Acid attack on school girl in Dwarka – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 15 Dec 2022 03:57:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Acid attack on school girl in Dwarka – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 द्वारका में स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंका , एक आरोपी गिरफ्तार https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0/#respond Thu, 15 Dec 2022 03:57:55 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=1812

दिल्ली आजकल ब्यूरो @ दिल्ली
14 दिसंबर 2022

द्वारका इलाके के मोहन गार्डन में एक स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस घटना के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि फिलहाल तक आरोपी इस मामले में अपनी संलिप्तता से इंकार कर रहा है. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. इसके लिए इलाके में लगे हुए सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

यह मामला द्वारका इलाके के मोहन गार्डन का है. यहां पर 17 वर्षीय एक छात्रा अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल जा रही थी. उसी समय बाइक पर आए दो लड़कों ने छात्रा पर तेजाब फेंक दिया. पीड़ित छात्रा की छोटी बहन कक्षा आठवीं में पढ़ती है. उसने घटना के बाद इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

छात्रा की छोटी बहन ने बताया कि तेजाब पीछे बैठे हुए युवक ने फेंका था. उसने दो संदिग्ध युवकों के नाम भी बताएं. जिसके आधार पर पुलिस ने उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले में संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा है कि पुलिस और प्रशासन तेजाब की खुली बिक्री पर रोक लगाने में पूरी तरह से असफल रहा है. इस तरह की घटनाओं से यह साफ हो जाता है कि तेजाब की खुली बिक्री निर्बाध रूप से जारी है. उस पर त्वरित आधार पर प्रतिबंध लगाए जाने की जरूरत है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0/feed/ 0 1812