Hospital – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 01 Dec 2022 05:22:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Hospital – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 एम्स में हैक डाटा रिस्टोर करने की प्रक्रिया शुरू हुई , लेकिन अब भी काम होगा मैनुअली https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%88%e0%a4%95-%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8b%e0%a4%b0/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%88%e0%a4%95-%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8b%e0%a4%b0/#respond Thu, 01 Dec 2022 05:22:20 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=1725

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
30 नवंबर 2022

एम्स कंप्यूटर सिस्टम के हैक होने के 6 दिन बाद एम्स प्रशासन ने कहा है कि हैकिंग से प्रभावित सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है. इसकी क्लीनिंग और सुरक्षा के लिए काम शुरू कर दिया गया है. जो भी सिस्टम हैक हुआ था. उसे रिस्टोर कर दिया गया है. उसको सैनिटाइज किया जा रहा है. एम्स में काम पहले की तरह शुरू कर दिया गया है. हालांकि जानकारों का कहना है कि सिस्टम की इस क्लीनिंग और सैनिटाइजिंग के बाद भी फिलहाल काम मैनुअली होगा. प्रशासन के समस्त काम को फिर से कंप्यूटरीकृत करने में कुछ और समय लगेगा.

इस बीच एम्स प्रशासन ने यह नहीं बताया है कि हैकिंग करने वाले कौन थे. उनकी मांग क्या थी. क्या इसके लिए कोई रेनसम या फिरौती की मांग की गई थी. अगर इस तरह की कोई मांग की गई थी तो क्या किसी तरह का भुगतान हैकिंग करने वालों को किया गया है. इसके अलावा अस्पताल प्रशासन ने इस बात की जानकारी भी नहीं दी है कि क्या एम्स का कोई डाटा चोरी भी हुआ है. अगर यहां का कोई डाटा चोरी हुआ है तो वह किस विषय से संबंधित है. यह सवाल इस मायने में महत्वपूर्ण है कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री से लेकर देश के अन्य सभी बड़े गणमान्य व्यक्तियों का इलाज यहीं पर होता है. इसके अलावा एम्स में लगातार नई रिसर्च भी चलती रहती है. यह भी संभव है कि हैकिंग का यह प्रयास बड़े लोगों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड हासिल करने के अलावा यहां चल रही कुछ रिसर्च से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए की गई हो.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%88%e0%a4%95-%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8b%e0%a4%b0/feed/ 0 1725
एम्स हॉस्पिटल सर्वर हैकिंग मामले में केस दर्ज , चीन और पाकिस्तान के हैकरों पर संदेह https://www.delhiaajkal.com/police-case-registered-in-aiims-server-hacking-case/ https://www.delhiaajkal.com/police-case-registered-in-aiims-server-hacking-case/#respond Fri, 25 Nov 2022 06:58:09 +0000 https://delhiaajkal.com/?p=1566

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
24 नवंबर

एम्स के ई-हॉस्पिटल सर्वर पर साइबर अटैक के मद्देनजर पुलिस ने गुरुवार को केस दर्ज कर लिया. इस केस की इनवेस्टिगेशन के लिए एक टीम गठित की गई है. एम्स प्रशासन ने इस मामले को लेकर शिकायत दी थी. जिसके बाद स्पेशल सेल ने केस दर्ज किया है. पुलिस का मानना है कि एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक के पीछे चीन या पाकिस्तान के हैकर हो सकते हैं.

एम्स के सर्वर को बुधवार को अटैक कर हैक कर लिया गया था. साइबर अटैक में बैकअप सिस्टम को भी निशाना बनाया गया है. एम्स साइबर अटैक से अस्पताल की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित रही. अस्पताल की ओपीडी और आइपीडी में आने वाले मरीजों का इलाज करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. इस साइबर अटैक की वजह से फिलहाल एम्स प्रशासन मरीजों का पंजीकरण और तारीख देने का कार्य मैनुअली या व्यक्तिगत तौर पर ही कर रहा है. एम्स प्रशासन ने कहा है कि उसने इस मामले की शिकायत दर्ज करा दी है. प्रशासन ने यह निर्देश दिए हैं कि जो भी जरूरी कार्य हैं. उनको लगातार किया जाए. जो भी जरूरी ऑपरेशन है. जिन मरीजों को गंभीर बीमारियों के मद्देनजर पहले से तारीख दी गई है. उनको एम्स में चिकित्सक देखने का कार्य पहले की तरह ही करते रहें.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/police-case-registered-in-aiims-server-hacking-case/feed/ 0 1566