दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
दिल्ली विश्वविदयालय छात्र संघ , डूसू , के चुनाव के लिए दोनों प्रमुख छात्र संगठनों अखिल भारतीय विदयार्थी परिषद , एबीवीपी , और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन , एनएसयूआई , ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. डूसू के लिए चुनाव 27 सितंबर को होने हैं.
एबीवीपी ने अध्यक्ष पद के लिए ऋषभ चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि भानु प्रताप सिहं को उपाध्यक्ष , मित्रविंदा करनवाल को सचिव और अमन कपासिया को संयुक्त् सचिव पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है.
एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद के लिए रौनक खत्री को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, यश नांदल को उपाध्यक्ष , नम्रता जेफ मीणा को सचिव और लोकेश चौधरी को संयुक्त सचिव पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
लोकसभा चुनाव के बाद यह दिल्ली में होने वाले कोई भी पहला चुनाव है. यह माना जा रहा है कि इस चुनाव के नतीजे दिल्ली के आसन्न विधानसभा चुनाव को भी प्रभावित करेंगे.
]]>दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
23 सितंबर 2023
तीन साल बाद हुए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए गए. इस चुनाव में भाजपा की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने तीन पदों पर जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) को एक पद हासिल हुआ है. एनएसयूआई के अभि दहिया ने उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एबीवीपी को उसकी शानदार जीत पर बधाई दी है.
डूसू चुनाव नतीजों में एबीवीपी के उम्मीदवार तुषार डेढ़ा को 23 हजार 460 मत मिले हैं. जबकि एनएसयूआई की ओर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हितेश गुलिया को 20,345 वोट प्राप्त हुए हैं. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अभि दहिया को 22331 मत और एबीवीपी के सुशांत धनखड़ को 20502 वोट मिले हैं. सचिव पद पर एबीवीपी की अर्पिता ने 24534 मतों के साथ जीत हासिल की है. इस पद पर एनएसयूआई की यक्षणा शर्मा को 11597 वोट मिले हैं. सह सचिव पद पर एबीवीपी के सचिन बैंसला ने 24955 मत पाकर जीते हैं. उनके मुकाबले एनएसयूआई के शुभम कुमार को 14960 वोट मिले हैं.
]]>दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
22 सितंबर 2023
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव में तीन साल बाद शुक्रवार को मतदान हुआ. कई दिनों से प्रचार में जुटे छात्र नेताओं का भाग्य बक्सों में बंद हो गया. छात्र संघ चुनाव के लिए दो पारियों में मतदान संपन्न कराया गया. सुबह की पारी के लिए मतदान की प्रक्रिया दोपहर 1 बजे खत्म हो गई. सायंकाल में चलने वाली कक्षाओं के छात्रों ने शाम 7 बजे तक अपना मत डाला. चुनाव के नतीजे शनिवार 23 सितंबर को जारी किए जाएंगे.
मतदान के दौरान कई स्थानों पर एबीवीपी और एनएसयूआई के समर्थकों के बीच नोंकझोंक भी हुई. मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर पक्षपात के भी आरोप लगे हैं. कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की सांठ-गांठ से लक्ष्मी बाई कॉलेज समेत कई कॉलेजों में फर्ज़ी मतदान कराया गया है. हालांकि, दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन आरोपों को पूरी तरह से निराधार और मनगढ़ंत बताया है.
एनएसयूआई के छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से ABPV की कठपुतली बनकर रह गया है. एनएसयूआई के छात्रों ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव के दौरान यहां एनएसयूआई के प्रत्याशियों तक को कॉलेज के अंदर नहीं जाने दिया गया है. एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि यह चुनाव छात्र बनाम सरकार है. एनएसयूआई के नीतेश ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ज़बरदस्ती दूसरे पक्ष के समर्थन में मतदान करने का दबाव बना रहा है.
हालांकि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने इस प्रकार के सभी आरोपों को झूठा करार दिया है. विद्यार्थी परिषद का कहना है कि छात्रों ने अपनी मर्जी से मतदान किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी एनएसयूआई के आरोपों को खारिज कर दिया.
]]>