Uncategorized – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Wed, 11 Dec 2024 08:10:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Uncategorized – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 International University of Vedic Wellness Chancellor Appeals to President Elect Trump to End HINDU GENOCIDE in Bangladesh https://www.delhiaajkal.com/international-university-of-vedic-wellness-chancellor-appeals-to-president-elect-trump-to-end-hindu-genocide-in-bangladesh/ https://www.delhiaajkal.com/international-university-of-vedic-wellness-chancellor-appeals-to-president-elect-trump-to-end-hindu-genocide-in-bangladesh/#respond Wed, 11 Dec 2024 08:02:15 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4300

Delhi Aajkal Bureau , Delhi
10 December 2024

Dr. Santosh Kumar, Founder and Chancellor of the International University of Vedic Wellness (IUVW) and a prominent advocate for the Hindu community, has issued an impassioned call to action for Hindus worldwide to unite in defense of peace and justice.

In a powerful statement, Dr. Kumar said, “The Hindu community is the most tolerant community in the world. However, the atrocities occurring in Bangladesh are unacceptable, and we must take a stand to stop this genocide against Hindus. It is time for people to truly understand Hinduism.”

This is not the first time Hindus have faced genocide; they have endured such atrocities for decades. The ongoing persecution of Hindus in Bangladesh has raised international alarm. Dr. Kumar emphasized the urgent need for collective action to safeguard human rights and uphold justice.

To honor the victims and demonstrate solidarity, the International University of Vedic Wellness (IUVW) has declared December 12th at 11:00 AM to 12 Noon as the Global Hour of Peace and Prayer To Halt Hindu Genocide In Bangladesh. We appeal to President Elect Trump to make it their Number One- Numero Uno Priority to end this genocide immediately, appealed Dr Santosh Kumar. This observance will provide an opportunity to reflect on the importance of global unity and compassion while urging the international community to address the crisis at hand.

Dr. Kumar extends a heartfelt invitation to individuals of all faiths to join this solemn moment and support the cause of justice and harmony.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/international-university-of-vedic-wellness-chancellor-appeals-to-president-elect-trump-to-end-hindu-genocide-in-bangladesh/feed/ 0 4300
Vishnu Mittal’s slum connect program a hit between youths of these area https://www.delhiaajkal.com/vishnu-mittals-slum-connect-program-a-hit-between-youths-of-these-area/ https://www.delhiaajkal.com/vishnu-mittals-slum-connect-program-a-hit-between-youths-of-these-area/#respond Wed, 04 Dec 2024 14:52:36 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4262

झुग्गी बस्ती युवा सम्मेलन से हर स्लम बस्ती में भाजपा की पहुंच मजबूत कर रहे हैं विष्णु मित्तल

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
3 दिसंबर 2024

भाजपा दिल्ली प्रदेश के महामंत्री विष्णु मित्तल दिल्ली की हर झुग्गी बस्ती में भाजपा को मजबूत करने के लिए झुग्गी बस्ती युवा सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं. इन सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवा शामिल हो रहे हैं. यही नहीं , यह युवा विष्णु मित्तल की बातों और उनके दृष्टिकोण से सहमत होकर भाजपा का सहयोग करने के लिए भी आगे आ रहे हैं. यही वजह है कि हर एक झुग्गी बस्ती सम्मेलन के बाद अगली झुग्गी बस्ती सम्मेलन में युवाओं की भीड़ और उपस्थित लगातार बढ़ रही है.

विष्णु मित्तल ने इसकी शुरुआत पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके से की थी. इसके उपरांत उन्होंने बाहरी दिल्ली में भी इस तरह के सम्मेलन आयोजित किये. इसके उपरांत महरौली जिला में इस तरह का सम्मेलन आयोजित किया गया. इन सभी सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवा शामिल हो रहे हैं.

विष्णु मित्तल ने महरौली जिला में आयोजित युवा सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को रोजगार देने के साथ ही उन्हें स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा रहे हैं. यही वजह है कि भारत में बड़ी संख्या में युवा स्टार्टअप्स लगा रहे हैं. यह युवा न केवल खुद के लिए कारोबार खड़ा कर रहे हैं बल्कि हजारों – लाखों लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं.

विष्णु मित्तल ने कहा कि बीजेपी वोट की राजनीति नहीं करती है. वह जो कहती है. वह करती है. प्रधानमंत्री ने अपने पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल के दौरान यह दिखाया है कि किस तरह से भारत को बदला जा सकता है. यही वजह है कि किसी समय कमजोर रही भारत की अर्थव्यवस्था प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लगातार सुधार कर रही है. जल्द ही भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी.

विष्णु मित्तल ने कहा कि दिल्ली देश का दिल है और यहां के दिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने आम जनता के लिए कुछ नहीं किया. वह जिस किसी स्लम बस्ती में गए. वहां पर लोगों ने बताया कि उनकी सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. इसे दूर करने के लिए मोदी सरकार ने देश भर में रोजगार मेलों का आयोजन शुरू किया है. जहां पर युवाओं को रोजगार के प्रमाण पत्र और नियुक्ति पत्र जारी किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री की नीतियों की वजह से लगातार बेरोजगारी को कम करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/vishnu-mittals-slum-connect-program-a-hit-between-youths-of-these-area/feed/ 0 4262
Air Pollution Affecting Delhi’s Trade & Business – Praveen Khandelwal https://www.delhiaajkal.com/air-pollution-affecting-delhis-trade-business-praveen-khandelwal/ https://www.delhiaajkal.com/air-pollution-affecting-delhis-trade-business-praveen-khandelwal/#respond Wed, 20 Nov 2024 10:27:35 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4212

दिल्ली के व्यापार पर वायु प्रदूषण का नकारात्मक प्रभाव – प्रवीण खंडेलवाल

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
19 नवंबर 2024

दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से सांसद और CIAT के महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि वायु प्रदूषण दिल्ली के कारोबार पर नकारात्मक प्रभाव डाल रही है. इसकी वजह से लगी पाबंदियों की वजह से दिल्ली के व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है.

खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का मुद्दा दिल्ली के व्यापार को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. वायु प्रदूषण और इसे नियंत्रित करने के लिए लगाए गए प्रतिबंध व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं. जिससे दिल्ली के व्यापारियों को लगभग 20% व्यापार हानि का सामना करना पड़ेगा. यह व्यापार के लिए एक बड़ा नुकसान है.

बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण उपभोक्ता भीड़भाड़ वाले बाजारों में जाने से बचते हैं. जिससे बाजारों में ग्राहक संख्या में भारी गिरावट है. ऑड-ईवन योजना और वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध जैसे कदम व्यावसायिक क्षेत्रों तक पहुंच को सीमित कर देते हैं. जिससे व्यापार पर सीधा प्रभाव पड़ता है. डीजल वाहनों, खासकर ट्रकों पर लगाए गए प्रतिबंध आपूर्ति श्रृंखला को बाधित करते हैं. जिससे माल की बाजारों तक पहुंचने में देरी होती है और लॉजिस्टिक्स लागत बढ़ जाती है. यह स्थिति माल और सेवाओं की आपूर्ति पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है क्योंकि दिल्ली देश का सबसे बड़ा वितरण केंद्र है. अन्य राज्यों से हजारों ट्रक दिल्ली में माल लाते हैं और इसी प्रकार उतनी ही संख्या में ट्रक दिल्ली से अन्य राज्यों में माल की आपूर्ति करते हैं.

चांदनी चौक, करोल बाग, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस, साउथ एक्सटेंशन, सदर बाजार, कमला नगर, पीतमपुरा जैसे बाजारों में छोटे और मध्यम व्यापारियों को ग्राहक संख्या में कमी और आपूर्ति श्रृंखला की समस्याओं के कारण राजस्व में भारी गिरावट का सामना करना पड़ेगा. वहीं, त्योहारी और शादियों से जुड़े व्यापार, जो अपने चरम बिक्री समय पर निर्भर रहते हैं. उन्हें भारी नुकसान होता है क्योंकि प्रदूषण प्रतिबंध अक्सर इन्हीं पीक पीरियड के दौरान लगाए जाते हैं.

व्यवसायों को अपने कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए एयर प्यूरीफायर, मास्क और अन्य उपायों पर अतिरिक्त लागत उठानी पड़ती है.

वाणिज्यिक वाहनों पर प्रतिबंध के कारण व्यापारियों को उच्च परिवहन लागत का सामना करना पड़ता है. प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य समस्याएं कार्यबल की दक्षता में कमी और अनुपस्थिति को बढ़ाती हैं. जिससे उत्पादकता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. दिल्ली के श्रमिक वर्ग में एक बड़ा हिस्सा प्रवासी श्रमिकों का है. जो खराब जीवन परिस्थितियों के कारण अक्सर शहर छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं.

सरकार को व्यापार संगठनों को निर्णय-निर्माण प्रक्रिया में शामिल करना चाहिए ताकि ऐसे संतुलित नीतियां बनाई जा सकें. जो व्यवधान को न्यूनतम करें. ईको-फ्रेंडली कार्गो समाधान जैसे इलेक्ट्रिक ट्रकों की शुरुआत करके आपूर्ति श्रृंखला संचालन को बाधित होने से बचाया जा सकता है. प्रभावित व्यवसायों को वित्तीय सहायता या कर राहत प्रदान करके उनके नुकसान को कम किया जा सकता है.

दिल्ली का व्यापार क्षेत्र, विशेष रूप से छोटे व्यापारी, वायु प्रदूषण और नियामक प्रतिबंधों के दोहरे बोझ से सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है. इस गंभीर मुद्दे को हल करने के लिए सरकार और व्यापार समुदाय के बीच सामूहिक प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं

]]>
https://www.delhiaajkal.com/air-pollution-affecting-delhis-trade-business-praveen-khandelwal/feed/ 0 4212
Veer Singh Dhingaan joins AAP https://www.delhiaajkal.com/veer-singh-dhingaan-joins-aap/ https://www.delhiaajkal.com/veer-singh-dhingaan-joins-aap/#respond Fri, 15 Nov 2024 10:11:28 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4156

वीर सिंह धिंगान कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
15 नवंबर 2024

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल—बदल का कार्यक्रम चालू है. सीमा पुरी से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर तीन बार विधायक रहने वाले वीर सिंह धिंगान ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

कांग्रेस ने वीर सिंह धिंगान को वर्ष 2020 में भी अपना टिकट दिया था. लेकिन यहां से आम आदमी पार्टी के राजेंद्र पाल गौतम के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. पिछले दिनों राजेद्र पाल गौतम कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

यह माना जा रहा है कि वीर सिंह धिंगान ने शायद इसी वजह से कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. यह कहा जा रहा है कि वीर सिंह धिंगान को आम आदमी पार्टी अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में यहां से टिकट दे सकती है.

वीर सिंह धिंगान के आम आदमी पार्टी में जाने के बाद यह भी कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से हिसाब बराबर किया है. कांग्रेस ने उनके विधायक राजेंद्र पाल गौतम को तोड़कर अपने साथ मिलाया तो आप ने वीर सिंह धिंगान को अपने साथ मिला लिया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/veer-singh-dhingaan-joins-aap/feed/ 0 4156
Reliance’s 75K Volunteers Participated in Swachhata Abhiyan https://www.delhiaajkal.com/reliances-75k-volunteers-participated-in-swachhata-abhiyan/ https://www.delhiaajkal.com/reliances-75k-volunteers-participated-in-swachhata-abhiyan/#respond Thu, 03 Oct 2024 15:27:22 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4016

रिलायंस के 75 हजार वालंटियर्स ने देश भर में चले स्वच्छता-अभियान में हिस्सा लिया

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

स्वच्छता पखवाड़े में राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन के तहत रिलायंस के 75,000 से अधिक स्वयंसेवकों ने 4,100 स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया. वालंटियर्स में 59 हजार से अधिक रिलायंस के कर्मचारी थे और करीब 16 हजार लोग रिलायंस फाउंडेशन के विभिन्न पहलों से जुड़े थे. रिलायंस कर्मियों के साथ साथ उनके परिवार और समुदाय के अन्य लोग भी शामिल हुए. कुल 17 हजार से अधिक पेड़ भी इस दौरान लगाए गए.

स्वस्छता अभियान पर रिलायंस फाउंडेशन के सीईओ जगन्नाथ कुमार ने कहा, “रिलायंस के लिए स्वच्छ भारत मात्र एक मिशन नही है; यह हमारे रिलायंस परिवार के हर एक सदस्य के लिए पर्यावरण की देखरेख का अवसर है. इस वर्ष रिलायंस का WeCare4Swachhata अभियान भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान में हमारी भागीदारी का एक दशक पूरा होने का प्रतीक है. रिलायंस इको सिस्टम में निहित ‘वी केयर’ दर्शन के तहत, हमारे इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छ और हरित भारत के दृष्टिकोण को मजबूत करना है. पूरे भारत में स्वच्छता के लिए स्वयंसेवा महत्वपूर्ण है. हमारा उद्देश्य समुदायों को इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित करना था.”

17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच, आवासीय क्षेत्रों, स्कूलों, बाजारों, समुद्र तटों, पूजा स्थलों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, ऐतिहासिक स्मारकों के अलावा सड़कों, पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाए गए. इसके अलावा, 30,000 से अधिक बच्चों ने जागरूकता प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताओं और रिलायंस स्वयंसेवकों द्वारा आयोजित अन्य गतिविधियों में भाग लिया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/reliances-75k-volunteers-participated-in-swachhata-abhiyan/feed/ 0 4016
Digital Forensics Event Held at Sulabh Public School https://www.delhiaajkal.com/digital-forensics-event-held-at-sulabh-public-school/ https://www.delhiaajkal.com/digital-forensics-event-held-at-sulabh-public-school/#respond Thu, 03 Oct 2024 15:18:32 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4008

Delhi Aajkal Bureau , Delhi

A highly successful Digital Forensics Awareness Activity was conducted recently at Sulabh Public School, with 40 enthusiastic students participating in a series of eight interactive activities focused on key aspects of cybersecurity. The event, organized by the Learning Links Foundation (LLF) with support from Dell Technologies, aimed to raise awareness about digital forensics and cyber safety in today’s technology-driven world.

Students had the opportunity to engage in hands-on learning through various booths, covering critical topics such as:

Mobile Forensics
Computer/Laptop Forensics
Malware/Viruses Forensics
Internet and Wi-Fi Forensics
Cyber Phishing/Mail Fraud Forensics
Cybersecurity Police/Cyber Helpline
Hacker/Cracker/Cyber Fraud Booth
The event was graced by two distinguished guests:

Arvind Vashishtha, Senior Advocate, Supreme Court (Ex. Addl. Secretary-DCBA)
Mahesh Kumar Sharma, Senior Advocate, Supreme Court.
Both guests shared their invaluable insights on the importance of cybersecurity and applauded the students for their keen participation. They also expressed their appreciation for the efforts of the Learning Links Foundation in organizing such an impactful event.

The school’s Principal, Ms. Aarti, and Chairman were also present, alongside 50 parents, teachers from three different schools, and an audience filled with eager students from Sulabh Public School.

Arun Kumar Shukla, representing Learning Links Foundation, was praised by the guests for his dedication in making the event a success. The initiative was highly appreciated by the attendees, who recognized the importance of educating the younger generation on digital safety and forensics.

The event was an outstanding success, further strengthening the commitment of Sulabh Public School and LLF towards promoting cybersecurity awareness among students and the community.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/digital-forensics-event-held-at-sulabh-public-school/feed/ 0 4008
National President of BJP Minority Morcha, Jamal Siddiqui wrote a letter to the National Minority Commission against Urban Company. https://www.delhiaajkal.com/national-president-of-bjp-minority-morcha-jamal-siddiqui-wrote-a-letter-to-the-national-minority-commission-against-urban-company/ https://www.delhiaajkal.com/national-president-of-bjp-minority-morcha-jamal-siddiqui-wrote-a-letter-to-the-national-minority-commission-against-urban-company/#respond Tue, 24 Sep 2024 03:14:26 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3824

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने अर्बन कंपनी के खिलाफ राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को लिखा पत्र

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के प्रमुख इकबाल सिंह लालपुर को एक पत्र लिखा है. जिसमें सिद्दीकी ने ऐप आधारित अर्बन कंपनी के खिलाफ शिकायत दी है. सिद्दीकी ने कहा है कि इलेक्ट्रिकल सामान की शिकायत मिलने पर रिपेयर के नाम पर अर्बन कंपनी ने ऑनलाइन चार्ज भी ले लिया. लेकिन उसके बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया. उन्होंने इस मामले में अर्बन कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है.

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इक़बाल सिंह लालपुरा को लिखे पत्र में जमाल सिद्दीक़ी ने अपने साथ हुई घटना का विवरण देते हुए अर्बन कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जमाल सिद्दीक़ी का कहना है कि 17 सितम्बर को उनके नई दिल्ली मीना बाग मौलाना आजाद रोड, स्थित सरकारी आवास पर लगे एयर कंडीशन की मरम्मत के लिए अर्बन कम्पनी के ऐप के द्वारा शाम 6:30 पर स्लॉट बुक किया गया था. इसके लिए उन्होंने चार्ज का ऑनलाइन भुगतान भी किया था. उसके बाद अर्बन कम्पनी का स्टाफ आया और उसे चैक करने के बाद गैस निकलने की बात कहने लगा. इस दौरान कम्पनी के वर्कर ने नकद रुपयों की मांग की. जब उससे नकद रुपयों के जगह ऑनलाइन भुगतान करने की बात कही तो उसका व्यवहार बदल गया और सीढ़ी लाने का बहाना कर बैगर ए.सी. ठीक किए बैग लेकर वहां से फरार हो गया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/national-president-of-bjp-minority-morcha-jamal-siddiqui-wrote-a-letter-to-the-national-minority-commission-against-urban-company/feed/ 0 3824
Congress National Treasurer Ajay Maken passed Prestigious Indian Statistical Institute Exam https://www.delhiaajkal.com/congress-national-treasurer-ajay-maken-passed-prestigious-indian-statistical-institute-exam/ https://www.delhiaajkal.com/congress-national-treasurer-ajay-maken-passed-prestigious-indian-statistical-institute-exam/#respond Fri, 20 Sep 2024 17:20:42 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3777

नेता कमाल के : अजय माकन ने 60 साल की उम्र में एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा परीक्षा पास की

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं सांसद अजय माकन ने 60 वर्ष की आयु में ऐसी उपलब्धि हासिल की है जिसको लेकर इस उम्र में कोई सोचता भी नहीं है उन्होंने कोलकाता स्थित प्रतिष्ठित इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट (ISI) से 60 वर्ष की उम्र में
एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, डेटा एनालिटिक्स में स्पेशलाइजेशन के साथ, सफलतापूर्वक पूरा किया है.

अजय माकन ने यह उपलब्धि हासिल करने के बाद कहा कि
यह यात्रा आसान नहीं थी. लेकिन अंत में यह संतोषजनक पड़ाव रहा.

अजय माकन की राजनीतिक यात्रा 19 साल की उम्र में 1982 में हंस राज कॉलेज से बीएससी (केमिस्ट्री ऑनर्स) के छात्र के रूप में शुरू हुई. वर्ष 1983 में अजय माकन NSUI के कैंपस यूनिट के अध्यक्ष के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़ गये. इसके दो वर्ष उपरांत 1985 में ललित माकन जी की दुखद हत्या के बाद उन्होंने पूर्णकालिक राजनीति को अपना लिया.

अजय माकन ने बताया कि 2020 में, जब COVID ने जीवन को प्रभावित किया, तब मुझे अपने शैक्षिक रुचियों को फिर से पूरा करने का समय मिला. मैंने खान अकादमी, 3Blue1Brown, Coursera, DeepLearning.AI, EdX, और DataCamp जैसे प्लेटफार्मों के माध्यम से पढ़ाई फिर से शुरू की. मैंने अलजेब्रा, प्रायिकता, कैलकुलस, और सांख्यिकी को दोबारा सीखा और Python और R जैसी भाषाओं में महारत हासिल की. इन विषयों में मैंने दर्जनों प्रमाण पत्र प्राप्त किए. जैसे कि सांख्यिकी, मशीन लर्निंग, और प्रोग्रामिंग.

अजय माकन ने कहा कि अब, इस प्रतिष्ठित संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त करके, मेरी यात्रा आगे बढ़ रही है. सांख्यिकी, सैंपलिंग, डेटा एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग आधुनिक राजनीतिक उपकरण हैं, और मुझे उम्मीद है कि मैं राजनीति के क्षेत्र में और भी सार्थक योगदान दे पाऊँगा.

अजय माकन के नाम पहले से भी कई तरह के रिकॉर्ड दर्ज हैं. दिल्ली में डीजल बसों को सीएनजी बस में परिवर्तित करने का कार्य उनके ही नेतृत्व में किया गया था. उस समय वह दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री थे. जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के उपरांत दिल्ली में अनधिकृत निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही शुरू हुई थी. उस समय आधी दिल्ली पर एमसीडी का बुलडोजर और हथोड़ा चलने की तलवार लटकने लगी थी. उस दौरान बतौर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री उन्होंने मास्टर प्लान में संशोधन करते हुए दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत दिलाने का कार्य किया था. इसके साथ ही उन्होंने देश में सर्वप्रथम ‘ जहां झुग्गी- वहीं मकान ‘ नामक योजना शुरू की थी. इसके तहत दिल्ली में बसी स्लम और झुग्गी झोपड़ी को उजाड़कर वहां रहने वालों को दूसरी जगह भेजने की जगह उनकी झुग्गी वाली जगह पर ही बहुमंजिला इमारत बनाकर मकान देने की शुरुआत की गई थी. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सौगात दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी. इसके उपरांत केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन और भक्तों में बढ़ोतरी हुई थी. वह दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के लिए दिल्ली में टाइप वन के मकान को अपर्याप्त बताते हुए चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भी कम से कम टाइप 2 का मकान देने का कार्य शुरू किया था. इसके उपरांत सरकार ने नीति बनाकर टाइप वन के मकान आवंटित करने बंद कर दिए. उसकी जगह सबसे निचले क्रम के कर्मचारियों को भी टाइप टू का मकान देने की शुरुआत की गई थी. अजय माकन ने सांसद रहते हुए नई दिल्ली की सभी सरकारी कॉलोनी के कायाकल्प का भी कार्य किया था. केंद्रीय राजनीति में आने से पहले वह राजौरी गार्डन से लगातार विधायक बनते रहे हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-national-treasurer-ajay-maken-passed-prestigious-indian-statistical-institute-exam/feed/ 0 3777
DD News Anchor Alleges He Was Attacked by Goons , BJP – Congress IT Cell Heads Joined The Debate https://www.delhiaajkal.com/dd-news-anchor-alleges-he-was-attacked-by-goons-bjp-congress-it-cell-heads-joined-the-debate/ https://www.delhiaajkal.com/dd-news-anchor-alleges-he-was-attacked-by-goons-bjp-congress-it-cell-heads-joined-the-debate/#respond Thu, 19 Sep 2024 15:18:15 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3758

डीडी न्यूज के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव पर हमला, पत्रकार दो खेमों में बंटे
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली

डीडी न्यूज के एंकर और पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने दावा किया है कि उन पर रात के समय किसी ने हमला किया है. उन्होंने कहा कि वह जब रात को अपने घर जा रहे थे. उस समय एक एसयूवी ने उनकी कार को टक्कर मारकर उनको नुकसान पहुंचाने की चेष्टा की.

अशोक श्रीवास्तव का दावा है कि उन पर हमला सुनियोजित है. इसकी वजह यह है कि उन्होंने एक दिन पहले ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रेस क्लब पर धरना—प्रदर्शन किया था. उन्होंने मांग की थी कि अमेरिका में सैम पित्रोदा की प्रेस वार्ता में इंडिया टुडे के पत्रकार के साथ हुई बदतमीजी के लिए राहुल गांधी माफी मांगे और ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

दूसरी ओर, अशोक श्रीवास्तव के इस दावे के बाद पत्रकारों के दो वर्ग खड़े हो गए हैं. एक ने श्रीवास्तव पर हमले को लेकर कांग्रेस और उसके सहयोगियों को कठघरा में खड़ा करने का प्रयास किया है. जबकि दूसरे वर्ग का कहना है कि अगर हमला हुआ है तो क्या श्रीवास्तव ने कोई एफआईआर कराई है. क्या वजह है कि जिस इंडिया टुडे के पत्रकार पर हमले की बात श्रीवास्तव कर रहे हैं. उस समूह की ओर से प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है. उसका ठेका श्रीवास्तव ने क्यों उठाया हुआ है. वह कहीं भाजपा के इशारे पर राजनीति तो नहीं कर रहे हैं.

खास बात यह है कि इस मामले में भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने जहां अशोक श्रीवास्तव का पक्ष लेते हुए टविट किया है. वहीं, कांग्रेस आईटी सेल की प्रमुख और पूर्व पत्रकार सुप्रिया श्रीनेत ने श्रीवास्तव का उपहास करते हुए कहा है कि वह कई सप्ताह से प्रेस क्लब पर प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे. लेकिन अंत में केवल चार आदमी ही पहुंचे. जिससे पता चलता है कि श्रीवास्तव जिसके हाथ में खेल रहे हैं. वह भी उनकी लिए भीड़ नहीं जुटा पाया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/dd-news-anchor-alleges-he-was-attacked-by-goons-bjp-congress-it-cell-heads-joined-the-debate/feed/ 0 3758
Smiriti Irani – Piyush Goyal – Anil Balooni likely to contest Look Sabha from Delhi https://www.delhiaajkal.com/smriti-irani-piyush-goyal-and-anil-baluni-can-contest-elections-from-delhi/ https://www.delhiaajkal.com/smriti-irani-piyush-goyal-and-anil-baluni-can-contest-elections-from-delhi/#respond Sun, 24 Dec 2023 03:38:40 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3306

दिल्ली से चुनाव लड़ सकते हैं स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल और अनिल बलूनी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
23 दिसंबर 2023

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू करते हुए विभिन्न सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहचान का काम भी शुरू कर दिया है. यह माना जा रहा है कि इस बार दिल्ली में कई नए उम्मीदवार भाजपा की ओर से दिख सकते हैं. इनमें कई प्रभावी नाम शामिल हो सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक भाजपा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को दिल्ली से चुनाव लड़ाने पर भी मंथन कर रही है. यह कहा जा रहा है कि उनको चांदनी चौक सीट से मैदान में उतारा जा सकता है. वह वैश्य समुदाय से आते हैं. इस सीट पर वैश्य समुदाय का काफी प्रभाव है. प्रधानमंत्री पहले ही यह संकेत दे चुके हैं कि राज्यसभा के कई सांसदों को और खासकर मंत्रियों को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार होना होगा. चांदनी चौक भाजपा की सबसे सुरक्षित सीटों में से एक है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि यहां पर पीयूष गोयल जैसे बड़े नेता को उतारने से उसकी जीत लगभग तय हो सकती है.

यह भी चर्चा है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को इस बार दिल्ली की किसी सीट से मैदान में उतारा जा सकता है. हालांकि इस समय तक यह तय नहीं है कि क्या वह अमेठी के साथ दिल्ली से चुनाव लड़ेंगी या फिर दोनों जगह से किस्मत आजमा सकती हैं. हालांकि भाजपा के एक नेता ने कहा कि वह अमेठी से हटेंगी यह थोड़ा मुश्किल नजर आता है. इसकी वजह यह है कि उनको वहां से हटाने का राजनीतिक संदेश काफी नकारात्मक हो सकता है.

यह भी चर्चा है कि इस बार भाजपा मीडिया सेल के प्रमुख और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को भी दिल्ली की किसी सीट से मैदान में उतारा जा सकता है. वह उत्तराखंड से आते हैं. ऐसे में यह कहा जा रहा है कि उनको संभवत: पूर्वी दिल्ली से मैदान में लाया जा सकता है. यहां पर उत्तराखंड मूल के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. साथ ही, उनका पूर्वी दिल्ली से काफी करीबी नाता रहा है. वह अपने छात्र जीवन में यहीं रहा करते थे. हालांकि भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि किस नेता को किस सीट से मैदान में उतारा जाएगा. यह भाजपा का शीर्ष नेतृतव ही तय करेगा. इस समय किसी सीट पर किसी उम्मीदवार का नाम बताने का कार्य करना बहुत ही जल्दबाजी होगी. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/smriti-irani-piyush-goyal-and-anil-baluni-can-contest-elections-from-delhi/feed/ 0 3306