149306-qrjvygymhg-1602938299

मोदी ने मंत्रियों से मांगा 100 दिन का एजेंडा

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
3 मार्च 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में मंत्री परिषद की बैठक की. इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के साथ ही फिर से सरकार बनने पर पहले 100 दिन में किए जाने वाले काम को लेकर सभी मंत्रियों को कहा कि वह अपने मंत्रालय के उन महत्वपूर्ण विषयों को लेकर एक संक्षिप्त विवरण तैयार करें. जिस पर तेजी से काम किए जाने की जरूरत है.

सूत्रों के मुताबिक मंत्री परिषद की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने अपने सभी मंत्रियों को भरोसा दिया कि अगली सरकार भाजपा की ही आने वाली है. देश के लोग विकसित भारत को साकार होते हुए देखना चाहते हैं. ऐसे में सभी मंत्रियों और मंत्रालय को विकसित भारत परिकल्पना पर तेजी से काम करने की जरूरत है. उन्होंने मंत्रियों को कहा कि वह अपने मंत्रालय से संबंधित सभी कार्यों में ‘ इज ऑफ़ लिविंग ‘ के सिद्धांत को जरूर अमल में लाना शुरू करें. यह ध्यान रखें कि किसी भी सरकारी कार्य के दौरान आम जनता को समस्या न हो. लोगों का जीवन किस तरह से सरकारी कार्यों के माध्यम से सुगम बनाया जा सकता है. उस पर तेजी से काम करने की जरूरत है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश और देशवासियों को विकास चाहिए. यही वजह है कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के संकल्प के साथ सभी को कार्य करना होगा. उन्होंने मंत्री परिषद के सभी सदस्यों को कहा कि हर किसी की जिम्मेदारी है कि वह अगले 100 दिन के कार्य को लेकर एक संक्षिप्त विवरण तैयार करे. जिससे मइ 2024 में नई सरकार के गठन के साथ ही भाजपा नीत एनडीए सरकार उस पर अमल करना शुरू कर दे. देश में विकास कार्य को करने में एक दिन की भी देरी हम वहन नहीं कर सकते हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *