Government may bring a bill on election reform in Parliament

चुनाव सुधार पर संसद में बिल ला सकती है सरकार 

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली 

8 सितंबर 2023

देश में चुनाव सुधार को लेकर सरकार तेजी से कदम बढ़ाती दिख रही है. एक दिन पहले ही एक देश एक चुनाव को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में इस विषय पर बनी समिति की बैठक हुई थी. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित इस कमेटी के अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया था. इस बैठक के एक दिन बाद यह सूचनाएं सामने आ रही है कि सरकार संसद के विशेष सत्र में चुनाव सुधार से संबंधित दो बिल पेश कर सकती है.

सूत्रों के मुताबिक सरकार चुनाव सुधार को लेकर दो बिल पेश कर सकती है. इसके लिए कानून मंत्रालय की ओर से काम किया जा रहा है. हालांकि इसको लेकर स्प्ष्ट रूप से कानून मंत्रालय ने भी कोई जानकारी नहीं दी. जब नवभारत ने कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से बात की तो उन्होंने कहा कि संसद के विशेष सत्र की कार्ययोजना सामने आने पर सभी को पता चल जाएगा कि सरकार ने संसद का विशेष सत्र क्यों बुलाया है.

सरकार के एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा कि जब देश में एक साथ चुनाव होंगे तो उसके लिहाज से कई बदलाव की जरूरत होगी. हालांकि रामनाथ कोविंद समिति अपनी रिपोर्ट तीन महीने बाद ही देगी. ऐसे में इस समय यह कहना थोड़ा मुश्किल है कि सरकार की ओर से संसद में चुनाव सुधार से संबंधित क्या प्रस्ताव दिया जाएगा. लेकिन यह भी सच है कि सरकार चुनाव को पहले से अधिक सुव्यवस्थित और बेहतर बनाना चाहती है. लेकिन इससे संबंधित क्या कोई प्रस्ताव पेश किया जाएगा. यह उसी समय सामने आएगा. जब इससे जुड़ी कार्ययोजना को सरकार सार्वजनिक करेगी. 

ReplyForward

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *