संसद पर हमले के दौरान सांसदों को लगा आतंकी आ गए हैं , अधिकतर सांसदों को लगा यह उनका है आखिरी दिन
दिल्ली आजकल ब्यूरो,दिल्ली
15 दिसंबर 2023
संसद में दो युवकों के दर्शक दीर्घा से कूदकर सदन में चले आने की घटना के बाद की स्थिति को लेकर वहां मौजूद सांसदों ने कहा कि उनको लगा कि संसद की बरसी पर फिर से कोई आतंकी घुस आए हैं. जब इन युवकों ने वहां पर धुंआ फैलाया तो लगा कि वह बम फोड़ रहे हैं. सांसदों को लगा कि वह बचेंगे नहीं. जिसके बाद उन्होंने भगवान को याद करना शुरू कर दिया. हालांकि उन्होंने उस समय राहत की सांस ली. जब उन्होंने देखा कि धुंआ के बाद कोई धमाका नहीं हुआ है.
भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने कहा कि आतंकी पन्नू ने धमकी दी हुई थी. ऐसे में उनको लगा कि संसद में आतंकी घुस आए हैं. उनको लगा कि वे यहां पर बम फोड़ेंगे और उसके बाद कोई भी सदस्य बचेगा नहीं. यह निश्चित तौर पर आतंकी हमला ही है. यह बात और है कि उन्होंने बम नहीं फोड़ा है. लेकिन जिस तरह से वह घुस आए और अपने मंसूबों में कामयाब हो गए. उससे यह साफ तौर पर सुरक्षा चूक का मामला है.
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि यह घटना उस दिन हुई है. जब संसद हमले की 22वीं बरसी बनाई जा रही है. यह सभी को लगा कि आतंकी संसद में चले आए हैं. क्या सरकार का यही सुरक्षा इंतजाम है. अगर वह अपने साथ कोई जानलेवा रसायन ले आता तो क्या हो सकता था. यह समझा जा सकता है. सभी सांसदो को लगा कि यह उनका आखरी दिन है. सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए. उसने क्या कार्रवाई की है. यह भी देश को बताना चाहिए. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अगर आतंकी चले आते तो क्या सांसद अपनी जान बचाने में कामयाब हो सकते थे. सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए. यह सांसदों को फिर से जीवनदान मिलने का मामला है. इसकी वजह यह है कि अगर वह बम लेकर आए होते तो कोई भी वहां पर बच नहीं सकता था.
बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा कि युवकों के संसद में आने के बाद लगा कि आतंकी घुस आए हैं. कोई आज बचेगा नहीं. ऐसे में यह विचार ही सबसे पहले मन में आया कि हम तो नहीं रहेंगे. लेकिन अगर संभव हो तो इन युवकों में से किसी एक को पकड़कर उसकी पिटाई की जाए. अगर संभव हो तो उसे ऐसे पकड़ा जाए कि अगर बम फटे तो वह हमारे साथ ही मर जाए.
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि सांसदों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है. इसकी वजह यह है कि संसद में कोई भी बिना कार्ड लेकर घूमता रहता है. सांसदों से टकराता रहता है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है. शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि इस सरकार से सवाल पूछना अपराध है. उस समय लोकसभा मे मौजूद सदस्यों को लगा कि यह उनका आखरी दिन हो सकता है. इसकी वजह यह है कि सरकार की सुरक्षा चूक की वजह से ये युवक वहां तक पहुंच गए. अगर उनके पास कोई कैमिकल हथियार होता तो क्या सांसद बच सकते थे. यह चिंता का विषय है.