airport – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Tue, 05 Sep 2023 06:43:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 airport – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Delhi Police withdrew the order to keep the gates of metro station closed on G-20. https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-withdrew-the-order-to-keep-the-gates-of-metro-station-closed-on-g-20/ https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-withdrew-the-order-to-keep-the-gates-of-metro-station-closed-on-g-20/#respond Tue, 05 Sep 2023 06:43:39 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2386

जी—20 पर मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रखने का आदेश वापस लिया  दिल्ली पुलिस ने

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली

5  सितंबर 2023

दिल्ली पुलिस ने जी—20 के दौरान 39 मेट्रो स्टेशन के 67 गेट बंद रखने के अपने फैसले को वापस ले लिया है. इसकी जगह अब केवल उन मेट्रो स्टेशन पर कुछ समय के लिए यात्रियों को नियंत्रित किया जाएगा. जहां से जी—20 का कोई वीआईपी काफिला निकल रहा होगा. जी—20 के दौरान केवल सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन का गेट बंद रहेगा. इसकी वजह यह है कि यह मेट्रो स्टेशन प्रगति मैदान के नजदीक है. जहां पर जी—20 का मुख्य कार्यक्रम होना है. यहां पर दिन भर वीआईपी का आना जाना लगा रहेगा. जिसकी वजह से यह कदम उठाया गया है.

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त यातायात एसएस यादव ने कहा कि नई दिल्ली इलाके में पुलिस यातायात और अन्य आवाजाही को नियंत्रित करेगी. लेकिन यहां रहने वाले लोग अपने आधा कार्ड या अन्य दस्तावेज दिखाकर आ—जा सकेंगे. इसी तरह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट जाने वाले यात्री भी अपना टिकट—बोर्डिंग पास दिखाकर स्टेशन—एयरपोर्ट जा सकेंगे. आपातकाली सेवाएं और जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को भी आने—जाने की इजाजत होगी.

एसएस यादव ने कहा कि जनता को यातायात और अन्य सेवाओं से संबंधित सभी सूचनाए पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है. लोगों से अपील की जाती है कि अगर बहुत जरूरी नहीं हो तो वे जी—20 के दौरान नई दिल्ली आने से बचें. उन्होंने कहा कि एतियात के तौर पर कुछ सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है. इसकी सूचना जनता को प्रचार और सूचना माध्यमों से दी जा रही है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-withdrew-the-order-to-keep-the-gates-of-metro-station-closed-on-g-20/feed/ 0 2386
Cultural program will welcome foreign guests at the airport https://www.delhiaajkal.com/cultural-program-will-welcome-foreign-guests-at-the-airport/ https://www.delhiaajkal.com/cultural-program-will-welcome-foreign-guests-at-the-airport/#respond Mon, 28 Aug 2023 05:07:56 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2236

सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों का स्वागत 

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली 

27 अगस्त 2023

राजधानी में होने वाले जी20 सम्मेलन के लिए अगले सप्ताह से विदेशी मेहमानों का आना शुरु हो जाएगा. आगामी 7 और 8 सितंबर को इसमें भाग लेने वाले अधिकांश विदेशी मेहमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. ऐसे में एयरपोर्ट पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. वहां भारतीय परंपरा से उनका स्वागत करने के लिए तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर उनके मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे. 

G20 को लेकर जहां एक तरफ जहां आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर विभिन्न एजेंसियां तैयारी कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ, विदेशी मेहमानों के स्वागत को लेकर विदेश मंत्रालय की देखरेख में तैयारियां जोरों पर हैं.  विभिन्न राष्ट्र अध्यक्ष जहां एयरफोर्स पालम स्टेशन पर आएंगे तो वहीं अन्य विदेशी मेहमान एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पहुंचेंगे. उनके विमान T- 3 पर सेरिमोनियल लाउंज के पास आएंगे. यहां पर उनके स्वागत के लिए सेरिमोनियल लाउंज को सजाया जा रहा है. इसके अलावा एक अतिरिक्त सेरिमोनियल लाउंज भी बनाया जा रहा है. 

विदेशी मेहमानों के लिए विशेष इमिग्रेशन काउंटर बनाए गए हैं ताकि जल्दी से वह कागजी कार्रवाई पूरी कर बाहर निकल सकें. एयरपोर्ट पर इन विदेशी मेहमानों का स्वागत करने के लिए विदेश मंत्रालय के अधिकारी खुद मौजूद रहेंगे. वहीं, अंदर की सुरक्षा में सीआईएसएफ के साथ दिल्ली पुलिस भी तैनात रहेगी. इसके साथ ही डायल के अधिकारी भी वहां तैनात रहेंगे. 

एयरपोर्ट के बाहर निकलते ही उनके लिए गाड़ी का इंतजाम होगा. यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच बनाया जा रहा है. यहां पर कलाकार देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से उनका मनोरंजन करेंगे. यहां से उनकी गाड़ियां सीधे उस होटल जाएंगी. जहां उनके लिए कमरा बुक हो रखा है.

विदेशी मेहमानों की गाड़ियों को T-3 से निकालने के लिए पहले कैरिज-वे को आरक्षित रखा गया है. इससे केवल G-20 में आने वाले विदेशी मेहमान एवं इमरजेंसी सेवा की गाड़ियों को ही जाने की अनुमति होगी.  दूसरे कैरिज-वे से केवल वीआईपी पास वाली गाड़ियां जा सकेंगी. जबकि तीसरे कैरिज-वे से निजी एवं व्यावसायिक गाड़ियों के जाने की सुविधा होगी. 

ReplyForward

]]>
https://www.delhiaajkal.com/cultural-program-will-welcome-foreign-guests-at-the-airport/feed/ 0 2236