रश्मिरथी के मंचन के साथ पांच दिवसीय प्रवीण स्मृति नाट्य उत्सव का समापन
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 दिसंबर 2024
दिल्ली के श्रीराम सेंटर में प्रवीण संस्कृति मंच की ओर से चल रहा पांच दिवसीय प्रवीण स्मृति नाट्य उत्सव का समापन समारोह पर रश्मिरथी की संगीतमय प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर किया.
मंच पर साकार हुआ कर्ण, अर्जुन व कृष्ण का किरदार .
मंच पर प्रकाश आते ही कुंती की सामाजिक द्वंद की परकाष्ठा उभरने लगती है. सामाजिक बंधन और मजबूरियां अपने कलेजे के टुकड़ें को खुद से अलग करने पर विवश कर देता है. जो दानवीर कर्ण के रुप में अपनी ख्याति बनाता है. कुंती के किरदार निभाने दिल्ली से आयी अभिनेत्री लक्ष्मी मिश्रा किरदार के साथ न्यायसंगत दिखी और अपने अभिनय की बारीकियों से दर्शकों तक अपनी पीड़ा पहुंचाने में कामयाब रही. मंचीय प्रस्तुति में गायन मंडली की तान, मंच की आकृति व पात्रों के अभिनय ने कला -प्रेमियों को पूरे नाटक में बांधे रखा
नाटक अपने संवाद की अदायगी के साथ बढ़ता गया जो दर्शकों को अपनी ओर खींचता रहा. एक – एक कर जबरदस्त संवाद ने सभी को बांधे रखा. भगवान सभा को छोड़ चले, करके रण गर्जन घोर चले सामने कर्ण सकुचाया सा, आ मिला चकित भरमाया सा, हरि बड़े प्रेम से धर कर, ले चढ़े उसे अपने रथ पर रथ चला परस्पर बात चली – कुछ ऐसी ही गर्जन और ध्वनि करतालों के बीच नाटक रश्मिरथी का मंचन दिल्ली के श्री राम सेंटर में प्रवीण सांस्कृतिक मंच की ओर से पटना नगर निगम के सौजन्य से पाँचवी प्रस्तुति के तौर पर की गयी. जिसका निर्देशन वरिष्ठ रंग – निर्देशक रंगकर्मी विज्येंद्र कुमार टाक ने किया. खासकर कर्ण का किरदार निभाने मुंबई से आये वरिष्ठ रंगकर्मी हेमंत माहौर के अभिनय की दक्षता ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया.
नाटक के प्रायः सभी पात्र मृत्युंजय , मनीष, जहांगीर, स्पर्श, सौरव, राहुल ने वीर रस में संवाद अदायगी कर अपने किरदार को स्थापित करने में कामयाबी हासिल की. कृष्ण की भूमिका निभाने वाले डॉ कुमार विमलेंदु की उच्च श्रेणी की काबिलियत दिल्ली के दर्शकों के दिल पर छाप छोड़ने में कामयाब रहा.
रश्मिरथी राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी का खंड काव्य है. जिसमें महाभारत का अनुपम दानी कर्ण का चित्रण मिलता है. रश्मिरथी का अर्थ होता है ,सूर्य की किरणों का रथ. सूर्य के बेटे कुंती पुत्र महारथी कर्ण का यशोगान करना ही काव्य का उद्देश्य है. कर्ण की कथा की पृष्टभूमि में वह अपनी माँ से ठुकराया हुआ पात्र है. कर्ण की माँ कुमारी थी तब कर्ण का जन्म हुआ. लोक मर्यादा की रक्षा के लिए कुंती ने अपने नवजात शिशु को एक मंजूषा में बंद करके नदी में बहा दिया. वह मंजूषा अधिरथ नाम के सूत को मिली. अधिरथ संतान भाग्य से वंचित था. मंजूषा में कर्ण-कुंडल से युक्त तेजोमय शिशु को देखकर अत्यंत प्रसन्न हो गया. अधिरथ और उनकी पत्नी राधा दोनों अति प्यार से बच्चे को लालन-पालन करने लगे. बच्चे का नाम कर्ण पड़ा. राधा के पालित होने से कर्ण का दूसरा नाम पड़ा राधेय.
कथा अति प्राचीन काल की है. हस्तिनापुर का प्रतापी राजा ययाति था. उनके बाद उनका छोटा पुत्र पुरु राजा बना. पुरु वंश में भरत हुए. आगे इसी वंश में कुरु पैदा हुए. उनके नाम से उनके वंशज कौरव कहलाए गए. द्वापर युग के अंत में महात्मा शांतनु का जन्म हुआ. शांतनु और गंगा की शादी हुई. शांतनु का पुत्र था देवव्रत. कुंती को विवाह के पहले ही कर्ण का जन्म हुआ. कुंती ने लोक लज्जा से बचने शिशु को एक मंजूषा में बंद करके नदी में बहा दिया. वही रश्मिरथी का नायक कर्ण है.
पांडू ऋषी के शाप के कारण स्त्री से शारीरिक सम्बन्ध नहीं रख सकते. पांडू ने कुंती से संतानोत्पत्ति के लिए आग्रह किया. कुंती को शादी के पहले ही एक मन्त्र मालूम था. जिसके बल अविवाहिता को कर्ण का जन्म हुआ. अब उसी मन्त्र से धर्मराज को बुलाया और युधिष्ठिर का जन्म हुआ. पवन देव से भीम और इंद्र से अर्जुन का जन्म हुआ. माद्री के गर्भ से अश्विनी कुमारों की दया से दो पुत्र हुए -नकुल और सहदेव.
पांडू के निधन होते ही कुंती ने पाँचों पुत्रों का पालन पोषण किया.
धृतराष्ट्र के सौ पुत्र हुए. बचपन से ही पांडू पुत्र और धृतराष्ट्र के पुत्रों में द्वेष भाव और दुश्मनी थी. धृतराष्ट्र का बड़ा पुत्र दुर्याेधन था. युधिष्ठिर ने आधा राज्य माँगा तो दुर्याेधन ने नहीं कह दिया. कृष्ण दूत बनकर गये तो दुर्याेधन ने कहा –हे कृष्ण सुई के नूक बराबर की भूमि भी पांडवों के लिए नहीं दूँगा. अब पांडव युद्ध करने विवश हो गए.
रश्मिरथी का उद्देश्य कर्ण की कीर्ति दर्शाना है. इसमें दिनकर जी को पूरी सफलता मिली है. नाटक के कई संवाद ज्वलंत सवाल खड़े करते हैैं. जिनमें ऊँच नीच का भेद न माने ,वही श्रेष्ठ ज्ञानी है, दया -धर्म जिसमें हो ,सबसे वही पूज्य प्राणी है. महाभारत का युद्ध धर्मयुद्ध था या नहीं, उपंसहार यह निकलता है कि कोई भी युद्ध धर्मयुद्ध नहीं हो सकता.
पूरे महोत्सव की सफलता का पूरा श्रेय सीता साहू,महापौर , पटना नगर निगम, हरजोत कौर बम्हरा (भा.प्र.से.) अपर मुख्य सचिव, समाज कल्याण विभाग, अनिमेष पाराशर,नगर आयुक्त, पटना नागर निगम डॉक्टर अजय कुमार पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आई एम ए एवं इस कार्यक्रम के संयोजक इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी पार्षद सह सदस्य शसक्त स्थायी समिति पटना नगर निगम को जाता है . और कार्यक्रम के अंत में इस बार का प्रवीण स्मृति सम्मान बिहार के ही रहने वाले युवा रंगकर्मी राजीव रंजन झा को देने का ऐलान मंच से किया गया.
पात्र परिचय
कर्ण – हेमंत माहौर
कृष्ण / सूत्रधार – डॉ कुमार विमलेंदु
कुंती – लक्ष्मी मिश्रा
इंद्र – राजू मिश्रा
परशुराम / सूत्रधार – मृत्युंजय प्रसाद
अर्जुन / सूत्रधार – ब्रजेश शर्मा
दुर्याेधन / सूत्रधार – जहांगीर खान
भीष्म/ शल्य / सूत्रधार – स्पर्श मिश्रा
सूत्रधार – सेंटी कुमार
कृपाचार्य / सूत्रधार – राहुल रंजन
अश्वसेन – प्रतिमा कुमारी
मंच परे
परकशनः अभिषेक राज ड्रामेबाज
ढोलक – कुमार स्पर्श
सारंगी – अनीश मिश्रा
पार्श्व गायन – प्रतिमा कुमारी , प्रिंस , अपराजिता मिश्रा l
प्रकाश परिकल्पना – राहुल कुमार रवि
कॉस्ट्यूम – अंकिता शर्मा
रूप सज्जा – जितेंद्र जीतू
संगीत परिकल्पना – रोहित चंद्रा
सहायक निर्देशकरू हरी शंकर रवि
मार्गदर्शन – अशोक तिवारी
परिकल्पना एवं निर्देशनः बिज्येंद्र कुमार टांक