download (7)

दिल्ली की हवा में बरसात से हुआ सुधार, लागू नहीं होगा आडॅ—इवन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
10 नवंबर 2023

गुरूवार की रात को रूक—रूक कर हुई बरसात के शुक्रवार दिन में भी जारी रहने से दिल्ली—एनसीआर में रहने वाले लोगों केा वायु प्रदूषण से बड़ी राहत मिली है. इस बारिश की वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 से गिरकर 300 तक आ गया है. जिससे वायु प्रदूषण से लोगों को राहत हासिल हुई है. हालांकि यह इस समय भी खराब स्थिति में है. लेकिन फिलहाल यह खतरनाक की श्रेणी से बाहर आ गया है.

दिल्ली की हवा में बरसात के कारण आए सुधार का हवाला देते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि सरकार ने फिलहाल 13—20 नवंबर के बीच लागू किये जाने वाले आडॅ—इवन योजना को लागू नहीं करने का निर्णय किया है. इस योजना के तहत एक दिन सम तो एक दिन विषम रजिस्ट्रेशन संख्या वाली कार चलाए जाने का प्रावधान है. दिल्ली सरकार ने एक दिन पहले ही यह बताया था कि किस तरह से इस योजना के क्रियान्वयन से विगत में दिल्ली को लाभ हुआ था. हालांकि दिल्ली के प्रदूषण को देखते हुए हाल ही में अदालत ने कहा था कि यह कोई बहुत प्रभावी तरीका नहीं है. यह मौजूद कई विकल्प में से एक है. ऐसे में वायु प्रदूषण पर रोक के लिए प्रभावी योजना बनाई जाए. हालांकि इस योजना को फिर से लागू करने का निर्णय अदालत ने दिल्ली सरकार पर ही छोड़ दिया था.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *