Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Wed, 20 Nov 2024 10:27:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Air Pollution Affecting Delhi’s Trade & Business – Praveen Khandelwal https://www.delhiaajkal.com/2024/11/20/air-pollution-affecting-delhis-trade-business-praveen-khandelwal/ https://www.delhiaajkal.com/2024/11/20/air-pollution-affecting-delhis-trade-business-praveen-khandelwal/#respond Wed, 20 Nov 2024 10:27:35 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4212 दिल्ली के व्यापार पर वायु प्रदूषण का नकारात्मक प्रभाव – प्रवीण खंडेलवाल

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
19 नवंबर 2024

दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से सांसद और CIAT के महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि वायु प्रदूषण दिल्ली के कारोबार पर नकारात्मक प्रभाव डाल रही है. इसकी वजह से लगी पाबंदियों की वजह से दिल्ली के व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है.

खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का मुद्दा दिल्ली के व्यापार को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. वायु प्रदूषण और इसे नियंत्रित करने के लिए लगाए गए प्रतिबंध व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं. जिससे दिल्ली के व्यापारियों को लगभग 20% व्यापार हानि का सामना करना पड़ेगा. यह व्यापार के लिए एक बड़ा नुकसान है.

बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण उपभोक्ता भीड़भाड़ वाले बाजारों में जाने से बचते हैं. जिससे बाजारों में ग्राहक संख्या में भारी गिरावट है. ऑड-ईवन योजना और वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध जैसे कदम व्यावसायिक क्षेत्रों तक पहुंच को सीमित कर देते हैं. जिससे व्यापार पर सीधा प्रभाव पड़ता है. डीजल वाहनों, खासकर ट्रकों पर लगाए गए प्रतिबंध आपूर्ति श्रृंखला को बाधित करते हैं. जिससे माल की बाजारों तक पहुंचने में देरी होती है और लॉजिस्टिक्स लागत बढ़ जाती है. यह स्थिति माल और सेवाओं की आपूर्ति पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है क्योंकि दिल्ली देश का सबसे बड़ा वितरण केंद्र है. अन्य राज्यों से हजारों ट्रक दिल्ली में माल लाते हैं और इसी प्रकार उतनी ही संख्या में ट्रक दिल्ली से अन्य राज्यों में माल की आपूर्ति करते हैं.

चांदनी चौक, करोल बाग, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस, साउथ एक्सटेंशन, सदर बाजार, कमला नगर, पीतमपुरा जैसे बाजारों में छोटे और मध्यम व्यापारियों को ग्राहक संख्या में कमी और आपूर्ति श्रृंखला की समस्याओं के कारण राजस्व में भारी गिरावट का सामना करना पड़ेगा. वहीं, त्योहारी और शादियों से जुड़े व्यापार, जो अपने चरम बिक्री समय पर निर्भर रहते हैं. उन्हें भारी नुकसान होता है क्योंकि प्रदूषण प्रतिबंध अक्सर इन्हीं पीक पीरियड के दौरान लगाए जाते हैं.

व्यवसायों को अपने कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए एयर प्यूरीफायर, मास्क और अन्य उपायों पर अतिरिक्त लागत उठानी पड़ती है.

वाणिज्यिक वाहनों पर प्रतिबंध के कारण व्यापारियों को उच्च परिवहन लागत का सामना करना पड़ता है. प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य समस्याएं कार्यबल की दक्षता में कमी और अनुपस्थिति को बढ़ाती हैं. जिससे उत्पादकता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. दिल्ली के श्रमिक वर्ग में एक बड़ा हिस्सा प्रवासी श्रमिकों का है. जो खराब जीवन परिस्थितियों के कारण अक्सर शहर छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं.

सरकार को व्यापार संगठनों को निर्णय-निर्माण प्रक्रिया में शामिल करना चाहिए ताकि ऐसे संतुलित नीतियां बनाई जा सकें. जो व्यवधान को न्यूनतम करें. ईको-फ्रेंडली कार्गो समाधान जैसे इलेक्ट्रिक ट्रकों की शुरुआत करके आपूर्ति श्रृंखला संचालन को बाधित होने से बचाया जा सकता है. प्रभावित व्यवसायों को वित्तीय सहायता या कर राहत प्रदान करके उनके नुकसान को कम किया जा सकता है.

दिल्ली का व्यापार क्षेत्र, विशेष रूप से छोटे व्यापारी, वायु प्रदूषण और नियामक प्रतिबंधों के दोहरे बोझ से सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है. इस गंभीर मुद्दे को हल करने के लिए सरकार और व्यापार समुदाय के बीच सामूहिक प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2024/11/20/air-pollution-affecting-delhis-trade-business-praveen-khandelwal/feed/ 0 4212
BJP Protest Against AAP In Sadar Bazar https://www.delhiaajkal.com/2024/11/20/bjp-protest-against-aap-in-sadar-bazar/ https://www.delhiaajkal.com/2024/11/20/bjp-protest-against-aap-in-sadar-bazar/#respond Wed, 20 Nov 2024 10:22:03 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4207 सदर मे आप सरकार एवं विधायक इमरान हुसैन के ख़िलाफ़ भाजपा ने किया प्रदर्शन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
18 नवंबर 2024

दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और उसके विधायकों पर अकर्मण्यता तथा लापरवाही का आरोप लगाते हुए चाँदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रवीन खंडेलवाल के नेतृत्व में भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने बल्लीमारान विधानसभा के सदर थाना रोड पर प्रचंड प्रदर्शन कर चाँदनी चौक संसदीय क्षेत्र की सभी दसों विधानसभाओं में प्रदर्शन श्रृंखला की शुरुआत की. आने वाले एक सप्ताह में प्रतिदिन एक विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के विधानसभा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर क्षेत्रीय विधायकों की नाकामी को उजागर करेंगे और विधायक के ख़िलाफ़ आरोप पत्र जारी भी करेंगे.

चाँदनी चौक के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कहा कि बल्लीमारान से विधायक तथा आप सरकार में मंत्री इमरान हुसैन महा भ्रष्टाचार के प्रतिबिंब है. जिन्होंने क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं पर कभी कोई ध्यान ही नहीं दिया. जिसके कारण इस क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है.

उन्होंने हुसैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में खराब सीवर व्यवस्था और जगह-जगह टूटी सड़कों ने आम लोगों का जीवन दूभर कर दिया है. क्षेत्र में बिजली की अव्यवस्था और गलियों में झूलते तार न केवल बदसूरती बढ़ा रहे हैं बल्कि यह एक गंभीर सुरक्षा खतरा भी है. सड़कों पर अनियंत्रित यातायात होने से लोगों का चलना भी दूभर हो गया है और सड़कों एवं पटरियों पर अनधिकृत क़ब्ज़ों के कारण क्षेत्र में अव्यवस्था अपनी चरम सीमा पर है. वहीं , बढ़ते प्रदूषण और सफाई व्यवस्था की कमी ने क्षेत्र को बदहाली की ओर धकेल दिया है. सार्वजनिक शौचालयों की बदहाल स्थिति से क्षेत्र के लोगों को असुविधा हो रही है.महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह समस्या और भी गंभीर है.

खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और क्षेत्र के विधायकों ने जनता की समस्याओं को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है. न तो कोई विकास कार्य हुआ है और न ही जनता को राहत देने के लिए कोई प्रयास किया गया है. क्षेत्र की दुर्दशा पर सरकार का रवैया पूरी तरह उदासीन है.

सांसद खंडेलवाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता को न्याय दिलाने और सरकार की नाकामी उजागर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अगले एक सप्ताह में क्षेत्र की सभी दस विधानसभा सीटों पर जोरदार प्रदर्शन करेंगे. यह प्रदर्शन आम जनता की आवाज़ को बुलंद करेगा और सरकार को उसकी जिम्मेदारियों का एहसास कराएगा.

खंडेलवाल ने कहा कि चाँदनी चौक के नागरिकों के लिए अब यह समय है कि वे इन समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट हों और सरकार से जवाबदेही की मांग करें. क्षेत्र की भलाई के लिए ठोस कदम उठाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है.

प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि अब इस क्षेत्र की परेशानियों को दूर करने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है. जल्द ही सभी सरकारी विभागों के साथ एक निर्णायक मीटिंग होने वाली है. जिसमें सभी कामों के प्रति ज़िम्मेदारी तय की जाएगी और काम न करने वाले अधिकारियों के ख़िलाफ़ कारवाई करने में कोई चूक नहीं होगी. इसी क्रम में खंडेलवाल अगले सप्ताह क्षेत्र से सभी व्यापारिक संगठनों तथा रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों के साथ एक मीटिंग करेंगे तथा उनसे समस्याओं का जायज़ा लेंगे तथा समस्याओं को दूर करने में सहयोग देने का भी आग्रह करेंगे

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2024/11/20/bjp-protest-against-aap-in-sadar-bazar/feed/ 0 4207
Noida-Based Company Corporate Infotech Secures ONGC IT Infrastructure Contract. https://www.delhiaajkal.com/2024/11/20/noida-based-company-corporate-infotech-secures-ongc-it-infrastructure-contract/ https://www.delhiaajkal.com/2024/11/20/noida-based-company-corporate-infotech-secures-ongc-it-infrastructure-contract/#respond Wed, 20 Nov 2024 08:43:46 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4199 नोएडा की कंपनी कॉरपोरेट इन्फोटेक को मिला ओएनजीसी आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का अनुबंध

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
20 नवंबर 2024

नोएडा की टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन कंपनी कॉरपोरेट इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड (CIPL) ने बताया कि उसे भारत की सरकारी कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) से एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. यह प्रोजेक्ट 98 करोड़ रुपये का है. इसमें ओएनजीसी का आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड किया जाएगा. इस काम को ‘पे-पर-यूज’ मॉडल पर किया जाएगा. यह सात सालों में, यानी सितंबर 2031 तक पूरा होगा. इस परियोजना का उद्देश्य दिल्ली में अपने कॉरपोरेट इन्फोकॉम डेटा सेंटर (सीआईडीसी) के साथ-साथ गुजरात के वडोदरा में डिजास्टर रिकवरी साइट पर (सीआईडीसी) ओएनजीसी के आईटी हार्डवेयर बुनियादी ढांचे को बढ़ाना है.

ONGC के डिजिटल बदलाव की यात्रा में CIPL का अहम योगदान

ONGC के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को सपोर्ट करने के लिए यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. यह कंपनी के ऑपरेशन्स को फ्यूचर-प्रूफ बनाएगा और यह सुनिश्चित करेगा कि डाटा रीप्लिकेशन, डिजास्टर रिकवरी और एप्लिकेशन मैनेजमेंट जैसी सेवाएं बिना किसी रुकावट के चलती रहें. इससे सरकारी कंपनी के कामकाज में सुधार और सुरक्षा दोनों बढ़ेंगे.

CIPL के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO विनोद कुमार ने कहा, “यह प्रोजेक्ट हमारी काबिलियत को दिखाता है कि कैसे हम जटिल आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को मैनेज कर सकते हैं और उपभोग आधारित (कंजम्पशन-बेस्ड) समाधान दे सकते हैं. पिछले कुछ सालों में हमने ऐसे प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूरे किये हैं.”

CIPL की हाल की बड़ी उपलब्धियां

साल 2007 में स्थापित CIPL आज भारत की सबसे बड़ी आईटी हार्डवेयर सॉल्यूशन कंपनियों में से एक बन चुकी है. हाल ही में कंपनी ने इंडियन ऑयल से 3 साल का एक और बड़ा प्रोजेक्ट जीता है. यह प्रोजेक्ट 114 करोड़ रुपये का है. जिसमें इंडियन ऑयल के सभी डिवीजनों में आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का सालाना रखरखाव किया जाएगा. इसके अलावे भारत सरकार के एक प्रोजेक्ट गोव-ड्राइव का काम भी सीआईपीएल कर रही है. जो अपने आप में एक अतिमहत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. इसके तहत भारत सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के लिए गोपनिय कागजात-फाइल डिजिटल फॉर्मेट में यहां वहां भेजने के लिए एक सुरक्षित ड्राइव बनाया जा रहा है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2024/11/20/noida-based-company-corporate-infotech-secures-ongc-it-infrastructure-contract/feed/ 0 4199
Praveen Khandelwal attacks Kejriwal government https://www.delhiaajkal.com/2024/11/17/praveen-khandelwal-attacks-kejriwal-government/ https://www.delhiaajkal.com/2024/11/17/praveen-khandelwal-attacks-kejriwal-government/#respond Sun, 17 Nov 2024 11:26:56 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4196 सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने की आम आदमी पार्टी की आलोचना

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
17 नवंबर 2024

सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) से मंत्री कैलाश गहलोत के हालिया इस्तीफे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इससे अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का ईमानदारी और नैतिकता के ढोंग की सच्चाई उजागर हो गई है . एक कड़े बयान में, सांसद खंडेलवाल ने कहा, ” कैलाश गहलोत का इस्तीफा स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी के भीतर असंतोष और आक्रोश का लावा है क्योंकि दिल्ली की बुनियादी समस्याओं को हल करने में दिल्ली सरकार पूरी तरफ़ फेल साबित हुई है. दिल्ली के लोगों को नारकीय जीवन जीने को मजबूर कर दिया है. जिसकी ज़िम्मेदारी से केजरीवाल और आप सरकार बच नहीं सकती है.”

खंडेलवाल ने केजरीवाल पर झूठे वादे करने और दिल्ली के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल खोखले वादों से जनता को गुमराह करते रहते हैं. दिल्ली की प्रगति के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि कैलाश गहलोत ने पार्टी की विफलताओं को स्वीकार करने की शालीनता दिखाई है. उनका इस्तीफा एक ऐसा साहस और जवाबदेही का संकेत है. जो आप के नेतृत्व में पूरी तरह से गायब है.”

सांसद खंडेलवाल ने जोर देकर कहा कि गहलोत का इस्तीफा आम आदमी पार्टी की गिरती साख पर एक मजबूत संदेश भेजता है. इसे एक ऐसी पार्टी करार दिया. जो आंतरिक भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन से ग्रस्त है. खंडेलवाल ने नागरिकों से पारदर्शी और प्रभावी नेतृत्व की आवश्यकता को पहचानने का आग्रह किया और दिल्ली और देश की वास्तविक प्रगति के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2024/11/17/praveen-khandelwal-attacks-kejriwal-government/feed/ 0 4196
Kailash Gahlot Resigns From The Aam Aadmi Party, Also Steps Down From Ministerial Post. https://www.delhiaajkal.com/2024/11/17/kailash-gahlot-resigns-from-the-aam-aadmi-party-also-steps-down-from-ministerial-post/ https://www.delhiaajkal.com/2024/11/17/kailash-gahlot-resigns-from-the-aam-aadmi-party-also-steps-down-from-ministerial-post/#respond Sun, 17 Nov 2024 07:41:36 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4193 कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से दिया इस्तीफा, मंत्री पद भी छोड़ा

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
17 नवंबर 2024

विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी का बड़ा जाट चेहरा और दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. कैलाश गहलोत पेशे से वकील है. वह नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. वह कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में आए थे.

कैलाश गहलोत ने अपना इस्तीफा देने से पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भी लिखा है. जिसमें कैलाश गहलोत ने कहा है कि दिल्ली सरकार अपना कार्य करने की जगह अधिकतर समय केंद्र सरकार से झगड़ा करती रही है. इसकी वजह से दिल्ली का विकास कार्य प्रभावित हुआ है. इसके अलावा कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल के सरकारी निवास को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

उन्होंने कहा है कि शीश महल मुद्दा भी दिल्ली के विकास में बाधक बना है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी पर उन्होंने यमुना नदी साफ नहीं करने को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. कैलाश गहलोत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में यमुना को साफ करने का वादा किया था. लेकिन वह यमुना नदी को साफ नहीं कर पाए. कैलाश गहलोत ने कहा है कि आम आदमी पार्टी एक खास एजेंडा पर काम कर रही है. जिसकी वजह से दिल्ली में लोगों के काम नहीं हो रहे हैं.

यह कहां जा रहा है कि कैलाश गहलोत आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. हालांकि दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि इस समय तक कैलाश गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी से कोई संपर्क नहीं किया है. लेकिन उनके इस्तीफा से यह साफ हो गया है कि अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार को लेकर उनकी पार्टी के अंदर घमासान मचा हुआ है. वीरेंद्र सचदेवा ने कैलाश गहलोत के इस कदम को बहादुर भरा कदम करार दिया है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2024/11/17/kailash-gahlot-resigns-from-the-aam-aadmi-party-also-steps-down-from-ministerial-post/feed/ 0 4193
RELIANCE AND DISNEY ANNOUNCE COMPLETION OF TRANSACTION TO FORM JOINT VENTURE https://www.delhiaajkal.com/2024/11/15/reliance-and-disney-announce-completion-of-transaction-to-form-joint-venture/ https://www.delhiaajkal.com/2024/11/15/reliance-and-disney-announce-completion-of-transaction-to-form-joint-venture/#respond Fri, 15 Nov 2024 12:45:46 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4190 रिलायंस और डिज्नी के बीच ज्वाइंट वेंचर के लिए लेनदेन पूरा

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
14 नवंबर 2024

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (“आरआईएल”), वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (“वायाकॉम 18”) और द वॉल्ट डिज़नी कंपनी (एनवाईएसई: डीआईएस) (“डिज़्नी”) ने घोषणा की कि वायाकॉम 18 के मीडिया और जियोसिनेमा व्यवसायों का स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (“एसआईपीएल”) में विलय पूरा हो गया है. एनसीएलटी मुंबई, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग और अन्य नियामक प्राधिकरणों द्वारा अनुमोदन के बाद यह घोषणा की गई. इसके अलावा रिलायंस ने ज्वाइंट वेंचर में ₹ 11,500 करोड़ (~ यूएस $ 1.4 बिलियन) का निवेश किया है. ज्वाइंट वेंचर ने वायाकॉम 18 और आरआईएल को शेयर आवंटित कर दिए हैं.

इस लेन-देन में जेवी का मूल्य पोस्ट-मनी आधार पर ₹ 70,352 करोड़ (~ यूएस $ 8.5 बिलियन) माना गया है. संयुक्त उद्यम पर आरआईएल का नियंत्रण रहेगा. इसमें आरआईएल का 16.34%, वायकॉम18 का 46.82% और डिज्नी का 36.84% हिस्सा होगा.

नीता एम. अंबानी संयुक्त उद्यम की अध्यक्ष होंगी. जबकि रणनीतिक मार्गदर्शन के लिए उदय शंकर को संयुक्त उद्यम का उपाध्यक्ष बनाया गया है.

भारत में संयुक्त उद्यम पर टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म के सबसे प्रतिष्ठित और आकर्षक मीडिया ब्रांड हैं. टीवी चैनल्स ‘स्टार’ और ‘कलर्स’ के अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ‘जियोसिनेमा’ और ‘हॉटस्टार’ दर्शकों को मनोरंजन और खेल से जुड़े कंटेंट का व्यापक विकल्प देंगे.

संयुक्त उद्यम भारत की सबसे बड़ी मीडिया और मनोरंजन कंपनियों में से एक होगी. जिसका प्रो-फॉर्मा संयुक्त राजस्व मार्च 2024 में समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए करीब ₹ 26,000 करोड़ (~US$ 3.1 बिलियन) रहा. संयुक्त उद्यम 100 से अधिक टीवी चैनल संचालित करता है और सालाना 30,000+ घंटे टीवी मनोरंजन सामग्री बनाता है. JioCinema और Hotstar डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का कुल सब्सक्रिप्शन बेस 5 करोड़ से अधिक है. संयुक्त उद्यम के पास क्रिकेट, फ़ुटबॉल और अन्य खेलों में खेल अधिकारों का एक बड़ा पोर्टफोलियो है.

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (“CCI”) ने 27 अगस्त 2024 को लेनदेन को मंजूरी दे दी थी. सीसीआई के अलावा इस सौदे को यूरोपीय संघ, चीन, तुर्की, दक्षिण कोरिया और यूक्रेन में एंटी-ट्रस्ट अधिकारियों द्वारा भी मंजूरी मिल गई है.

ज्वाइंट वेंचर पर बोलते हुए, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश डी अंबानी ने कहा, “इस ज्वाइंट वेंचर के गठन के साथ, भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग एक परिवर्तनकारी युग में प्रवेश कर रहा है. डिज्नी के साथ संबंधो के अलावा हमारी गहरी रचनात्मक विशेषज्ञता और भारतीय उपभोक्ता की हमारी बेजोड़ समझ भारतीय दर्शकों के लिए किफायती कीमतों पर बेजोड़ कंटेंट सुनिश्चित करेगी. मैं ज्वाइंट वेंचर के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इसकी सफलता की कामना करता हूं.”

वॉल्ट डिज़्नी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉबर्ट ए. इगर ने कहा, “यह हमारे साथ भारत के उपभोक्ताओं के लिए भी एक रोमांचक क्षण है क्योंकि हम इस संयुक्त उद्यम के माध्यम से देश में शीर्ष मनोरंजन संस्थाओं में से एक बना रहे हैं. रिलायंस के साथ मिलकर हम इस महत्वपूर्ण मीडिया बाज़ार में दर्शकों को मनोरंजन, खेल सामग्री और डिजिटल सेवाओं का और भी अधिक मज़बूत पोर्टफोलियो प्रदान करेंगे.”

बोधि ट्री सिस्टम्स के सह-संस्थापक उदय शंकर ने कहा, “भारत में मीडिया और मनोरंजन उद्योग में बदलाव लाने की इस यात्रा में भागीदार बनकर जेम्स और मैं उत्साहित हैं. रचनात्मकता, बदलाव और नए युग के उपभोक्ता को अभूतपूर्व स्तर का अनुभव प्रदान करने के लिए हम प्रतिबद्ध है. साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य भारत का सबसे बड़ा एकीकृत मीडिया प्लेटफ़ॉर्म बनाना है. जो अभिनव और रोमांचक तरीकों से बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगा.”

संयुक्त उद्यम का नेतृत्व तीन सीईओ करेंगे. केविन वाज़ सभी प्लेटफ़ॉर्म पर एंटरटेनमेंट ऑर्गेनाइजेशन का नेतृत्व करेंगे. किरण मणि संयुक्त डिजिटल ऑर्गेनाइजेशन का प्रभार संभालेंगे. संजोग गुप्ता संयुक्त स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन का नेतृत्व करेंगे. साथ मिलकर वे उद्योग में नए मानक स्थापित करेंगे.

एक अलग लेनदेन में, RIL ने वायाकॉम 18 में पैरामाउंट ग्लोबल की 13.01% की पूरी हिस्सेदारी ₹ 4,286 करोड़ में खरीद ली है. नतीजतन, अब वायाकॉम 18 का स्वामित्व, RIL के पास 70.49%, नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के पास 13.54% और बोधि ट्री सिस्टम्स के पास 15.97% रहेगा

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2024/11/15/reliance-and-disney-announce-completion-of-transaction-to-form-joint-venture/feed/ 0 4190
Mukesh Ambani ‘ The Only Indian ‘ In Fortune’s List Of’ 100 Most Powerful Industrialists In World ‘ https://www.delhiaajkal.com/2024/11/15/mukesh-ambani-the-only-indian-in-fortunes-list-of-100-most-powerful-industrialists-in-world/ https://www.delhiaajkal.com/2024/11/15/mukesh-ambani-the-only-indian-in-fortunes-list-of-100-most-powerful-industrialists-in-world/#respond Fri, 15 Nov 2024 12:35:32 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4185 मुकेश अंबानी ने जमाई धाक, दुनिया के 100 ताकतवर उद्योगपतियों की फॉर्च्यून लिस्ट में इकलौते भारतीय

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
14 नवंबर 2024

मुकेश अंबानी ने एक बार फिर साबित किया है कि वह देश के ही नहीं दुनिया के पावरफुल बिजनेसमैन हैं. फॉर्च्यून मैगजीन के पावरफुल बिजनेसमैन 2024 की लिस्ट में शामिल होने वाले मुकेश अंबानी अकेले भारतीय हैं. सूची में भारतीय मूल के अन्य छह व्यक्ति भी शामिल हैं. जो विदेशों में बसे हैं. ये व्यक्ति बड़े व्यवसायों के संस्थापक, मुख्य कार्यकारी और नवप्रवर्तक हैं.

फॉर्च्यून ने हाल ही में बिजनेस वर्ल्ड के 100 सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट जारी की है. जिसमें मुकेश अंबानी को 12वां स्थान मिला है.

मुकेश अंबानी रिलायंस समूह के मालिक हैं और उनका नाम देश के सबसे बड़े कारोबारियों में शुमार होता है. रिलायंस इंडस्ट्रीज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाकर उन्होंने एक अलग पहचान बनाई है. जियो को लॉन्च कर उन्होंने देश के टेलीकॉम सेक्टर की शक्ल बदल दी है. देश के डिजिटाइजेशन से विकास को भी बढ़ावा मिला है.

रिटेल क्षेत्र में भी कंपनी नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. ग्रीन एनर्जी सेक्टर पर भी कंपनी जोर शोर से काम कर रही है.

फॉर्च्यून पावरफुल बिजनेसमैन लिस्ट 2024 में मुकेश अंबानी के अलावा दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क पहले तो एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग दूसरे नंबर पर काबिज हैं. सत्या नडेला तीसरे, वॉरेन बफे चौथे और जैमी डीमन 5वें पायदान पर हैं. टिम कुक को सूची में 6ठां स्थान मिला है. वहीं, मार्क जुकरबर्ग 7वें और सैम अल्टमन 8वें सबसे पावरफुल बिजनेसमैन हैं. मैरी बारा और सुंदर पिचाई क्रमश: 9वें और 10वें स्थान पर हैं. मुकेश अंबानी से ठीक पहले यानी 11वें पायदान पर ऐमज़ॉन के जेफ बेज़ोस हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2024/11/15/mukesh-ambani-the-only-indian-in-fortunes-list-of-100-most-powerful-industrialists-in-world/feed/ 0 4185
Children’s Day: Reliance Foundation’s annual ‘Kahani Kala Khushi’ begins; to inspire children across India https://www.delhiaajkal.com/2024/11/15/childrens-day-reliance-foundations-annual-kahani-kala-khushi-begins-to-inspire-children-across-india/ https://www.delhiaajkal.com/2024/11/15/childrens-day-reliance-foundations-annual-kahani-kala-khushi-begins-to-inspire-children-across-india/#respond Fri, 15 Nov 2024 12:29:08 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4180 Delhi Aajkal Bureau , Delhi
15 November 2024

Reliance Foundation’s Kahani Kala Khushi is back! This year’s initiative kicked off on Children’s Day to inspire children across schools and Anganwadi centres through storytelling and other activities across India over the next few weeks.

As part of this initiative, employee volunteers from across Reliance businesses, representatives of organisations partnering with Reliance Foundation in this initiative and communities will engage with children from disadvantaged backgrounds. During the week, the initiative will reach about 22,000 children.

Marking Children’s Day on Thursday, the initiative began at a government school in Mumbai, where over 400 Reliance employees volunteered engaged 3,800 children through storytelling, art, outdoor and indoor games. Over the next few days, hundreds of such volunteers will engage with children across the country. In Maharashtra and Telangana, the initiative began in 63 Anganwadis for pre-school aged children on Thursday and is set to reach 18,000 children in more than 1,100 Anganwadis during November 14 – 16. Kahani Kala Khushi initiative aims to build communication skills and confidence in children along with their cognitive functioning, driven by Reliance Foundation’s commitment to children and youth as a core area of our work the aim is to build aspirations of young people to shape a strong and prosperous nation.

Reliance Foundation is committed to spreading joy among children from disadvantaged communities around this time of the year for over a decade now. This year’s Kahani Kala Khushi initiative is an intensive effort to combine storytelling and art with inspiration to engage children. Last year’s initiative was held in 25 cities reaching out to over 17,000 children.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2024/11/15/childrens-day-reliance-foundations-annual-kahani-kala-khushi-begins-to-inspire-children-across-india/feed/ 0 4180
GAIL Finance Director Rakesh Kumar Jain honoured as “Top 50 Visionary CFO in India https://www.delhiaajkal.com/2024/11/15/gail-finance-director-rakesh-kumar-jain-honoured-as-top-50-visionary-cfo-in-india/ https://www.delhiaajkal.com/2024/11/15/gail-finance-director-rakesh-kumar-jain-honoured-as-top-50-visionary-cfo-in-india/#respond Fri, 15 Nov 2024 12:06:59 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4177 Delhi Aajkal Bureau , Delhi
13 November 2024

Rakesh Kumar Jain, Director (Finance), GAIL (India) Limited has been honoured as “Top 50 Visionary CFO in India” at the National Economic Growth Summit 2024 organised here by Bharat 24 News.

Jain received the honour for his exceptional leadership and contributions to GAIL’s success over the years.

Jain is a Cost and Management Accountant by profession. He joined GAIL in 1992 as a Management Trainee and has been part of growth trajectory of the company. Prior to his appointment as Director (Finance), Shri Jain held the position of Executive Director (Finance & Accounts) in GAIL.

Additionally, Jain holds the position of Chairman in Indraprastha Gas Limited, GAIL Global (USA) Inc. & GAIL Global (USA) LNG LLC and Director in GAIL Gas Limited. Earlier he was on the Board of Bhagyanagar Gas Ltd., Bengal Gas Company Ltd., Ratnagiri Gas and Power Pvt. Ltd (RGPPL). As Executive Director (Finance & Accounts), Shri Jain headed Corporate Finance and Treasury section and was involved in mobilisation of funds from domestic and international markets and took investment decisions in large infrastructure projects. He was also actively involved in Investor relations and interactions with Analysts’ fraternity.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2024/11/15/gail-finance-director-rakesh-kumar-jain-honoured-as-top-50-visionary-cfo-in-india/feed/ 0 4177
Rita Singh met Tulsi Gabbard https://www.delhiaajkal.com/2024/11/15/rita-singh-met-tulsi-gabbard/ https://www.delhiaajkal.com/2024/11/15/rita-singh-met-tulsi-gabbard/#respond Fri, 15 Nov 2024 12:03:19 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4175 तुलसी गबार्ड से मिली रीता सिंह

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
14 नवंबर 2024

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपनी टीम में इंटेलिजेंस चीफ ( ख़ुफ़िया एजेंसियों की प्रमुख) के रूप में तुलसी गबार्ड को नियुक्त किया है. यह माना जा रहा है कि इससे भारत और अमेरिका के संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रति सहानुभूति और प्रेम रखने वाले कई अन्य लोगों को भी महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया है.

तुलसी गबार्ड की इस नियुक्ति से कुछ समय पहले ही अमेरिका में प्रभावशाली महिला के रूप में चिन्हित भारतीय मूल की रीता सिंह ने उनसे मुलाकात की थी. वह भारत के ख़ुफ़िया एजेंसी ( गुप्तचर ब्यौरो , आईबी) के वरिष्ठ अधिकारी रहे जेबी सिंह की बेटी हैं. वह फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन ( एफ़आईए, शिकागो) की अध्यक्ष और विमेंनस इमपावरम्ंट ( WE) की चेयरमैन हैं.

रीता सिंह ने कहा कि तुलसी गबार्ड की नियुक्ति से निश्चित तौर पर भारत अमेरिका संबंध में और घनिष्ठता आएगी. उनका भारत से संबंध है. अमेरिका में जिस तरह से भारतीयों को ट्रंप प्रशासन में अहम जिम्मेदारी दी जा रही है. उससे यह साफ संकेत मिलते हैं कि आने वाले समय में दोनों देशों के बीच रिश्ते नई ऊंचाई पर जाएंगे. रीता सिंह ने कहा कि भारत और अमेरिका के पुरातन संबंध हैं. अमेरिका में आने वाला हर प्रशासन भारत के साथ रिश्तों को मजबूत करता रहा है. इन नई नियुक्तियों से भी यह साफ संकेत मिलता है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते कितने मधुर और मजबूत हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी संस्थाओं के माध्यम से दोनों देशों के बीच रिश्तो को और मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2024/11/15/rita-singh-met-tulsi-gabbard/feed/ 0 4175