डार्क स्पॉट पहचान कर उसे ठीक करें, उपराज्यपाल का महिला सुरक्षा बैठक में निर्देश
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिये हैं कि वे दिल्ली के सभी डार्क स्पॉट की पहचान कर उसे ठीक करें. जिससे ये स्थान महिला सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षित श्रेणी में आएं.
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उनकी अध्यक्षता में हुई महिला सुरक्षा टास्क फोर्स की बैठक में महिला सुरक्षा से संबंधित रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद यह निर्देश दिया. उन्होंने इस दौरान दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस की ओर से महिला सुरक्षा पर उठाए गए कदमों की समीक्षा भी की.
उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिये कि वह दिल्ली के सभी सार्वजनिक स्थलों, बस स्टाप और मेट्रो स्टेशन के आस—पास के डॉक स्पॉट की पहचान करे. उसे ठीक करने के लिए दिल्ली सरकार और स्थानीय निकायों से मदद हासिल करे.