों को उठाया है. अगर शराब घोटाले में कोई भी सच्चाई है तो 15 महीने बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई प्रमाणिक दस्तावेज जनता के सामने प्रस्तुत क्यों नहीं कर पाए है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-attacks-modi-india-cant-grow-with-misuse-of-agencies/feed/ 0 2843
ED raids AAP MP Sanjay Singh’s house, BJP protests at Aam Aadmi Party office https://www.delhiaajkal.com/ed-raids-aap-mp-sanjay-singhs-house-bjp-protests-at-aam-aadmi-party-office/ https://www.delhiaajkal.com/ed-raids-aap-mp-sanjay-singhs-house-bjp-protests-at-aam-aadmi-party-office/#respond Wed, 04 Oct 2023 11:50:03 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2799 ईडी ने आप सांसद संजय सिंह के घर पर छापा मारा, भाजपा ने किया आम आदमी पार्टी कार्यालय पर प्रदर्शन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
4 अक्टूबर 2023

प्रवर्तन निदेशालय , ईडी, ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के घर पर छापा मारा. यह कहा गया कि दिल्ली शराब घोटाले में मनी लॉड्रिंग की जांच के लिए यह छापा मारा गया है. इस बीच, संजय सिंह ने अपने घर के बाहर एक पोस्टर लगाया. जिसमें लिखा था कि फक्कड़ हाउस में ईडी का स्वागत है. इस बीच, भाजपा ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर धरना—प्रदर्शन शुरू कर दिया. भाजपा ने कहा कि इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. उनको इस्तीफा देना चाहिए. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को वहां से हटाते हुए हिरासत में ले लिया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के प्रदर्शन और संजय सिंह के घर पर छापे को राजनीति से प्रेरित करार दिया. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के साथ ही 2024 के चुनाव आ रहे हैं. ऐसे में अपनी हार देखते हुए एक बार फिर से भाजपा ने अपनी मुख्य मुददो से ध्यान हटाओ नीति शुरू कर दी है. संजय सिंह के घर से ईडी को अगर कुछ मिले तो उसे देश को बताना चाहिए. वह इससे पहले भी इस मामले में हमारे कई नेताओं को बिना सबूत पकड़ने और उनके घर पर दबिश देने का कार्य कर चुके हैं. लेकिन क्या आज तक भी कोई सबूत भाजपा दे पाई है. यह उनका ऐसा खेल है. जिसका जनता के सामने खुलासा हो गया है.

आम आदमी पार्टी सरकार के नेता और मंत्री सौरभ भारद्धाज ने कहा कि यह झूठा और भ्रम फैलाने वाला छापा है. क्या वजह है कि पिछले दो साल से भी अधिक समय से आम आदमी पार्टी पर कई तरह के आरोप लगाने वाली भाजपा एक भी मामले में सबूत  नहीं दे पाई है. वह एक इमानदार पार्टी को बदनाम करने में लगी है. लेकिन सबूत नहीं दे रही है. क्या वजह है कि देश की हर एजेंसी को आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री केजरीवाल के पीछे लगाने के बाद भी उसके हाथ एक भी सबूत नहीं आ रहा है. जब दर्जनों एजेंसी दिन—रात किसी को लेकर जांच करेगी तो उसे कोई सबूत नहीं मिलेगा क्या. यह स्पष्ट है कि भाजपा जबरन के सबूत गढ़ना चाहती है. लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ उसे इसका भी अवसर नहीं मिल रहा है क्योंकि उन्होंने इमानदारी की नींव पर पार्टी खड़ी की है और सरकार बनाई है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ed-raids-aap-mp-sanjay-singhs-house-bjp-protests-at-aam-aadmi-party-office/feed/ 0 2799
Chief Minister Arvind Kejriwal announced winter plan and said that Delhi will be generator free, this time too there will be a ban on firecrackers on Diwali. https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-arvind-kejriwal-announced-winter-plan-and-said-that-delhi-will-be-generator-free-this-time-too-there-will-be-a-ban-on-firecrackers-on-diwali/ https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-arvind-kejriwal-announced-winter-plan-and-said-that-delhi-will-be-generator-free-this-time-too-there-will-be-a-ban-on-firecrackers-on-diwali/#respond Fri, 29 Sep 2023 06:59:30 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2721 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विंटर प्लान घोषित कर कहा दिल्ली जनरेटर मुक्त, इस बार भी दीपावली पर पटाखे पर पाबंदी रहेगी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
29 सितंबर 2023

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली का विंटर एक्शन प्लान घोषित किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस बार भी दिवाली पर पटाखे को जलाने पर प्रतिबंध रहेगा. दिल्ली में ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए एक करोड़ पौधे लगाए जा रहे हैं. इनमें से 52 लाख पौधे दिल्ली सरकार लगाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की वजह से दिल्ली में 182 दिन से अधिक समय तक साफ हवा मिलने लगी है. उन्होंने कहा कि इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि दिल्ली सरकार ने बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिक बस की खरीद की है. उन्हें सार्वजनिक वाहन में चलाया जा रहा है. इससे पहले 15 साल तक बस की खरीदारी नहीं की गई थी. उन्होंने कहा कि दिल्ली देश का पहला ऐसा महानगर है. जहां इतने बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिक बसों को चलाकर प्रदूषण कम करने का कार्य किया गया है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार आने से पहले 8- 8 घंटे का बिजली कट लगता था. लेकिन उनकी सरकार आने के बाद बिजली लगातार मिल रही है. यही वजह है कि दिल्ली पूरी तरह से जनरेटर मुक्त हो गई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक भी थर्मल पावर प्लांट नहीं है. दिल्ली देश का पहला ऐसा शहर बन गया है. जहां कोयले से चलने वाला पावर प्लांट नहीं है. दिल्ली में 1700 से अधिक इंडस्ट्री है. वहां पर पहले डीजल का प्रयोग किया जाता था. लेकिन सरकार ने उन सभी को पीएनजी कनेक्शन दे दिया है. जिससे वहां पर भी प्रदूषण रुक गया है.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के दोनों ओर केंद्र सरकार ने पूर्वी और वेस्टर्न पेरीफेरल- वे बनाया है. जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश जाने वाले वाहन बिना दिल्ली में आए ही उत्तर प्रदेश चले जाते हैं. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने कई ऐसे स्थान की पहचान की है. जहां पर जाम लगता है. इसकी वजह से वहां पर प्रदूषण रहता था. दिल्ली सरकार ने ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां लगने वाले जाम को वैकल्पिक रास्तों के सहारे खत्म करने का प्रयास किया है. इससे भी प्रदूषण में कमी आई है. उन्होंने कहा कि बाहरी दिल्ली में एक दो एकड़ का ऐसा प्लांट लगाया जा रहा है. जहां पर वेस्ट सामान को संग्रहित कर उनका निपटारा किया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कूड़े में आग लगने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. उससे भी प्रदूषण में कमी आई है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-arvind-kejriwal-announced-winter-plan-and-said-that-delhi-will-be-generator-free-this-time-too-there-will-be-a-ban-on-firecrackers-on-diwali/feed/ 0 2721
Loudspeakers will be able to play at 12 midnight during Ramlila-Dussehra https://www.delhiaajkal.com/loudspeakers-will-be-able-to-play-at-12-midnight-during-ramlila-dussehra/ https://www.delhiaajkal.com/loudspeakers-will-be-able-to-play-at-12-midnight-during-ramlila-dussehra/#respond Sat, 23 Sep 2023 16:27:06 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2653 रामलीला—दशहरा के दौरान रात 12 बजे बजा सकेंगे लाउडस्पीकर

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
23 सितंबर 2023

दिल्ली सरकार ने रामलीला और दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों में रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति प्रदान कर दी है. पहले यह इजाजत रात दस बजे तक होती थी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि पूजा समितियों की मांग पर यह कदम उठाया गया है.

दिल्ली  सरकार ने कहा है कि यह अनुमति केवल 15 से 24 अक्टूबर के लिए दी गई है. जिस समय दुर्गापूजा और रामलीला होती है. यही नहीं, इस दौरान आयोजकों को ध्वनि प्रदूषण से संबंधित नियमों का अनुपालन करना होगा. यह समझने की बात है कि लाउडस्पीकर बजाने के समय में इजाफा किया गया है. लेकिन उसको किस स्तर या कितनी आवाज में बजाना है. इसके लिए पहले से निर्धारित ध्वनि नियम प्रभावी रहेंगे.

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार की ओर से अनुमति प्रदान कर दी गई है. इससे संबंधित फाइल उपराज्यपाल को भेजी जाएगी. उनसे संस्तुति हासिल होते ही यह नियम प्रभावी हो जाएगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/loudspeakers-will-be-able-to-play-at-12-midnight-during-ramlila-dussehra/feed/ 0 2653