गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्यास के संकेत दिए, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को राजनीति से मुक्त करने का अनुरोध किया
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
2 मार्च 2024
पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद और प्रसिद्ध क्रिकेटर गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्यास का संकेत दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी की है. जिसमें कहा है कि वह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध करते हैं कि उनको राजनीति से मुक्त किया जाए. गौतम गंभीर ने यह भी कहा है कि क्रिकेट में उनकी कई कमिटमेंट है. यही वजह है कि वह राजनीति से अलग होना चाहते हैं. उन्होंने भाजपा का टिकट देने और उन्हें सांसद बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद भी किया है.
सूत्रों के मुताबिक गौतम गंभीर को इस बार भाजपा पूर्वी दिल्ली से चुनाव नहीं लड़ाना चाहती थी. शायद यही वजह है कि उन्होंने एक फेस सेविंग के तौर पर यह पोस्ट किया है. यह माना जा रहा है कि इस बार भाजपा यहां से किसी अन्य उम्मीदवार को उतार सकती है. जिन नाम पर चर्चा चल रही है. उसमें बीजेपी मीडिया सेल के प्रमुख अनिल बलूनी से लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का नाम शामिल है. यह माना जा रहा है कि इस बार भाजपा अपने करीब 40% सांसदों को बदल सकती है. भाजपा के एक नेता ने कहा कि गौतम गंभीर को अगर पूर्वी दिल्ली से टिकट नहीं दिया जाएगा तो उनको पंजाब से चुनाव लड़ाया जा सकता था. लेकिन राजनीति से अलग होने संबंधी उनका पोस्ट आने के बाद अब पार्टी शायद ही उनको किसी भी राज्य से प्रत्याशी बनाने को लेकर कदम उठाए