prs61efk_nitish-kumar-pti_625x300_30_October_20

समय से पहले हो सकते हैं लोकसभा चुनाव 

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

15 दिसंबर 2023

देश में आम चुनाव 2024 और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव समय से पहले हो सकते हैं. अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को भगवान राम लला की मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने और इस बीच मथुरा स्थित भगवान श्रीकृष्ण  जन्मस्थान को लेकर अदालत की ओर से सर्वे का आदेश आने के बाद भाजपा इसको लेकर गंभीरता से विचार कर रही है. यह कहा जा रहा है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने आठ बड़े राज्यों के अपने नेताओं को अगले दो से तीन सप्ताह में जमीनी रिपोर्ट देने को कहा है. जिसके आधार पर वह देश में आम चुनाव को जल्द कराने का निर्णय करने की दिशा में कदम बढ़ाने को लेकर निर्णय कर पाए.

सूत्रों के मुताबिक भाजपा को यह भरोसा है कि अगर आम चुनाव को समय से पहले कराया जाए तो उसको पहले से अधिक लोकसभा सीट हासिल हो सकती है. लोकसभा के साथ ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भी चुनाव कराने से यह लाभ होगा कि प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लोकसभा के लिए वोट देने आया मतदाता महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी भाजपा और सहयोगी दल को वोट देगा. ऐसा नहीं होने पर अगर अलग से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होते हैं तो उस समय भाजपा के सामने राज्य में चेहरे की समस्या हो सकती है. इसकी वजह यह है कि भाजपा के पास देवेंद्र फणनवीस का ही चेहरा है. जबकि कांग्रेस नीत महाविकास अघाड़ी के पास हर क्षेत्र में कई चेहरे हैं.

भाजपा का आकलन है कि इस समय जिस तरह से तीन राज्यों के चुनावी नतीजे आए हैं. उससे यह साफ है कि देश की जनता एक बार फिर से प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को देखना चाहती है. लोगों के इस भरोसा में राम मंदिर में मूर्ति स्थापना से और बढ़ोतरी होगी. साथ ही, जब मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण जन्मभूमि का सर्वे शुरू हो जाएगा तो उस समय हिंदुत्व भाव देश में चरम पर होगा. ऐसे में भाजपा को चुनाव में इसका एकतरफा लाभ हो सकता है. जिसे देखते हुए चुनाव समय से पहले कराना लाभप्रद होगा. भाजपा के एक नेता ने कहा कि सबसे बड़ी समस्य यह होती है कि सीबीएसई की परीक्षा उस समय चल रही होती है.लेकिन जो डेट—शीट सीबीएसई ने जारी की है. उसके मुताबिक अप्रैल के पहले सप्ताह में परीक्षा खत्म हो जाएगी. ऐसे में मार्च के अंतिम सप्ताह से चुनाव कराने का कार्य शुरू किया जा सकता है. हालांकि अंतिम फैसला चुना आयोग को करना है. भाजपा चुनाव के लिए हर समय तैयार रहती है. इसकी वजह यह है कि इसके कार्यकर्ता जमीन पर लगातार सक्रिय रहते हैं. 

ReplyForward

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *