30 September 2023 – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sat, 30 Sep 2023 15:51:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 30 September 2023 – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Two thousand rupee notes can be exchanged till October 7, Reserve Bank extended the period https://www.delhiaajkal.com/two-thousand-rupee-notes-can-be-exchanged-till-october-7-reserve-bank-extended-the-period/ https://www.delhiaajkal.com/two-thousand-rupee-notes-can-be-exchanged-till-october-7-reserve-bank-extended-the-period/#respond Sat, 30 Sep 2023 15:45:31 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2758 दो हजार रूपये के नोट बदले जा सकेंगे 7 अक्टूबर तक, रिजर्व बैंक ने बढ़ाई मियाद

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
30 सितंबर 2023

देश में 2000 रूपये के नोट का 30 सितंबर 2023 आखरी दिन था. रिजर्व बैंक ने कहा था कि 30 सितंबर तक ही दो हजार रूपये के नोट को बैंक में जमा करने या फिर बदलने का कार्य किया जाएगा.  लेकिन अंतिम दिन रिजर्व बैंक ने इस अंतिम तिथि में बदलाव कर दिया है. जिससे जनता को उनके पास मौजूद 2000 रूपये के नोट को बदलवाने और बैंक में जमा कराने का और अतिरिक्त समय मिल गया है.

रिजर्व बैंक ने कहा है कि देश में 2000 रूपये के नोट बदलवाने और बैंक में जमा कराने के लिए हालांकि 30 सितंबर आखरी दिन था. लेकिन रिजर्व बैंक ने अपनी समीक्षा में पाया कि इसके लिए कुछ अतिरिक्त समय देने की जरूरत है. जिसके उपरांत दो हजार रूपये के नेाट बदलवाने और बैंक में जमा कराने की तिथि 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है. अब कोई भी व्यक्ति 7 अक्टूबर तक अपने नजदीक के बैंक में जाकर उसके पास मौजूद 2000 रूपये के नोट बदलवा सकता है या उन्हें अपने खाता में जमा करा सकता है.

रिजर्व बैंक ने 2 सितंबर को कहा था कि 19 मई तक बैंकों में 2000 रूपये के करीब 93 प्रतिशत नोट वापस आ गए हैं. यह कहा गया कि बैंकों के पास अगस्त तक वापस आए 2000 रूपये के नोटों का कुल मूल्य 3.32 लाख करोड़ रूपये है. रिजर्व बैंक ने अपनी क्लीन नोट पॉलिसी का हवाला देते हुए कहा था कि हर नोट की एक उम्र होती है. इस दौरान वह खराब हो जाता है. जिसकी वजह से उसे बाजार से हटा लिया जाता है. रिजर्व बैंक का कहना था कि इस समय क्योंकि 2000 रूपये के नए नोट छापे नहीं जा रहे हैं. जबकि पुराने नोट खराब हो रहे हैं. यही वजह है कि बाजार में मौजूद सभी 2000 रूपये के नोट को बैंक वापस ले रहा है. जिसके पास भी 2000 रूपये का नोट है. वह बिना किसी समस्या, घबराहट के ये नोट 30 सितंबर तक किसी भी बैंक में बदलवा सकता है या अपने एकाउंट में जमा करा सकता है.

जब केंद्र सरकार ने नवंबर 2016 में देश में नोटबंदी करते हुए 500 रूपये और 1000 रूपये के नोट बंद किये थे. उसके उपरांत 2000 रूपये के नोट जारी किये गए थे. ऐसे में यह नोट करीब 7 साल में ही इतिहास बनने की दिशा में बढ़ गया है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/two-thousand-rupee-notes-can-be-exchanged-till-october-7-reserve-bank-extended-the-period/feed/ 0 2758