AIIMS – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sat, 02 Sep 2023 12:17:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 AIIMS – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 AIIMS Dr. Amarinder Singh Malhi created history, became the second doctor in India and Asia to do Interventional Radiologist (DM) https://www.delhiaajkal.com/aiims-dr-amarinder-singh-malhi-created-history-became-the-second-doctor-in-india-and-asia-to-do-interventional-radiologist-dm/ https://www.delhiaajkal.com/aiims-dr-amarinder-singh-malhi-created-history-became-the-second-doctor-in-india-and-asia-to-do-interventional-radiologist-dm/#respond Fri, 01 Sep 2023 12:35:43 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2323

एम्स के डॉक्टर अमरिंदर सिंह मल्ही ने रचा इतिहास, भारत और एशिया में इंटरवेंशन रेडियोलॉजिस्ट (डीएम) करने वाले दूसरे डॉक्टर बने

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
1 सितंबर 2023

एम्स के डॉ. अमरिंदर सिंह मल्ही ने चिकित्सीय क्षेत्र में नया इतिहास दर्ज किया है. वह  “कार्डियोवास्कुलर रेडियोलॉजी और एंडोवस्कुलर इंटरवेंशन में डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम)” की उपाधि हासिल करने वाले भारत व एशिया के दूसरे डॉक्टर बन गए हैं. जबकि पंजाब से यह गौरव हासिल करने वाले वह पहले डॉक्टर बन गए हैं.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली से उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. वह एम्स नई दिल्ली के कार्डियोवास्कुलर रेडियोलॉजी और एंडोवस्कुलर इंटरवेंशन विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं. डॉ मल्ही मूल रूप से पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं. वह एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसियेशन के अध्यक्ष भी हैं.

कोरोना महामारी के दौरान डॉ. अमरिन्दर सिंह मल्ही जब एम्स नई दिल्ली में वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर थे. उनको एक कागज ले जाते हुए देखा गया. जिस पर लिखा था “मैं आपके लिए काम पर हूं, आप हमारे लिए घर पर रहें. ” यह संदेश वायरल हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 मार्च  2020 को इस वायरल तस्वीर को री-ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, “सही कहा, डॉक्टर! हमारी दुनिया को सुरक्षित और स्वस्थ बनाने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का अभिनंदन. कोई भी शब्द उनके असाधारण प्रयासों के साथ न्याय नहीं कर पाएगा.

पंजाब के अमृतसर में जन्म लेने वाले डॉ. अमरिन्दर सिंह मल्ही एक डॉक्टर परिवार से हैं. उनके पिता डेंटल सर्जन हैं जबकि मां बीएएमएस डॉक्टर हैं. बचपन से ही उनमें अपने माता-पिता की तरह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने की प्रवृत्ति थी. उन्होंने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा संत सिंह सुक्खा सिंह मॉडर्न हाई स्कूल, अमृतसर से की और बाद में श्री गुरु हरकृष्ण सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में स्थानांतरित हो गए. खालसा कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उन्होंने मेडिकल स्ट्रीम ली और बाद में एमबीबीएस परीक्षा उत्तीर्ण की और सरकारी मेडिकल कॉलेज, अमृतसर में प्रवेश लिया. अपने पूरे करियर में मेधावी होने के बावजूद उन्हें कई बाधाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, लुधियाना से रेडियोडायग्नोसिस में एम.डी. पास करने से पहले उन्होंने एक-एक करके सभी बाधाओं को पार किया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/aiims-dr-amarinder-singh-malhi-created-history-became-the-second-doctor-in-india-and-asia-to-do-interventional-radiologist-dm/feed/ 0 2323
Salute to doctor: AIIMS doctors saved the life of one and a half year old girl in the plane https://www.delhiaajkal.com/salute-to-doctor-aiims-doctors-saved-the-life-of-one-and-a-half-year-old-girl-in-the-plane/ https://www.delhiaajkal.com/salute-to-doctor-aiims-doctors-saved-the-life-of-one-and-a-half-year-old-girl-in-the-plane/#respond Tue, 29 Aug 2023 06:44:38 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2278

सैल्यूट टू डॉक्टर: एम्स के डॉक्टरों ने विमान में बचाई डेढ़ वर्षीय बच्ची की जान

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
29 अगस्त 2023

डॉक्टरों को धरती पर भगवान कहा जाता है. इसकी वजह यह है कि जब वह इंसानी जज्बात को समझते हुए बिना डयूटी के समय भी किसी मरीज की जान बचाते हैं तो वह उनके लिए भगवान ही होते हैं. ऐसा ही एक वाकया बेंगलुरू से दिल्ली की एक विमान उड़ान में भी सामने आया. जहां एम्स के कार्डियक रेडियोलॉजी के सीनियर रेजीडेंट डा दमनदीप सिंह, एनेस्थीसिया विभाग की सीनियर रेजिडेंट डा नवदीप कौर, कार्डियक रेडियोलॉजी के सीनियर रेजिडेंट डा अविचला, स्त्री एवं प्रसूति विभाग की डा ओइशिका और रेडियोलॉजी के पूर्व सीनियर रेजिडेंट डा रिषभ जैन ने हार्ट अटैक से बेहोश हो गई एक बच्ची को नया जीवन दिया.

हदय की जन्मजात बीमारी की ओपन हार्ट सर्जरी कराकर बेंगलुरू से दिल्ली आ रही डेढ़ वर्षीय बच्ची को विमान में गंभीर दिल का दौरा पड़ा. जिससे वह बेहोश हो गई. विमान में चिकित्सा आपातकालीन उदघोषणा की गई कि अगर कोई डॉक्टर विमान में सफर कर रहा है तो वह मदद करें. उसके बाद एम्स के ये सभी डॉक्टर बच्ची के लिए भगवान बनकर सामने आएं. उन्होंने सीमित साधनों से इमरजेंसी आक्सीजन मास्क, एयरबैग का प्रयोग कर बच्ची को लाइफ सपोर्ट सिस्टम उपलब्ध कराया. इसके अलावा बच्ची को करीब 45 मिनट तक सीपीआर, कार्डियक पल्मोनेरी रिससिटेशन, दिया गया. जिससे उसकी जान बच सकी. इस बीच विमान ने नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग की. जहां बच्ची को एक स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया.

एम्स के डॉक्टरों ने केवल विमान में इलाज देकर ही अपने कर्तव्य की इतिश्री नही की. उन्होंने बाद में नागपुर के अस्पताल में बात कर बच्ची की हालत की जानकारी भी ली. जहां से उनको बताया गया कि बच्ची की फिर से सर्जरी की जाएगी. एक्स के डॉक्टरों के मुताबिक यह किस्मत की बात थी कि एनेस्थीसिया विभाग की विशेषज्ञ डा नवदीप कौर भी विमान में थी. उनको ही टीम लीडर बनाकर बच्ची का विमान में इलाज किया गया. हवा में हजारों फुट उपर बच्ची को आपातकाली सेवा देना एक चुनौती  था.  लेकिन डॉक्टरों ने भगवान बनकर उसे बचाने के लिए हर संभाव प्रयास किया. जिसमें वह सफल भी रहे. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस मामले की जानकारी मिलने पर सभी डॉक्टरों की सराहना की. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/salute-to-doctor-aiims-doctors-saved-the-life-of-one-and-a-half-year-old-girl-in-the-plane/feed/ 0 2278
All test samples will be taken at one place in AIIMS, report will be given online https://www.delhiaajkal.com/all-test-samples-will-be-taken-at-one-place-in-aiims-report-will-be-given-online/ https://www.delhiaajkal.com/all-test-samples-will-be-taken-at-one-place-in-aiims-report-will-be-given-online/#respond Sat, 26 Aug 2023 08:50:54 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2229

AIIMS में एक ही जगह लिये जाएंगे सभी जांच के सैंपल, आनॅलाइन दी जाएगी रिपोर्ट

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
26 अगस्त 2023

एम्स प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिससे एम्स आने वाले हजारों मरीजों को लाभ होगा. इस निर्णय के तहत सभी तरह की जांच के सैंपल एक ही जगह लिये जाएंगे. इसके अलावा इससे संबंधित रिपोर्ट भी आनॅलाइन मिलेगी. जिससे रिपोर्ट के लिए लोगों को एक से दूसरी जगह नहीं दौड़ना पड़ेगा.

यह बताया जा रहा है कि एम्स के निदेशक डा एम श्रीनिवास ने यह निर्देश जारी किया है. वह मरीजों के हित में इस तरह के कई फैसले पहले भी कर चुके हैं. वह उन छोटी—छोटी समस्याओं के निदान पर खासा जोर दे रहे हैं. जो आम मरीज के लिए बड़ी समस्या का सबब बनते हैं.

मरीजों से सभी तरह की जांच के सैंपल एक ही जगह लेने के लिए ओपीडी में एक ही जगह व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए संबंधित विभागों को 31 अगस्त तक जगह चिन्हित करने के लिए कहा गया है.

एक अधिकारी ने कहा कि इस समय अलग जांच के लिए अलग जगह सैंपल देने की व्यवस्था है. इसके लिए लोगों को एक से दूसरी जगह दौड़ना पड़ता है. वह जानकारी के अभाव में परेशान भी रहते हैं. लेकिन नई व्यवस्था से सभी तरह की जांच के सैंपल एक ही जगह देने की व्यवस्था होगी. इसके अलावा जांच रिपोर्ट के गायब होने, गुम होने या नहीं मिलने जैसे परंपरागत समस्या को भी एम्स निदेशक ने खत्म करने के लिए कदम उठाए हैं. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी जांच की रिपोर्ट मरीजों को आनॅलाइन भी दी जाए. इसके अलावा पहले की तरह रिपोर्ट देने की सुविधा भी जारी रहेगी. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/all-test-samples-will-be-taken-at-one-place-in-aiims-report-will-be-given-online/feed/ 0 2229