AAM Aadmi Party – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sun, 17 Nov 2024 07:41:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 AAM Aadmi Party – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Kailash Gahlot Resigns From The Aam Aadmi Party, Also Steps Down From Ministerial Post. https://www.delhiaajkal.com/kailash-gahlot-resigns-from-the-aam-aadmi-party-also-steps-down-from-ministerial-post/ https://www.delhiaajkal.com/kailash-gahlot-resigns-from-the-aam-aadmi-party-also-steps-down-from-ministerial-post/#respond Sun, 17 Nov 2024 07:41:36 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4193 कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से दिया इस्तीफा, मंत्री पद भी छोड़ा

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
17 नवंबर 2024

विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी का बड़ा जाट चेहरा और दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. कैलाश गहलोत पेशे से वकील है. वह नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. वह कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में आए थे.

कैलाश गहलोत ने अपना इस्तीफा देने से पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भी लिखा है. जिसमें कैलाश गहलोत ने कहा है कि दिल्ली सरकार अपना कार्य करने की जगह अधिकतर समय केंद्र सरकार से झगड़ा करती रही है. इसकी वजह से दिल्ली का विकास कार्य प्रभावित हुआ है. इसके अलावा कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल के सरकारी निवास को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

उन्होंने कहा है कि शीश महल मुद्दा भी दिल्ली के विकास में बाधक बना है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी पर उन्होंने यमुना नदी साफ नहीं करने को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. कैलाश गहलोत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में यमुना को साफ करने का वादा किया था. लेकिन वह यमुना नदी को साफ नहीं कर पाए. कैलाश गहलोत ने कहा है कि आम आदमी पार्टी एक खास एजेंडा पर काम कर रही है. जिसकी वजह से दिल्ली में लोगों के काम नहीं हो रहे हैं.

यह कहां जा रहा है कि कैलाश गहलोत आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. हालांकि दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि इस समय तक कैलाश गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी से कोई संपर्क नहीं किया है. लेकिन उनके इस्तीफा से यह साफ हो गया है कि अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार को लेकर उनकी पार्टी के अंदर घमासान मचा हुआ है. वीरेंद्र सचदेवा ने कैलाश गहलोत के इस कदम को बहादुर भरा कदम करार दिया है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kailash-gahlot-resigns-from-the-aam-aadmi-party-also-steps-down-from-ministerial-post/feed/ 0 4193
Congress And Aam Aadmi Party Alliance May Be Considered In Delhi Assembly Elections https://www.delhiaajkal.com/congress-and-aam-aadmi-party-alliance-may-be-considered-in-delhi-assembly-elections/ https://www.delhiaajkal.com/congress-and-aam-aadmi-party-alliance-may-be-considered-in-delhi-assembly-elections/#respond Tue, 24 Sep 2024 02:56:50 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3820 दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी गठबंधन पर हो सकता है विचार

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावना बन सकती है. यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता इस मुद्दे पर संभावना तलाश सकते हैं. हालांकि इससे पहले वे हरियाणा चुनाव का नतीजा देखना चाहते हैं. यहां पर दोनों ही दल अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक हरियाणा चुनाव में अगर कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी की जरूरत होती है. ऐसी स्थिति में दोनों मिलकर सरकार बना सकते हैं. यही नहीं , इस तरह की स्थिति उत्पन्न होने पर दोनों दल दिल्ली में भी मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति बना सकते हैं.

एक नेता ने कहा कि दिल्ली में संयुक्त चुनाव लड़ने का निर्णय हरियाणा चुनाव पर निर्भर करता है. लेकिन दिल्ली में किसी भी तरह का गठबंधन होने के बावजूद मुख्यमंत्री का चेहरा अरविंद केजरीवाल ही रहेंगे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-and-aam-aadmi-party-alliance-may-be-considered-in-delhi-assembly-elections/feed/ 0 3820
Aam Aadmi Party’s Lok Sabha candidate Balbir Jakhar joins BJP https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-partys-lok-sabha-candidate-balbir-jakhar-joins-bjp/ https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-partys-lok-sabha-candidate-balbir-jakhar-joins-bjp/#respond Wed, 06 Mar 2024 06:25:19 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3668 आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रहे बलबीर जाखड़ ने भाजपा का दामन थामा

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
5 मार्च 2024

दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है. पिछले आम चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके बलबीर जाखड़ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. हरियाणा से आने वाले और सुप्रीम कोर्ट के वकील जाखड़ के भाजप के साथ आने से यह उम्मीद की जा रही है कि भाजपा को इसका दिल्ली के साथ हरियाणा में भी लाभ होगा.

इसके अलावा मॉडल टाउन से पार्षद रहे राज खुराना ने भी एक बार फिर से घर वापसी की है. वह आम आदमी पार्टी छोड़कर फिर से भाजपा में आ गए हैं. इसी तरह से पूजा मदान भी पूर्व पार्षद हैं. वह भी आम आदमी पार्टी में थीं. उन्होंने भी भाजपा में वापसी की. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने इन सभी नेताओं का भाजपा में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इन नेताओं के आने से लोकसभा चुनाव में हमारे सभी प्रत्याशियों की जीत के अंतर में और इजाफा होगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-partys-lok-sabha-candidate-balbir-jakhar-joins-bjp/feed/ 0 3668
Congress and Aam Aadmi Party talked face to face for the first time on seat compromise https://www.delhiaajkal.com/congress-and-aam-aadmi-party-talked-face-to-face-for-the-first-time-on-seat-compromise/ https://www.delhiaajkal.com/congress-and-aam-aadmi-party-talked-face-to-face-for-the-first-time-on-seat-compromise/#respond Tue, 09 Jan 2024 07:37:14 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3557 सीट समझौता पर पहली बार आमने—सामने बात की कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
8 जनवरी 2024

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पहली बार लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर आमने—सामने बैठकर बात की. इस बैठक में हालांकि सीटों के बंटवारे पर कोई हल नहीं निकला लेकिन यह माना जा रहा है कि इस बैठक से दोनों दलो के बीच जमी बर्फ पिघली है.

कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के घर पर हुई इस बैठक में दिल्ली और पंजाब में लोकसभा सीटों के बंटवारे पर बात की गई. कांग्रेस की ओर से मुुकुल वासनिक और सलमान खुर्शीद जैसे वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. जबकि आम आदमी पार्टी की ओर से इस बैठक में सांसद संदीप पाठक, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्धाज और आतिशी ने हिस्सा लिया.

मुकुल वासनिक ने बैठक के बाद कहा कि बातचीत काफी अच्छे माहौल में हुई है. जबकि सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह बैठक सीटों की पहचान या उम्मीदवार तय करने के लिए नहीं थी. इस बैठक में विभिन्न सीटों पर दोनों दलों की मौजूदा ताकत को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि अगली कुछ बैठक में समझौत की तस्वीर सामने आ जाएगी. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-and-aam-aadmi-party-talked-face-to-face-for-the-first-time-on-seat-compromise/feed/ 0 3557
Congress made former Delhi MLA Alka Lamba the president of Mahila Congress. https://www.delhiaajkal.com/congress-made-former-delhi-mla-alka-lamba-the-president-of-mahila-congress/ https://www.delhiaajkal.com/congress-made-former-delhi-mla-alka-lamba-the-president-of-mahila-congress/#respond Sat, 06 Jan 2024 05:57:55 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3524 दिल्ली की पूर्व विधायक अलका लांबा को कांग्रेस ने बनाया महिला कांग्रेस का अध्यक्ष

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
5 जनवरी 2024

दिल्ली कांग्रेस की तेज तर्रार नेता अलका लांबा को कांग्रेस ने महिला कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. जबकि एनएसयूआई का राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी को बनाया गया है. इससे पहले नीरज कुंदन एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. जबकि महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटटा डिसूजा थी.

लांबा को एक फायर ब्रांड नेता के रूप में पहचाना जाता है. वह अपने छात्र जीवन से ही कांग्रेस से जुड़ी रही हैं. वह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. इसके अलावा वह दयाल सिंह कॉलेज की अध्यक्ष भी थी. हालांकि डूसू अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्होंने दयाल सिंह कॉलेज के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. वह बीच में कुछ समय के लिए आम आदमी पार्टी में चली गई थी वह आम आदमी पार्टी से विधायक भी बनी थी. लेकिन बाद में उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि वह वैचारिक रूप से कांग्रेस के करीब हैं. यही वजह है कि वह वापस कांग्रेस में जा रही हैं.

कांग्रेस में आने के बाद उन्हें कई अहम दायित्व दिए गए. इनमें कांग्रेस प्रवक्ता का दायित्व भी शामिल था. अपनी इस भूमिका को उन्होंने काफी बेहतर तरीके से अंजाम दिया. वह विभिन्न डिबेट में विपक्षी दलों के नेताओं पर हावी होती हुई नजर आई. यह उम्मीद की जा रही है कि अलका लांबा के नेतृत्व में महिला कांग्रेस का विस्तार होगा. इसके अलावा वह जन सामान्य से जुड़े हुए मुद्दों पर कांग्रेस की लड़ाई को महिलाओं के साथ आगे ले जाने का कार्य भी करेंगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-made-former-delhi-mla-alka-lamba-the-president-of-mahila-congress/feed/ 0 3524
Aam Aadmi Party will send Swati Maliwal and Sanjay Singh to Rajya Sabha https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-party-will-send-swati-maliwal-and-sanjay-singh-to-rajya-sabha/ https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-party-will-send-swati-maliwal-and-sanjay-singh-to-rajya-sabha/#respond Fri, 05 Jan 2024 14:49:20 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3512 स्वाति मालीवाल और संजय सिंह को राज्यसभा भेजेगी आम आदमी पार्टी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
5 जनवरी 2024

आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें यह फैसला किया गया कि जेल में बंद संजय सिंह को एक बार फिर से राज्यसभा में भेजा जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल को भी राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा एनडी गुप्ता को भी फिर से राज्यसभा में भेजने का फैसला किया गया. जबकि इस समय वर्तमान में आम आदमी पार्टी के तीसरे राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार गुप्ता को इस बार राज्यसभा नहीं भेजा जाएगा.उनकी जगह स्वाति मालीवाल को उम्मीदवार बनाया गया है.

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि दो वर्तमान राज्यसभा सांसदों एनडी गुप्ता और संजय सिंह को फिर से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि सुशील कुमार गुप्ता की जगह स्वाति मालीवाल को प्रत्याशी बनाया गया है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि सुशील कुमार गुप्ता इस समय हरियाणा चुनाव के प्रभारी हैं. उन्होंने स्वयं यह इच्छा जाहिर की थी कि उनको हरियाणा चुनाव के लिए समय दिया जाए. वह इस बार राज्यसभा जाने की जगह हरियाणा चुनाव के लिए जमीन पर काम करना चाहते हैं. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-party-will-send-swati-maliwal-and-sanjay-singh-to-rajya-sabha/feed/ 0 3512
BJP attacks Aam Aadmi Party on fake medicine issue https://www.delhiaajkal.com/bjp-attacks-aam-aadmi-party-on-fake-medicine-issue/ https://www.delhiaajkal.com/bjp-attacks-aam-aadmi-party-on-fake-medicine-issue/#respond Sun, 24 Dec 2023 03:23:11 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3303 नकली दवा मामले पर भाजपा ने किया आम आदमी पार्टी पर हमला

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
23 दिसंबर 2023

दिल्ली के उप—राज्यपाल ने दिल्ली के अस्पतालों में नकली दवा सप्लाई करने के मामले को लेकर जांच के आदेश दिये हैं. यह कहा गया है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में जो दवा सप्लाई की गई है. वे गैर असरकारक है. वह किसी बीमारी पर कोई असर नहीं करती है. वह केवल एक गोली मात्र है.

उप—राज्यपाल के इस आदेश के बाद भाजपा हमलावर हो गई है. दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने इस मामले को लेकर एक प्रेस वार्ता की. जिसमें मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का एक ही सच है कि वह भ्रष्टाचारी है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पहचान भ्रष्टाचार करने वाले की है. शराब घोटाला, स्कूल घोटाला, आवंटन घोटाला और हर चीज में घोटाला. अब इसमें नया नाम दवा घोटाला शामिल हो गया है. इस सरकार को अब जाना होगा.

दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिय कटटर इमानदार है. जबकि वह जेल में हैं. यही दावा संजय सिंह और सत्येंद्र जैन के लिए किया गया था.  लेकिन उनको अदालत ने जमानत अब तक नहीं दी है. क्या जनता नहीं समझ रही है कि सभी भ्रष्टाचार करने वाले किस पार्टी में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में भाजपा जरूरत होने पर सड़कों पर भी आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि जनता को केजरीवाल का सच पता चल गया है. उप—राज्यपाल ने जांच के आदेश दे दिये हैं. लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपाश्ना पर चले गए हैं. वह बोल नहीं सकते हैं. लेकिन पर्ची पर लिखकर तो बता सकते हैं कि हर भ्रष्टाचार उनकी पार्टी के साथ ही क्यों जुड़ रहा है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjp-attacks-aam-aadmi-party-on-fake-medicine-issue/feed/ 0 3303
Aam Aadmi Party will question the people of Delhi, should Kejriwal run the government from jail? https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-party-will-question-the-people-of-delhi-should-kejriwal-run-the-government-from-jail/ https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-party-will-question-the-people-of-delhi-should-kejriwal-run-the-government-from-jail/#respond Fri, 01 Dec 2023 04:54:23 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3151 दिल्ली की जनता से आम आदमी पार्टी करेगी सवाल, क्या जेल से सरकार चलाएं केजरीवाल

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
30 नवंबर 2023

दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में मैं भी केजरीवाल अभियान चलाने का ऐलान किया है. इसके तहत उसके कार्यकर्ता दिल्ली के लोगों के घर जाकर यह सवाल करेंगे कि क्या केजरीवाल को शराब के फर्जी मामले में गिरफतार किये जाने के बाद पद से इस्तीफा देना चाहिए या जेल से सरकार चलानी चाहिए. यह अभियान दिल्ली के 26 सौ पोलिंग बूथ पर 1—20 दिसंबर के बीच चलाया जाएगा.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत भाजपा किसी भी तरह दिल्ली और देश में आम आदमी पार्टी की चुनौती अपने लिए लोकसभा चुनाव से पहले खत्म करना चाहते हैं. यही वजह है कि ईडी को निर्देश दिए गए हैं कि अरविंद केजरीवाल को किसी भी तरह से गिरफतार करो. ऐसा नहीं होने पर भाजपा लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाएगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले इसी फर्जी मामले में दिल्ली के उप—मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह को गिरफतार कर लिया गया है. जबकि उनके खिलाफ कोई सबूत इतने महीने बाद भी पेश नहीं किये जा सके हैं.

इधर, भाजपा ने कहा कि भाजपा से लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी के पास अपना कोई अभियान तक नहीं है. जिस योजना मैं भी केजरीवाल को आम आदमी पार्टी शुरू कर रही है. उसका आइडिया भी भाजपा के ही कार्यक्रम से लिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैं भी चौकीदार अभियान चलाया था. यह रोचक है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी को प्रधानमंत्री मोदी का ही आइडिया चोरी करना पड़ रहा है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-party-will-question-the-people-of-delhi-should-kejriwal-run-the-government-from-jail/feed/ 0 3151
Pollution increases in Delhi after Diwali, dispute between BJP and Aam Aadmi Party https://www.delhiaajkal.com/pollution-increases-in-delhi-after-diwali-dispute-between-bjp-and-aam-aadmi-party/ https://www.delhiaajkal.com/pollution-increases-in-delhi-after-diwali-dispute-between-bjp-and-aam-aadmi-party/#respond Tue, 14 Nov 2023 10:48:03 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3095 दिवाली के बाद दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण, भाजपा और आम आदमी पार्टी में तकरार

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
13 नवंबर 2023

दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण एक बार फिर खराब से अति—खराब की श्रेणी में पहुंच गया है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेताओं ने पड़ोसी राज्यों हरियाणा और उप्र से दिल्ली में बड़ी मात्रा में पटाखों को लाने दिया. जिसकी वजह से दिल्ली में पटाखें फोड़े गए. इसके लिए भाजपा नेताओं ने लोगों को प्रोत्साहित किया.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसके बाद उन्होंने कहा कि दिवाली से पहले दिल्ली में एक्यूआई काफी सुधार की ओर था. लेकिन दीवाली के बाद यह बेहद खराब श्रेणी में चला गया है. इसकी वजह यह है कि भाजपा नेताओं ने स्वयं पटाखें फोड़े. लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित किया. दिल्ली में पटाखा फोड़ने पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध लगाया हुआ है. लेकिन उप्र और हरियाणा से बड़ी मात्रा में पटाखें दिल्ली लाने दिए गए. उन्होंने कहा कि हरियाणा, उप्र और दिल्ली में पुलिस पर भाजपा का नियंत्रण है. उसे पुलिस से यह सवाल करने चाहिए कि पटाखें दिल्ली में आए कहां से और इनको दिल्ली में कौन लेकर आया.

आम आदमी पार्टी के इस आरोप के बाद भाजपा ने भी पलटवार किया है. इसके नेता हरीश खुराना और मनोज तिवारी ने कहा कि दीवाली को लेकर आम आदमी पार्टी को कोई समस्या लगती है. वह नहीं चाहते हैं कि हिंदू दीवाली सही से मनाए. आम आदमी पार्टी को यह बताना चाहिए कि दीवाली से पहले और उसके बाद दिल्ली के वायु प्रदूषण स्तर में कितना अंतर पड़ा है. लोगों को मामूली मात्रा में ग्रीन पटाखें जलाए हैं. यहां प्रदूषण का स्तर बढ़ने की वजह यह है कि पंजाब में पराली फिर से बड़ी मात्रा में जलाई जा रही है. सुप्रीम कोर्ट की सख्ती की वजह से वहां पर दो—तीन दिन पराली नहीं जलाई गई. लेकिन उसके बाद फिर से पराली लगातार जलाई जा रही है. आम आदमी पार्टी को उस पर जानकारी साझा करनी चाहिए.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/pollution-increases-in-delhi-after-diwali-dispute-between-bjp-and-aam-aadmi-party/feed/ 0 3095
After Rajasthan, rebellion in BJP over ticket distribution in Madhya Pradesh too https://www.delhiaajkal.com/after-rajasthan-rebellion-in-bjp-over-ticket-distribution-in-madhya-pradesh-too/ https://www.delhiaajkal.com/after-rajasthan-rebellion-in-bjp-over-ticket-distribution-in-madhya-pradesh-too/#respond Fri, 13 Oct 2023 06:27:19 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2909 राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में भी टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा में विद्रोह

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
13 अक्टूबर 2023

मध्यप्रदेश मे भी चुनावी बेला आते ही इसके कार्यकर्ताओं ने बगावत का झंडा बुलंद करना शुरू कर दिया है. अनुशासित पार्टी होने का दावा करने वाली भाजपा के एक पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव ने पार्टी शीर्ष नेतृत्व को अंधा—बहरा और पूर्ण निरंकुश करार दिया है. जबकि उनके बेटे सुधीर यादव ने बांडा सीट से टिकट नहीं मिलने पर इस्तीफा दे दिया है. यह माना जा रहा है कि सुधीर यादव यहां से कांग्रेस या आम आदमी पार्टी के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. यह भी कहा जा रहा है कि एक बार जब राज्य की सभी 230 सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी. उस समय कई अन्य नेता भी बगावती तेवर के साथ मैदान में दिख सकते हैं. राज्य में भाजपा को कांग्रेस के साथ ही अपने नेताओं से भी कड़ी चुनौती मिल रही है. इसकी वजह से भाजपा के सामने चुनाव में दोहरेे मोर्चे पर लड़ने की नौबत उत्पन्न होती दिख रही हे.

इससे पहले राजस्थान में भाजपा के सामने उसके नेताओं ने खुले विद्रोह का प्रदर्शन शुरू कर दिया है. जहां पर पार्टी की ओर से घोषित अधिकृत उम्मीदवारों को गो—बैक के नारों के साथ ही कार्यकर्ताओं की ओर से फेंके जा रहे पत्थरों का सामना करना पड़ रहा है. पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी में कुछ सीमित लोग एकतरफा निर्णय ले रहे हैं. जो पार्टी की पुरानी पंरपरा और संस्कृति से मेल नहीं खाती है.

मध्य प्रदेश की सागर स्थित बांडा सीट से टिकट मांग रहे सुधीर यादव भाजपा के पहले बागी नेता बन गए हैं. यह कहा जा रहा है कि सागर जिला में यादवों की आबादी करीब 2 लाख से अधिक है. लेकिन यहां की किसी भी विधानसभा सीट से भाजपा ने कोई भी यादव प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है. जिसकी वजह से यहां के यादव मतदाताओं में गुस्सा है. सुधीर यादव के पिता और भाजपा के पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव का यहां की यादव आबादी पर अच्छा प्रभाव माना जाता है. यह कहा जा रहा है कि सुधीर यादव कांग्रेस से इस सीट से उम्मीदवार बनने का प्रयास कर रहे हैं. यह माना जा रहा है कि अगर वह कांग्रेस के प्रत्याशी बनते हैं तो इससे सागर जिला के यादव एकमुश्त में कांग्रेस को वोट डाल सकते हैं. इसकी वजह यह है कि यादव आबादी का कहना है कि भाजपा ने उनकी राजनीतिक ताकत को कम आंका है. जिसकी वजह से किसी यादव को टिकट नहीं दिया है.

लक्ष्मीनारायण यादव ने कहा है कि अगर उनके बेटे को टिकट नहीं दिया गया तो वह भाजपा का प्रचार नहीं करेंगे. यही नहीं, उनका बेटा जिस किसी पार्टी से चुनाव लड़ेगा. वह उस पार्टी का भी प्रचार करेंगे. जब जमीन पर वर्षो से काम कर रहे उनके बेटे का नजरअंदाज किया जा रहा है तो वह ऐसी स्थिति में भाजपा का साथ क्यों दें.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/after-rajasthan-rebellion-in-bjp-over-ticket-distribution-in-madhya-pradesh-too/feed/ 0 2909