
प्रधानमंत्री के आगे भारत लिखा, जी—20 में अफ्रीका यूनियन को शामिल किया
दिल्ली आजकल , दिल्ली
9 सितंबर 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में शनिवार को औपचारिक रूप से जी—20 सम्मेलन का उदघाटन किया. इस दौरान उनके सामने देश का नाम उल्लेखित करने के लिए लगी तख्ती पर इंडिया की जगह भारत लिखा हुआ था. जिससे एक बार फिर यह चर्चा तेज हो गई कि सरकार संसद के आसन्न विशेष सत्र में देश का अधिकारिक नाम इंडिया से बदलकर भारत कर सकती है. इससे पहले जी—20 के डिनर के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ओर से गए निमंत्रण पत्र में भारत के राष्ट्रपति लिखा हुआ था. जिसके बाद विपक्षी दलों ने काफी राजनीतिक हंगामा किया था. उनका कहना था कि सरकार देश का नाम बदलकर भारत करने वाली है. जबकि सरकार का कहना था कि संविधान में ही देश का नाम भारत है.
इस सम्मेलन की शुरूआत के साथ ही भारत की अध्यक्षता में एक बड़ा कदम उठाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर जी—20 समूह ने अफ्रीका यूनियन को इस वैश्विक मंच का स्थायी सदस्य बनाने पर अपनी सहमति प्रदान की. जिससे अफ्रीका यूनियन भी इस 55 देशों के समूह का अधिकारिक हिस्सा बन गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब सदस्य देशों से अफ्रीका यूनियन को जी—20 समूह में शामिल करने का अनुरोध किया तो सदस्य देशों ने मेजें थपथपा कर उनका समर्थन किया. इसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को विधिवत रूप से आदर सहित अफ्रीका यूनियन के प्रमुख अजालि असुउमानी को स्थायी सीट तक लाने का अनुरोध किया. यह सीट केवल जी—20 के सदस्य देशों के लिए आरक्षित होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबका साथ—सबका विकास की भावना को ध्यान में रखते हुए भारत यह प्रस्ताव देता है कि अफ्रीका यूनियन को जी—20 का स्थाई सदस्य बनाया जाए. उन्होंने कहा कि मुझे आशा एवं विश्वास है कि हम सभी इस प्रस्ताव के साथ हैं. प्रधानमंत्री ने तीन बार कहा कि आपकी सहमति से, उसके बाद अफ्रीका यूनियन के अध्यक्ष को स्थाई सदस्य की कुर्सी तक विदेश मंत्री लेकर आए. जहां उन्होंने जी—20 के स्थाई सदस्य के रूप में स्थान ग्रहण किया.
ReplyForward |