
जय शाह ने संभाला आईसीसी का अध्यक्ष पद
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
1 दिसंबर 2024
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नए अध्यक्ष के रूप में जय शाह ने रविवार को अपना परिवार ग्रहण कर लिया. इससे पहले इस पद पर ग्रेग बार्कले मौजूद थे.
जय शाह ने अध्यक्ष पद संभालने के बाद क्रिकेट को नई बुलंदी पर ले जाने का संकल्प व्यक्त किया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट और महिला क्रिकेट को भी आगे ले जाने का संकल्प जाहिर करते हुए कहा कि दुनिया में क्रिकेट बदलाव के दौर में है. ऐसे में वह इस बदलाव में आईसीसी की महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने इस अवसर पर दुनिया भर के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सभी क्रिकेट बोर्ड ने उन पर भरोसा जाहिर किया है. उसे वह बनाए रखने और क्रिकेट को आगे ले जाने का कार्य करेंगे.

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक राकेश कुमार सिंह ने जय शाह को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने अपने कुछ संस्मरण भी साझा किये. उन्होंने कहा कि वह वर्ष 2014 में उनके विवाह में शामिल होने के लिए गुजरात गए थे. उस समय लोगों ने उनसे कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री के पुत्र का तो राजनीति या किसी भी क्षेत्र में इस समय कोई नाम तक नहीं आता है. उनका भविष्य का क्या प्लान है. उनको लेकर उस समय दिल्ली या देश के मीडिया में भी कोई उत्सुकता नहीं थी.
राकेश कुमार सिंह ने कहा कि लेकिन उन्होंने उस समय ही कहा था कि एक दिन जय शाह देश में अपना नाम रोशन करेंगे. वह एक मृद स्वभाव के गतिशील व्यक्ति हैं. जो पर्दे के पीछे रहकर चुपचाप अपना काम करने में यकीन रखते हैं. वह बीसीसीआई के प्रमुख रहे हैं. वह आईसीसी में भी सचिव रहे हैं. लेकिन उसके बावजूद वह शोर -शराबा या चमक-धमक से दूरी बनाए रखते हैं. वह उन खिलाड़ियों को हमेशा आगे ले जाने का कार्य करते हैं. जिनके अंदर कौशल होता है. उन्होंने भारत में क्रिकेट को लोकप्रिय और पारदर्शी बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. जिससे प्रभावित होकर दुनिया के क्रिकेट बोर्ड ने उनको इस पद पर नामित करने के लिए अपनी सहमति प्रदान की है. वह उनको अपनी शुभकामनाएं देते हैं.