BJP_1st_list_1709382395380_1709406914164

भाजपा की पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत 195 के नाम

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
2 मार्च 2024

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची शनिवार को जारी कर दी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी से , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को गांधी नगर, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लखनउ से मैदान में उतारा गया है. पहली सूची में भाजपा ने 16 राज्यों व 2 केेंद्र शासित प्रदेश की 195 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं. इनमें 28 महिलाएं, 57 ओबीसी, 27 अनुसूचित जाति, 18 अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं. जबकि 47 ऐसे लोगों को भाजपा ने टिकट दिया है. जिनकी उम्र 50 वर्ष से कम है. इस सूची में 34 केंद्रीय मंत्री—राज्य मंत्री के अलावा 2 पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हैं.

भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने मीडिया सेल के प्रमुख अनिल बलूनी के साथ इस सूची को जारी करते हुए कहा कि 29 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. जिसमें इन नामों को स्वीकृति दी गई है.
भाजपा ने सबसे अधिक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से घोषित किए हैं. यहां पर 51 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं.इनमें से चार नए उम्मीदवार है. जबकि शेष सभी पुराने सांसद ही फिर से उम्मीदवार बनाए गए हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल से 20 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. जबकि मध्य प्रदेश से 24 , वहीं गुजरात और राजस्थान से 15 – 15 उम्मीदवार के नाम घोषित किए गए हैं. केरल से 12 और तमिलनाडु से 9 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. जबकि असम, झारखंड और छत्तीसगढ़ से 11- 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. दिल्ली से सूची में 5, जम्मू कश्मीर से 2, उत्तराखंड से 3 ,अरूणाचल प्रदेश 2 ,
गोवा 1 ,त्रिपुरा 1 ,अंडमान निकोबार 1, दमन द्धीव से 1 नाम घोषित किए गए|

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *