Anurag Thakur – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 28 Dec 2023 05:19:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Anurag Thakur – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Prime Minister Narendra Modi is synonymous with justice and Congress is synonymous with injustice: Anurag Thakur https://www.delhiaajkal.com/prime-minister-narendra-modi-is-synonymous-with-justice-and-congress-is-synonymous-with-injustice-anurag-thakur/ https://www.delhiaajkal.com/prime-minister-narendra-modi-is-synonymous-with-justice-and-congress-is-synonymous-with-injustice-anurag-thakur/#respond Thu, 28 Dec 2023 05:19:10 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3357

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्याय और कांग्रेस अन्याय की पर्याय: अनुराग ठाकुर

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
27 दिसंबर 2023

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू किये जा रहे न्याय यात्रा पर प्रतिक्रिया दी.

अनुराग ठाकुर ने कहा, “जो सदैव क्षेत्र और जाति के नाम पर देश को बांटते आए हैं. वह न्याय क्या दिलाएंगे? जिनके राज्य में 84 के सिख दंगे हुए हों और कई वर्षों तक न्याय न मिला हो. वह क्या न्याय दिलाएंगे? वह तो नरेंद्र मोदी की सरकार है. जिसने सिख दंगों में एसआईटी की जांच बिठाई. कांग्रेस वह पार्टी है. जो भगवान राम को काल्पनिक बताती है. इनके एलाइंस पार्टनर हमेशा सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. इनके नेता बार-बार एक से बढ़कर एक हल्के बयान देते हैं. दूसरी ओर, मोदी सरकार का एक ही ध्येय है. देश का विकास और गरीब कल्याण. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन के नए आयाम स्थापित हुए हैं. ”

अनुराग ठाकुर ने कहा की कांग्रेस सहित इंडी एलाइंस बाटने वाले दल हैं, जोड़ने वाले नहीं. “हाल के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार और जनता द्वारा नकारे जाने से सीख लेने की बजाय विपक्षी ईवीएम पर ठीकरा फोड़ रहे हैं, ध्यान भटका रहे हैं, जाती और क्षेत्र के नाम पर बाटने की राजनीति कर रहे हैं. देखा गया है कि देश को बाँटने की बातें करने वाले, टुकड़े टुकड़े गैंग के लोग कांग्रेसी यात्राओं के राही होते हैं. आज देश तेजी से प्रगति कर रहा है. हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और जल्द तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं. ये लोग देश की इस विकास यात्रा से ध्यान भटकाना चाहते हैं. लेकिन इन्हें नहीं पता 140 करोड़ भारतवासी मोदी के साथ खड़े हैं.”

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद न्याय के पर्याय हैं. मोदी के नेतृत्व में देश के 13.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को मात्र 5 वर्षों में गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने 4 करोड़ गरीबों को पक्के आवास, 12 करोड़ शौचालय, 13 करोड़ घरों को नल से जल, 10 करोड़ रसोई गैस सिलेंडर, अंतिम गांव तक बिजली, 60 करोड़ जरूरतमंदों को सालाना ₹5 लाख का स्वास्थ्य बीमा, 80 करोड लोगों को मुफ्त अनाज और 220 करोड़ से ज्यादा मुफ्त कोरोना वैक्सीन के साथ-साथ अन्य योजनाओं के माध्यम से देश के अंतिम व्यक्ति के साथ न्याय किया है. कांग्रेस ने 60 वर्षों में गरीबी हटाओ का नारा तो दिया पर गरीबों को वोट बैंक की खातिर गरीब ही बनाए रखा. इनसे न्याय की उम्मीद बेईमानी है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/prime-minister-narendra-modi-is-synonymous-with-justice-and-congress-is-synonymous-with-injustice-anurag-thakur/feed/ 0 3357
China did not give visa to Arunachal Pradesh players, Sports Minister Anurag Thakur canceled China tour https://www.delhiaajkal.com/china-did-not-give-visa-to-arunachal-pradesh-players-sports-minister-anurag-thakur-canceled-china-tour/ https://www.delhiaajkal.com/china-did-not-give-visa-to-arunachal-pradesh-players-sports-minister-anurag-thakur-canceled-china-tour/#respond Fri, 22 Sep 2023 15:42:22 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2618

अरूणाचल प्रदेश के खिलाड़ियो को चीन ने नही दिया वीजा, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रदद किया चीन दौरा

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
22 सितंबर 2022

चीन ने एक बार फिर से अरूणाचल प्रदेश को लेकर विवादित कदम उठाते हुए यहां के तीन खिलाड़ियों को अपने हांगझाउ प्रांत में होने वाले 19वें एशियन गेम्स के लिए वीजा देने से इनकार कर दिया है. यह कहा जा रहा है कि चीन ने अरूणाचल प्रदेश को अपना ही क्षेत्र करार देते हुए कहा कि वह अपने नागरिकों के लिए वीजा जारी नहीं करता है.

चीन के इस कदम को लेकर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज कराते हुए अपना विरोध भी दर्ज कराया है. विदेश मंत्रालय ने जहां इसे खेल और एशियन गेम्स की भावना के खिलाफ बताते हुए खिलाड़ियों को लक्षित और पूर्व निर्धारित तरीके से वंचित करने का कृत्य करार देते हुए इसका विरोध किया है. वहीं, पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने चीन के इस कदम का विरोध करते हुए अपनी चीन की पूर्व निर्धारित यात्रा को रदद कर दिया है. उनके इस कदम को भरत की ओर से चीन को दिया गया बड़ा संदेश माना जा रहा है. विदेश नीति में माना जाता है कि अगर कोई मंत्री किसी देश की पूर्व निर्धारित यात्रा को रदद करता है तो यह उस देश की ओर से सबसे बड़ी प्रतिक्रिया होती है. जो यह बताता है कि संबंधित देश को लेकर यात्रा रदद करने वाले मंत्री का देश कितना तीव्र विरोध जाहिर कर रहा है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता और अतिरिक्त सचिव अरिंदम बागची ने चीन की इस हरकत को एशियन गेम्स की भावना के खिलाफ करार दिया है. जिन खिलाड़ियों को वीजा नहीं दिया गया है.वे सभी वुशु खेल से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि चीन ने इन खिलाड़ियों को 19वें एशियन गेम्स से लक्षित और निर्धारित तरीके से वंचित कर इस खेल की भावना के खिलाफ कार्य किया है. इन खिलाड़ियों को मान्यता और प्रवेश से वंचित करने संबंधी चीन की हरकत और भेदभाव को भारत पूरी तरह से अस्वीकार करता है. अरूणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग था, है और आगे भी बना रहेगा.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने चीन के इस कदम की भतर्सना करते हुए कहा कि चीन को यह समझ जाना चाहिए कि इस मामले में उसकी चालबाजी नहीं चलेगी. जब रिजिजू खेल मंत्री थे. चीन ने स्वयं उनको भी वीजा नहीं दिया था. वह एक खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने चीन जाना चाहते थे. लेकिन चीन ने कहा कि अरूणाचल प्रदेश उनका ही हिस्सा है. ऐसे में वह रिजिजू को वीजान हीं दे सकता है. रिजिजू ने कहा कि अरूणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा. चीन को यह समझना होगा कि अरूणाचल प्रदेश कोई विवादित क्षेत्र नहीं है. यह भारत का एक प्रमुख और अहम हिस्सा है. अरुणाचल प्रदेश के सभी लोग यहां के भूभाग या लोगों पर चीन के किसी भी अवैध दावे का मजबूती से विरोध करते हैं. रिजिजू ने कहा कि इंटरनैशनल ओलिंपिक कमिटी को चीन के इस अवैध कदम पर कार्रवाई करनी चाहिए. रिजिजू ने कहा कि चीन का यह कदम
खेल भावना के खिलाफ होने के साथ ही एशियन गेम्स के नियमों और आचार संहिता के भी विरूद्ध है. यह खेल किसी भी सदस्य देश के प्रतिभागियों में भेदभाव को प्रतिबंधित करता है. अरुणाचल प्रदेश विवादित क्षेत्र नहीं है बल्कि भारत का अभिन्न हिस्सा है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/china-did-not-give-visa-to-arunachal-pradesh-players-sports-minister-anurag-thakur-canceled-china-tour/feed/ 0 2618
Government announced Rs 200 discount on LPG cylinder https://www.delhiaajkal.com/government-announced-rs-200-discount-on-lpg-cylinder/ https://www.delhiaajkal.com/government-announced-rs-200-discount-on-lpg-cylinder/#respond Wed, 30 Aug 2023 05:10:06 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2285

सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर 200 रूपये छूट का ऐलान किया

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
29 अगस्त 2023

केंद्र सरकार ने मंगलवार को एलपीजी सिलेंडर पर 200 रूपये की छूट का ऐलान किया. ग्राहकों को अब सिलेंडर दो सौ रूपये कम कीमत पर मिलेंगे. सरकार ने कहा है कि यह राहत राशि बैंक में नहीं आएगी. यह सिलेंडर के दाम में सीधी कमी है. पहले की तुलना में एलपीजी सिलेंडर के लिए अब 200 रूपये कम देने होंगे.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यह निर्णय किया गया है. यह प्रधानमंत्री की ओर से देश की लाखों बहनों को रक्षा बंधन का उपहार है.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा देश में 75 लाख महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत फ्री एलपीजी कनेक्श्न देने का भी फैसला किया गया है. इन नए कनेक्शन के उपरांत देश में उज्जवला कनेकशन की संख्या 10 करोड़ से अधिक हो जाएगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/government-announced-rs-200-discount-on-lpg-cylinder/feed/ 0 2285