Police Crime – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 31 Oct 2024 06:09:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Police Crime – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Maharashtra Police Request Interpol to issue RCN against Fugitive https://www.delhiaajkal.com/maharashtra-police-request-interpol-to-issue-rcn-against-fugitive/ https://www.delhiaajkal.com/maharashtra-police-request-interpol-to-issue-rcn-against-fugitive/#respond Thu, 31 Oct 2024 06:07:58 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4118 मुंबई में हत्या करने के आरोपी के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पण करने का अनुरोध किया महाराष्ट्र पुलिस ने

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
30 अक्टूबर 2024

महाराष्ट्र पुलिस ने इंटरपोल से हुसैन सत्ताफ नामक एक वांछित अपराधी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है. महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि यह व्यक्ति महाराष्ट्र में हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फर्जी कागजात के आधार पर विदेश चला गया है. उसने यहां पर कैप्टन मनमोहन सिंह बिरदी नामक एक मर्चेंट नेवी ऑफिसर की लोनावाला में हत्या की थी. बिरदी की हत्या लोनावला में 2006 में की गई थी. महाराष्ट्र पुलिस ने कहा है कि कैप्टन की हत्या करने के बाद हुसैन विदेश भाग गया. यह बताया जा रहा है कि इस अपराधी के खिलाफ महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में कई अन्य केस भी लंबित चल रहे हैं. उस पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने और धोखाधड़ी के मामले भी दर्ज हैं.

इस संबंध में पुणे के सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस ( SP ) ने अनुरोध पत्र लिखते हुए कहा है कि हुसैन महबूब खोखावाला उर्फ हुसैन मोहम्मद सतताफ को भारत में उसके खिलाफ दर्ज मामलों को देखते हुए गिरफ्तार किया जाए. इस संबंध में पुणे पुलिस ने इंटरपोल को सभी संबंधित दस्तावेज भी प्रेषित किए हैं. यह बताया जा रहा है कि हुसैन इस समय संयुक्त अरब अमीरात में है. भारत में इंटरपोल की कार्यवाही देखने वाली संस्था सीबीआई ने इस मामले को लेकर संयुक्त अरब अमीरात की इंटरपोल इकाई से संपर्क भी किया है. सीबीआई का मानना है कि इस मामले में उन्हें जल्द सफलता मिल सकती है जिसके बाद हुसैन को भारत लाने की कार्यवाही की जाएगी. सीबीआई का कहना है कि उसके प्रत्यर्पण में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए.

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात से संपर्क करने से पहले इस मामले से संबंधित सभी दस्तावेज की समीक्षा की गई है. उसके खिलाफ अदालत से जारी आदेश की प्रति भी संबंधित एजेंसी को सौंपे जाएंगे. हुसैन के खिलाफ पुणे के साथ ही मुंबई और महाराष्ट्र के कई अन्य हिस्सों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. उनकी प्रति भी भेजी जा रही है. उस पर वर्ली पुलिस स्टेशन ने धोखाधड़ी के एक मामले में लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया हुआ है. यह मामला फर्जी पासपोर्ट तैयार करने से संबंधित है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/maharashtra-police-request-interpol-to-issue-rcn-against-fugitive/feed/ 0 4118
Every day thousands of passengers are becoming victims of dirt, smell and fraud at Dhaula Kuan bus stand. https://www.delhiaajkal.com/every-day-thousands-of-passengers-are-becoming-victims-of-dirt-smell-and-fraud-at-dhaula-kuan-bus-stand/ https://www.delhiaajkal.com/every-day-thousands-of-passengers-are-becoming-victims-of-dirt-smell-and-fraud-at-dhaula-kuan-bus-stand/#respond Tue, 14 Nov 2023 11:27:58 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3107 धौला कुंआ बस स्टैंड पर गंदगी—बदबू और ठगी के शिकार हो रहे हर दिन हजारों यात्री

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
13 नवंबर 2023

दिल्ली का धौला कुंआ बस स्टैंड, जो गुड़गांव जाने—आने के लिए एनएच पर स्थित है, यहां आने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है. इसकी वजह यह है कि यहां पर पेशाब की गंध, चारों ओर फैली गंदगी लोगों का यहां खड़ा होना तक मुहाल कर रही है. इसके अलावा यहां से गुड़गांव या दूसरी दिशा में बस अडडा—रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों से आटो चालकों की ओर से मनमाना किराया मांगना और उस पर पुलिस—प्रशासन की उदासीनता भी आम यात्रियों के लिए मुसीबत बनाए रखने में सहायक हो रही है.

धौला कुंआ से गुड़गांव जाने वाली दिशा में बस स्टैंड के चारों ओर गंदगी फैली हुई है. पटरी पर खोमचे वालों का अतिक्रमण है. इसके अलावा राजस्थान जाने वाली बस के चालक अपनी अंतिम लेन में जाने की जगह कहीं भी बस रोक—कर खड़े हो जाते हैं. जिससे लोगों को बस पकड़ने में समस्या होती है. यहां पर एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए स्वचालित सीढ़ियां हैं. लेकिन अधिकतर समय वह खराब रहती है. जिससे लोगों को सामान उठाकर परेशान होते हुए एक से दूसरी तरफ जाना पड़ता है. यहां पर एक शौचालय भी है. लेकिन उसको लेकर बस स्टैंड पर कोई बोर्ड या जानकारी पटटी नहीं है. जिससे लोग दीवार के साथ ही मूत्र त्याग करते हुए देखे जा सकते हैं.

वहीं, गुड़गांव से एयरपोर्ट होते हुए कनॉट प्लेस की ओर जाने वाली दिशा में स्थित धौला कुंआ बस स्टैंड की हालत और अधिक खराब है. यहां पर कोई शौचालय नहीं है. जिससे पुरूष बस स्टैंड के आस—पास ही पेशाब करते हुए देखे जा सकते हैं. इसकी वजह से बस स्टैंड पर हमेशा दुर्गंध रहती है. नाक पर रूमाल लगाए बिना यहां पर कोई भी एक—दो मिनट भी खड़ा नहीं हो सकता है. आटो वाले यहां पर यात्रियों से अनाप—शनाप किराया वसूलते हुए भी देखे जा सकते हैं. उसके अलावा आटो वाले किसी भी दिशा से बेतरतीब आते जाते हैं. जिससे लोगों को चोट भी  लगती रहती है. दोनां ही दिश के बस स्टैंड भी अत्याधिक खराब हालत में हैं. जिससे बैठने की व्यवस्था नहीं होने के साथ ही सर्दी—गर्मी—बरसात में लोगों को मौसम की मार भी झेलनी पड़ती है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/every-day-thousands-of-passengers-are-becoming-victims-of-dirt-smell-and-fraud-at-dhaula-kuan-bus-stand/feed/ 0 3107