सफदरजंग में आंखों की जटिल सर्जरी भी होगी सुलभ, गरीब मरीजों को मिलेगा लाभ
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 सितंबर 2023
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जल्द ही आंखों की जटिल समस्याओं से पीड़ित लोगों का भी आपॅरेशन संभव होगा. इसकी वजह यह है कि यहां पर आंखों के इलाज से संबंधित कई गंभीर तरह के आपॅरेशन की शुरूआत की जा रही है.
सफदरजंग अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक वंदना तलवार ने नेत्र रोगियों की जटिल सर्जरी करने के लिए अत्याधुनिक सुपर स्पेशिलिटी आपरेशन थिएटर का उदघाटन करते हुए कहा कि इससे नेत्र रोग की जटिल समस्याओं से पीड़ित लोगों को काफी सहायता मिलेगी.
vitreoretina