दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 26 उम्मीदवारों के नाम घोषित
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
24 दिसंबर 2024
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें 26 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. इससे पहले कांग्रेस दिल्ली विधानसभा के लिए अपने 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. जबकि भाजपा ने फिलहाल तक अपना एक भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. दिल्ली में चुनाव अगले साल फरवरी में होने हैं. मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच माना जा रहा है. हालांकि कांग्रेस इस त्रिकोणीय मुकाबला बनाने में लगी हुई है.
कांग्रेस की दूसरी सूची में पूर्व विधायको और अन्य पार्टी से आए उम्मीदवारों पर भी दांव लगाया गया है. कांग्रेस ने अपने पूर्व विधायक राजेश लिलोठिया को सीमापुरी ( सुरक्षित ) सीट से उम्मीदवार बनाया है. जबकि पूर्व विधायक मुकेश शर्मा को उत्तम नगर से टिकट दिया गया है. इसी तरह से पूर्व विधायक कर्नल देवेंद्र सिंह सहरावत को बिजवासन से उम्मीदवार बनाया गया है. वह पहले आम आदमी पार्टी से इसी सीट से चुनाव जीत चुके हैं. लेकिन काफी दिनों पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. पूर्व विधायक असीम अहमद खान को मटिया महल और रघुविंद्र शौकीन को मटियाला से उम्मीदवार बनाया गया है. यह दोनों भी दूसरे दलों से कांग्रेस में आए हैं.
कांग्रेस ने कई पूर्व पार्षदों पर भी भरोसा जाहिर किया है. पूर्व निगम पार्षद फरहाद सूरी को जंगपुरा और जितेंद्र कोचर को मालवीय नगर से उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस की इस सूची में पूर्वांचल के नेताओं को भी टिकट दी गई है. रिठाला से सुशांत मिश्रा और करावल नगर से डॉक्टर पीके मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है.