Political – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Wed, 25 Dec 2024 15:12:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Political – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Congress Announced 26 Candidates Names For Delhi Assembly Elections In Second List https://www.delhiaajkal.com/congress-announced-26-candidates-names-for-delhi-assembly-elections-in-second-list/ https://www.delhiaajkal.com/congress-announced-26-candidates-names-for-delhi-assembly-elections-in-second-list/#respond Wed, 25 Dec 2024 15:12:45 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4427 दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 26 उम्मीदवारों के नाम घोषित

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
24 दिसंबर 2024

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें 26 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. इससे पहले कांग्रेस दिल्ली विधानसभा के लिए अपने 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. जबकि भाजपा ने फिलहाल तक अपना एक भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. दिल्ली में चुनाव अगले साल फरवरी में होने हैं. मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच माना जा रहा है. हालांकि कांग्रेस इस त्रिकोणीय मुकाबला बनाने में लगी हुई है.

कांग्रेस की दूसरी सूची में पूर्व विधायको और अन्य पार्टी से आए उम्मीदवारों पर भी दांव लगाया गया है. कांग्रेस ने अपने पूर्व विधायक राजेश लिलोठिया को सीमापुरी ( सुरक्षित ) सीट से उम्मीदवार बनाया है. जबकि पूर्व विधायक मुकेश शर्मा को उत्तम नगर से टिकट दिया गया है. इसी तरह से पूर्व विधायक कर्नल देवेंद्र सिंह सहरावत को बिजवासन से उम्मीदवार बनाया गया है. वह पहले आम आदमी पार्टी से इसी सीट से चुनाव जीत चुके हैं. लेकिन काफी दिनों पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. पूर्व विधायक असीम अहमद खान को मटिया महल और रघुविंद्र शौकीन को मटियाला से उम्मीदवार बनाया गया है. यह दोनों भी दूसरे दलों से कांग्रेस में आए हैं.

कांग्रेस ने कई पूर्व पार्षदों पर भी भरोसा जाहिर किया है. पूर्व निगम पार्षद फरहाद सूरी को जंगपुरा और जितेंद्र कोचर को मालवीय नगर से उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस की इस सूची में पूर्वांचल के नेताओं को भी टिकट दी गई है. रिठाला से सुशांत मिश्रा और करावल नगर से डॉक्टर पीके मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-announced-26-candidates-names-for-delhi-assembly-elections-in-second-list/feed/ 0 4427
IFFCO’s MD honored with the ‘Fertilizer Man of India Award https://www.delhiaajkal.com/iffcos-md-honored-with-the-fertilizer-man-of-india-award/ https://www.delhiaajkal.com/iffcos-md-honored-with-the-fertilizer-man-of-india-award/#respond Wed, 11 Dec 2024 09:50:38 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4323 इफको के एमडी ‘ फर्टिलाइजर मैन ऑफ इंडिया अवार्ड ‘ से सम्मानित

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
6 दिसंबर 2024

सहकार भारती संस्था ने IFFCO के एमडी यूएस अवस्थी को “Fertiliser Man of India” अवार्ड देते हुए सम्मानित किया है. यह सम्मान उनको सहकार भारती के 8वें राष्ट्रीय अधिवेशन में दत्तात्रेय होसबोले, सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गुलाब चन्द कटारिया , राज्यपाल, पंजाब व डॉ उदय जोशी , राष्ट्रीय महासचिव, सहकार भारती द्वारा दिया गया.

इस पुरस्कार को ग्रहण करने के बाद US Awasthi ने कहा कि वह इस अवार्ड के लिए उन्हें चुने जाने को लेकर काफी गौरवांकित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए आयोजकों का आभार भी व्यक्त किया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/iffcos-md-honored-with-the-fertilizer-man-of-india-award/feed/ 0 4323
Unveiling Of Mahatma Gandhi Bust At The Office Of Governor Jim Pillen At The Nebraska State Capitol In Lincoln, Nebraska https://www.delhiaajkal.com/unveiling-of-mahatma-gandhi-bust-at-the-office-of-governor-jim-pillen-at-the-nebraska-state-capitol-in-lincoln-nebraska/ https://www.delhiaajkal.com/unveiling-of-mahatma-gandhi-bust-at-the-office-of-governor-jim-pillen-at-the-nebraska-state-capitol-in-lincoln-nebraska/#respond Wed, 11 Dec 2024 09:39:51 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4310 Delhi Aajkal Bureau , Delhi
6 December 2024

Governor Jim Pillen of Nebraska unveiled a bust of Mahatma Gandhi at the Governor’s Office in the iconic Nebraska State Capitol premises in Lincoln. This marks the first installation of Gandhi ji’s bust in any State Capitol premise in the nine states under the consular jurisdiction of Indian Consulate in Seattle.

Several notable dignitaries graced the unveiling ceremony, including Governor Jim Pillen, Lieutenant Governor Joe Kelly and former Nebraska Senator Ben Nelson and acclaimed Coach Tom Osborne, along with Consul General of India, Prakash Gupta, as well as eminent members of the Indian American community. Speakers at the ceremony highlighted the enduring values of Ahimsa (Non-Violence) and Satyagraha (Truth Force) emphasizing their relevance in today’s world.

Consulate General of India in Seattle and the Governor’s Office in Nebraska had closely collaborated to identify the location of Gandhi ji’s bust at the Governor’s Office in the State Capitol, as a most befitting venue to honor the legacy of Mahatma Gandhi.

In another special gesture, the Governor of Nebraska, Mr. Jim Pillen also issued an official proclamation declaring December 6 as “A Day of Remembrance for Mahatma Gandhi” throughout the State of Nebraska. The proclamation recognizes Mahatma Gandhi’s role as a global symbol of peace, nonviolence and justice, and that Gandhiji inspired countless individuals and movements around the world with his unwavering commitment to truth and human dignity.

Nebraska is one of the nine states covered by the newly opened Indian Consulate in Seattle with consular jurisdiction covering Washington, Oregon, Idaho, Montana, Wyoming, North Dakota, South Dakota, Nebraska, and Alaska. The unveiling of the bust of Mahatma Gandhi at the Nebraska State Capitol in Lincoln follows the recent unveiling of the Gandhi bust at the base of the Space Needle in Seattle Center on October 2nd, earlier this year.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/unveiling-of-mahatma-gandhi-bust-at-the-office-of-governor-jim-pillen-at-the-nebraska-state-capitol-in-lincoln-nebraska/feed/ 0 4310
International University of Vedic Wellness Chancellor Appeals to President Elect Trump to End HINDU GENOCIDE in Bangladesh https://www.delhiaajkal.com/international-university-of-vedic-wellness-chancellor-appeals-to-president-elect-trump-to-end-hindu-genocide-in-bangladesh/ https://www.delhiaajkal.com/international-university-of-vedic-wellness-chancellor-appeals-to-president-elect-trump-to-end-hindu-genocide-in-bangladesh/#respond Wed, 11 Dec 2024 08:02:15 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4300 Delhi Aajkal Bureau , Delhi
10 December 2024

Dr. Santosh Kumar, Founder and Chancellor of the International University of Vedic Wellness (IUVW) and a prominent advocate for the Hindu community, has issued an impassioned call to action for Hindus worldwide to unite in defense of peace and justice.

In a powerful statement, Dr. Kumar said, “The Hindu community is the most tolerant community in the world. However, the atrocities occurring in Bangladesh are unacceptable, and we must take a stand to stop this genocide against Hindus. It is time for people to truly understand Hinduism.”

This is not the first time Hindus have faced genocide; they have endured such atrocities for decades. The ongoing persecution of Hindus in Bangladesh has raised international alarm. Dr. Kumar emphasized the urgent need for collective action to safeguard human rights and uphold justice.

To honor the victims and demonstrate solidarity, the International University of Vedic Wellness (IUVW) has declared December 12th at 11:00 AM to 12 Noon as the Global Hour of Peace and Prayer To Halt Hindu Genocide In Bangladesh. We appeal to President Elect Trump to make it their Number One- Numero Uno Priority to end this genocide immediately, appealed Dr Santosh Kumar. This observance will provide an opportunity to reflect on the importance of global unity and compassion while urging the international community to address the crisis at hand.

Dr. Kumar extends a heartfelt invitation to individuals of all faiths to join this solemn moment and support the cause of justice and harmony.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/international-university-of-vedic-wellness-chancellor-appeals-to-president-elect-trump-to-end-hindu-genocide-in-bangladesh/feed/ 0 4300
Cancer will be detected sooner claims Strands Life Sciences https://www.delhiaajkal.com/cancer-will-be-detected-sooner-claims-strands-life-sciences/ https://www.delhiaajkal.com/cancer-will-be-detected-sooner-claims-strands-life-sciences/#respond Wed, 04 Dec 2024 14:15:56 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4259 कैंसर का अब लगेगा जल्द पता, स्ट्रैंड के नए जीनोमिक्स डायग्नोस्टिक्स एंड रिसर्च सेंटर की हुई शुरूआत

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
2 दिसंबर 2024

भारत की प्रमुख जीनोमिक्स और बायोइनफॉरमैटिक्स कंपनी स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज ने कई तरह के कैंसरों का जल्द पता लगाने के लिए एक नए, रक्त आधारित टेस्ट की शुरूआत की है. कैंसरस्पॉट नाम का यह टेस्ट, कैंसर ट्यूमर डीएनए की पहचान करने के लिए विश्व स्तर पर स्वीकृत मिथाइलेशन प्रोफाइलिंग तकनीक का उपयोग करेगा. स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है.

कैंसरस्पॉट एक ब्लड बेस्ड टेस्ट है. रक्त में कैंसर के डीएनए मिथाइलेशन सिग्नेचर की पहचान करने के लिए यह जीनोम सिक्वेंसिंग और खास विश्लेषण प्रक्रिया का इस्तेमाल करता है. यह टेस्ट नियमित कैंसर जांच का एक सरल और सुविधाजनक विकल्प है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की बोर्ड सदस्या ईशा अंबानी पीरामल ने कहा, “रिलायंस मानवता की सेवा और चिकित्सा के भविष्य को नया आकार देने के लिए प्रतिबद्ध है. कैंसर भारत में मृत्यु का एक प्रमुख कारण बन रहा है. यह रोगियों, परिवारों और समुदायों पर भारी वित्तीय, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक बोझ है. स्ट्रैंड का नया कैंसर पहचान टेस्ट, एक बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा समाधान है. हम स्वास्थ्य-सेवा और भारत के साथ-साथ दुनिया के बाकी हिस्सों में जीवन को बेहतर बनाने में जीनोमिक्स की ताकत का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. रिलायंस की हर पहल में उसका विज़न ‘वी केयर’ दिखाई देता है. “

बेंगलुरु में स्ट्रैंड के नए अत्याधुनिक जीनोमिक्स डायग्नोस्टिक्स एंड रिसर्च सेंटर के उद्घाटन पर बोलते हुए, स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज के सीईओ और सह-संस्थापक डॉ. रमेश हरिहरन ने कहा, “कैंसर से लड़ने और उस पर जीत हासिल करने के लिए समय रहते चेतावनी देना बहुत ज़रूरी है. हमें एक सुलभ प्रारंभिक कैंसर पहचान परीक्षण शुरू करने पर गर्व है. जो लोगों को कैंसर से बचाने में काम आएगा. अपने 24 साल के इतिहास में, स्ट्रैंड जीनोमिक्स में अग्रणी रहा है. यह भारत के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है. यह कड़े बहु-वर्षीय शोध अध्ययन का परिणाम है.”

जीनोमिक्स डायग्नोस्टिक्स एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन आज डॉ. चार्ल्स कैंटर ने किया. जो जीनोमिक्स और बायोफिजिकल केमिस्ट्री के विशेषज्ञ हैं और इससे पहले कोलंबिया यूनिवर्सिटी, यूसी बर्कले और बोस्टन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रह चुके हैं. 33,000 वर्ग फीट में फैली है. यह अत्याधुनिक जीनोमिक्स प्रयोगशाला

]]>
https://www.delhiaajkal.com/cancer-will-be-detected-sooner-claims-strands-life-sciences/feed/ 0 4259
BJPs Protest Against Tri Nagar AAP MLA Preeti Tomar https://www.delhiaajkal.com/bjps-protest-against-tri-nagar-aap-mla-preeti-tomar/ https://www.delhiaajkal.com/bjps-protest-against-tri-nagar-aap-mla-preeti-tomar/#respond Tue, 03 Dec 2024 15:29:58 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4250 प्रवीन खंडेलवाल के नेतृत्व में
त्रिनगर की विधायक प्रीति तोमर के खिलाफ जन आक्रोश प्रदर्शन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
2 दिसंबर 2024

त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र में बिगड़ती जीवन स्थितियों और सार्वजनिक सुविधाओं के खिलाफ शकूरपुर के ब्रिटानिया चौक पर एक बड़ा जन आक्रोश प्रदर्शन आयोजित किया गया. यह प्रदर्शन चांदनी चौक सांसद प्रवीन खंडेलवाल के नेतृत्व में हुआ. जिसमें परिवर्तन की मांग करते हुए बड़ी संख्या में नाराज़ स्थानीय निवासियों ने भाग लिया.

प्रदर्शनकारियों ने टूटी सड़कों, बंद सीवर, गंदे पानी और बढ़ती बिजली दरों जैसे लगातार बने हुए मुद्दों को लेकर विधायक प्रीति तोमर की अक्षमता और भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराते हुए अपनी आवाज बुलंद की.

प्रदर्शन के दौरान “विधायक बदलो, हालात बदलो,” “दिल्ली की सरकार बदलो,” और “त्रिनगर विधानसभा की काया पलटो” जैसे नारे गूंजते रहे. जो क्षेत्र में शासन प्रणाली में पूर्ण परिवर्तन की मांग को दर्शाते थे.

सभा को संबोधित करते हुए प्रवीन खंडेलवाल ने कहा, “त्रिनगर के निवासियों को बेहतर बुनियादी ढांचा, स्वच्छ वातावरण और किफायती सुविधाएं मिलनी चाहिए. यह प्रदर्शन सत्ता में बैठे लोगों के लिए एक चेतावनी है कि वे अपनी जिम्मेदारी समझें या आगामी चुनावों में जनता का सामना करने के लिए तैयार रहें.”

प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यह प्रदर्शन आम आदमी पार्टी की लापरवाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ समुदाय को एकजुट करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ. जिसमें एक बात साबित हो गई कि सार्वजनिक सेवाओं की बदहाल होती परिस्थितियों को देखते हुए आम जनता ने इस बार आम आदमी पार्टी के भ्रष्ट और निष्क्रिय विधायकों को पूरी तरह से नकार दिया है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjps-protest-against-tri-nagar-aap-mla-preeti-tomar/feed/ 0 4250
Praveen Khandelwal Raised Question On Model Town Metro Connectivity https://www.delhiaajkal.com/praveen-khandelwal-raised-question-on-model-town-metro-connectivity/ https://www.delhiaajkal.com/praveen-khandelwal-raised-question-on-model-town-metro-connectivity/#respond Mon, 02 Dec 2024 10:06:16 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4248 प्रवीन खंडेलवाल ने संसद में दिल्ली मेट्रो परियोजना में देरी पर उठाए सवाल

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
29 नवंबर 2024

चांदनी चौक के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने संसद में दिल्ली मेट्रो की मॉडल टाउन क्षेत्र से संबंधित परियोजनाओं में हो रही देरी को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने दिल्ली मेट्रो चरण-IV परियोजना के तहत पिंक लाइन (मौजपुर से मजलिस पार्क) और मैजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम से आर.के. आश्रम मार्ग) के कार्यों में प्रगति और संशोधित लक्ष्य की जानकारी मांगी.

सदन के पटल पर जवाब रखते हुए केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने बताया कि वर्तमान में मॉडल टाउन क्षेत्र से दिल्ली मेट्रो की दो प्रमुख लाइनें गुजर रही हैं. ये येलो लाइन (लाइन-2) और पिंक लाइन (लाइन-7) है. इन दोनों लाइनों के अंतर्गत विधान सभा, विश्वविद्यालय, गुरु तेग बहादुर नगर, मॉडल टाउन, आज़ादपुर, आदर्श नगर, शालीमार बाग और मजलिस पार्क जैसे आठ मेट्रो स्टेशन आते हैं.

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दिल्ली मेट्रो चरण-IV के तहत मंजूर तीन प्राथमिकता वाले गलियारों में पिंक लाइन और मैजेंटा लाइन के विस्तार कार्य मॉडल टाउन क्षेत्र के समीप से गुजरते हैं. हालांकि, इन परियोजनाओं पर कोविड-19 महामारी, भूमि की उपलब्धता और पेड़ों की कटाई से संबंधित अनुमतियों में देरी के कारण प्रभाव पड़ा है. जिन परियोजनाओं को 2024 में पूरा किया जाना था. वे अब एक वर्ष से अधिक की देरी से चल रही हैं.

खंडेलवाल ने मेट्रो परियोजना में हो रही देरी को आम जनता के लिए असुविधाजनक बताते हुए कहा, “इससे बड़ी संख्या में लोगों को, जिनमें ख़ास तौर पर नौकरीपेशा और स्कूल-कॉलेज के छात्रों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार को जल्द ही ठोस कदम उठाकर समाधान सुनिश्चित करना चाहिए.”

केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रयासरत है और लंबित मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जा रहा है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/praveen-khandelwal-raised-question-on-model-town-metro-connectivity/feed/ 0 4248
Jay Shah Takes Charge As ICC President https://www.delhiaajkal.com/jay-shah-takes-charge-as-icc-president/ https://www.delhiaajkal.com/jay-shah-takes-charge-as-icc-president/#respond Mon, 02 Dec 2024 09:58:14 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4244 जय शाह ने संभाला आईसीसी का अध्यक्ष पद

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
1 दिसंबर 2024

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नए अध्यक्ष के रूप में जय शाह ने रविवार को अपना परिवार ग्रहण कर लिया. इससे पहले इस पद पर ग्रेग बार्कले मौजूद थे.

जय शाह ने अध्यक्ष पद संभालने के बाद क्रिकेट को नई बुलंदी पर ले जाने का संकल्प व्यक्त किया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट और महिला क्रिकेट को भी आगे ले जाने का संकल्प जाहिर करते हुए कहा कि दुनिया में क्रिकेट बदलाव के दौर में है. ऐसे में वह इस बदलाव में आईसीसी की महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने इस अवसर पर दुनिया भर के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सभी क्रिकेट बोर्ड ने उन पर भरोसा जाहिर किया है. उसे वह बनाए रखने और क्रिकेट को आगे ले जाने का कार्य करेंगे.

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक राकेश कुमार सिंह ने जय शाह को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने अपने कुछ संस्मरण भी साझा किये. उन्होंने कहा कि वह वर्ष 2014 में उनके विवाह में शामिल होने के लिए गुजरात गए थे. उस समय लोगों ने उनसे कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री के पुत्र का तो राजनीति या किसी भी क्षेत्र में इस समय कोई नाम तक नहीं आता है. उनका भविष्य का क्या प्लान है. उनको लेकर उस समय दिल्ली या देश के मीडिया में भी कोई उत्सुकता नहीं थी.

राकेश कुमार सिंह ने कहा कि लेकिन उन्होंने उस समय ही कहा था कि एक दिन जय शाह देश में अपना नाम रोशन करेंगे. वह एक मृद स्वभाव के गतिशील व्यक्ति हैं. जो पर्दे के पीछे रहकर चुपचाप अपना काम करने में यकीन रखते हैं. वह बीसीसीआई के प्रमुख रहे हैं. वह आईसीसी में भी सचिव रहे हैं. लेकिन उसके बावजूद वह शोर -शराबा या चमक-धमक से दूरी बनाए रखते हैं. वह उन खिलाड़ियों को हमेशा आगे ले जाने का कार्य करते हैं. जिनके अंदर कौशल होता है. उन्होंने भारत में क्रिकेट को लोकप्रिय और पारदर्शी बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. जिससे प्रभावित होकर दुनिया के क्रिकेट बोर्ड ने उनको इस पद पर नामित करने के लिए अपनी सहमति प्रदान की है. वह उनको अपनी शुभकामनाएं देते हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/jay-shah-takes-charge-as-icc-president/feed/ 0 4244
No Evidence Against Adani Says Mukul Rohtagi https://www.delhiaajkal.com/no-evidence-against-adani-says-mukul-rohtagi/ https://www.delhiaajkal.com/no-evidence-against-adani-says-mukul-rohtagi/#respond Thu, 28 Nov 2024 15:48:56 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4230 अदानी के खिलाफ कोई सबूत नहीं , कांग्रेस राजनीतिक हंगामा कर रही है – मुकुल रोहतगी

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
27 नवंबर 2024

बुधवार को उद्योगपति गौतम अदानी के समर्थन में देश के दो दिग्गज वकील मुकुल रोहतगी और महेश जेठमलानी सामने आए. उन्होंने कहा कि अमेरिका की जिस रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस हंगामा कर रही है. उसमें अदानी या उनके परिवार के किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. कांग्रेस यह समस्त हंगामा केवल राजनीतिक उद्देश्य के लिए कर रही है. इन दोनों वकीलों ने कहा कि किसी भी मामले में किसी को भी अपराधी साबित करने के लिए सबूत की जरूरत होती है. लेकिन इस मामले में अदानी या उनके परिवार के किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. यह केवल उनको बदनाम करने , राजनीतिक लाभ के लिए हंगामा करने और इसके सहारे भारतीय शेयर बाजार को प्रभावित करने का एक प्रपंच है.

अमेरिका में एक रिपोर्ट आई थी. जिसमें गौतम अडानी पर सोलर ऊर्जा से संबंधित ठेका लेने के लिए रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है. इस मामले पर अदानी का पक्ष रखते हुए रोहतगी और जेठमलानी ने कहा कि अदानी समूह के प्रमुख गौतम अदानी और उनके भतीजे सागर अदानी का नाम रिश्वत देने या न्याय में बाधा डालने जैसे आरोपों में नहीं है.

यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुकुल रोहतगी ने कहा कि उन्होंने आरोप पत्र देखा है. इसमें 5 आरोप लगाए गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा अहम बात यह है कि किसी भी आरोप में अदानी का नाम नही है.

महेश जेठमलानी ने कहा है कि अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के अभियोग में भारत में रिश्वत देने को लेकर कोई सबूत पेश नहीं किया गया है. साथ ही अभियोग में यह भी नहीं बताया गया है कि भारत में किस कानून का उल्लंघन हुआ है. जेठमलानी ने कहा कि अमेरिका में अदानी समूह पर लगाए गए आरोप भारत के आर्थिक विकास की यात्रा को रोकने की साजिश है. उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.जेठमलानी ने कहा है कि कांग्रेस केवल राजनीतिक फायदे के लिए मुद्दे को उठा रही है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/no-evidence-against-adani-says-mukul-rohtagi/feed/ 0 4230
BJP Protest Against AAP In Sadar Bazar https://www.delhiaajkal.com/bjp-protest-against-aap-in-sadar-bazar/ https://www.delhiaajkal.com/bjp-protest-against-aap-in-sadar-bazar/#respond Wed, 20 Nov 2024 10:22:03 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4207 सदर मे आप सरकार एवं विधायक इमरान हुसैन के ख़िलाफ़ भाजपा ने किया प्रदर्शन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
18 नवंबर 2024

दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और उसके विधायकों पर अकर्मण्यता तथा लापरवाही का आरोप लगाते हुए चाँदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रवीन खंडेलवाल के नेतृत्व में भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने बल्लीमारान विधानसभा के सदर थाना रोड पर प्रचंड प्रदर्शन कर चाँदनी चौक संसदीय क्षेत्र की सभी दसों विधानसभाओं में प्रदर्शन श्रृंखला की शुरुआत की. आने वाले एक सप्ताह में प्रतिदिन एक विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के विधानसभा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर क्षेत्रीय विधायकों की नाकामी को उजागर करेंगे और विधायक के ख़िलाफ़ आरोप पत्र जारी भी करेंगे.

चाँदनी चौक के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कहा कि बल्लीमारान से विधायक तथा आप सरकार में मंत्री इमरान हुसैन महा भ्रष्टाचार के प्रतिबिंब है. जिन्होंने क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं पर कभी कोई ध्यान ही नहीं दिया. जिसके कारण इस क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है.

उन्होंने हुसैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में खराब सीवर व्यवस्था और जगह-जगह टूटी सड़कों ने आम लोगों का जीवन दूभर कर दिया है. क्षेत्र में बिजली की अव्यवस्था और गलियों में झूलते तार न केवल बदसूरती बढ़ा रहे हैं बल्कि यह एक गंभीर सुरक्षा खतरा भी है. सड़कों पर अनियंत्रित यातायात होने से लोगों का चलना भी दूभर हो गया है और सड़कों एवं पटरियों पर अनधिकृत क़ब्ज़ों के कारण क्षेत्र में अव्यवस्था अपनी चरम सीमा पर है. वहीं , बढ़ते प्रदूषण और सफाई व्यवस्था की कमी ने क्षेत्र को बदहाली की ओर धकेल दिया है. सार्वजनिक शौचालयों की बदहाल स्थिति से क्षेत्र के लोगों को असुविधा हो रही है.महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह समस्या और भी गंभीर है.

खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और क्षेत्र के विधायकों ने जनता की समस्याओं को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है. न तो कोई विकास कार्य हुआ है और न ही जनता को राहत देने के लिए कोई प्रयास किया गया है. क्षेत्र की दुर्दशा पर सरकार का रवैया पूरी तरह उदासीन है.

सांसद खंडेलवाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता को न्याय दिलाने और सरकार की नाकामी उजागर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अगले एक सप्ताह में क्षेत्र की सभी दस विधानसभा सीटों पर जोरदार प्रदर्शन करेंगे. यह प्रदर्शन आम जनता की आवाज़ को बुलंद करेगा और सरकार को उसकी जिम्मेदारियों का एहसास कराएगा.

खंडेलवाल ने कहा कि चाँदनी चौक के नागरिकों के लिए अब यह समय है कि वे इन समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट हों और सरकार से जवाबदेही की मांग करें. क्षेत्र की भलाई के लिए ठोस कदम उठाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है.

प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि अब इस क्षेत्र की परेशानियों को दूर करने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है. जल्द ही सभी सरकारी विभागों के साथ एक निर्णायक मीटिंग होने वाली है. जिसमें सभी कामों के प्रति ज़िम्मेदारी तय की जाएगी और काम न करने वाले अधिकारियों के ख़िलाफ़ कारवाई करने में कोई चूक नहीं होगी. इसी क्रम में खंडेलवाल अगले सप्ताह क्षेत्र से सभी व्यापारिक संगठनों तथा रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों के साथ एक मीटिंग करेंगे तथा उनसे समस्याओं का जायज़ा लेंगे तथा समस्याओं को दूर करने में सहयोग देने का भी आग्रह करेंगे

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjp-protest-against-aap-in-sadar-bazar/feed/ 0 4207