
दस साल में एक बार भी किसी झुग्गी में नहीं गए केजरीवाल – विष्णु मित्तल
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
26 नवंबर 2024
दिल्ली भाजपा के महामंत्री विष्णु मित्तल ने संविधान दिवस के मौक़े पर आनंद विहार जेजे कैम्प में रात्रि प्रवास किया. इस मौक़े पर उन्होंने बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब का संविधान गरीब, दलित, वंचित , पिछड़ों के लिए सुरक्षा कवच है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में इस कवच को मज़बूत बनाये रखने के लिए बहुत से काम किए हैं।.

उन्होंने कहा कि गरीब आम आदमी की बात करके सत्ता में आये केजरीवाल अपने शासन के दौरान कभी किसी झुग्गी में नहीं गए. वह गुमराह करके लोगों का वोट लेते रहे.
मित्तल ने कहा कि आजकल केजरीवाल फ्री रेवड़ी बाँटने की बात कर रहे हैं. उनकी फ्री रेवड़ी दिल्ली में गंदा पानी और बिजली के बिल के नाम पर हो रहा धोखा है.

झुग्गी प्रवास के दौरान विष्णु मित्तल ने वहाँ के लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या जानी और संकल्प व्यक्त किया कि बीजेपी सरकार में झुग्गी को बुनियादी सुविधाओं के लिहाज़ से आदर्श बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इस मौक़े पर बच्चों के लिए खेलकूद का आयोजन भी किया गया.