RWA – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Tue, 02 Jan 2024 08:14:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 RWA – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Dr. Vijay Jolly started the New Year by distributing blankets in Sangam Vihar slum. https://www.delhiaajkal.com/dr-vijay-jolly-started-the-new-year-by-distributing-blankets-in-sangam-vihar-slum/ https://www.delhiaajkal.com/dr-vijay-jolly-started-the-new-year-by-distributing-blankets-in-sangam-vihar-slum/#respond Tue, 02 Jan 2024 08:14:50 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3438 डॉ. विजय जौली ने संगम विहार झुग्गी बस्ती में कंबल बांट नववर्ष की शुरुआत की

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
1 जनवरी 2024

पूर्व भाजपा विधायक व अध्यक्ष दिल्ली स्ट्डी ग्रुप डॉ. विजय जौली ने दक्षिण दिल्ली स्थित संगम विहार गॉधी कैम्प, झुग्गी-झोपड़ी बस्ती में सैकड़ों जरूरतमंद नागरिकों को गर्म कंबल बॉट कर नव वर्ष-2024 की शुरूआत की. इस पुनीत कार्य में अमेरिका से प्रवासी भारतीय प्रमोद भगत परिवार ने भी यथोचित सहायता की.

इस अवसर पर सैकड़ों महिलओं, वरिष्ठ नागरिकों व बच्चों ने उपस्थित हो, डॉ. जौली के कर – कमलों से गर्म कंबल हर्ष व प्रेम के साथ स्वीकार किये. सभी गरीबों ने डॉ. जौली को ‘‘हैप्पी न्यू इयर’’ कह कर आशीर्वाद दिया तथा डॉ. जौली के उज्जवल भविष्य की कामना ईश्वर से की.

डा जौली पिछले अनेक वर्षों से नववर्ष के पहले दिन की शुरूआत, परोपकारी व समाज सेवी कार्य से करते रहे हैं. कभी विधवाओं को अन्नदान, छोटे बच्चों को स्टेशनरी तथा विकलांगों को व्हीलचेयर इत्यादि भेंट किये. डॉ. जौली ने संगम विहार झुग्गी झोपड़ी निवासियों को संबोधित करते हुए बताया कि ऐसा कर उन्हें तन व मन की शांति मिलती है.

सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए डॉ. जौली ने अपील की कि संपन्न नागरिक अपने आस-पास की गरीब बस्ती में जरूरतमंदों की सहायता अवश्य करें क्योंकि ‘‘नर सेवा ही-नारायण सेवा’’ है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/dr-vijay-jolly-started-the-new-year-by-distributing-blankets-in-sangam-vihar-slum/feed/ 0 3438
CAT launches ‘Dukan Dukan Ram-Ghar Ghar Ram’ national campaign across the country https://www.delhiaajkal.com/cat-launches-dukan-dukan-ram-ghar-ghar-ram-national-campaign-across-the-country/ https://www.delhiaajkal.com/cat-launches-dukan-dukan-ram-ghar-ghar-ram-national-campaign-across-the-country/#respond Tue, 02 Jan 2024 08:02:46 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3432 कैट ने देश भर में ‘ दुकान दुकान राम- घर घर राम ‘ राष्ट्रीय अभियान शुरू किया

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
1 जनवरी 2024

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं उद्द्घाटन के संदर्भ में देश के व्यापारियों के प्रमुख संगठन कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) ने दिल्ली के श्री गौरीशंकर मंदिर से ‘ हर शहर अयोध्या-घर घर अयोध्या,’ राष्ट्रीय अभियान के अन्तर्गत ‘ दुकान -दुकान राम ‘ अभियान को शुरू किया. कैट के आह्वान पर यह आयोजन दिल्ली के अलावा देश के सभी राज्यों की राजधानियों एवं अन्य विभिन्न शहरों में स्थानीय व्यापारी संगठनों द्वारा आयोजित किया गया. यह अभियान दिल्ली सहित देश भर में 22 जनवरी तक चलेगा.

दिल्ली के चाँदनी चौक में प्राचीन श्री गौरीशंकर मंदिर में इस अभियान को प्रारंभ करने के लिए सर्वप्रथम प्रकांड पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूर्ण विधि विधान से श्री राम ध्वजा एवं श्री राम चरण पादुका की पूजा की गई तथा श्री गणेश का आशीर्वाद लेकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गय. कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल एवं कैट के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा सहित दिल्ली के प्रमुख व्यापारी नेताओं ने श्री गौरीशंकर मंदिर के प्रबंधक सुभाष गोयल को कैट की ओर से श्री राम मंदिर की स्मृति के रूप में श्री राम मंदिर का आकर्षक मॉडल भेंट किया.

इसके बाद श्री गौरीशंकर मंदिर से फ़तेहपुरी तक चाँदनी चौक बाज़ार में व्यापारियों का क़ाफ़िला दुकान-दुकान गया और प्रत्येक दुकानदार को श्री राम का झंडा, श्री राम पटका, दुकान पर लगाने के लिए स्टीकर एवं पोस्टर तथा श्री राम मंदिर की छवि वाला एक कार्ड देकर 22 जनवरी को अपने प्रतिष्ठान एवं बाज़ार को सजाने एवं रोशन करने का आग्रह किया गया. वहीं, अपने घरों को सजाकर श्री राम ज्योति एवं दीपों की मलिका प्रज्वलित करने का भी आग्रह किया.

इसी प्रकार का एक कार्यक्रम कैट की अपील पर फ़तेहपुरी स्तिथ क्लॉथ मार्केट में वरिष्ठ व्यापारी नेता गोपाल गर्ग के नेतृत्व में एवं भागीरथ प्लेस स्थित दवाई मार्केट में कैट के प्रदेश महामंत्री आशीष ग्रोवर के नेतृत्व में किया गया. जिसमें दुकान दुकान जाकर व्यापारियों को श्री राम अभियान की सामग्री दी गई.

इस अभियान के दौरान जहां जहां भी कैट के व्यापारी नेता गये, हर जगह पर लोगों ने बेहद उमंग से उनका स्वागत किया. श्री राम मंदिर के प्रति लोगों की अटूट आस्था और उत्साह देखते ही बनता था. जिससे साफ़ ज़ाहिर हो रहा था लोग बेसब्री से 22 जनवरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि आज से दिल्ली सहित देश भर में व्यापारी संगठन बाज़ारों में दुकानदारों को उनकी दुकानों में लगाने के लिए राम झंडे, पोस्टर और स्टिकर वितरित करेंगे. 1 जनवरी से 22 जनवरी की अवधि के दौरान हनुमान चालीसा और राम भजन के पाठ के साथ विभिन्न राज्यों में 5000 से अधिक राम चौकी आयोजित की जाएंगी. लोगों को राम मंदिर की भावना से जोड़ने के लिए देश भर के बाजारों में करीब 5000 राम फेरियां निकाली जाएंगी. वहीं , बाजारों में 2500 स्थानों पर राम मंदिर अभियान से लोगों को जोड़े जाने के लिए “राम संवाद” नाम से एक संवादात्मक संवाद आयोजित किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि भगवान राम मंदिर के प्रतिष्ठापन के दिन दिल्ली समेत देशभर के सभी बाजारों को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा. वहीं , उसी दिन देश भर के मंदिरों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी श्री राम मंदिर मॉडल रख कर रोशनी की जाएगी तथा बाजारों में सार्वजनिक स्थानों पर राम मंदिर के मॉडल और तस्वीरें लगाकर बड़ी एलईडी के माध्यम से लोगों को अयोध्या कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए विशेष व्यवस्था होगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/cat-launches-dukan-dukan-ram-ghar-ghar-ram-national-campaign-across-the-country/feed/ 0 3432
It is estimated that business worth Rs 50 thousand crore will be generated in the country due to the inauguration of Shri Ram Temple. https://www.delhiaajkal.com/it-is-estimated-that-business-worth-rs-50-thousand-crore-will-be-generated-in-the-country-due-to-the-inauguration-of-shri-ram-temple/ https://www.delhiaajkal.com/it-is-estimated-that-business-worth-rs-50-thousand-crore-will-be-generated-in-the-country-due-to-the-inauguration-of-shri-ram-temple/#respond Thu, 28 Dec 2023 10:58:20 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3420 श्री राम मंदिर के उद्द्घाटन से देश में 50 हज़ार करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
28 दिसंबर 2023

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का दिन हर लिहाज़ से ऐतिहासिक बनने जा रहा है. जिसके लिये देश भर में सभी वर्गों के लोगों में बेहद उत्साह और उमंग दिखाई दे रही है. यही कारण है कि श्री राम मंदिर की यह तारीख़ देश में आगामी महीने में लगभग 50 हज़ार करोड़ से अधिक के अतिरिक्त व्यापार का सृजन करेगी. देश में इस अतिरिक्त व्यापार की माँग को पूरा करने के लिए सभी राज्यों में व्यापारियों ने व्यापक तैयारियाँ कर ली हैं. यह बताते हुए कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि इससे यह सिद्ध होता है कि सनातन अर्थव्यवस्था की जड़ें भारत में बहुत गहरी हैं.

इसी बीच कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है कि 22 जनवरी को “ राम राज्य दिवस” के रूप में घोषित किया जाए क्योंकि श्री राम भारत की प्राचीन संस्कृति, सभ्यता एवं मर्यादा के प्रत्येक हैं और राम का राज सही अर्थों में इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं का साक्षात दर्शन है.

बीसी भरतिया एवं खंडेलवाल ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर देश भर में श्री राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर जिस अभियान को 1 जनवरी से चलाने की घोषणा की गई है और जो उत्साह देश भर के लोगों में दिखाई दे रहा है. उसने देश के सभी राज्यों में व्यापार के बड़े अवसर दिखाई दे रहे हैं. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी जनवरी के महीने में 50 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार होगा.

भरतिया एवं खंडेलवाल ने बताया कि देश के सभी बाज़ारों में बड़ी मात्रा में श्री राम ध्वजा, श्री राम अंग्वस्त्र सहित श्री राम के चित्र से अंकित मालाएँ, लाकेट, चाबी के चले, राम दरबार के चित्र, राम मंदिर के मॉडल के चित्र, सजावटी लटकनें , कड़े सहित अनेक प्रकार का सामान उपलब्ध है.

उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में विशेष रूप से श्री राम मंदिर के मॉडल की माँग बहुत अधिक है. यह मॉडल हार्डबोर्ड, पाइनवुड, लकड़ी आदि अन्य सामान से विभिन्न साइज़ों में बनाये जा रहे हैं. उल्लेखनीय बात यह है कि इन मॉडल को बनाने में बड़ी संख्या में महिलाओं को रोज़गार मिल रहा है. वहीं, सभी राज्यों में स्थानीय कारीगरों, कलाकारों एवं हाथ से काम करने वाले लोगों को भी बड़ा व्यापार मिल रहा है. श्री राम मंदिर का यह दिन देश में व्यापार के साथ साथ रोज़गार के नये अवसर भी पैदा कर रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि बड़ी संख्या में कुर्ते, टी शर्ट एवं अन्य वस्त्र भी तैयार किए जा रहे हैं. जिन पर श्री राम मंदिर के मॉडल की हाथ से कढ़ाई हो रही है या फिर छपाई हो रही है. ख़ास बात यह है कि मूल रूप से कुर्ते बनाने में खादी का उपयोग हो रहा है.

भरतिया एवं खंडेलवाल ने बताया कि 22 जनवरी को देश भर में दिवाली मनाये जाने के आह्वान को देखते हुए मिट्टी की दिये, रंगोली बनाने हेतु विभिन्न रंग, फूलों की सजावट के लिए फूल तथा बाज़ारों एवं घरों में रोशनी करने हेतु बिजली के सामान को उपलब्ध कराने वाले वर्ग को भी बड़ा व्यापार मिलने की संभावना है. वहीं , देश भर में प्रचार सामग्री जिसमें सड़कों पर लगने वाले होर्डिंग, पोस्टर, बैनर, पत्रक, अन्य साहित्य, स्टीकर आदि को भी बड़ा व्यापार मिलेगा.

भरतिया एवं खंडेलवाल ने यह भी बताया कि श्री राम मंदिर के कारण देश भर में संगीत व्यवसाय से जुड़े लोग भी इस अभियान में व्यापार से अछूते नहीं है. बड़ी मात्रा में देश भर में श्री राम मंदिर को लेकर गीत बन रहे है. विशेष बात यह है कि छोटे और अनजाने गीतकार, संगीतकार एवं गायकों को काम मिल रहा है. वहीं , सभी शहरों में काम कर रही ऑर्केस्ट्रा पार्टी भी श्री राम मंदिर से जुड़े कार्यक्रमों को करने के लिए पूरी तैयारियों में जुटी हैं.

दोनों व्यापारी नेताओं ने कहा कि इस पूरे अभियान में सभी वर्गों को व्यापार दिलाने तथा घर घर-दुकान दुकान श्री राम का जयघोष करने हेतु कैट ने सभी राज्यों के व्यापारिक संगठनों को साथ लेकर एक बड़े समन्वय का काम अपने ज़िम्मे लिया है

]]>
https://www.delhiaajkal.com/it-is-estimated-that-business-worth-rs-50-thousand-crore-will-be-generated-in-the-country-due-to-the-inauguration-of-shri-ram-temple/feed/ 0 3420
Resident Welfare Association wants strict policy on keeping dangerous dogs https://www.delhiaajkal.com/resident-welfare-association-wants-strict-policy-on-keeping-dangerous-dogs/ https://www.delhiaajkal.com/resident-welfare-association-wants-strict-policy-on-keeping-dangerous-dogs/#respond Wed, 11 Oct 2023 08:49:34 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2875 खतरनाक कुत्ते पालने पर कठोर नीति चाहती हैं रेजिडेंट वेलफेयर एसोसियेशन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 अक्टूबर 2023

दिल्ली की कई रेजिडेंट वेलफेयर एसोसियेशन ने कहा है कि खतरनाक कुत्ते पालने वाले को लेकर सरकार को कठोर नीति बनानी चाहिए. इसकी वजह यह है कि पिछले दिनों यह सामने आया है कि ये कुत्ते आम लोगों के लिए अप्रत्याशित खतरा बनकर सामने आ रहे हैं.

यूनाइटेड आरडब्ल्यूए ज्वाइंट एक्शन दिल्ली के अध्यक्ष अतुल गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि वह इसको लेकर नियम बनाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अधीन भारतीय पशु कल्याण बोर्ड संचालित होता है. उसके अंतर्गत देश भर में कुत्ता पालने के लिए मानक बनाए जाने चाहिए. खासकर खतरनाक कुत्ता पालने वाले पशु मालिकों के लिए भी जवाबदेही तय होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि अगर पालतू कुत्ता किसी को काटता है. उसके लिए एक अलग धारा में पुलिस मामला दर्ज करने की सुविधा होनी चाहिए. कुत्ता मालिक को पीड़ित के इलाज का खर्च देने की नीति बनानी चाहिए. इसके अलावा अगर पीड़ित को इस वजह से कोई भी अन्य आर्थिक नुकसान होता है तो कुत्ता मालिक को उसकी भी क्षतिपूर्ति देनी चाहिए.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/resident-welfare-association-wants-strict-policy-on-keeping-dangerous-dogs/feed/ 0 2875
What Prime Minister Modi gave to the Sikh brotherhood, no other Prime Minister could give in 70 years: Manjinder Singh Sirsa https://www.delhiaajkal.com/what-prime-minister-modi-gave-to-the-sikh-brotherhood-no-other-prime-minister-could-give-in-70-years-manjinder-singh-sirsa/ https://www.delhiaajkal.com/what-prime-minister-modi-gave-to-the-sikh-brotherhood-no-other-prime-minister-could-give-in-70-years-manjinder-singh-sirsa/#respond Sat, 07 Oct 2023 13:11:41 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2867 प्रधान मंत्री मोदी ने सिख भाईचचारे को जो दिया वह दूसरे प्रधानमंत्री 70 सालों में नहीं दे सके: मनजिंदर सिंह सिरसा

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 अक्टूबर 2023

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख भाईचारे के लिए जो कदम उठाए हैं. वह देश के पहले प्रधान मंत्री 70 सालों में नहीं उठा सके.  

राजस्थान के संगरिया शहर में पंचायती धर्मशाला शिवबाडी संगरिया और गुरुद्वारा सिंह सभा साहिब पोस्ट आफ रोड संगरिया में रैलियों को संबोधित करते हुए सिरसा ने कहा कि सिख कौम 70 सालों से अरदासें कर रही थी कि गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हो. किसी ने भी सिख भाईचारे की इच्छा पूरी करने के बारे नहीं सोचा परंतु प्रधान मंत्री श्री मोदी ने योजना बना कर करतारपुर साहिब रास्ता बनवाया.  जिससे सिख कौम गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपर साहिब के दर्शन कर रही है.उन्होंने कहा कि यह सुविधा प्रदान करने के साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी सुनिश्चित किया कि दर्शनों के लिए किसी तरह के वीजा की बाध्यतान रहे.  

भाजपा नेता ने कहा कि सिखों का शहादत का महान इतिहास रहा है और गुरू गोबिंद सिंह साहिब के साहिबजादों की दुनिया में कोई बराबरी नहीं है. उन्होंने कहा कि यह मोदी ही हैं. जिन्होंने छोटे साहिबजादों के शहीदी दिवस 26 दिसम्बर को भाई बाल दिवस के तौर पर राष्ट्रीय दिवस मनाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि देश भर के अलावा विदेशों में भारतीय मिशन में यह दिवस मनाया गया.

सिरसा ने कहा कि सिख कौम 1984 के सिक्ख हत्याकांड के मामले का न्याय इंतजार रही थी. यह मोदी ही हैं, जिन्होंने एस.आई.टी का गठन किया.  उन्होंने सभी मामले की फिर जांच के आदेश दिए. इसमें वे केस भी शामिल थे. जो तत्कालीन कांग्रेस सरकार के दबाव के कारण बंद कर दिए गए थे. सिरसा ने कहा कि यह जांच का ही नतीजा था कि दिल्ली सिख दंगा मामलों में सज्जन कुमार और अन्य दोषी को जेल जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि इसी तरीके से कानपुर व अन्य शहरो में भी दोषी 39 सालों बाद जेल गए.

सिरसा ने पुस्तक ’ सिख और मोदी: 9 सालों का सफर’ पुस्तक भी राजस्थान के सिख नेताओं को भेंट की और बताया कि इस किताब में उन सभी कार्यों का विवरण है. जो प्रधानमंत्री  मोदी ने 9 सालों में सिख कौम के लिए किए हैं.   इससे पहले सिरसा का रतनपुरा राजस्थान जाते हुए पेट्रोल पंप पर स्थानिक संगत ने स्नेहपूर्ण स्वागत किया. वह दो दिनों के राजस्थान दौरे पर हैं. उनके साथ दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जनरल सचिव सरदार जगदीप सिंह चीमा व अन्य नेता भी थे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/what-prime-minister-modi-gave-to-the-sikh-brotherhood-no-other-prime-minister-could-give-in-70-years-manjinder-singh-sirsa/feed/ 0 2867
Police promises to soon resolve the issue of challan of devotees at Gurudwara Sheeshganj. https://www.delhiaajkal.com/police-promises-to-soon-resolve-the-issue-of-challan-of-devotees-at-gurudwara-sheeshganj/ https://www.delhiaajkal.com/police-promises-to-soon-resolve-the-issue-of-challan-of-devotees-at-gurudwara-sheeshganj/#respond Fri, 06 Oct 2023 12:05:21 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2846 गुरूद्धारा शीशगंज पर श्रद्धाुलओं के चालान का मामला जल्द हल करने का पुलिस का वादा

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
6 अक्टूबर 2023

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने गुरुद्वारा शीशगंज साहिब में माथा टेकने वाले श्रद्धालुओं के 20-20 हज़ार रुपये के चालान काटे जाने के मामले का गंभीर नोटिस लेते हुए कमेटी के सचिव सरदार जसमेन सिंह नोनी व गुरुद्वारा शीशगंज साहिब के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह पिंकी के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम का गठन किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले को जल्द हल किया जाना चाहिए.

यह बताया जा रहा है कि इस टीम द्वारा पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त व पीडब्ल्यू अधिकारियों से मुलाकात कर इस मुद्दे पर चर्चा की गई. मीटिंग के बाद जानकारी साझा करते हुए जसमेन सिंह नोनी व अमरजीत सिंह पिंकी ने बैठक के बाद बातचीत का विवरण बताते हुए कहा कि पुलिस व पीडब्ल्यूडी दोनों विभागों के शीर्ष अधिकारियों ने कहा है कि गुरुद्वारा शीशगंज साहिब एक पवित्र स्थल है. जहां पर संगत गुरु तेग बहादुर जी को शीश झुका कर नमन करती है व गुरु साहिब का आर्शीवाद प्राप्त करती है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने 1 से 2 दिनों के भीतर इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए आश्वासन दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों को 20-20 हज़ार रुपये के चालान मिले हैं. उनके समाधान के लिए भी दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी काम कर रही है. उन्होंने ऐसे सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वह गुरुद्वारा सीसगंज साहिब में मैनेजर से मुलाकात कर अपने चालान की कॉपियां सौंपे तथा उन्हें चालान भरने की कोई आवश्यकता नहीं होगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/police-promises-to-soon-resolve-the-issue-of-challan-of-devotees-at-gurudwara-sheeshganj/feed/ 0 2846
Goel organised ‘Bijli Adalat’ at Town Hall Chandni Chowk https://www.delhiaajkal.com/goel-organised-bijli-adalat-at-town-hall-chandni-chowk/ https://www.delhiaajkal.com/goel-organised-bijli-adalat-at-town-hall-chandni-chowk/#respond Thu, 05 Oct 2023 12:21:36 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2819 विजय गोयल ने टाउन हॉल में लगाई बिजली अदालत

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
5 अक्टूबर 2023

पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने चाँदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के टाउन हॉल चौक में BSES उपभोक्तओं के लिए ‘बिजली अदालत’ लगायी. जिसमें सैकड़ो लोगो की बिजली से सम्बंधित समस्याओं का निवारण किया. विजय गोयल की यह बिजली अदालत काफी लोकप्रिय हो रही है. इसकी वजह यह है कि यहां पर आने वाले केसों पर तेजी से सुनवाई की संभावना बढ़ जाती है. जिसकी वजह से लोग भारी संख्या में अपनी बिजली की समस्याओं को लेकर ‘बिजली अदालत’ में आ रहे हैं.

पिछली बार विजय गोयल ने डेरावल नगर में बिजली अदालत लगायी थी. इस बार उन्होंने इसका आयोजन टाउन हॉल चौक पर किया. बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर लोगों की समस्या को हल किया गया. उनके साथ  BSES के आला अधिकारी मौजूद थे.

गोयल ने कहा पूरी दिल्ली में इस तरह की अदालत लगायी जानी चाहिए. जो लोग निर्वाचित लोग हैं. उनको इस तरह की अदालतें लगाकर जनता के साथ संवाद कायम करने चाहिए. जिससे जनता अपनी समस्याएं बिना हिचकिचाहट के सामने रखे और उनका जल्द समाधान हो.

गोयल ने कहा कि लोगो की अधिकतर समस्या बिजली बिल ज्यादा आने, ख़राब मीटर , बिजली कट की समस्या से संबंधित है. जबकि कुछ लोगों का कहना हैं कि जब से फ़ास्ट मीटर लगे हैं. बिल ज्यादा आ रहा है.

गोयल ने कहा कि आगे भी वह दिल्ली की अलग-अलग समस्याओं पर अदालत लगाएंगे और जनता की समस्याओं को हल करेंगे. दिल्ली सरकार को भी जनता की समस्याओं के लिए सवेंदनशील होना चाहिए और शीध्र कोई योजना लाकर उपभोकताओं को राहत प्रदान करनी चाहिए.  

गोयल ने कहा अगली अदालत पानी की अदालत होगी.  जिसमें जनता की पानी की समस्याओं को हल किया जाएगा. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/goel-organised-bijli-adalat-at-town-hall-chandni-chowk/feed/ 0 2819
National Gatka Competition will be organized on 11-12 October at Talkatora Stadium. https://www.delhiaajkal.com/national-gatka-competition-will-be-organized-on-11-12-october-at-talkatora-stadium/ https://www.delhiaajkal.com/national-gatka-competition-will-be-organized-on-11-12-october-at-talkatora-stadium/#respond Thu, 05 Oct 2023 12:10:58 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2813 तालकटोरा स्टेडियम में 11—12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
5 अक्टूबर 2023

भारत के सबसे पुराने पंजीकृत गतका संगठन, नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 11 वीं राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप 11 से 12 अक्टूबर 2023 को गतका एसोसिएशन दिल्ली और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से आयोजित की जाएगी.

यह गतका चैंपियनशिप नई दिल्ली के प्रसिद्ध तालकटोरा स्टेडियम में होगी. इस में पुरुषों और महिलाओं की विभिन्न श्रेणियों में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर प्रतिभागी भाग लेंगे. गतका एसोसियेशन ने कहा है कि वह इस पारंपरिक मार्शल आर्ट मुकाबलों की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

इस प्रतिष्ठित गतका प्रतियोगिता की तैयारी और संगठन का आकलन करने के लिए नई दिल्ली में नेशनल गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई.  जिसमें गतका एसोसिएशन दिल्ली के चेयरमैन व दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्य सरबजीत सिंह विर्क, प्रदेश अध्यक्ष गुरमीत सिंह राणा, महासचिव जीतिंदरपाल सिंह, संयुक्त सचिव मेजर सिंह और कोचिंग डायरेक्टोरेट के डाइरेक्टर जोगिंदर सिंह बुध विहार भी उपस्थित थे.

बैठक के दौरान गतका चौंपियनशिप के आयोजन की व्यवस्था की देखरेख के लिए जिम्मेदार विभिन्न समितियों को उनकी विशिष्ट जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया.  ग्रेवाल और विर्क ने चौंपियनशिप के बारे में अधिक जानकारी देते हुए इस बात पर प्रकाश डाला कि विभिन्न आयु समूहों का प्रतिनिधित्व करने वाली लगभग 18 राज्यों के लड़कों और लड़कियों की गतका टीमें इस दो दिवसीय राष्ट्रीय आयोजन में भाग लेंगी.

आयोजकों ने प्रतिभागियों के आराम और सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक उपाय किए हैं. जिसमें लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग आवास, साथ ही मानार्थ लंगर प्रदान करने की व्यवस्था भी शामिल है. इसके अतिरिक्त, रेफरी और जजों के लिए आवास सुविधाएं सुरक्षित की गई हैं. उन्होंने राज्यों के सभी गतका खिलाड़ियों को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न राज्यों की गतका टीमों को अनुमोदित खेल किटों में ही शामिल होने पर जोर दिया. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/national-gatka-competition-will-be-organized-on-11-12-october-at-talkatora-stadium/feed/ 0 2813
A group of Sangat from Delhi Gurdwara Committee Delhi reached Gurdwara Kartarpur Sahib for darshan. https://www.delhiaajkal.com/a-group-of-sangat-from-delhi-gurdwara-committee-delhi-reached-gurdwara-kartarpur-sahib-for-darshan/ https://www.delhiaajkal.com/a-group-of-sangat-from-delhi-gurdwara-committee-delhi-reached-gurdwara-kartarpur-sahib-for-darshan/#respond Mon, 02 Oct 2023 15:57:38 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2778 दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी दिल्ली की संगत का जत्था गुरुद्वारा करतारपुर साहिब दर्शन के लिए पहुंचा

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
2 अक्टूबर 2023

दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों के नेतृत्व में एक बड़ा जत्था करतारपुर साहिब रास्ते के द्वारा गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए पाकिस्तान को रवाना हुआ. सरदार जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि पिछली दिनों हम गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए गए थे. उस समय पर वहां के प्रबंधकों और हैड ग्रंथी साहब ने दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के साथ यह गिला सांझा किया था कि सिक्ख जहां भी बसता है. वह 1947 के बाद के जो गुरधांम पाकिस्तान में रह गए थे. उनके खुले दर्शन दीदारे की अरदासें करता था परन्तु यदि दोनों देशों की सरकारों की मेहरबानी सदका यह रास्ता खुला है तो जितनी हमें आशा थी कि सिक्ख हजारों की संख्या में यहां करतारपुर साहिब के दर्शनों को आया करेंगे. लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा कि यहां रोजाना की 100 से 150 सिक्ख बड़ी मुशकिल से दर्शनों के लिए आते हैं.

उन्होंने कहा कि इस गिले को दूर करने के लिए हम अपना बनता फर्ज अदा करने दिल्ली से संगत का एक बड़ा जत्था गणेेश नगर और ओल्ड महावीर नगर दिल्ली से लेकर डेरा बाबा नानक कोरीडोर पहुँचे हैं और एक नई पहल की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि यह जत्था श्री करतारपुर साहिब को डेरा बाबा नानक कोरीडोर से रवाना हुआ है. जो दर्शन के बाद वापिस लौटेगा. उन्होंने कहा कि करतारपुर साहिब वाला कोरीडोर दोनों तरफ एक दिन में 20 हजार श्रद्धालुओं निकालने की सामर्थ्य रखता है. लेकिन अफसोस के साथ वहां 100 – 200 से अधिक श्रद्धालु भी नहीं पहुँचते. उन्होंने शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों, दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों, तख्त हजूर साहिब और तख्त पटना साहिब के बोर्ड के आधिकारियों और भारत में जितने भी गुरुद्वारा साहिब के प्रधान और प्रशास्निक कमेटिया हैं. उन सभी को नम्रता भरी अपील की है कि वह अपनी सामर्थ्य अनुसार जत्थे लेकर करतारपुर साहिब के खुले दर्शन करने के लिए जरूर जाएं. जिससे पाकिस्तानी और भारतीय आधिकारियों का यह गिला दूर किया जा सके कि जो सीमित श्रद्धालु आ रहे थे. वह अब खुले बड़ी संख्या में आने लग गए हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/a-group-of-sangat-from-delhi-gurdwara-committee-delhi-reached-gurdwara-kartarpur-sahib-for-darshan/feed/ 0 2778
Crowd of devotees gathered in Rajouri Garden Gurudwara https://www.delhiaajkal.com/crowd-of-devotees-gathered-in-rajouri-garden-gurudwara/ https://www.delhiaajkal.com/crowd-of-devotees-gathered-in-rajouri-garden-gurudwara/#respond Mon, 02 Oct 2023 02:00:32 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2770 राजौरी गार्डन गुरुद्वारा में उमड़ा संगतों का सैलाब

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
1 अक्टूबर 2023

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन गुरुद्वारा साहिब में गावौ साची बाणी (नाम बाणी का पहरा) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें संगत का सैलाब उमड़ पड़ा.

इससे पहले अमृतसर के शहीदां के गुरुद्वारा साहिब में हर रविवार को चौपहरा होता है. जिसमें हजारों की गिनती में संगत पहुंचती है. उसी तर्ज पर राजौरी गार्डन गुरुद्वारा साहिब में अध्यक्ष हरमनजीत सिंह, महासचिव मनजीत सिंह खन्ना और उनकी समुची टीम ने महीने के आखिरी शनिवार को इस कार्यक्रम को करने का फैसला लिया. सुखमनी साहिब के पाठ से समागम की शुरुआत हुई और उसके बाद पांच पाठ जपुजी साहिब, 2 पाठ चौपई साहिब, आनंद साहिब और फिर अरदास की गई. करीब 4 घंटे तक यह कार्यक्रम चला.

सः हरमनजीत सिंह ने कहा कि उनकी यही कोशिश रहती है कि संगत को और खासकर युवा वर्ग को गुरुघर से जोड़ने के लिए ऐसे कार्यक्रम करवाए जाये. इसलिए जब धर्म प्रचार के चेयरमैन दलीप सिंह सेठी ने इस कार्यक्रम का प्रस्ताव दिया तो समुची कमेटी ने बिना देरी के इसे करवाने की मंजूरी दे दी. संगत का भी पूर्ण सहयोग मिला और संगत की मांग पर अब हर महीने के आखिरी शनिवार को इसे करवाया जायेगा.

कार्यक्रम में गुरुद्वारा साहिब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरबंस सिंह भाटिया, उपाध्यक्ष परविन्दर कौर, खजानची प्रीत प्रताप सिंह, डिस्पैंसरी के चेयरमैन हरजीत सिंह राजा बख्शी, सिख यूथ फाउंडेशन के हरनीक सिंह, बीबी हरदयाल कौर सहित समुचे स्त्री संतसंग जत्थों ने भी भाग लिया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/crowd-of-devotees-gathered-in-rajouri-garden-gurudwara/feed/ 0 2770