
इफको के एमडी ‘ फर्टिलाइजर मैन ऑफ इंडिया अवार्ड ‘ से सम्मानित
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
6 दिसंबर 2024
सहकार भारती संस्था ने IFFCO के एमडी यूएस अवस्थी को “Fertiliser Man of India” अवार्ड देते हुए सम्मानित किया है. यह सम्मान उनको सहकार भारती के 8वें राष्ट्रीय अधिवेशन में दत्तात्रेय होसबोले, सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गुलाब चन्द कटारिया , राज्यपाल, पंजाब व डॉ उदय जोशी , राष्ट्रीय महासचिव, सहकार भारती द्वारा दिया गया.



इस पुरस्कार को ग्रहण करने के बाद US Awasthi ने कहा कि वह इस अवार्ड के लिए उन्हें चुने जाने को लेकर काफी गौरवांकित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए आयोजकों का आभार भी व्यक्त किया.