Amit Shah – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sat, 16 Dec 2023 10:51:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Amit Shah – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 MP Security Chowk report will come out in next 20 days https://www.delhiaajkal.com/mp-security-chowk-report-will-come-out-in-next-20-days/ https://www.delhiaajkal.com/mp-security-chowk-report-will-come-out-in-next-20-days/#respond Sat, 16 Dec 2023 10:36:09 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3239 सांसद सुरक्षा चौक की रिपोर्ट अगले 20 दिन में आएगी सामने

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली 

15 दिसंबर 2023

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद पर हुए हमले को लेकर पहली बार बोलते हुए कहा है कि जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बनाई है. भारत के एक वरिष्ठ पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में बनी यह कमेटी अगले 15 से 20 दिन में अपनी रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को सौंप देगी. उन्होंने कहा कि इस कमेटी को न केवल इस सुरक्षा चूक से संबंधित जांच के लिए कहा गया है बल्कि आगे से ऐसी घटना न हो. इसके लिए क्या सुरक्षा इंतजाम किये जाए. यह कमेटी उससे संबंधित सुझाव भी देगी. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यह निश्चित तौर पर सुरक्षा चूक का मामला है. लेकिन इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्व में संसद में इस तरह से घुसने व यहां तक की पिस्तौल लेकर आने तक की करीब 40 घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन आगे से ऐसी कोई घटना न हो. इसके लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएंगे. इस मामले में त्वरित आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. उसकी जांच भी शुरू कर दी गई है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नागरिकता कानून उचित समय पर लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समान नागरिकता कानून को अवश्य लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है. उसको लेकर उन्होंने संसद में जो कहा है. वह भाजपा की स्पष्ट नीति है. उन्होंने दक्षिण भारत में भाजपा की उपस्थिति के सवाल पर कहा कि अगला आम चुनाव इस  तरह की बहस को खत्म कर देगा. भाजपा वहां पर न केवल अपना वोट प्रतिशत बल्कि सीटों की संख्या भी बढ़ाएगी. तमिलनाडु से लेकर केरल तक हमारी ऐसी उपस्थित होगी. 

ReplyForward

]]>
https://www.delhiaajkal.com/mp-security-chowk-report-will-come-out-in-next-20-days/feed/ 0 3239
Adopt a tough approach to end terrorism- Amit Shah https://www.delhiaajkal.com/adopt-a-tough-approach-to-end-terrorism-amit-shah/ https://www.delhiaajkal.com/adopt-a-tough-approach-to-end-terrorism-amit-shah/#respond Fri, 06 Oct 2023 06:05:20 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2828 आतंकवाद के खात्मे के लिए कठोर दृष्टिकोण अपनाएं- अमित शाह

इंद्र वशिष्ठ 

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली 

6 अक्टूबर 2023

कोई नया आतंकी संगठन खड़ा ही न हो पाए.

इसके लिए सभी आतंकवाद निरोधी एजेंसियों को कठोर दृष्टिकोण अपनाना होगा. सिर्फ आतंकवाद ही नहीं बल्कि इसके पूरे तंत्र को ध्वस्त करने की ज़रूरत है.

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 5 अक्टूबर को नई दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा आयोजित दो-दिवसीय “आतंकवाद निरोधी सम्मेलन” के उद्घाटन के अवसर पर यह बात कही. 

समन्वय बेहतर हो

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केन्द्र और राज्यों की एजेंसियों ने पिछले 9 वर्षों में देश में आतंकवाद के सभी स्वरूपों पर मज़बूती से नकेल कसने में सफलता प्राप्त की है.  एनआईए के तत्वाधान में देश में एक माडल एंटी टेररिज्म स्ट्रक्चर का गठन करना चाहिए. सभी राज्यों में एंटी-टेरर एजेंसियों की पदानुक्रम, संरचना और जांच के मानक संचालन प्रक्रिया ( एसओपी) एक समान हो. जिससे केंद्र और राज्य की एजेंसियों में बेहतर समन्वय हो सके. नया आतंकी संगठन खड़ा ही न हो पाए. सभी एंटी-टेरर एजेंसियों को ऐसे क्रूर दृष्टिकोण को अपनाना होगा. सभी केन्द्रीय और राज्य-स्तरीय आतंकवाद-निरोधी एजेंसियों के लिए एक समान ट्रेनिंग होनी चाहिए. जिससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की कार्यपद्धति में एकरूपता लाई जा सके. उन्होंने इस दिशा में  एनआईए और आईबी को पहल करने को कहा. 

आतंकवाद पर प्रहार

गृहमंत्री ने कहा कि एनआईए, एटीएस और एसटीएफ का काम सिर्फ जांच करना नहीं है बल्कि इन्हें जांच के दायरे से बाहर निकल कर , लीक से अलग सोच  के साथ आतंकवाद पर प्रहार करने की दिशा में काम करना चाहिए.  आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ग्लोबल से गांव तक और देश के विभिन्न राज्यों से लेकर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के साथ काम करने की ज़रूरत है.  सरकार ने क्रिप्टो , हवाला, टेरर-फंडिंग, संगठित अपराध सिंडिकेट, नार्को-टेरर लिंक्स जैसी सभी चुनौतियों पर सख्त रूख अपनाया है. जिसके बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं. लेकिन अभी भी काफी कुछ करना बाकी है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए केन्द्र और राज्यों, उनकी एजेंसियों और अंतर एजेंसी सहयोग द्वारा हर तरीके से सोचना होगा. 

डेटा बेस का इस्तेमाल-

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सरकार ने पिछले 5 वर्षों में कई बड़े डेटा बेस तैयार किए हैं.  सभी एजेंसियों को इनका बहु आयामी  और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित उपयोग करना चाहिए. इसके उपरांत ही हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सफल हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि डेटा बेस का उपयोग जांच, अभियोजन, रोकथाम और कार्रवाई के लिए करना चाहिए. 

उन्होंने हर पुलिस थाने के साथ-साथ युवा पुलिस अधिकारियों से भी डेटा बेस का अधिकतम उपयोग करने पर ज़ोर दिया. 

सज़ा दर बढाएं

गृह मंत्री ने 94 प्रतिशत से अधिक दोष सिद्धि दर हासिल करने के लिए एनआईए की प्रशंसा की और कहा कि इस दिशा में और अधिक काम करने की ज़रूरत है. उन्होंने सभी राज्यों से भी दोष सिद्धि दर बढ़ाने के लिए कदम उठाने को कहा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/adopt-a-tough-approach-to-end-terrorism-amit-shah/feed/ 0 2828
Union Home Minister Amit Shah holds high level meeting on BJP’s ‘Punjab Strategy’ https://www.delhiaajkal.com/union-home-minister-amit-shah-holds-high-level-meeting-on-bjps-punjab-strategy/ https://www.delhiaajkal.com/union-home-minister-amit-shah-holds-high-level-meeting-on-bjps-punjab-strategy/#respond Tue, 26 Sep 2023 15:52:06 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2680 भाजपा की ‘ पंजाब रणनीति ‘ पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की उच्च स्तरीय बैठक

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली 

26 सितंबर 2023

ऐसे समय में जब पंजाब के अंदर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच खींचतान और तकरार लगातार बढ़ रही है. दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब की राजनीति को लेकर पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान पार्टी महासचिव और पंजाब के प्रभारी तरुण चुग भी मौजूद थे. यह माना जा रहा है कि बैठक के दौरान यह चर्चा भी की गई की कांग्रेस – आम आदमी पार्टी की लड़ाई के बीच भाजपा अपनी उपस्थिति कैसे बढ़ा सकती है.

 यह माना जा रहा है की बैठक के दौरान पंजाब की नई राजनीतिक स्थिति के बीच भाजपा ने अपने विस्तार को लेकर बनाई गई रणनीति पर चर्चा की. इसके साथ ही राज्य में शिरोमणि अकाली दल या अन्य किसी दल के साथ गठबंधन के मुद्दे पर भी चर्चा की गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के भाजपा नेताओं को सलाह दी कि वह सबसे पहले उन क्षेत्रों पर ध्यान दें. जहां पार्टी की स्थिति बहुत कमजोर है. इसके साथ ही उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि उन लोकसभा सीटों की पहचान प्राथमिकता के आधार पर की जाए. जहां भाजपा को निश्चित रूप से सफलता हासिल होगी. उन्होंने इन सीटों पर भाजपा का प्रचार तुरंत आधार पर शुरू करने का भी निर्देश दिया. यह बताया जा रहा है कि इस दौरान तरुण चुग ने पंजाब में भाजपा की तैयारी और वहां चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति को लेकर जानकारी साझा की. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा पार्टी महासचिव और पंजाब के प्रभारी तरुण चुग, पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, शवेत मलिक ,राजेंद्र मोहन सिंह छीना,

राज कुमार वेरका आदि उपस्थित थे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/union-home-minister-amit-shah-holds-high-level-meeting-on-bjps-punjab-strategy/feed/ 0 2680
Delegation of Delhi Sikh Gurdwara Management Committee met Union Home Minister Amit Shah regarding Sikh issues. https://www.delhiaajkal.com/delegation-of-delhi-sikh-gurdwara-management-committee-met-union-home-minister-amit-shah-regarding-sikh-issues/ https://www.delhiaajkal.com/delegation-of-delhi-sikh-gurdwara-management-committee-met-union-home-minister-amit-shah-regarding-sikh-issues/#respond Mon, 25 Sep 2023 15:51:14 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2657 सिख मुद्दों को लेकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिला

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
25 सितंबर 2023

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मीटिंग के संबंध में जानकारी साझा करते हुए सरदार हरमीत सिंह कालका और सरदार जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले चंद्रयान-3 और जी20 की सफलता पर भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बधाई दी.

इसके पश्चात सिख पंथ के मसलों को लेकर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया. प्रतिनिधिमंडल ने अमित शाह को सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर के खिलाफ चल रहे केसों के बारे में बताया तथा उनके संज्ञान में लाया गया कि किस प्रकार सज्जन कुमार को एक केस में बरी कर दिया गया.  जिसके बाद सिख कौम के दिलों को गहरी चोट पहुंची है.

उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री से गुरुद्वारा डोंगमार साहिब, गुरुद्वारा ज्ञान गोदरी साहिब और शिलांग के सिखों के बारे में भी चर्चा की. गृह मंत्री ने सभी मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वस्त किया कि जल्द ही इन मुद्दों पर कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री श्री अमित को धन्यवाद देते हैं क्योंकि एक समय था. जब सरकार से कोई कार्य करवाने के लिए सरकारों को घेरना और धरना देना पड़ता था. लेकिन आज सरकार सिख कौम की आवाज़ सुनती है. उनके मुद्दों पर चर्चा के लिए समय भी देती है. उन्होंने पूरी संगत का आभार व्यक्त किया. जिन्होंने दिल्ली में सेवा करने की जिम्मेवारी मौजूदा टीम को सौंपी.

इस प्रतिनिधिमंडल में सरदार हरविंदर सिंह के. पी., सरदार एमपीएस चड्ढा, सरदार आत्मा सिंह लुबाना, सरदार भूपिंदर सिंह भुल्लर, सरदार गुरुमीत सिंह भाटिया और सरदार गुरदेव सिंह आदि शामिल थे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/delegation-of-delhi-sikh-gurdwara-management-committee-met-union-home-minister-amit-shah-regarding-sikh-issues/feed/ 0 2657
DUSU election results declared, ABVP gets three posts, NSUI gets vice president post https://www.delhiaajkal.com/dusu-election-results-declared-abvp-gets-three-posts-nsui-gets-vice-president-post/ https://www.delhiaajkal.com/dusu-election-results-declared-abvp-gets-three-posts-nsui-gets-vice-president-post/#respond Sat, 23 Sep 2023 14:38:55 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2633 डूसू चुनाव के नतीजे घोषित, एबीवीपी को तीन पद मिले, एनएसयूआई को मिला उपाध्यक्ष पद

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
23 सितंबर 2023

तीन साल बाद हुए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए गए. इस चुनाव में भाजपा की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने तीन पदों पर जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन  (एनएसयूआई) को एक पद हासिल हुआ है. एनएसयूआई के अभि दहिया ने उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एबीवीपी को उसकी शानदार जीत पर बधाई दी है.

डूसू चुनाव नतीजों में एबीवीपी के उम्मीदवार तुषार डेढ़ा को 23 हजार 460 मत मिले हैं. जबकि एनएसयूआई की ओर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हितेश गुलिया को 20,345 वोट प्राप्त हुए हैं. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अभि दहिया को 22331 मत और एबीवीपी के सुशांत धनखड़ को 20502 वोट मिले हैं. सचिव पद पर एबीवीपी की अर्पिता ने 24534 मतों के साथ जीत हासिल की है. इस पद पर एनएसयूआई की यक्षणा शर्मा को 11597 वोट मिले हैं. सह सचिव पद पर एबीवीपी के सचिन बैंसला ने 24955 मत पाकर जीते हैं. उनके मुकाबले एनएसयूआई के शुभम कुमार को 14960 वोट मिले हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/dusu-election-results-declared-abvp-gets-three-posts-nsui-gets-vice-president-post/feed/ 0 2633
Government may bring a bill on election reform in Parliament https://www.delhiaajkal.com/government-may-bring-a-bill-on-election-reform-in-parliament/ https://www.delhiaajkal.com/government-may-bring-a-bill-on-election-reform-in-parliament/#respond Sat, 09 Sep 2023 03:51:52 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2448 चुनाव सुधार पर संसद में बिल ला सकती है सरकार 

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली 

8 सितंबर 2023

देश में चुनाव सुधार को लेकर सरकार तेजी से कदम बढ़ाती दिख रही है. एक दिन पहले ही एक देश एक चुनाव को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में इस विषय पर बनी समिति की बैठक हुई थी. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित इस कमेटी के अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया था. इस बैठक के एक दिन बाद यह सूचनाएं सामने आ रही है कि सरकार संसद के विशेष सत्र में चुनाव सुधार से संबंधित दो बिल पेश कर सकती है.

सूत्रों के मुताबिक सरकार चुनाव सुधार को लेकर दो बिल पेश कर सकती है. इसके लिए कानून मंत्रालय की ओर से काम किया जा रहा है. हालांकि इसको लेकर स्प्ष्ट रूप से कानून मंत्रालय ने भी कोई जानकारी नहीं दी. जब नवभारत ने कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से बात की तो उन्होंने कहा कि संसद के विशेष सत्र की कार्ययोजना सामने आने पर सभी को पता चल जाएगा कि सरकार ने संसद का विशेष सत्र क्यों बुलाया है.

सरकार के एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा कि जब देश में एक साथ चुनाव होंगे तो उसके लिहाज से कई बदलाव की जरूरत होगी. हालांकि रामनाथ कोविंद समिति अपनी रिपोर्ट तीन महीने बाद ही देगी. ऐसे में इस समय यह कहना थोड़ा मुश्किल है कि सरकार की ओर से संसद में चुनाव सुधार से संबंधित क्या प्रस्ताव दिया जाएगा. लेकिन यह भी सच है कि सरकार चुनाव को पहले से अधिक सुव्यवस्थित और बेहतर बनाना चाहती है. लेकिन इससे संबंधित क्या कोई प्रस्ताव पेश किया जाएगा. यह उसी समय सामने आएगा. जब इससे जुड़ी कार्ययोजना को सरकार सार्वजनिक करेगी. 

ReplyForward

]]>
https://www.delhiaajkal.com/government-may-bring-a-bill-on-election-reform-in-parliament/feed/ 0 2448
One country one election committee announced, Ramnath Kovind made chairman, Amit Shah and Adhir Ranjan Chowdhary are also members https://www.delhiaajkal.com/one-country-one-election-committee-announced-ramnath-kovind-made-chairman-amit-shah-and-adhir-ranjan-chowdhary-are-also-members/ https://www.delhiaajkal.com/one-country-one-election-committee-announced-ramnath-kovind-made-chairman-amit-shah-and-adhir-ranjan-chowdhary-are-also-members/#respond Mon, 04 Sep 2023 07:07:07 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2374 एक देश एक चुनाव कमेटी का ऐलान, रामनाथ कोविंद अध्यक्ष बनाए गए, सदस्यों में अमित शाह और अधीर रंजन चौधरी भी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
2 सितंबर 2023

सरकार ने देश में एक साथ चुनाव कराने पर रिपोर्ट देने के लिए एक समिति का गठन कर दिया है. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इसका अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी को भी इस कमेटी में शामिल किया गया है.

इस समिति के सदस्यों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आजाद के अलावा 15वें वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एनके सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष कश्यप, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और सतर्कता आयोग के पूर्व अध्यक्ष संजय कोठारी शामिल हैं.

विधि एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल और भारत सरकार के कानून मामलों के सचिव नीतेन चंद्रा उच्च स्तरीय समिति की बैठकों में विशेष आमंत्रित सदस्य के रुप में शामिल होंगे.

केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते रहे हैं कि देश में लगातार होने वाले चुनाव से देश पर बड़ा आर्थिक बोझ पड़ता है. ऐसे में देश में सभी राज्यों के विधानसभाओं और लोकसभा के चुनाव एक साथ कराने की जरूरत पर चर्चा की जानी चाहिए. देश में 1967 तक लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होते थे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/one-country-one-election-committee-announced-ramnath-kovind-made-chairman-amit-shah-and-adhir-ranjan-chowdhary-are-also-members/feed/ 0 2374
BJP attacks Congress on issues of nepotism, corruption https://www.delhiaajkal.com/bjp-attacks-congress-on-issues-of-nepotism-corruption/ https://www.delhiaajkal.com/bjp-attacks-congress-on-issues-of-nepotism-corruption/#respond Tue, 29 Aug 2023 05:54:14 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2267 परिवारवाद, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा का कांग्रेस पर हमला

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
28 अगस्त 2023

भाजपा ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर परिवारवाद, भ्रष्टाचार वाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 के आम चुनाव के मद्देनजर भाजपा लगातार इन दलों पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर हमलावर है. भाजपा रणनीति के तहत कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) राष्ट्रीय जनता दल  समेत अन्य दलों को परिवारवाद के मुद्दे पर घेर रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद सोमवार को भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने भी कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति और अन्य विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए उसे ‘फोर्जरी पार्टी’ करार दिया है.

भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के अंदर लूट, भ्रष्टाचार की संस्कृति कांग्रेस ने शुरु की है. देश के अंदर संस्थागत भ्रष्टाचार अथवा भ्रष्टाचार को संस्थागत करना ये कांग्रेस की देन हैं. जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, राहुल गांधी या जीजाजी (रॉबर्ट वाड्रा) हों, ये सभी किसी न किसी घोटालों में शामिल रहे हैं. देश की जनता के मन में भी यह साफ है कि कांग्रेस एक ‘फोर्जरी पार्टी’ है.

चुघ ने कहा कि कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल समेत कई अन्य दल केवल परिवारवाद में विश्वास करते हैं. ये सभी दल परिवारवादी और भ्रष्टाचारी लोगों का जमावड़ा हैं. ये देश में अन्य युवाओं को बढ़ावा देने की बजाय केवल अपने ही बच्चों को आगे बढ़ाने में विश्वास रखते हैं. आम जनता को इन दलों की सच्चाई पता चल गई है. यही कारण है कि जनता अब इन दलों को सबक सिखाने के मूड में है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjp-attacks-congress-on-issues-of-nepotism-corruption/feed/ 0 2267