Sports – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Tue, 01 Oct 2024 16:05:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Sports – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Kashvi Singh won Under 13 Table Tennis Championship https://www.delhiaajkal.com/kashvi-singh-won-under-13-table-tennis-championship/ https://www.delhiaajkal.com/kashvi-singh-won-under-13-table-tennis-championship/#respond Tue, 01 Oct 2024 16:04:35 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3919

काशवी सिंह ने जीती अंडर 13 टेबल टेनिस चैंपियनशिप

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

टेबल टेनिस खिलाड़ी काशवी सिंह ने अंडर 13 टेबल टेनिस चैंपियनशिप में जीत दर्ज की है. वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार सिंह और सुरक्षा विशेषज्ञ पारुल सिंह की बेटी काशवी सिंह इससे पहले भी टेबल टेनिस की कई प्रतियोगिताओं में अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन कर कई इनाम और पुरस्कार जीत चुकी हैं.

टेबल टेनिस अंदर 13 की यह चैंपियनशिप इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में आयोजित की गई थी. जहां विभिन्न स्कूलों की टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा हुई. इस दौरान सभी बच्चों ने अपने खेल के उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ो अभिभावक और अन्य खेल प्रेमी भी वहां मौजूद थे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kashvi-singh-won-under-13-table-tennis-championship/feed/ 0 3919
Entire newly appointed wrestling association including Sanjay Singh suspended https://www.delhiaajkal.com/entire-newly-appointed-wrestling-association-including-sanjay-singh-suspended/ https://www.delhiaajkal.com/entire-newly-appointed-wrestling-association-including-sanjay-singh-suspended/#respond Mon, 25 Dec 2023 09:10:07 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3336 संजय सिंह समेत पूरा नवनियुक्त कुश्ती संघ सस्पेंड

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
24 दिसंबर 2023

नए पहलवानों और बृजभूषण शरण सिंह को लेकर चल रहे विवाद के बीच भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने WFI की नई बॉडी को सस्पेंड कर दिया है. जिसके बाद भारतीय कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष संजय सिंह और उनकी पूरी टीम सस्पेंड कर दी गई है. खेल मंत्रालय ने यह बड़ा फैसला ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक के सन्यास लेने और बजरंग पुनिया का पद्मश्री वापस सम्मान वापस लेने के बाद उठाया है.

वहीं इससे पहले खेल मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि WFI के चुनाव निष्पक्ष और लोकतांत्रिक तरीके से हुए हैं. इसके साथ ही बजरंग के पद्मश्री सम्मान वापस लौटने पर मंत्रालय ने कहा था कि यह उनका निजी फैसला है. हम अब भी बजरंग से पद्मश्री लौटाने के फैसले को बदलने की मांग करेंगे.

सरकार का यह कदम ऐसे समय में आया है. जब साक्षी मलिक ने कुश्ती खेल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. जबकि बजरंग पूनिया ने प्रधानमंत्री निवास के बाहर फुटपाथ पर अपना पदम श्री मेडल रखते हुए उसे सरकार को वापस करने का ऐलान किया है. कुश्ती खिलाड़ियों की मांग थी कि कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. महिला कुश्ती खिलाड़ियों ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इसके बाद सरकार ने वहां पर नए चुनाव कराने का ऐलान किया था. लेकिन इस चुनाव के बाद खिलाड़ियों ने कहा कि संजय सिंह का चुना जाना यह बताता है की कुश्ती संघ पर अप्रत्यक्ष रूप से बृजभूषण शरण सिंह का ही कब्जा है. ऐसे में वह इस खेल के साथ जुड़े नहीं रह सकते हैं. माना जा रहा है कि सरकार का यह कदम हरियाणा सहित कई राज्यों में जाट वोटो पर पड़ने वाले नकारात्मक असर की आशंका की वजह से उठाया गया है. बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप लगाने और आंदोलन करने वाले सभी खिलाड़ी जाट वर्ग से हैं. ऐसे में आने वाले चुनाव में इसका असर भाजपा पर होने की आशंका जाहिर की जा रही है

]]>
https://www.delhiaajkal.com/entire-newly-appointed-wrestling-association-including-sanjay-singh-suspended/feed/ 0 3336
IOC President Thomas Bach praised Nita Ambani, said Reliance Foundation is working in accordance with Olympic values https://www.delhiaajkal.com/ioc-president-thomas-bach-praised-nita-ambani-said-reliance-foundation-is-working-in-accordance-with-olympic-values/ https://www.delhiaajkal.com/ioc-president-thomas-bach-praised-nita-ambani-said-reliance-foundation-is-working-in-accordance-with-olympic-values/#respond Sat, 14 Oct 2023 18:29:15 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2930 आईओसी के प्रेसिडेंट थॉमस बाख ने नीता अंबानी की तारीफों के बांधे पुल, कहा रिलायंस फाउंडेशन ओलंपिक मूल्यों के अनुरूप काम कर रहा है

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
12 अक्टूबर 2023

आईओसी के प्रेसिडेंट थॉमस बाख ने नीता अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन के काम की सराहना की है. प्रेसिडेंट बाख मुंबई में चल रही आईओसी एग्जीक्यूटिव बोर्ड की मीटिंग के उद्धाटन पर बोल रहे थे. बाख ने कहा कि नवी मुंबई में रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स अकादमी के दौरे पर उन्होंने जो देखा, उससे वे बेहद प्रभावित हुए हैं.

आईओसी प्रेसिडेंट बाख ने कहा “अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की मेरी सहयोगी और मित्र नीता अंबानी के साथ मैंने रिलायंस फाउंडेशन का दौरा किया. वहां बच्चों और युवाओं के लिए चल रहे खेल और शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम देखे. मैं वास्तव में रिलायंस और उसकी टीम से बहुत प्रभावित हूं क्योंकि इस केंद्र में पूरे भारत के बच्चों को देखा जा सकता है. इनमें से अधिकांश वंचित परिवारों से आते हैं. यहां उन्हें स्कूली शिक्षा के साथ एक उच्च स्तरीय एथलीट बनने के लिए प्रशिक्षण और तैयारियों का अवसर भी दिया जाता है.

बाख विशेष रूप से रिलायंस फाउंडेशन और इसकी चेयरपर्सन और आईओसी सदस्य श्रीमती अंबानी के ओलंपिक मूल्यों के अनुसार किए जा रहे काम से बेहद खुश थे. उनके अनुसार नीता अंबानी का काम ओलंपिक मूल्यों का सटीक प्रतिबिंब है. उन्होंने आगे कहा आईओसी में मेरी साथी भारत में खेलों के लिए अच्छा काम कर रही हैं.

बाख ने आगे कहा कि “रिलायंस फाउंडेशन का काम कुछ ऐसा है. जो वास्तव में हमारे ओलंपिक मूल्यों और दृष्टि को दर्शाता है. इतने बड़े पैमाने पर इस काम देखना और किया जाना और वह भी एक निजी संस्था रिलायंस फाउंडेशन द्वारा किया जाना वास्तव में प्रभावशाली है. नीता अंबानी द्वारा निर्देशित यह काम, भारत में खेल के भविष्य के लिए और ओलंपिक में खेले जाने वाले खेलों के लिए भी बहुत उत्साहजनक है.”

इस सप्ताह की शुरुआत में, इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) ने ओलंपिक संग्रहालय के साथ मिलकर भारत में ओलंपिक मूल्य शिक्षा कार्यक्रम (ओवीईपी) की सफलता के लिए रिलायंस फाउंडेशन के साथ गठबंधन किया था और एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. यह समझौता युवाओं के बीच खेल के माध्यम से ओलंपिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए संगठनों की साझा प्राथमिकता को रेखांकित करता है.

नए सहयोग पर आईओसी प्रेसिडेंट थॉमस बाख और भारत में आईओसी सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर चेयरपर्सन नीता अंबानी ने मुंबई में रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स (आरएफवाईसी) फुटबॉल अकादमी की यात्रा के दौरान इस पर सहमति व्यक्त की थी. इसका भी उल्लेख प्रसिडेंट बाख ने अपने उद्घाटन भाषण में किया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ioc-president-thomas-bach-praised-nita-ambani-said-reliance-foundation-is-working-in-accordance-with-olympic-values/feed/ 0 2930
केन्द्रीय विद्यालय राष्ट्रीय स्पोर्ट्स मीट 2022-23 लॉन टेनिस (गर्ल्स) में दिल्ली की ‘ पाण्डेय सिस्टर्स ‘ ने दिल्ली टीम के लिए जीता गोल्ड https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%af-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%9f/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%af-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%9f/#respond Sat, 19 Nov 2022 14:42:20 +0000 https://delhiaajkal.com/?p=1482 दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
18 नवंबर 2022

51 वीं केन्द्रीय विद्यालय राष्ट्रीय स्पोर्ट्स मीट 2022-23 में लॉन टेनिस बालिका वर्ग का आयोजन 15-19 अक्टूबर के बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कैंट केंद्रीय विद्यालय में आयोजित किया गया. राष्ट्रीय स्पोर्ट्स मीट में दिल्ली की टीम ने कमाल करते हुए अंडर-17 और अंडर 14 कैटेगरी के सिंगल्स और डबल्स दोनों वर्गों में गोल्ड जीतकर खिताब अपने नाम किया. दिल्ली की ओर से इला पाण्डेय ने अंडर 17 कैटेगरी में चार बार की चैंपियन रही चेन्नई की टीम को सिंगल्स और डबल्स दोनो में मात देकर खिताब पर कब्जा किया. इला ने सिंगल्स फाइनल में चेन्नई की धन्या को 5-2 से हराया. जबकि डबल्स में अपने साथी खिलाड़ी जीतेश कुमारी के साथ मिलकर चेन्नई की डी दर्शनी और एके लक्ष्मी को 5-3 से हराया. इसी क्रम में अंडर 14 कैटेगरी में दिल्ली टीम की खिलाड़ी वैष्णवी पाण्डेय ने जयपुर रीजन की रिद्धि को सिंगल्स फाइनल में 5- 3 से हराकर गोल्ड अपने नाम किया. जबकि अंडर 14 डबल्स में दिल्ली रीजन की वैष्णवी पाण्डेय और स्वेता ने जयपुर रीजन की रिद्धि और अभिलाषा को 5-3 से हराकर डबल्स का खिताब भी अपने नाम किया.

खास यह है कि इला और वैष्णवी दिल्ली के गोल मार्केट केंद्रीय विद्यालय की छात्रा हैं और दोनों रिश्ते में सगी बहनें हैं. दोनों ने अलग अलग एज ग्रुप में पिछले दिनों हुई केन्द्रीय विद्यालय रीजनल स्पोर्ट्स मीट, दिल्ली रीजन में भी गोल्ड जीता था. इला दिल्ली में ही कोच कुलदीप शर्मा और चंद्रभूषण प्रसाद की देख रेख में टेनिस की ट्रेनिंग ले रही हैं. जबकि वैष्णवी कोच मोहम्मद आबिद से टेनिस के गुर सीख रहीं हैं. दोनों बहनें आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (आइटा) द्वारा अयोजित कई राष्ट्रीय स्तर की टेनिस प्रतियोगिताएं जीत चुकी हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%af-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%9f/feed/ 0 1482
नीता अंबानी ने की महिलाओं को ज्यादा अधिकार देने वाले IOA के नए मसौदा संविधान की सराहना https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82/#respond Sat, 05 Nov 2022 19:53:34 +0000 https://delhiaajkal.com/?p=1371 दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

 5 नवंबर 2022

आईओसी की सदस्य नीता अंबानी ने आज भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के नए संशोधित मसौदा संविधान का स्वागत करते हुए इसे भारत के ओलंपिक सपने में एक ऐतिहासिक क्षण करार दिया. सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव द्वारा तैयार किए गए IOA के संशोधित संविधान के अंतिम मसौदे में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. इसे10 नवंबर को होने वाली आम सभा की बैठक में औपचारिक स्वीकृति मिल सकती है.

नीता एम. अंबानी ने नए संशोधित आईओए मसौदा संविधान में एथलीटों और महिलाओं के अधिक प्रतिनिधित्व की सराहना करते हुए कहा  “मैं न्यायमूर्ति नागेश्वर राव को भारत के ओलंपिक आंदोलन में एक ऐतिहासिक बदलाव के लिए बधाई देती हूं क्योंकि हम उम्मीदों से भरे एक अधिक समावेशी भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं. IOA के संशोधित मसौदा संविधान में भारतीय खेल प्रशासन में एथलीटों और महिलाओं के लिए अधिक प्रतिनिधित्व की दिशा में उठाए गए कदमों से मैं बेहद आशान्वित हूं. ”

2023 भारत के ओलंपिक आंदोलन के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष है.  भारत मुंबई में 40 वर्षों में पहली बार आईओसी सत्र की मेजबानी करेगा. संविधान संशोधन के नए मसौदे पर आगे टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा “मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह खेलों में भारत की वास्तविक क्षमता को उभारने का मार्ग प्रशस्त करेगा. मैं भारत की ओलंपिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए IOA के नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हूं. जिसकी शुरुआत मुंबई में 2023 IOC सत्र और 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों में इंडिया हाउस की सफल मेजबानी से होगी. जय हिन्द!”

2023 में आईओसी सत्र की मेजबानी भारत को मिले, इसके लिए श्रीमती अंबानी ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का सफल नेतृत्व किया और भारत को 40 वर्षों बाद आईओसी सत्र की मेजबानी का अधिकार मिला. भारत IOC सत्र में IOC सदस्यों, अंतर्राष्ट्रीय संघ (IF) के प्रतिनिधियों और ओलंपिक आंदोलन के अन्य प्रमुख हस्तियों की मेजबानी करेगा. ओलंपिक सपने को साकार करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

श्रीमती नीता एम अंबानी, आईओसी सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर-चेयरपर्सन के रूप में “एथलीट फर्स्ट” नीति की प्रबल समर्थक हैं. साथ ही लड़कियों और महिलाओं को भी खेल में बराबरी का मौका मिले, इसको भी वह खूब प्रमोट करती  हैं. खिलाड़ियो के लिए विशेष रूप से चलाए जा रहे “स्पोर्ट्स फॉर डेवलेपमेंट” प्रोग्रामों में रिलायंस फाउंडेशन का फोकस देश भर के एथलीटों के लिए विश्व स्तरीय अनुभव और सुविधाएं प्रदान करने पर रहता है. इन स्पोर्ट्स कार्यक्रमों में लड़कियों और महिला एथलीटों की भागीदारी और उनकी सफलता दर बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाता है.

कुछ खास बिंदु

• संशोधित मसौदा संविधान अब आईओए की आम सभा द्वारा 10 नवंबर को एक विशेष आम बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा. जिसके बाद आईओए के चुनाव होंगे. यह चुनाव आईओसी कार्यकारी बोर्ड की अगली बैठक से पहले होंगे. यह बैठक 5-7 दिसंबर 2022 को होगी.

• आईओसी और भारत के सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार, न्यायमूर्ति नागेश्वर राव ने 3 नवंबर को संशोधित मसौदा प्रमुख हितधारकों को प्रस्तुत किया. यह संशोधित मसौदा दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा 16 अगस्त 2022 को की गई सिफारिशों और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के साथ परामर्श के अनुरूप बनाया गया है. यह ओलंपिक चार्टर और गुड गवर्नेंस के बुनियादी सिद्धांतों पर बना है. इसके संशोधनों में बेहतर प्रतिनिधित्व पर जोर दिया गया है. उत्कृष्ट योग्यता (एसओएम) के 8 खिलाड़ियों के साथ अधिक से अधिक एथलीटो को प्रतिनिधित्व और विभिन्न प्रशासनिक और मतदान पदों पर महिलाओं को अधिक प्रतिनिधित्व देने की शुरुआत के कदम इसमें उठाए गए हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82/feed/ 0 1371