
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
24 नवंबर
एम्स के ई-हॉस्पिटल सर्वर पर साइबर अटैक के मद्देनजर पुलिस ने गुरुवार को केस दर्ज कर लिया. इस केस की इनवेस्टिगेशन के लिए एक टीम गठित की गई है. एम्स प्रशासन ने इस मामले को लेकर शिकायत दी थी. जिसके बाद स्पेशल सेल ने केस दर्ज किया है. पुलिस का मानना है कि एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक के पीछे चीन या पाकिस्तान के हैकर हो सकते हैं.
एम्स के सर्वर को बुधवार को अटैक कर हैक कर लिया गया था. साइबर अटैक में बैकअप सिस्टम को भी निशाना बनाया गया है. एम्स साइबर अटैक से अस्पताल की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित रही. अस्पताल की ओपीडी और आइपीडी में आने वाले मरीजों का इलाज करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. इस साइबर अटैक की वजह से फिलहाल एम्स प्रशासन मरीजों का पंजीकरण और तारीख देने का कार्य मैनुअली या व्यक्तिगत तौर पर ही कर रहा है. एम्स प्रशासन ने कहा है कि उसने इस मामले की शिकायत दर्ज करा दी है. प्रशासन ने यह निर्देश दिए हैं कि जो भी जरूरी कार्य हैं. उनको लगातार किया जाए. जो भी जरूरी ऑपरेशन है. जिन मरीजों को गंभीर बीमारियों के मद्देनजर पहले से तारीख दी गई है. उनको एम्स में चिकित्सक देखने का कार्य पहले की तरह ही करते रहें.
