अरविंद केजरीवाल 12 मार्च के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग से ईडी के सामने पेश होने को तैयार
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
4 मार्च 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंतत: ईडी के सामने पेश होने को लेकर अपनी सहमति दे दी है. उन्होंने कहा कि वह 12 मार्च के बाद ईडी के जवाब देने को तैयार हैं. अरविंद केजरीवाल को सोमवार को ईडी के 8वें समन पर पेश होना था. लेकिन उन्होंने ईडी के सामने जाने की जगह 12 मार्च के बाद जवाब देने का इरादा जाहिर किया.
केजरीवाल ने कहा कि वह 12 मार्च के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग से ईडी के सामने पेश होने और उसके सवालों का जवाब देने को तैयार हैं. केजरीवाल ने एक बार फिर से कहा कि ईडी के सभी समन गैर कानूनी है. जब वह किसी मामले में आरोपी या गवाह नहीं है. ऐसे में ईडी उनको किस हैसियत से पूछताछ के लिए बुला रही है. लेकिन वह इसके बावजूद ईडी के सामने वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेश होने को तैयार हैं. ईडी अपनी तैयारी कर ले.