Ajay Maken – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Fri, 20 Sep 2024 17:22:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Ajay Maken – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Congress National Treasurer Ajay Maken passed Prestigious Indian Statistical Institute Exam https://www.delhiaajkal.com/congress-national-treasurer-ajay-maken-passed-prestigious-indian-statistical-institute-exam/ https://www.delhiaajkal.com/congress-national-treasurer-ajay-maken-passed-prestigious-indian-statistical-institute-exam/#respond Fri, 20 Sep 2024 17:20:42 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3777 नेता कमाल के : अजय माकन ने 60 साल की उम्र में एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा परीक्षा पास की

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं सांसद अजय माकन ने 60 वर्ष की आयु में ऐसी उपलब्धि हासिल की है जिसको लेकर इस उम्र में कोई सोचता भी नहीं है उन्होंने कोलकाता स्थित प्रतिष्ठित इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट (ISI) से 60 वर्ष की उम्र में
एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, डेटा एनालिटिक्स में स्पेशलाइजेशन के साथ, सफलतापूर्वक पूरा किया है.

अजय माकन ने यह उपलब्धि हासिल करने के बाद कहा कि
यह यात्रा आसान नहीं थी. लेकिन अंत में यह संतोषजनक पड़ाव रहा.

अजय माकन की राजनीतिक यात्रा 19 साल की उम्र में 1982 में हंस राज कॉलेज से बीएससी (केमिस्ट्री ऑनर्स) के छात्र के रूप में शुरू हुई. वर्ष 1983 में अजय माकन NSUI के कैंपस यूनिट के अध्यक्ष के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़ गये. इसके दो वर्ष उपरांत 1985 में ललित माकन जी की दुखद हत्या के बाद उन्होंने पूर्णकालिक राजनीति को अपना लिया.

अजय माकन ने बताया कि 2020 में, जब COVID ने जीवन को प्रभावित किया, तब मुझे अपने शैक्षिक रुचियों को फिर से पूरा करने का समय मिला. मैंने खान अकादमी, 3Blue1Brown, Coursera, DeepLearning.AI, EdX, और DataCamp जैसे प्लेटफार्मों के माध्यम से पढ़ाई फिर से शुरू की. मैंने अलजेब्रा, प्रायिकता, कैलकुलस, और सांख्यिकी को दोबारा सीखा और Python और R जैसी भाषाओं में महारत हासिल की. इन विषयों में मैंने दर्जनों प्रमाण पत्र प्राप्त किए. जैसे कि सांख्यिकी, मशीन लर्निंग, और प्रोग्रामिंग.

अजय माकन ने कहा कि अब, इस प्रतिष्ठित संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त करके, मेरी यात्रा आगे बढ़ रही है. सांख्यिकी, सैंपलिंग, डेटा एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग आधुनिक राजनीतिक उपकरण हैं, और मुझे उम्मीद है कि मैं राजनीति के क्षेत्र में और भी सार्थक योगदान दे पाऊँगा.

अजय माकन के नाम पहले से भी कई तरह के रिकॉर्ड दर्ज हैं. दिल्ली में डीजल बसों को सीएनजी बस में परिवर्तित करने का कार्य उनके ही नेतृत्व में किया गया था. उस समय वह दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री थे. जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के उपरांत दिल्ली में अनधिकृत निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही शुरू हुई थी. उस समय आधी दिल्ली पर एमसीडी का बुलडोजर और हथोड़ा चलने की तलवार लटकने लगी थी. उस दौरान बतौर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री उन्होंने मास्टर प्लान में संशोधन करते हुए दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत दिलाने का कार्य किया था. इसके साथ ही उन्होंने देश में सर्वप्रथम ‘ जहां झुग्गी- वहीं मकान ‘ नामक योजना शुरू की थी. इसके तहत दिल्ली में बसी स्लम और झुग्गी झोपड़ी को उजाड़कर वहां रहने वालों को दूसरी जगह भेजने की जगह उनकी झुग्गी वाली जगह पर ही बहुमंजिला इमारत बनाकर मकान देने की शुरुआत की गई थी. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सौगात दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी. इसके उपरांत केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन और भक्तों में बढ़ोतरी हुई थी. वह दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के लिए दिल्ली में टाइप वन के मकान को अपर्याप्त बताते हुए चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भी कम से कम टाइप 2 का मकान देने का कार्य शुरू किया था. इसके उपरांत सरकार ने नीति बनाकर टाइप वन के मकान आवंटित करने बंद कर दिए. उसकी जगह सबसे निचले क्रम के कर्मचारियों को भी टाइप टू का मकान देने की शुरुआत की गई थी. अजय माकन ने सांसद रहते हुए नई दिल्ली की सभी सरकारी कॉलोनी के कायाकल्प का भी कार्य किया था. केंद्रीय राजनीति में आने से पहले वह राजौरी गार्डन से लगातार विधायक बनते रहे हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-national-treasurer-ajay-maken-passed-prestigious-indian-statistical-institute-exam/feed/ 0 3777
Ajay Maken demands immediate ban on BJP’s accounts https://www.delhiaajkal.com/ajay-maken-demands-immediate-ban-on-bjps-accounts/ https://www.delhiaajkal.com/ajay-maken-demands-immediate-ban-on-bjps-accounts/#respond Sat, 16 Mar 2024 04:10:19 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3724 अजय माकन ने भाजपा के खातों पर त्वरित रोक लगाने की मांग की

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
15 मार्च 2024

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर स्टेट बैंक आफॅ इंडिया की ओर से चुनाव आयोग को सौंपे गए चुनावी बांड विवरण को चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया है.इसके बाद से कांग्रेस ने सरकार और स्टेट बैंक आफॅ इंडिया पर हमला तेज कर दिया है. कांग्रेस ने कहा है कि इस विवरण के सामने आने से यह साफ हो गया है कि किस तरह से चुनावी चंदा भाजपा के लिए जादू की झड़ी बन गई है. वह किस तरह से चंदा हासिल करने के लिए कंपनियों को डरा रही है या फिर चंदा के बदले ठेका—अनुबंध दे रही है. जिससे उसे चुनावी चंदा हासिल हो.

कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने शुक्रवार को टविटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 22217 बॉन्ड जारी किए गए थे. लेकिन वेबसाइट पर केवल 18817 बॉन्ड ही प्रकाशित हैं. उन्होंने कहा कि आखिर एसबीआई ने 3346 बॉन्ड का ब्यौरा क्यों नही उपलब्ध कराया है. माकन ने मांग किया कि सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में एक जांच कमेटी गठित हो और भाजपा का बैंक खाता तत्काल बंद किया जाए.

अजय माकन ने मोदी सरकार पर चंदा देने वाली शेल कंपनियों और संदिग्ध लोगों को बचाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह सामने आना जरूरी है कि मोदी सरकार चंदा—घोटाला में किन लोगों को बचाना चाहती है. इस मामले की सुप्रीम कोर्ट से जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जब इस मामले की जांच की जाए तो यह भी देखना जरूरी है कि आयकर विभाग और ईडी ने ऐसे कितने लोगों के यहां छापे मारे थे. जिनकी ओर से भाजपा को चंदा दिया गया है. आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) छापों को इन बांडों से जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनावी बांड के माध्यम से दान देने वाली अधिकांश कंपनियों पर आईटी या ईडी द्वारा छापा मारा गया है. उसके बाद इन कंपनियों ने भाजपा के दबाव में बांड खरीदे हैं

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ajay-maken-demands-immediate-ban-on-bjps-accounts/feed/ 0 3724
Congratulated Congress Treasurer Ajay Maken on his appointment. https://www.delhiaajkal.com/congratulated-congress-treasurer-ajay-maken-on-his-appointment/ https://www.delhiaajkal.com/congratulated-congress-treasurer-ajay-maken-on-his-appointment/#respond Wed, 04 Oct 2023 05:47:38 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2794 कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन को नियुक्ति पर बधाई दी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
3 अक्टूबर 2023

पूर्व केंद्रीय मंत्री – कांग्रेस महासचिव- और दिल्ली के पूर्व विधायक तथा मंत्री अजय माकन को कांग्रेस कोषाध्यक्ष बनाये जाने पर दिल्ली के कई पूर्व विधायकों, दिल्ली नगर निगम के पूर्व पार्षदों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात कर उनको बधाई दी. इन नेताओं ने अजय माकन को शुभकामना के प्रतीक फूलों का गुलदस्ता देकर अपने बधाई दी. इन नेताओं का कहना था कि दिल्ली में कांग्रेस के सर्वप्रिय, हर दिल अजीज नेता अजय माकन हैं. उन्हें कांग्रेस ने यह पद देकर समस्त दिल्ली के कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाया है.

अजय माकन को बधाई देने वालों में पूर्व मन्त्री रमाकान्त गोस्वामी , पूर्व मन्त्री मंगतराम सिंघल , पूर्व नेता सदन जितेंद्र कोचर , AICC सचिव अभिषेक दत्त , पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीतू वर्मा सोईन , नई दिल्ली ज़िला कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्र अमरोही , महेश भाटी , पुरुषोत्तम शर्मा , ईश्वर ठाकुर , जावेद जकरिया , वेद प्रकाश, तरूण गौड़, जसवंत राय नीम , सुदेश कुमार , रमेश सिक्का, सुनील बैसोया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता देश राज चौधरी , जेसी चौहान, लाल चंद, प्रदीप शर्मा, वसुंधरा सावंत, आशा जुनेजा,संजीव गौड़, विनय कुमार, मुकेश कुमार, सिकंदर, रवि निझावन व वीरेंद्र कसाना शामिल थे.

दिल्ली नगर निगम के पूर्व चेयरमेन वीरेंद्र कसाना ने कहा कि अजय माकन दिल्ली के वास्तविक नेता हैं. उनके मार्गदर्शन और परामर्श से दिल्ली में हजारों कार्यकर्ता कांग्रेस को मजबूत करने के कार्य में जुटे रहे हैं. उन्होंने हर क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया है. यही वजह है कि दिल्ली के हर क्षेत्र में उनके प्रशंसक और अनुयायी मौजूद हैं. कांग्रेस पार्टी ने अजय माकन को कोषाध्यक्ष बनाकर दिल्ली के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाया है. कांग्रेस ने इसके माध्यम से यह संदेश भी दिया है कि पार्टी अपने किसी भी नेता के कार्यों को नजर अंदाज नहीं करती है. कांग्रेस ही अकेली वह पार्टी है. जहां पर हर कार्यकर्ता को शीर्ष पद तक जाने का अवसर हासिल है. हम सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता अजय माकन के संदेश व निर्देश का अनुपालन करते हुए दिल्ली और देश में कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य करते रहेंगे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congratulated-congress-treasurer-ajay-maken-on-his-appointment/feed/ 0 2794
Congress appointed Ajay Maken as Treasurer, gave a big message by giving him a big responsibility before the general elections https://www.delhiaajkal.com/congress-appointed-ajay-maken-as-treasurer-gave-a-big-message-by-giving-him-a-big-responsibility-before-the-general-elections/ https://www.delhiaajkal.com/congress-appointed-ajay-maken-as-treasurer-gave-a-big-message-by-giving-him-a-big-responsibility-before-the-general-elections/#respond Mon, 02 Oct 2023 02:06:13 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2773 अजय माकन को कांग्रेस ने बनाया कोषाध्यक्ष , आम चुनाव से पहले बड़ी जिम्मेदारी देकर दिया बड़ा संदेश

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
1 अक्टूबर 2023

कांग्रेस ने आम चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व खेल मंत्री और दिल्ली विधानसभा के पूर्व स्पीकर अजय माकन को कांग्रेस का नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है. उन्हें पवन कुमार बंसल की जगह यह जिम्मेदारी दी गई है. पवन कुमार बंसल के पास अब केवल पार्टी कार्यालय के प्रशासन का कार्य ही रहेगा. अजय माकन को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का करीबी और विश्वासपात्र भी माना जाता है. अजय माकन को राहुल गांधी अपनी टीम का सक्रिय सदस्य मानते हैं. ऐसे समय में जब टीम राहुल गांधी में शामिल माने जाने वाले आरपीएन सिंह, जितिन प्रसाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का हाथ छोड़ते हुए भाजपा का दामन थाम लिया. उस समय भी तमाम दबाव और भाजपा छोड़ने वाले इन नेताओं के लगातार संपर्क करने के बाद भी अजय माकन कांग्रेस में ही बने रहे. उन्होंने साफ कहा कि वह राहुल गांधी को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे. इसके लिए चाहे उन्हें कोई भी कीमत चुकानी पड़े.

अजय माकन को कोषाध्यक्ष बनाकर कांग्रेस ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि वह पार्टी नेतृत्व के करीबी और विश्वासपात्र हैं. आम चुनाव से पहले उनको कोषाध्यक्ष का पद देने का यह मतलब भी निकाला जा रहा है कि पार्टी के संसाधन को सही तरीके से खर्च करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व ने अपने सबसे विश्वासपात्र व्यक्ति को चुना है. इस समय कांग्रेस के पास संसाधनों की कमी है. यही वजह है कि आम चुनाव के लिए इस समय संसाधन जुटाना कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती दिख रही है. ऐसे में अजय माखन की भूमिका यहां काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है.

अजय माकन दिल्ली विधानसभा में तीन बार विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा वह दिल्ली सरकार में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के सबसे करीबी और विश्वासपात्र मंत्री भी रहे हैं. उनके पास यातायात, पर्यावरण सहित कई प्रमुख विभागों का दायित्व रहा है. अजय माकन के कार्यकाल में ही दिल्ली के अंदर सार्वजनिक परिवहन को सीएनजी से चलाने का बड़ा कार्य किया गया था. हालांकि यह कदम सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उठाया गया था. लेकिन जिस तरह से अजय माकन ने इसको व्यवस्थित तरीके से लागू करते हुए एक सुचारु व्यवस्था में बदला था. उसकी देश ही नहीं, दुनिया भर में प्रशंसा हुई थी. इसकी वजह यह थी कि दिल्ली दुनिया का पहला ऐसा शहर बन गया था. जहां सार्वजनिक परिवहन प्रणाली पूरी तरह से सीएनजी पर चलने लगी थी. केंद्र में मनमोहन सिंह सरकार बनने के बाद भी अजय माकन पर कांग्रेस का यह भरोसा कायम रहा. वह दो बार लोकसभा सांसद रहे. इस दौरान वह मंत्री भी बनाए गए. उन्हें दिल्ली में सीलिंग के दौरान शहरी विकास राज्य मंत्री बनाया गया था. उनके प्रयासों के बाद ही दिल्ली की सड़कों में मिक्स लैंड यूज की नीति लागू हुई थी. जिससे दिल्ली के लाखों कारोबारियों को गली मोहल्लों में दुकान चलाने का कानूनी अधिकार मिल पाया था. इसके साथ ही मनमोहन सिंह मंत्रिमंडल में ही वह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भी बनाए गए थे. वहां पर भी उनका कार्य काफी उल्लेखनीय रहा था. वह उस समय उन चुनिंदा मंत्रियों में शामिल थे. जो राज्य मंत्री होते हुए भी पूर्वोत्तर से लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर व्यक्तिगत दौरा करते थे और जमीनी रिपोर्ट हासिल करते थे. मनमोहन सिंह सरकार में इसके उपरांत उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा देते हुए खेल मंत्री बनाया गया था. उनके कार्यकाल में ही खेलों को बढ़ावा देने के लिए बड़ी नीति का ऐलान किया गया था. स्टेडियम में सभी को खेलों में प्रवेश देने के लिए भी नीति तैयार की गई थी. उनके कार्यकाल के दौरान ही स्टेडियमों के कायाकल्प का भी कार्य किया गया था.

अपने छात्र जीवन से ही कांग्रेस के साथ जुड़ने वाले अजय माकन दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के भी अध्यक्ष रह चुके हैं. वह दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनकी यह खासियत रही है कि वह हमेशा दूसरी और तीसरी पंक्ति के नेताओं को तैयार करते रहे हैं. जिससे कांग्रेस के संगठन को भी मजबूती मिलती रही है. दिल्ली के हर विधानसभा में उनके कार्यकाल के दौरान नियुक्त किए गए नेताओं की एक लंबी सूची है. उन्हें दिल्ली में कांग्रेस के अंदर मुख्यमंत्री पद का निर्विवाद चेहरा माना जाता रहा है. इस समय भी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सबसे मुखर तरीके से मोर्चा खोलने वाले नेताओं में वह शामिल हैं. हाल ही में सीबीआई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में सौंदर्यीकरण में अनियमत्ताओं को लेकर जांच शुरू की है. इस मामले को भी सबसे पहले उठाने वालों में अजय माखन ही शामिल रहे थे. इसके उपरांत इस मुद्दे को भाजपा ने भी उठाया था.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-appointed-ajay-maken-as-treasurer-gave-a-big-message-by-giving-him-a-big-responsibility-before-the-general-elections/feed/ 0 2773
CBI investigation started in Kejriwal’s bungalow case, Ajay Maken- Ramveer Singh Bidhuri had accused of spending Rs 45 crores. https://www.delhiaajkal.com/cbi-investigation-started-in-kejriwals-bungalow-case-ajay-maken-ramveer-singh-bidhuri-had-accused-of-spending-rs-45-crores/ https://www.delhiaajkal.com/cbi-investigation-started-in-kejriwals-bungalow-case-ajay-maken-ramveer-singh-bidhuri-had-accused-of-spending-rs-45-crores/#respond Wed, 27 Sep 2023 16:12:40 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2692 केजरीवाल के बंगले मामले की सीबीआई जांच शुरू, अजय माकन— रामवीर सिंह बिधूड़ी ने लगाए थे 45 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
27 सितंबर 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के सौंदर्यीकरण पर 45 करोड़ रूपये खर्च करने संबंधी आरोपों की सीबीआई ने बुधवार को विधिवत रूप से प्राथमिक जांच शुरू कर दी. सीबीआई को अगर प्राथमिक जांच में आरोपों की सत्यता से संबंधित कोई सबूत मिलता है तो वह इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ा सकती है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली के पूर्व मंत्री अजय माकन ने सबसे पहले इस मामले को उठाते हुए इसकी जांच की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए लोक निर्माण विभाग पर दबाव बनाकर अपने बंगले में किसी राजा—महाराजा की तरह सौंदर्यीकरण कराया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने बंगले में 45 करोड़ रूपये का सौंदर्यीकरण का कार्य कराया है. जबकि वह इसके लिए अधिकृत ही नहीं हैं. बिधूड़ी ने उनके बंगले को शीशमहल कहते हुए कहा था कि इसकी जांच होनी चाहिए.

आम आदमी पार्टी ने सीबीआई की इस जांच को लेकर कहा है कि इससे पहले भी भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 50 से ज्यादा जांच की है. केंद्र सरकार ने अपनी एजेंसियों के न जाने कितने अफसरों को केजरीवाल को फंसाने के काम पर लगाया था. लेकिन वह एक भी सबूत नहीं ढूंढ पाए. इसकी वजह यह थी कि सभी आरोप मनगढ़ंत और बेबुनियाद थे. इस मामले में भी कुछ सामने नहीं आएगा. इसकी वजह यह है कि यह आरोप भी अरविंद केजरीवाल की सफलता से चिढ़कर लगाया गया है. इस तरह की जांच सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/cbi-investigation-started-in-kejriwals-bungalow-case-ajay-maken-ramveer-singh-bidhuri-had-accused-of-spending-rs-45-crores/feed/ 0 2692
Ajay Maken appointment in CWC gives Congress Delhi’s Future Politics Indications https://www.delhiaajkal.com/ajay-maken-appointment-in-cwc-gives-congress-delhis-future-politics-indications/ https://www.delhiaajkal.com/ajay-maken-appointment-in-cwc-gives-congress-delhis-future-politics-indications/#respond Thu, 24 Aug 2023 10:19:10 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2176 अजय माकन को कार्यसमिति में शामिल कर दिल्ली—पंजाब की राजनीति पर कांग्रेस का बड़ा संदेश

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
21 अगस्त 2023

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस की पुनर्गठित कार्यसमिति का ऐलान कर कई संदेश दिए हैं. उन्होंने इसमें 6 ओबीसी, 9 एससी और महेंद्रजीत सिंह मालवीय जैसे आदिवासी चेहरे को शामिल कर यह बताया है कि कांग्रेस ने भाजपा की ओबीसी—दलित—पिछड़ा वोट बैंक रणनीति की काट निकालने का प्रयास किया है.

कार्यसमिति में अजय माकन को शामिल कर कांग्रेस नेतृत्व ने दिल्ली और पंजाब को लेकर भी बड़ा संदेश दिया है. माकन शुरू से दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ किसी भी तरह के तालमेल के खिलाफ रहे हैं. उन्होंने खुले तौर पर कहा था कि आम आदमी पार्टी के साथ किसी भी तरह का समझौता कांग्रेस के लिए आत्मघाती होगा. यह माना जा रहा है कि अजय माकन को कार्यसमिति में शामिल कर कांग्रेस ने पंजाब और दिल्ली को लेकर बड़ा संदेश दे दिया है.

जानकार मानते हैं कि माकन को शामिल कर कांग्रेस ने यह बताने का कार्य किया है कि वह इस समय भले ही इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी को शामिल करने पर सहमत है. लेकिन आने वाले समय में वह अपने दिल्ली के नेता की सलाह पर अमल कर सकती है. वह पूरी तरह से आम आदमी पार्टी के साथ समझौता को लेकर कदम नहीं बढ़ाएगी. यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने अजय माकन को कार्यसमिति में शामिल कर यह भी संदेश दिया है कि आने वाले समय में एक बार फिर अजय माकन ही दिल्ली में उसका चेहरा होंगे. वह अपने इस सबसे भरोसेमंद चेहरे को आगे करके ही दिल्ली की राजनीति में अपनी वापसी की रणनीति बनाएगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ajay-maken-appointment-in-cwc-gives-congress-delhis-future-politics-indications/feed/ 0 2176
Congress announced its New Working Committee, Gandhi Family loyalist included  https://www.delhiaajkal.com/congress-announced-its-new-working-committee-gandhi-family-loyalist-included/ https://www.delhiaajkal.com/congress-announced-its-new-working-committee-gandhi-family-loyalist-included/#respond Thu, 24 Aug 2023 05:41:47 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2164 कांग्रेस कार्य समिति का ऐलान, सचिन पायलट और शशि थरूर नए सदस्य के रूप में शामिल हुए

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
 20 अगस्त 2023

लोकसभा सदस्य शशि थरूर और राजस्थान कांग्रेस के नेता तथा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट को कांग्रेस की पुनर्गठित कांग्रेस कार्य समिति का सदस्य बनाया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 79 वें जन्मदिन पर रविवार 20 अगस्त को कांग्रेस की नई कार्य समिति का ऐलान किया गया है. पहले कार्य समिति के सदस्यों का चयन चुनाव के माध्यम से करने का निर्णय किया गया था. लेकिन पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अंत में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को ही सदस्यों की नियुक्ति का अधिकार सर्व समिति से दिया गया था. यह कांग्रेस की सबसे बड़ी निर्णय करने वाली संस्था है. इसके गठन को लेकर पिछले काफी लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी.

 कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से पुनर्गठित कांग्रेस कार्य समिति में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी के साथ ही पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी  शामिल किया गया है. इन दोनों को ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष होने के नाते कार्य समिति का सदस्य घोषित किया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में डॉक्टर मनमोहन सिंह को भी कार्य समिति में जगह दी गई है. इसके साथ ही प्रियंका गांधी भी कांग्रेस कार्य समिति की सदस्य घोषित की गई हैं. कांग्रेस कार्य समिति का ऐलान मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने के लगभग 6 महीने बाद किया गया है. उन्हें रायपुर प्लेनेरी सेशन के दौरान फरवरी महीने में कांग्रेस कार्य समिति के पुनर्गठन का अधिकार  दिया गया था. कांग्रेस कार्य समिति में पहले के 24 की तुलना में इस बार 39 सदस्यों को शामिल किया गया है. इनमें से 18 स्थाई सदस्य हैं. जबकि 14 प्रभारी और  विशेष आमंत्रित सदस्य भी  शामिल किए गए हैं. इसके अलावा कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों को भी संबंधित इकाई के अध्यक्ष के रूप में कार्य समिति में शामिल किया गया है. 

कार्य समिति में जिन अन्य प्रमुख लोगों को शामिल किया गया है. उसमें पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चौहान, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व सांसद दीपा दासमुंशी,  लोकसभा सदस्य गौरव गोगोई और राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन शामिल है.  इसके अलावा लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी और केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला, नौकरशाह से राजनेता बने के राजू को भी स्थाई सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. इसके साथ ही कोडीकुन्नील सुरेश और प्रीनीति शिंदे को भी कार्य समिति में शामिल किया गया है. कार्य समिति के गठन के दौरान युवा नेताओं को भी शामिल करने पर विशेष ध्यान दिया गया है. कांग्रेस की तेजतर्रार प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत  के साथ ही अलका लांबा और पवन खेड़ा को भी विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. वहीं,  कन्हैया कुमार को कांग्रेस कार्यसमिति में छात्र इकाई एनएसयूआई के प्रभारी के रूप में जगह दी गई है. दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर विरोध का स्वर मुखर करने वाले अजय माकन को भी कार्य समिति में जगह दी गई है. इसके अलावा मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा और अभिषेक मनु सिंघवी को भी कार्य समिति में शामिल किया गया है. 

कांग्रेस कार्यसमिति में सभी वर्ग को शामिल करने का प्रयास किया गया है. लेकिन इसके साथ ही सबसे खास बात यह है कि मुख्यमंत्रियों को उनके दायरे में रखने को लेकर भी कार्यसमिति गठन के दौरान ध्यान रखा गया है. उन लोगों को कार्यसमिति में जगह दी गई है.  जो अपने राज्य में कांग्रेस मुख्यमंत्री के सामने आने वाले समय में मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं. यह कदम उठाकर कांग्रेस ने यह सुनिश्चित किया है कि आने वाले समय में कोई भी मुख्यमंत्री सर्व शक्तिशाली होने के भ्रम में न रहे और पार्टी के खिलाफ बगावत न कर पाए.

कार्यसमिति में एके एंटोनी और अंबिका सोनी को शामिल किए जाने को आश्चर्यजनक माना जा रहा है. इसकी वजह यह है कि इन दोनों ही नेताओं ने कांग्रेस नेतृत्व को कहा था कि वह अपने स्वास्थ्य कारणों और बढ़ती उम्र की वजह से नियमित राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहना चाहते हैं. यह माना जा रहा है कि इन दोनों ही नेताओं की सोनिया गांधी के साथ निकटता की वजह से उनको शामिल किया गया है. कांग्रेस यह चाहती है कि आने वाले समय में इन दोनों नेताओं के अनुभव का लाभ चुनाव में लिया जाए. यह भी माना जा रहा है कि एके एंटनी को शामिल करने की एक अन्य वजह यह है कि कांग्रेस के पास कोई क्रिश्चियन चेहरा नहीं था. इसके अलावा केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता ओमन चांडी के निधन की वजह से भी कांग्रेस के ऊपर केरल से किसी वरिष्ठ नेता को चुनने का दबाव था. इसके अलावा केरल से ही शशि थरूर को भी कांग्रेस कार्य समिति में जगह दी गई है. यह माना जा रहा था कि मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर को शायद कार्यसमिति में जगह न मिले. लेकिन कांग्रेस ने  थरूर को कार्यसमिति में शामिल कर यह संदेश दिया है कि वह अगले आम चुनाव में केरल में पूरी ताकत से चुनाव लड़ना चाहती है. यही वजह है कि वह राज्य में किसी नेता को नाराज नहीं करना चाहती है. मल्लिकार्जुन के खिलाफ अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर ने तमाम कांग्रेस की ओर से खड़गे को समर्थन दिए जाने के बावजूद भी चुनाव में 1000 वोट हासिल किए थे. 

सचिन पायलट को भी कांग्रेस कार्य समिति में जगह दी गई है. जिससे यह माना जा रहा है कि आने वाले समय में अशोक गहलोत के विकल्प में सचिन पायलट को कांग्रेस आगे करना चाहती है.   कांग्रेस ने सचिन पायलट को राजस्थान से शामिल करने के साथ ही संतुलन बनाने के लिए महेंद्रजीत सिंह को भी कार्य समिति में जगह दी है. उनको अशोक गहलोत का करीबी माना जाता है.   इसी तरह से छत्तीसगढ़ के प्रभावी नेताओं में शामिल तामध्वज साहू को भी कांग्रेस कार्यसमिति में जगह दी गई है. एक समय साहू का नाम भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  के संभावित नाम के रूप में काफी चर्चा में रहा था.

हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस ने प्रतिभा सिंह को कार्य समिति में शामिल किया है. राज्य में कांग्रेस की जीत के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद का प्रमुख दावेदार माना जा रहा था. लेकिन कांग्रेस ने वहां सुखविंदर सिंह सुक्कू को मुख्यमंत्री बनाया था. कर्नाटक से कांग्रेस ने सैयद नासिर हुसैन के साथ ही एम वीरप्पा मोहिनी और बीके हरिप्रसाद को भी स्थाई सदस्य के रूप में कांग्रेस कार्य समिति का सदस्य बनाया है. यह माना जा रहा है इसके सहारे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को भी संदेश देने का प्रयास किया गया है. महाराष्ट्र के नेताओं को प्रमुखता से कार्यसमिति में शामिल करने को लेकर कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि आगामी आम चुनाव में महाराष्ट्र सबसे महत्वपूर्ण राज्य रहने वाला है. यही वजह है कि महाराष्ट्र को लेकर विशेष कदम उठाए गए हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-announced-its-new-working-committee-gandhi-family-loyalist-included/feed/ 0 2164