
राष्ट्रपति ने केजरीवाल का इस्तीफा मंजूर किया , आतिशी के मुख्यमंत्री बनने तक लेकिन बने रहेंगे पद पर
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. हालांकि दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिसी के पदभार ग्रहण करने तक वह अपने पद पर बने रहेंगे.
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली के नए मंत्री के रूप में सौरभ भारद्वाज , कैलाश गहलोत , गोपाल राय , इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत शपथ लेंगे. उनके शपथ लेने के बाद ही वह दिल्ली सरकार के मंत्री होंगे.