AAP – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Wed, 20 Nov 2024 10:22:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 AAP – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 BJP Protest Against AAP In Sadar Bazar https://www.delhiaajkal.com/bjp-protest-against-aap-in-sadar-bazar/ https://www.delhiaajkal.com/bjp-protest-against-aap-in-sadar-bazar/#respond Wed, 20 Nov 2024 10:22:03 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4207 सदर मे आप सरकार एवं विधायक इमरान हुसैन के ख़िलाफ़ भाजपा ने किया प्रदर्शन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
18 नवंबर 2024

दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और उसके विधायकों पर अकर्मण्यता तथा लापरवाही का आरोप लगाते हुए चाँदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रवीन खंडेलवाल के नेतृत्व में भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने बल्लीमारान विधानसभा के सदर थाना रोड पर प्रचंड प्रदर्शन कर चाँदनी चौक संसदीय क्षेत्र की सभी दसों विधानसभाओं में प्रदर्शन श्रृंखला की शुरुआत की. आने वाले एक सप्ताह में प्रतिदिन एक विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के विधानसभा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर क्षेत्रीय विधायकों की नाकामी को उजागर करेंगे और विधायक के ख़िलाफ़ आरोप पत्र जारी भी करेंगे.

चाँदनी चौक के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कहा कि बल्लीमारान से विधायक तथा आप सरकार में मंत्री इमरान हुसैन महा भ्रष्टाचार के प्रतिबिंब है. जिन्होंने क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं पर कभी कोई ध्यान ही नहीं दिया. जिसके कारण इस क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है.

उन्होंने हुसैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में खराब सीवर व्यवस्था और जगह-जगह टूटी सड़कों ने आम लोगों का जीवन दूभर कर दिया है. क्षेत्र में बिजली की अव्यवस्था और गलियों में झूलते तार न केवल बदसूरती बढ़ा रहे हैं बल्कि यह एक गंभीर सुरक्षा खतरा भी है. सड़कों पर अनियंत्रित यातायात होने से लोगों का चलना भी दूभर हो गया है और सड़कों एवं पटरियों पर अनधिकृत क़ब्ज़ों के कारण क्षेत्र में अव्यवस्था अपनी चरम सीमा पर है. वहीं , बढ़ते प्रदूषण और सफाई व्यवस्था की कमी ने क्षेत्र को बदहाली की ओर धकेल दिया है. सार्वजनिक शौचालयों की बदहाल स्थिति से क्षेत्र के लोगों को असुविधा हो रही है.महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह समस्या और भी गंभीर है.

खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और क्षेत्र के विधायकों ने जनता की समस्याओं को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है. न तो कोई विकास कार्य हुआ है और न ही जनता को राहत देने के लिए कोई प्रयास किया गया है. क्षेत्र की दुर्दशा पर सरकार का रवैया पूरी तरह उदासीन है.

सांसद खंडेलवाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता को न्याय दिलाने और सरकार की नाकामी उजागर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अगले एक सप्ताह में क्षेत्र की सभी दस विधानसभा सीटों पर जोरदार प्रदर्शन करेंगे. यह प्रदर्शन आम जनता की आवाज़ को बुलंद करेगा और सरकार को उसकी जिम्मेदारियों का एहसास कराएगा.

खंडेलवाल ने कहा कि चाँदनी चौक के नागरिकों के लिए अब यह समय है कि वे इन समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट हों और सरकार से जवाबदेही की मांग करें. क्षेत्र की भलाई के लिए ठोस कदम उठाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है.

प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि अब इस क्षेत्र की परेशानियों को दूर करने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है. जल्द ही सभी सरकारी विभागों के साथ एक निर्णायक मीटिंग होने वाली है. जिसमें सभी कामों के प्रति ज़िम्मेदारी तय की जाएगी और काम न करने वाले अधिकारियों के ख़िलाफ़ कारवाई करने में कोई चूक नहीं होगी. इसी क्रम में खंडेलवाल अगले सप्ताह क्षेत्र से सभी व्यापारिक संगठनों तथा रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों के साथ एक मीटिंग करेंगे तथा उनसे समस्याओं का जायज़ा लेंगे तथा समस्याओं को दूर करने में सहयोग देने का भी आग्रह करेंगे

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjp-protest-against-aap-in-sadar-bazar/feed/ 0 4207
AAP’s Dev Nagar Councilor Mahesh Khinchi Elected Delhi’s Mayor https://www.delhiaajkal.com/aaps-dev-nagar-councilor-mahesh-khinchi-elected-delhis-mayor/ https://www.delhiaajkal.com/aaps-dev-nagar-councilor-mahesh-khinchi-elected-delhis-mayor/#respond Fri, 15 Nov 2024 07:57:21 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4134 क्रॉस वोटिंग के बाद भी आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार बना दिल्ली का मेयर

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
14 नवंबर 2024

दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से बाजी मार ली है. आम आदमी पार्टी के देव नगर करोल बाग से पार्षद महेश कुमार खींची ने भाजपा के शकूरपुर से पार्षद किशनलाल को रोमांचक मुकाबले में तीन वोटो से हरा दिया. आम आदमी पार्टी के अमन विहार से पार्षद रविंद्र भारद्वाज को उप महापौर चुना गया है. कांग्रेस पार्षदों ने मेयर चुनाव का बहिष्कार किया. उनका कहना था कि अनुसूचित जाति से आने वाले मेयर का कार्यकाल केवल 5 महीने का है. जिसका वह विरोध करते हैं. दिल्ली नगर निगम मेयर का चुनाव 7 महीने देरी से हो रहा है. इसकी वजह यह रही की मेयर चुनाव को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच कानूनी लड़ाई चल रही थी. मेयर चुनाव होने तक पिछले वर्ष मेयर चुनी गई शैली ओबेरॉय को ही पद पर बने रहने की सलाह दी गई थी. दिल्ली के मेयर का चुनाव परंपरागत रूप से अप्रैल में होता है.

गुरुवार को दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव हुआ. मेयर पद के लिए कुल 265 वोट पड़े, जिनमें से 2 वोट अमान्य करार दे दिए गए. कुल 263 वोट मे से AAP उम्मीदवार महेश खींची को 133 वोट मिले. जबकि BJP उम्मीदवार किशन लाल को 130 वोट मिले. भाजपा उम्मीदवार को आम आदमी पार्टी के भी 10 पार्षदों का वोट मिला. इन पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया. कांग्रेस के 8 पार्षदों ने मतदान का बहिष्कार किया. दिल्ली नगर निगम चुनाव में दिल्ली के 7 लोकसभा और तीन राज्यसभा सांसदों के साथ ही दिल्ली के 14 मनोनीत विधायक भी मतदान करते हैं. दिल्ली नगर निगम नियमों के मुताबिक मेयर के तीसरे कार्यकाल को अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले मेयर के लिए आरक्षित किया गया है. दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव में जीत के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि उनकी पार्टी ने दिल्ली को पहला दलित मेयर दिया है. भाजपा ने एक बार फिर दिल्ली में बहुमत चुराने का प्रयास किया. उसने आम आदमी पार्टी के पार्षदों से क्रॉस वोटिंग कराई. लेकिन चंडीगढ़ की तरह उसे यहां भी इसका कोई लाभ नहीं हुआ. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को मिली इस जीत से उसका उत्साह बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/aaps-dev-nagar-councilor-mahesh-khinchi-elected-delhis-mayor/feed/ 0 4134
BJP announced to take out video chariot in Delhi, Congress said it is fear of India alliance https://www.delhiaajkal.com/bjp-announced-to-take-out-video-chariot-in-delhi-congress-said-it-is-fear-of-india-alliance/ https://www.delhiaajkal.com/bjp-announced-to-take-out-video-chariot-in-delhi-congress-said-it-is-fear-of-india-alliance/#respond Thu, 24 Aug 2023 12:03:58 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2197 भाजपा ने दिल्ली में वीडियो रथ निकालने का ऐलान किया, कांग्रेस ने कहा यह इंडिया गठबंधन का डर

दिल्ली आजकल  ब्यूरो, दिल्ली
24 अगस्त 2023

भाजपा ने दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीट की हर विधानसभा क्षेत्र में अपना प्रचार वीडियो रथ उतारने का ऐलान किया है. इसके माध्यम से भाजपा जनता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई योजनाओं की जानकारी जनता को देगी. इन प्रचार रथ पर धन्यवाद मोदी जी लिखा होगा. यह माना जा रहा है कि इन वीडियो रथ के सहारे भाजपा ने दिल्ली में अपनी लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि कांग्रेस ने कहा है कि यह इंडिया गठबंधन का डर है. जिसकी वजह से भाजपा ने इस तरह का कदम उठाना शुरू किया है.

यह कहा जा रहा है कि इन वीडियो रथ के माध्यम से जनता को यह भी बताया जाएगा कि आखिर दिल्ली सेवा बिल की जरूरत क्यों पड़ी. क्या वजह है कि केंद्र सरकार को दिल्ली में अधिकारियों पर नियंत्रण के लिए संसद से कानून बनाना पड़ा.

दिल्ली में अधिकारियों पर नियंत्रण को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार में आए दिन टकराव रहता था. जब भाजपा नीत केंद्र सरकार अधिकारियों पर नियंत्रण के लिए संसद से कानून लाने की तैयारी में जुटी तो आम आदमी पार्टी ने इसे चुनी हुई सरकार के खिलाफ केंद्र सरकार की साजिश करार दिया. यह कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल जनता के बीच इस तरह की धारणा बनाने में कुछ हद तक कामयाब भी हो गए. यही वजह है  कि इन प्रचार रथों के माध्यम से दिल्ली सेवा बिल पर भी भाजपा अपना पक्ष जनता के बीच रखना चाहती है.

दिल्ली में नगर निगम चुनाव में भाजपा की हार हुई है. इसके अलावा पिछले दस साल से लोकसभा की सभी सातों सीटों पर उसका कब्जा है. ऐसे में उसके खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी की भी आशंका उत्पन्न हो रही है. यही वजह है कि उसने लोकसभा चुनाव की तैयारी काफी पहले से शुरू कर दी है. भाजपा ने हाल ही में दिल्ली की सभी सातों सीटों के लिए प्रभारी का ऐलान किया था. अब उसने प्रचार रथ मैदान में उतारकर यह साफ कर दिया है कि वह फिर से दिल्ली की सभी सातों सीटों को जीतना चाहती है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjp-announced-to-take-out-video-chariot-in-delhi-congress-said-it-is-fear-of-india-alliance/feed/ 0 2197
Ajay Maken appointment in CWC gives Congress Delhi’s Future Politics Indications https://www.delhiaajkal.com/ajay-maken-appointment-in-cwc-gives-congress-delhis-future-politics-indications/ https://www.delhiaajkal.com/ajay-maken-appointment-in-cwc-gives-congress-delhis-future-politics-indications/#respond Thu, 24 Aug 2023 10:19:10 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2176 अजय माकन को कार्यसमिति में शामिल कर दिल्ली—पंजाब की राजनीति पर कांग्रेस का बड़ा संदेश

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
21 अगस्त 2023

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस की पुनर्गठित कार्यसमिति का ऐलान कर कई संदेश दिए हैं. उन्होंने इसमें 6 ओबीसी, 9 एससी और महेंद्रजीत सिंह मालवीय जैसे आदिवासी चेहरे को शामिल कर यह बताया है कि कांग्रेस ने भाजपा की ओबीसी—दलित—पिछड़ा वोट बैंक रणनीति की काट निकालने का प्रयास किया है.

कार्यसमिति में अजय माकन को शामिल कर कांग्रेस नेतृत्व ने दिल्ली और पंजाब को लेकर भी बड़ा संदेश दिया है. माकन शुरू से दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ किसी भी तरह के तालमेल के खिलाफ रहे हैं. उन्होंने खुले तौर पर कहा था कि आम आदमी पार्टी के साथ किसी भी तरह का समझौता कांग्रेस के लिए आत्मघाती होगा. यह माना जा रहा है कि अजय माकन को कार्यसमिति में शामिल कर कांग्रेस ने पंजाब और दिल्ली को लेकर बड़ा संदेश दे दिया है.

जानकार मानते हैं कि माकन को शामिल कर कांग्रेस ने यह बताने का कार्य किया है कि वह इस समय भले ही इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी को शामिल करने पर सहमत है. लेकिन आने वाले समय में वह अपने दिल्ली के नेता की सलाह पर अमल कर सकती है. वह पूरी तरह से आम आदमी पार्टी के साथ समझौता को लेकर कदम नहीं बढ़ाएगी. यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने अजय माकन को कार्यसमिति में शामिल कर यह भी संदेश दिया है कि आने वाले समय में एक बार फिर अजय माकन ही दिल्ली में उसका चेहरा होंगे. वह अपने इस सबसे भरोसेमंद चेहरे को आगे करके ही दिल्ली की राजनीति में अपनी वापसी की रणनीति बनाएगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ajay-maken-appointment-in-cwc-gives-congress-delhis-future-politics-indications/feed/ 0 2176
Kejriwal Contested Delhi Assembly Election but Asking for Right of Lok Sabha – Tarun Chugh  https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-contested-delhi-assembly-election-but-asking-for-right-of-lok-sabha-tarun-chugh/ https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-contested-delhi-assembly-election-but-asking-for-right-of-lok-sabha-tarun-chugh/#respond Thu, 24 Aug 2023 06:05:55 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2168 केजरीवाल ने चुनाव लड़ा विधानसभा का, लेकिन अधिकार मांग रहे लोकसभा का—तरूण चुघ

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
21 अगस्त 2023

दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से केंद्र सरकार पर हमला करने को लेकर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा ने कहा है कि केजरीवाल ने विधानसभा परिसर का गलत उपयोग किया है. उन्हें यहां से दिल्ली के विकास पर बात करनी चाहिए थी. लेकिन उन्होंने राजनीतिक हमलों के लिए इसका इस्तेमाल किया. जिसे सही नहीं ठहराया जा सकता है.

भाजपा के महासचिव तरूण चुघ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने चुनाव विधानसभा का लड़ा है. लेकिन वह अधिकार लोकसभा के मांगते हैं. क्या उनको उस समय यह मालूम नहीं था कि वह दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. जब उन्होंने चुनाव से संबंधित दस्तावेज भरा था. जब वह चुनाव दिल्ली विधानसभा का लड़ रहे हैं तो उनको लोकसभा के अधिकार कैसे मिल सकते हैं.

चुघ ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अमेठी को एक परिवार ने अपनी पारिवारिक जायदाद, निजी जागीर मानते हुए यहां की जनता को उनके अधिकारों से वंचित किया हुआ था. अमेठी ने पहले भी राहुल गांधी को हराया था. वह अगर इस बार वहां से चुनाव लड़ते हैं तो इस बार भी वहां की जनता उनको हराएगी.

चुघ ने कहा कि बिहार में जंगलराज—2 आ गया है. वहां पर पत्रकार से लेकर पुलिस तक की हत्या खुले आम हो रही है. यह बताता है कि वहां पर कानून—व्यवस्था की क्या स्थिति है. उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन में शामिल दलों के शासन वाले राज्यों के लिए बिहार सरकार रोल मॉडल है.  क्या देश की जनता ऐसे दलों की सरकार को चुनेगी. जहां पर पुलिस अधिकारी तक की खुले आम हत्या की जा रही है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-contested-delhi-assembly-election-but-asking-for-right-of-lok-sabha-tarun-chugh/feed/ 0 2168