MCD – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Wed, 11 Oct 2023 14:21:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 MCD – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Lieutenant Governor gave instructions to make dengue cases public https://www.delhiaajkal.com/lieutenant-governor-gave-instructions-to-make-dengue-cases-public/ https://www.delhiaajkal.com/lieutenant-governor-gave-instructions-to-make-dengue-cases-public/#respond Wed, 11 Oct 2023 14:21:04 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2893 उपराज्यपाल ने दिए डेंगू के मामले सार्वजनिक करने के निर्देश

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 अक्टूबर 2023

दिल्ली में डेगू के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली  नगर निगम की ओर से इसके आंकड़े जारी नहीं करने पर दिल्ली के उप—राज्यपाल वीके सक्सेना ने कड़ा रूख अख्तियार किया है. उन्होंने कहा है कि एमसीडी डेंगू के मामलों की पूरी जानकारी साझा करे.

यह कहा जा रहा है कि जी—20 सम्मेलन के दौरान स्वयं केंद्र और दिल्ली  सरकार ने एमसीडी को कहा था कि वह डेंगू के मामलों को सार्वजनिक नहीं करे. इसका उददेश्य जी—20 सम्मेलन के दौरान दुनिया के सामने भारत की छवि खराब होने से बचाना था. लेकिन उसके बाद भी एमसीडी ने इसके आंकड़े जारी नहीं किये. यह कहा जा रहा है कि आंकड़ों के छुपाए जाने की वजह से डेंगू की रोकनाथ में भी समस्या हो रही है.

एक अधिकारी ने कहा कि पहले डेगू के आंकड़े हर सप्ताह जारी होते थे. इसके दो लाभ होत थे. इसकी वजह से एक तो स्वयं जनता डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए एतियाती—रक्षात्मक उपाय करने शुरू कर देती थी. जिससे डेंगू के मामलों में कमी आती थी. इसके साथ ही डेंगू के मामलों की संख्या सामने आने के लिहाज से एमसीडी और दिल्ली सरकार की ओर से डेंगू के इलाज के उचित बंदोबस्त किये जाते थे. उससे बचाव के लिए कदम उठाए जाते थे. इस बार डेंगू के आंकड़े नही मिलने से जनता और सरकार दोनों के स्तर पर बड़े कदम सामने नहीं आ रहे हैं. जिसकी वजह से डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे है. लेकिन जनता को इसकी जानकारी नहीं मिल रही है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/lieutenant-governor-gave-instructions-to-make-dengue-cases-public/feed/ 0 2893
Kejriwal reached Bhalswa landfill site, assured to eliminate 45 lakh tonnes of garbage by May 2024. https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-reached-bhalswa-landfill-site-assured-to-eliminate-45-lakh-tonnes-of-garbage-by-may-2024/ https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-reached-bhalswa-landfill-site-assured-to-eliminate-45-lakh-tonnes-of-garbage-by-may-2024/#respond Sat, 30 Sep 2023 11:48:36 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2740 भलस्वा लैंडफिल साइट पहुंचे केजरीवाल, मई 2024 तक 45 लाख टन कचरा खत्म करने का भरोसा दिया

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
30 सितंबर 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को अचानक से भलस्वा लैंडफिल साइट पहुंच गए. जहां उन्होंने अधिकारियों से इस लैंडसाइट से कूड़े के पहाड़ खत्म करने को लेकर हासिल की गई प्रगति को लेकर जानकारी हासिल की. इस दौरान उनके साथ एमसीडी के अधिकारियों के अलावा मेयर डा शैली ओबरॉय, डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल, एमसीडी के नेता सदन मुकेश गोयल, विधायक दुर्गेश पाठक और स्थानीय विधायक अजेश यादव भी मौजूद थे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह यहां से कूड़े के पहाड़ हटाने की गति से सतुंष्ट हैं. हमारा लक्ष्य 14 लाख टन कूड़ा निस्तारण का था. लेकिन हम इस लक्ष्य से कहीं अधिक 18 लाख टन कूड़ा का यहां निस्तारण कर चुके हैं. इस लिहाज से हम मई 2024 तक यहां से करीब 45 लाख टन कूड़े को खत्म करने में सफल होंगे. पहले यह लक्ष्य 30 लाख टन का था. उन्होंने कहा कि यहां पर जो एजेंसी काम कर रही है. उसका कार्य संतोषजनक है. हम जल्द ही एक अन्य एजेंसी को भी अनुबंधित करेंगे. उसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कुछ तकनीकी वजह से एजेंसी के चयन में देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि यहां पर 45 लाख टन कूड़ा खत्म् करने के बाद करीब 35 एकड़ भूमि खाली हो जाएगी. उन्होंने कहा कि यहां पर करीब 60—65 लाख टन कूड़ा है. जो करीब 72 एकड़ भूमि पर पड़ा हुआ है. प्रतिदिन यहां पर करीब 2000 टन अतिरिक्त कूड़ा आता है. जिसका निष्पादन तेजी से करने को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं.

इस अवसर पर स्थानीय विधायक अजेश यादव ने कहा कि एक बार कूड़े के पहाड़ कम होने पर यहां पर उपलब्ध हुई भूमि का जनता के हित में उपयोग किया जाएगा. यहां पर पार्क या ऐसी सार्वजनिक सुविधा विकसित की जाएगी. जिसका लाभ जनता को हो. उल्लेखनीय है कि दिल्ली में तीन लैंडफिल साइट हैं. इनमें से एक भलस्वा में है. जबकि दो अन्य ओखला और गाजीपुर में है. दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा मुददा लैंडफिल साइट को कूड़ा मुक्त करना था. ऐसे में केजरीवाल का यहां का दौरा अहम माना जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि वह जल्द ही अन्य लैंडफिल साइट पर भी जाना चाहेंगे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-reached-bhalswa-landfill-site-assured-to-eliminate-45-lakh-tonnes-of-garbage-by-may-2024/feed/ 0 2740
Censure motion against Ramesh Bidhuri in Delhi Municipal Corporation, opposition from BJP councilors https://www.delhiaajkal.com/censure-motion-against-ramesh-bidhuri-in-delhi-municipal-corporation-opposition-from-bjp-councilors/ https://www.delhiaajkal.com/censure-motion-against-ramesh-bidhuri-in-delhi-municipal-corporation-opposition-from-bjp-councilors/#respond Tue, 26 Sep 2023 12:56:50 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2677 दिल्ली नगर निगम में रमेश बिधूड़ी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव, भाजपा पार्षदों का विरोध

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
26 सितंबर 2023

दिल्ली नगर निगम, एमसीडी, की मंगलवार की बैठक में उस समय हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गई. जब सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया. आम आदमी पार्टी रमेश बिधूड़ी के संसद में दिए उस बयान का विरोध कर रही थी. जो उन्होंने बसपा सांसद दानिश अली को लेकर दिए थे. आम आदमी पार्टी के इस प्रस्ताव के बाद सदन में हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गई. भाजपा सदस्यों ने डेस्क पर चढ़कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. सदन में हंगामा होता देख पहले तो महापौर शैली ओबरॉय ने सदस्यों को शांति बनाने की अपील की. जब लगातार हंगामा होता रहा तो महापौर डा शैली ओबरॉय ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया.

भाजपा सदस्यों ने बिल्डिंग सेक्शन प्लान की दरें बढ़ाने, प्राइवेट स्कूलों को मान्यता देने संबंधी प्रस्ताव पर भी आम आदमी पार्टी को घेरा और इन प्रस्तावों का विरोध किया. भाजपा का कहना था कि इन प्रस्तावों से अफसरशाही को बढ़ावा मिलेगा. इससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा. यही नहीं, इससे अवैध निर्माण को गति मिलेगी. भाजपा के सदस्यों ने एंटी लार्वा दवाओं को लेकर भी सत्ता पक्ष को घेरने का प्रयास किया. भाजपा सदस्यों ने कहा कि मच्छर जनित बीमारी बढ़ रही है. लेकिन इन बीमारी को खत्म करने वाली दवाओं की कमी दूर करने को लेकर दिल्ली नगर निगम कुछ नहीं कर रहा है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/censure-motion-against-ramesh-bidhuri-in-delhi-municipal-corporation-opposition-from-bjp-councilors/feed/ 0 2677
Water filled in outer and east Delhi areas after rain https://www.delhiaajkal.com/water-filled-in-outer-and-east-delhi-areas-after-rain/ https://www.delhiaajkal.com/water-filled-in-outer-and-east-delhi-areas-after-rain/#respond Mon, 11 Sep 2023 17:32:44 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2513 बारिश के बाद बाहरी और पूर्वी दिल्ली के इलाकों में पानी भरा

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 सितंबर 2023

दिल्ली में हुई बारिश के बाद बाहरी और पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया. जिससे लोगों को खासी समस्या का सामना करना पड़ा. सबसे अधिक प्रभावित मुंडका, नांगलाई, नजफगढ़, बादली, नरेला आदि रहे. इसके अलावा पूर्वी दिल्ली के  गाजीपुर, मंडावली, शाहदरा, सीलमपुर, ताहिरपुर, जीटीबी इंकलेव भी बारिश के बाद जल जमाव से पभावित रहे.

बाहरी दिल्ली के किराड़ी में समस्या विकराल होती दिखी.यहां गलियों में चार—चार फुट तक पानी भरने की सूचनाएं सामने आई. जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया. बच्चों को स्कूल जाने में समस्या हुई. लोगों को अपने आफिस—कार्यालय जाने के लिए एक जोड़ी अतिरिक्त कपड़े लेकर जाना पड़ा. इसकी वजह यह थी कि गलियों में भरे पानी की वजह से कई लोगों की पेंट, साड़ी घर से निकलकर आफिस तक जाते हुए भरे हुए पानी की वजह से खराब हो गए.

दक्षिणी दिल्ली के भी जैतपुर, भाटी, मांडी, संगम विहार, लाल कुंआ, प्रहलादपुर जैसे इलाकों में जल भराव की समस्या देखने को मिली. इसके अलावा ओखला के भी निचले इलाकों में पानी भरने की शिकायत सामने आई. नई दिल्ली के भी कुछ इलाको में जल भराव की समस्या हुई. हालांकि बताया जा रहा है कि जी—20 की तैयारी की वजह से यहां पर जल भराव खत्म् करने के लिए उपलब्ध कराई गई मशीनों की वजह से जमा हुए पानी को तुरंत निकाल दिया गया. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/water-filled-in-outer-and-east-delhi-areas-after-rain/feed/ 0 2513
MCD will develop Tahirpur and Ghazipur lakes https://www.delhiaajkal.com/mcd-will-develop-tahirpur-and-ghazipur-lakes/ https://www.delhiaajkal.com/mcd-will-develop-tahirpur-and-ghazipur-lakes/#respond Mon, 11 Sep 2023 17:08:02 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2506 ताहिरपुर और गाजीपुर झील को विकसित करेगी एमसीडी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 सितंबर 2023

दिल्ली नगर निगम ने तय किया है कि वह पूर्वी दिल्ली के ताहिरपुर और गाजीपुर स्थित झीलों को विकसित करेगी. इसके लिए जल्द ही एमसीडी, दिल्ली नगर निगम, की ओर से कदम उठाने का आश्वासन दिया गया है.

पूर्वी दिल्ली स्थित ताहिरपुर झील यहां पर मौजूद राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी और लेप्रोसी अस्पताल के साथ मौजूद है. यह करीब 28—30 एकड़ में फैला हुआ भू—भाग है. दिल्ली नगर निगम यहां पर झील को विकसित करने के साथ ही बच्चों के लिए झूला, बुजुर्गो और बड़ो के लिए बैठने की व्यवस्था करने, ओपन जिम,सार्वजनिक सुविधा परिसर स्थापित करेगा. इसी तरह से उसने गाजीपुर स्थित झील को भी विकसित करने का निर्णय किया है. यह करीब डेढ़ से दो एकड़ में फैला क्षेत्र है. पहले यह डीडीए के पास था. जिसे पिछले दिनों दिल्ली नगर निगम को स्थानांतरित किया गया है.

एमसीडी के एक अधिकारी ने कहा कि इसके लिए यहां पर एसटीपी या सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, लगाया जाएगा. जिससे नजदीक की कालोनियों से आने वाला सीवेज ट्रीट कर इन झीलों को भरा जाएगा. इससे दो लाभ होंगे. एक, कालोनियों का सीवेज ट्रीट होगा. जिससे सीवेज की समस्या कम होगी. दो, यह ट्रीटेट पानी झील में डाला जाएगा.जिससे झील को भरने के लिए पीने के पानी की जरूरत नहीं होगी. इसके साथ ही इन झीलों के समस्त क्षेत्र को हरित क्षेत्र में बदला जाएगा. यहां पर छायादार वृक्ष लगाए जाएंगे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/mcd-will-develop-tahirpur-and-ghazipur-lakes/feed/ 0 2506
23 services of MCD will be available on phone call, announced Mayor Dr Shelly Oberoi https://www.delhiaajkal.com/23-services-of-mcd-will-be-available-on-phone-call-announced-mayor-dr-shelly-oberoi/ https://www.delhiaajkal.com/23-services-of-mcd-will-be-available-on-phone-call-announced-mayor-dr-shelly-oberoi/#respond Fri, 01 Sep 2023 11:31:53 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2292 एमसीडी की 23 सेवाएं मिलेगी फोन कॉल पर, मेयर डा शैली ओबेराय का ऐलान

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
30 अगस्त 2023

दिल्ली सरकार की तर्ज पर एमसीडी ने भी कई सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी देने का ऐलान किया है. इसके लिए फोन नंबर 155305 जारी किया गया है. यह टोल फ्री नंबर है. इस पर कॉल फ्री होगी.

दिल्ली की मेयर डा शैली ओबेराय ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि इस सेवा की शुरूआत अक्टूबर से की जाएगी. इसके लिए हर एमसीडी वॉर्ड में एक—एक मोबाइल सहायक नियुक्त किया जाएगा. इनके पास स्मार्ट फोन, टैब आदि भी होंगे. वह एक निश्चित राशि लेकर आम व्यक्ति के घर पर पहुंचकर वहीं से उनकी ओर से मांगी गई सेवा उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे. उनको संबंधित प्रमाण पत्र या कागजों की प्रतिलिपि दिलाने का कार्य करेंगे.

डा शैली ओबेराय ने कहा कि इस सेवा के तहत जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, इनमें सुधार, नया स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस, व्यापार लाइसेंस नवीनीकरण, संपत्ति कर रिटर्न, नया पशु चिकित्सा लाइसेंस और उनका नवीनीकरण, पालतू पशु लाइसेंस, पार्क बुकिंग, सामुदायिक भवन बुकिंग, ई म्युटेशन संपत्ति कर आवेदन, कंवर्जन एवं पार्किंग शुल्क सहित 23 सेवा शामिल हैं. इसका लक्ष्य आम नागरिक को बिना किसी समस्या के विभिन्न सेवा उनके घर पर ही उपलब्ध कराना है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/23-services-of-mcd-will-be-available-on-phone-call-announced-mayor-dr-shelly-oberoi/feed/ 0 2292
कुर्सी कम विपक्षी ज्यादा इसलिए सत्ता पक्ष के दोनों ओर बैठेंगे विपक्षी पार्षद https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%ae-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%be/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%ae-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%be/#respond Mon, 19 Dec 2022 17:34:18 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=1883 दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
19 दिसंबर 2022

दिल्ली नगर निगम में इस बार सत्ता पक्ष और विपक्ष की बैठने की व्यवस्था गड़बड़ा सकती है. इसकी वजह यह है कि इस समय जिस लिहाज से बैठने की व्यवस्था की गई है. उसके लिहाज से विपक्षी सदस्यों की संख्या अधिक हो गई है. इसे देखते हुए पहली बार निगम सदन में विपक्षी पार्षद सत्ता पक्ष के पार्षद के दोनों ओर बैठ सकते हैं. जबकि फिलहाल तक एक ओर सत्ता पक्ष तो दूसरी ओर, विपक्ष बैठता रहा है.

दिल्ली नगर निगम के सदन में 300 सीटे हैं. जो तीन हिस्सों में विभाजित है. महापौर के सामने वाले हिस्से में 160 सीट हैं. जो सत्ता पक्ष के लिए है. महापौर के बाएं ओर मुख्य विपक्षी दल के लिए 70 सीटे हैं. लेकिन इस बार मुख्य विपक्षी दल भाजपा के 104 पार्षदों ने जीत दर्ज की है. वहीं, तीसरे हिस्से में 70 सीटें हैं. इस पर अन्य विपक्षी दल और निर्दलीय पार्षद बैठते थे. विपक्षी दलों के पार्षदों की अधिक संख्या को देखते हुए उनको सत्ता पक्ष के दोनों ओर बिठाने की व्यवस्था की जा सकती है. यह पहली बार होगा. सदस्यों की संख्या में आए इस बदलाव को देखते हुए पहली बार मीडिया के लिए आरक्षित सीटों को भी खत्म कर सदन में उपयोग के लिए चिन्हित कर दिया गया है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%ae-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%be/feed/ 0 1883
दिल्ली नगर निगम चुनाव में अरविंद केजरीवाल का लहराया परचम , भाजपा के सभी मंत्री- सांसदों के प्रचार से भी नहीं खिला कमल https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/#respond Thu, 08 Dec 2022 03:41:31 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=1800 दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 दिसंबर 2022

दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर चुनाव जीतकर निगम की सत्ता पर कब्जा कर लिया है. पिछले निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को 49 सीट हासिल हुई थी. पिछले चुनाव के मुकाबले आम आदमी पार्टी को 80 से अधिक सीट हासिल हुई है. वही, भाजपा को 104 सीटों पर ही जीत मिल पाई है. पिछले चुनाव में उसे 181 सीट मिली थी. भाजपा को लगभग 64 सीटों का नुकसान हुआ है. कांग्रेस को केवल 9 सीट हासिल हुई है. पिछले चुनाव में उसे 31 सीट हासिल हुई थी. जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी पार्षदों, विधायकों और सांसदों से कहा कि अहंकार कभी नहीं करना चाहिए. ऐसा करने पर अंत में आप नीचे ही आते हैं.

दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा दिल्ली के सभी संसदीय क्षेत्रों में पूरी तरह से आम आदमी पार्टी के सामने पिछड़ती नजर आई . भाजपा केवल पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली में आम आदमी पार्टी से अधिक सीटों पर जीतने में सफल रही है. जबकि अन्य सभी संसदीय क्षेत्रों में उसे शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा है. हालांकि पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली में भी उसे पहले की तुलना में कम सीट हासिल हुई है. सबसे अधिक नुकसान भाजपा को नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में हुआ है. जहां निगम की कुल 25 सीटों में से उसे केवल 5 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. जबकि आम आदमी पार्टी ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की है. यहां से मीनाक्षी लेखी सांसद हैं. वह केंद्र सरकार में राज्य मंत्री भी हैं. इसी तरह से पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा चुनाव के दौरान लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर रहे थे. उनके संसदीय क्षेत्र की कुल 38 निगम सीटों में से भाजपा 13 पर ही जीत पाई. जबकि आम आदमी पार्टी ने 24 सीटों पर जीत दर्ज की है. प्रसिद्ध सूफी गायक हंसराज हंस भी भाजपा के उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से सांसद हैं. यहां पर निगम की कुल 45 सीट है. भाजपा को यहां 14 और आम आदमी पार्टी को 27 सीट मिली है. हंसराज हंस पर यह आरोप लगते रहे हैं कि वह चुनाव जीतने के बाद से क्षेत्र में शायद ही कभी आए हैं.

दिल्ली निगम चुनाव में भाजपा के सामने अरविंद केजरीवाल की रणनीति कामयाब होती हुई नजर आई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली के लैंडफिल साइट , जिसे उन्होंने कूड़े के पहाड़ करार दिया था , उसे वह एक बड़ा मुद्दा बनाने में सफल रहे. यह उनकी सफलता ही थी कि इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से अपना पक्ष रखा. इसके अलावा पुराने पार्षदों के टिकट बड़ी संख्या में काटने में असफल रहना भी भाजपा को भारी पड़ा. पिछले निगम चुनाव में उसने अपने सभी पार्षदों के टिकट काट दिए थे. जिसकी वजह से वह एक बार फिर निगम की सत्ता में वापसी करने में सफल रही थी. यह कहा जा रहा है कि भाजपा के खिलाफ उसका नेगेटिव कैंपेन भी गया है. समस्त चुनाव के दौरान भाजपा दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही. जेल में बंद सत्येंद्र जैन के वीडियो को लगातार जारी करती रही. यह कहा जा रहा है कि इस नकारात्मक प्रचार को दिल्ली की जनता ने पसंद नहीं किया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/feed/ 0 1800
दिल्ली नगर निगम चुनाव का असर: सदन के अंदर भाजपा होगी आक्रमक, बाहर आम आदमी पार्टी साधेगी केंद्रीय गृह मंत्रालय पर निशाना https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%85/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%85/#respond Thu, 08 Dec 2022 03:38:43 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=1797 दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 दिसंबर 2022

दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद केंद्र सरकार और आम आदमी पार्टी के बीच दिल्ली में एक नई जंग शुरू होती दिख रही है. दिल्ली सरकार हमेशा यह आरोप लगाती रही है कि केंद्र सरकार उसे दिल्ली में काम नहीं करने देती है. उसके काम में किसी ना किसी तरह से बाधा उत्पन्न की जाती है. इसकी वजह यह है कि दिल्ली के उपराज्यपाल केंद्र सरकार को रिपोर्ट करते हैं. दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी की यह शिकायत आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है. इसकी वजह यह है कि दिल्ली नगर निगम पर प्रत्यक्ष रूप से केंद्रीय गृह मंत्रालय का नियंत्रण है. उसका समस्त बजट केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से ही स्वीकृत किया जाता है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि दोनों दलों के बीच आने वाले दिनों में खींचतान और बढ़ेगी. जिससे दिल्ली का राजनीतिक पारा लगातार गर्म रहेगा.

यह संभव है कि दिल्ली की सफाई व्यवस्था को लेकर ही आने वाले दिनों में दोनों दलों के बीच पहली लड़ाई शुरू हो. आम आदमी पार्टी की ओर से यह आरोप लगाया जा सकता है कि दिल्ली में कूड़े के पहाड़ कम करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से उसे पैसे नहीं दिए जा रहे हैं. दोनों दलों के बीच राजनीतिक लड़ाई आने वाले दिनों में दिल्ली नगर निगम के विभिन्न जोन में भी देखने को मिल सकती है. इसकी वजह यह है कि दोनों दोनों को हासिल सीटों के बीच बहुत बड़ा अंतर नहीं है. दोनों दलों के बीच केवल 20 सीटों का अंतर है. ऐसे में दिल्ली नगर निगम के विभिन्न जोन में चेयरमैन बनाने को लेकर दोनों दलों के बीच नजदीकी लड़ाई रहेगी. भाजपा ने कहा है कि उसे भले कम सीट मिली है. लेकिन वह विभिन्न जोन में अपना चेयरमैन बनाने के अलावा अपना मेयर बनाने का प्रयास करेगी. इस पर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि भाजपा यहां भी ऑपरेशन कमल करना चाहती है. लेकिन जिस तरह से उसे दिल्ली सरकार को गिराने में असफलता हासिल हुई है.उसी तरह से उसे दिल्ली में अपना मेयर बनाने में भी किसी तरह की सफलता नहीं मिलेगी. इसकी वजह यह है कि आम आदमी पार्टी का एक भी पार्षद भाजपा खरीद नहीं पाएगी.

यह कहा जा रहा है कि नगर निगम में हार के बाद भाजपा निगम के सदन में लगातार हंगामा करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास करेगी. इसकी वजह यह है कि हार के साथ ही वह दिल्ली विधानसभा चुनाव की पटकथा पर भी काम शुरू करेगी. इसके लिए भाजपा नेतृत्व से जीते हुए पार्षदों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. भाजपा के एक नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी निगम में आने के बाद यह नहीं कह सकती है कि उसके पास सफाई और अन्य स्थानीय काम के लिए अधिकार नहीं है. हमें उम्मीद है कि जनता के सामने जल्द ही आम आदमी पार्टी की नाकामयाबी आएगी. जिसका लाभ भाजपा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में होगा. भाजपा का हर कार्यकर्ता जमीन पर उतरकर संघर्ष करेगा. यह काम अगले कुछ दिनों में ही शुरू कर दिया जाएगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%85/feed/ 0 1797
भाजपा के निशाने पर रहे दिल्ली सरकार के मंत्रियों के इलाके में हारी आम आदमी पार्टी , मुस्लिम इलाकों में भी सफलता रही कम https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2/#respond Thu, 08 Dec 2022 03:34:03 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=1794 दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
7 दिसंबर 2022

भाजपा भले ही दिल्ली नगर निगम चुनाव हार गई है और आम आदमी पार्टी यह कह रही हो कि BJP भाजपा के भ्रष्टाचार के आरोपों को दिल्ली ने स्वीकार नहीं किया है. लेकिन दिल्ली सरकार के मंत्रियों पर उसकी ओर से लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप एक हद तक कामयाब होते नजर आए हैं. भाजपा ने दिल्ली सरकार के जिन मंत्रियों पर पद के दुरुपयोग करने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. उनकी सीटों पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. इन मंत्रियों के क्षेत्र स्थित वार्ड में भाजपा के प्रत्याशियों को बड़े स्तर पर विजय हासिल हुई है.

भाजपा ने सबसे बड़ा आरोप दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन पर लगाया था. उनके तिहाड़ वाले कई वीडियो भाजपा ने जारी किए थे. सत्येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र शकूरबस्ती में 3 वार्ड हैं. इन तीनों ही वार्डों में आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है. यहां पर तीनों ही सीट भाजपा ने जीती है.

भाजपा ने सत्येंद्र जैन के अलावा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. भाजपा ने उन पर यह आरोप लगाया था कि दिल्ली में विभिन्न स्कूलों की कक्षाएं बनाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है. इसके अलावा मनीष सिसोदिया पर भाजपा ने शराब माफियाओं के साथ मिलकर कारोबारियों को लाभ पहुंचाने वाली शराब नीति बनाने का भी आरोप लगाया है. मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र मंडावली में चार वार्ड है. यहां पर आम आदमी पार्टी केवल 1 वार्ड में ही जीत दर्ज कर पाई है. जबकि तीन अन्य वार्ड में भाजपा ने कमल खिलाने में कामयाबी हासिल की है.

इन मंत्रियों के अलावा दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत पर भी भाजपा ने बस खरीद में घोटाले का आरोप लगाया है. इनका विधानसभा क्षेत्र नजफगढ़ है. जहां पर दिल्ली नगर निगम के 4 वार्ड हैं. इन चारों वार्ड से आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है. एक सीट जहां निर्दलीय के हाथ लगी है. वही, नजफगढ़ के तीन अन्य वार्ड में भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है.

दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाकों में भी आम आदमी पार्टी को पूरी सफलता हासिल नहीं हो पाई है. मुस्लिम बहुल 21 विधानसभा क्षेत्रों में से केवल 11 में ही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को मिश्रित जीत हासिल हुई है. जबकि अन्य जगह पर भाजपा या कांग्रेस ने बाजी मारी है. नागरिकता संशोधन कानून पर देश भर के अंदर अपनी चर्चा कराने वाले ओखला क्षेत्र में भी आम आदमी पार्टी को सफलता हासिल नहीं हो पाई है. जबकि यहां से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान लगातार चर्चाओं में बने रहते हैं. यमुनापार के मुस्लिम बहुल इलाकों में भी आम आदमी पार्टी को ज्यादा सफलता हाथ नहीं लगी है. यहां पर उसकी जगह कांग्रेस अधिक मजबूत नजर आई है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2/feed/ 0 1794