Health – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 21 Sep 2023 04:07:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Health – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Evening OPD will start in Safdarjung Hospital from October 1 https://www.delhiaajkal.com/evening-opd-will-start-in-safdarjung-hospital-from-october-1/ https://www.delhiaajkal.com/evening-opd-will-start-in-safdarjung-hospital-from-october-1/#respond Thu, 21 Sep 2023 04:07:24 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2596 सफदरजंग अस्पताल में 1 अक्टूबर से शाम की ओपीडी होगी शुरू

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
21 सितंबर 2023

सफदर जंग अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को सरकार की ओर से बड़ी राहत देने की तैयारी की जा रही है. यहां पर अपने कामकाज, नौकरी या किसी अन्य वजह से सुबह के समय इलाज कराने के लिए आने में असमर्थ लोगों के लिए सरकार ने शाम की ओपीडी शुरू करने का निर्णय किया है. अस्पताल के मेकशिफ्ट वार्ड में इसका उद्घाटन 25 सितंबर को किया जाएगा. जबकि नियमित रूप से शाम की ओपीडी का संचालन 1 अक्टूबर से शुरू कर दिया जाएगा. इसके बाद कोई भी व्यक्ति शाम तक आकर भी सफदरजंग अस्पताल में अपना इलाज करा पाएगा.

इस समय सफदरजंग अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 10, 000 से ऊपर मरीज आते हैं. जिसकी वजह से सुबह की ओपीडी में भारी दबाव रहता है. इसी तरह से अस्पताल की इमरजेंसी में भी प्रतिदिन डेढ़ से 2000 लोग आते हैं.

अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वंदना तलवार ने दिल्ली आजकल से बातचीत में बताया कि मरीजों की सुविधा के लिए यह कदम उठाए जा रहा है. शाम की ओपीडी के लिए सुबह 11:30 से लेकर शाम 5:30 बजे तक मरीज पंजीकरण करा सकेंगे. जबकि शाम की ओपीडी के मरीजों को दोपहर 12:00 से लेकर शाम 6:00 तक देखा जाएगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल की सुबह की ओपीडी में बढ़ते हुए दबाव को देखते हुए शाम की ओपीडी शुरू करने का निर्णय किया गया है. पहले चरण में शाम की ओपीडी में तीन ओपीडी शुरू की जा रही है. जिसमें मेडिसिन, बाल रोग विभाग और सर्जरी विभाग शामिल है.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा अस्पताल में डॉग बाइट क्लीनिक का भी विस्तार किया जा रहा है. इसके साथ ही कैंसर मरीजों की रेडियोथैरेपी के लिए लाइनर एस्केलेटर मशीन की खरीद को भी मंजूरी दी गई है. इस मशीन की वजह से रेडिएशन बाहर न फैले इसे ध्यान में रखते हुए यहां पर एक बंकर भी बनाया जाएगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/evening-opd-will-start-in-safdarjung-hospital-from-october-1/feed/ 0 2596
Complex eye surgery will also be accessible in Safdarjung, poor patients will get benefit https://www.delhiaajkal.com/complex-eye-surgery-will-also-be-accessible-in-safdarjung-poor-patients-will-get-benefit/ https://www.delhiaajkal.com/complex-eye-surgery-will-also-be-accessible-in-safdarjung-poor-patients-will-get-benefit/#respond Thu, 07 Sep 2023 12:39:29 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2419 सफदरजंग में आंखों की जटिल सर्जरी भी होगी सुलभ, गरीब मरीजों को मिलेगा लाभ

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 सितंबर 2023

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जल्द ही आंखों की जटिल समस्याओं से पीड़ित लोगों का भी आपॅरेशन संभव होगा. इसकी वजह यह है कि यहां पर आंखों के इलाज से संबंधित कई गंभीर तरह के आपॅरेशन की शुरूआत की जा रही है.

सफदरजंग अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक वंदना तलवार ने नेत्र रोगियों की जटिल सर्जरी करने के लिए अत्याधुनिक सुपर स्पेशिलिटी आपरेशन थिएटर का उदघाटन करते हुए कहा कि इससे नेत्र रोग की जटिल समस्याओं से पीड़ित लोगों को काफी सहायता मिलेगी.

vitreoretina

]]>
https://www.delhiaajkal.com/complex-eye-surgery-will-also-be-accessible-in-safdarjung-poor-patients-will-get-benefit/feed/ 0 2419
AIIMS Dr. Amarinder Singh Malhi created history, became the second doctor in India and Asia to do Interventional Radiologist (DM) https://www.delhiaajkal.com/aiims-dr-amarinder-singh-malhi-created-history-became-the-second-doctor-in-india-and-asia-to-do-interventional-radiologist-dm/ https://www.delhiaajkal.com/aiims-dr-amarinder-singh-malhi-created-history-became-the-second-doctor-in-india-and-asia-to-do-interventional-radiologist-dm/#respond Fri, 01 Sep 2023 12:35:43 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2323 एम्स के डॉक्टर अमरिंदर सिंह मल्ही ने रचा इतिहास, भारत और एशिया में इंटरवेंशन रेडियोलॉजिस्ट (डीएम) करने वाले दूसरे डॉक्टर बने

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
1 सितंबर 2023

एम्स के डॉ. अमरिंदर सिंह मल्ही ने चिकित्सीय क्षेत्र में नया इतिहास दर्ज किया है. वह  “कार्डियोवास्कुलर रेडियोलॉजी और एंडोवस्कुलर इंटरवेंशन में डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम)” की उपाधि हासिल करने वाले भारत व एशिया के दूसरे डॉक्टर बन गए हैं. जबकि पंजाब से यह गौरव हासिल करने वाले वह पहले डॉक्टर बन गए हैं.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली से उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. वह एम्स नई दिल्ली के कार्डियोवास्कुलर रेडियोलॉजी और एंडोवस्कुलर इंटरवेंशन विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं. डॉ मल्ही मूल रूप से पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं. वह एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसियेशन के अध्यक्ष भी हैं.

कोरोना महामारी के दौरान डॉ. अमरिन्दर सिंह मल्ही जब एम्स नई दिल्ली में वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर थे. उनको एक कागज ले जाते हुए देखा गया. जिस पर लिखा था “मैं आपके लिए काम पर हूं, आप हमारे लिए घर पर रहें. ” यह संदेश वायरल हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 मार्च  2020 को इस वायरल तस्वीर को री-ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, “सही कहा, डॉक्टर! हमारी दुनिया को सुरक्षित और स्वस्थ बनाने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का अभिनंदन. कोई भी शब्द उनके असाधारण प्रयासों के साथ न्याय नहीं कर पाएगा.

पंजाब के अमृतसर में जन्म लेने वाले डॉ. अमरिन्दर सिंह मल्ही एक डॉक्टर परिवार से हैं. उनके पिता डेंटल सर्जन हैं जबकि मां बीएएमएस डॉक्टर हैं. बचपन से ही उनमें अपने माता-पिता की तरह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने की प्रवृत्ति थी. उन्होंने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा संत सिंह सुक्खा सिंह मॉडर्न हाई स्कूल, अमृतसर से की और बाद में श्री गुरु हरकृष्ण सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में स्थानांतरित हो गए. खालसा कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उन्होंने मेडिकल स्ट्रीम ली और बाद में एमबीबीएस परीक्षा उत्तीर्ण की और सरकारी मेडिकल कॉलेज, अमृतसर में प्रवेश लिया. अपने पूरे करियर में मेधावी होने के बावजूद उन्हें कई बाधाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, लुधियाना से रेडियोडायग्नोसिस में एम.डी. पास करने से पहले उन्होंने एक-एक करके सभी बाधाओं को पार किया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/aiims-dr-amarinder-singh-malhi-created-history-became-the-second-doctor-in-india-and-asia-to-do-interventional-radiologist-dm/feed/ 0 2323
Salute to doctor: AIIMS doctors saved the life of one and a half year old girl in the plane https://www.delhiaajkal.com/salute-to-doctor-aiims-doctors-saved-the-life-of-one-and-a-half-year-old-girl-in-the-plane/ https://www.delhiaajkal.com/salute-to-doctor-aiims-doctors-saved-the-life-of-one-and-a-half-year-old-girl-in-the-plane/#respond Tue, 29 Aug 2023 06:44:38 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2278 सैल्यूट टू डॉक्टर: एम्स के डॉक्टरों ने विमान में बचाई डेढ़ वर्षीय बच्ची की जान

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
29 अगस्त 2023

डॉक्टरों को धरती पर भगवान कहा जाता है. इसकी वजह यह है कि जब वह इंसानी जज्बात को समझते हुए बिना डयूटी के समय भी किसी मरीज की जान बचाते हैं तो वह उनके लिए भगवान ही होते हैं. ऐसा ही एक वाकया बेंगलुरू से दिल्ली की एक विमान उड़ान में भी सामने आया. जहां एम्स के कार्डियक रेडियोलॉजी के सीनियर रेजीडेंट डा दमनदीप सिंह, एनेस्थीसिया विभाग की सीनियर रेजिडेंट डा नवदीप कौर, कार्डियक रेडियोलॉजी के सीनियर रेजिडेंट डा अविचला, स्त्री एवं प्रसूति विभाग की डा ओइशिका और रेडियोलॉजी के पूर्व सीनियर रेजिडेंट डा रिषभ जैन ने हार्ट अटैक से बेहोश हो गई एक बच्ची को नया जीवन दिया.

हदय की जन्मजात बीमारी की ओपन हार्ट सर्जरी कराकर बेंगलुरू से दिल्ली आ रही डेढ़ वर्षीय बच्ची को विमान में गंभीर दिल का दौरा पड़ा. जिससे वह बेहोश हो गई. विमान में चिकित्सा आपातकालीन उदघोषणा की गई कि अगर कोई डॉक्टर विमान में सफर कर रहा है तो वह मदद करें. उसके बाद एम्स के ये सभी डॉक्टर बच्ची के लिए भगवान बनकर सामने आएं. उन्होंने सीमित साधनों से इमरजेंसी आक्सीजन मास्क, एयरबैग का प्रयोग कर बच्ची को लाइफ सपोर्ट सिस्टम उपलब्ध कराया. इसके अलावा बच्ची को करीब 45 मिनट तक सीपीआर, कार्डियक पल्मोनेरी रिससिटेशन, दिया गया. जिससे उसकी जान बच सकी. इस बीच विमान ने नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग की. जहां बच्ची को एक स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया.

एम्स के डॉक्टरों ने केवल विमान में इलाज देकर ही अपने कर्तव्य की इतिश्री नही की. उन्होंने बाद में नागपुर के अस्पताल में बात कर बच्ची की हालत की जानकारी भी ली. जहां से उनको बताया गया कि बच्ची की फिर से सर्जरी की जाएगी. एक्स के डॉक्टरों के मुताबिक यह किस्मत की बात थी कि एनेस्थीसिया विभाग की विशेषज्ञ डा नवदीप कौर भी विमान में थी. उनको ही टीम लीडर बनाकर बच्ची का विमान में इलाज किया गया. हवा में हजारों फुट उपर बच्ची को आपातकाली सेवा देना एक चुनौती  था.  लेकिन डॉक्टरों ने भगवान बनकर उसे बचाने के लिए हर संभाव प्रयास किया. जिसमें वह सफल भी रहे. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस मामले की जानकारी मिलने पर सभी डॉक्टरों की सराहना की. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/salute-to-doctor-aiims-doctors-saved-the-life-of-one-and-a-half-year-old-girl-in-the-plane/feed/ 0 2278
All test samples will be taken at one place in AIIMS, report will be given online https://www.delhiaajkal.com/all-test-samples-will-be-taken-at-one-place-in-aiims-report-will-be-given-online/ https://www.delhiaajkal.com/all-test-samples-will-be-taken-at-one-place-in-aiims-report-will-be-given-online/#respond Sat, 26 Aug 2023 08:50:54 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2229 AIIMS में एक ही जगह लिये जाएंगे सभी जांच के सैंपल, आनॅलाइन दी जाएगी रिपोर्ट

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
26 अगस्त 2023

एम्स प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिससे एम्स आने वाले हजारों मरीजों को लाभ होगा. इस निर्णय के तहत सभी तरह की जांच के सैंपल एक ही जगह लिये जाएंगे. इसके अलावा इससे संबंधित रिपोर्ट भी आनॅलाइन मिलेगी. जिससे रिपोर्ट के लिए लोगों को एक से दूसरी जगह नहीं दौड़ना पड़ेगा.

यह बताया जा रहा है कि एम्स के निदेशक डा एम श्रीनिवास ने यह निर्देश जारी किया है. वह मरीजों के हित में इस तरह के कई फैसले पहले भी कर चुके हैं. वह उन छोटी—छोटी समस्याओं के निदान पर खासा जोर दे रहे हैं. जो आम मरीज के लिए बड़ी समस्या का सबब बनते हैं.

मरीजों से सभी तरह की जांच के सैंपल एक ही जगह लेने के लिए ओपीडी में एक ही जगह व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए संबंधित विभागों को 31 अगस्त तक जगह चिन्हित करने के लिए कहा गया है.

एक अधिकारी ने कहा कि इस समय अलग जांच के लिए अलग जगह सैंपल देने की व्यवस्था है. इसके लिए लोगों को एक से दूसरी जगह दौड़ना पड़ता है. वह जानकारी के अभाव में परेशान भी रहते हैं. लेकिन नई व्यवस्था से सभी तरह की जांच के सैंपल एक ही जगह देने की व्यवस्था होगी. इसके अलावा जांच रिपोर्ट के गायब होने, गुम होने या नहीं मिलने जैसे परंपरागत समस्या को भी एम्स निदेशक ने खत्म करने के लिए कदम उठाए हैं. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी जांच की रिपोर्ट मरीजों को आनॅलाइन भी दी जाए. इसके अलावा पहले की तरह रिपोर्ट देने की सुविधा भी जारी रहेगी. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/all-test-samples-will-be-taken-at-one-place-in-aiims-report-will-be-given-online/feed/ 0 2229
एम्स में हैक डाटा रिस्टोर करने की प्रक्रिया शुरू हुई , लेकिन अब भी काम होगा मैनुअली https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%88%e0%a4%95-%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8b%e0%a4%b0/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%88%e0%a4%95-%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8b%e0%a4%b0/#respond Thu, 01 Dec 2022 05:22:20 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=1725 दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
30 नवंबर 2022

एम्स कंप्यूटर सिस्टम के हैक होने के 6 दिन बाद एम्स प्रशासन ने कहा है कि हैकिंग से प्रभावित सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है. इसकी क्लीनिंग और सुरक्षा के लिए काम शुरू कर दिया गया है. जो भी सिस्टम हैक हुआ था. उसे रिस्टोर कर दिया गया है. उसको सैनिटाइज किया जा रहा है. एम्स में काम पहले की तरह शुरू कर दिया गया है. हालांकि जानकारों का कहना है कि सिस्टम की इस क्लीनिंग और सैनिटाइजिंग के बाद भी फिलहाल काम मैनुअली होगा. प्रशासन के समस्त काम को फिर से कंप्यूटरीकृत करने में कुछ और समय लगेगा.

इस बीच एम्स प्रशासन ने यह नहीं बताया है कि हैकिंग करने वाले कौन थे. उनकी मांग क्या थी. क्या इसके लिए कोई रेनसम या फिरौती की मांग की गई थी. अगर इस तरह की कोई मांग की गई थी तो क्या किसी तरह का भुगतान हैकिंग करने वालों को किया गया है. इसके अलावा अस्पताल प्रशासन ने इस बात की जानकारी भी नहीं दी है कि क्या एम्स का कोई डाटा चोरी भी हुआ है. अगर यहां का कोई डाटा चोरी हुआ है तो वह किस विषय से संबंधित है. यह सवाल इस मायने में महत्वपूर्ण है कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री से लेकर देश के अन्य सभी बड़े गणमान्य व्यक्तियों का इलाज यहीं पर होता है. इसके अलावा एम्स में लगातार नई रिसर्च भी चलती रहती है. यह भी संभव है कि हैकिंग का यह प्रयास बड़े लोगों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड हासिल करने के अलावा यहां चल रही कुछ रिसर्च से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए की गई हो.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%88%e0%a4%95-%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8b%e0%a4%b0/feed/ 0 1725
एम्स ट्रॉमा, बर्न और प्लास्टिक सर्जरी विभाग को मिलेगा एनएबीएच सर्टिफिकेट https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%89%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a8-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%89%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a8-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8/#respond Sun, 06 Nov 2022 17:32:05 +0000 https://delhiaajkal.com/?p=1381 बृजेंद्र नाथ , दिल्ली 

30 अक्टूबर 2022

एम्स के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग और जयप्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को जल्द ही बेहतर सुविधा मिलेगी. बर्न एवं प्लास्टिक विभाग में इलाज के लिए आए मरीजों की एक तरफ जहां सुरक्षा बढ़ेगी तो वहीं दूसरी तरफ जलने के मामले में आए मरीजों में इंफेक्शन भी कम होगा. एम्स के बर्न एवं प्लास्टिक विभाग के प्रमुख डॉ मनीष सिंघल ने यह जानकारी दी.

 एम्स का बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग और ट्रॉमा सेंटर नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल सर्टिफिकेट प्राप्त करने की दिशा में कार्य कर रहा है. आगामी मार्च महीने में उन्हें यह सर्टिफिकेट मिलने की संभावना है. क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया से संबंधित यह सर्टिफिकेट देश भर के अस्पतालों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मान्यता प्रदान करता है. स्वास्थ्य क्षेत्र में गुणवत्ता के लिए उच्च मापदंड तैयार करने और आम लोगों को इसका फायदा पहुंचाना ही बोर्ड का उद्देश्य होता है.

ऐसे में यह माना जा रहा है कि एम्स के ट्रॉमा और बर्न विभाग को मिलने जा रहे सर्टिफिकेट से मरीजों की देखभाल में सुधार होगा. अस्पताल में होने वाली अव्यवस्थाओं पर रोक लगेगी. एनएबीएच के सीईओ अतुल मोहन कोचर के अनुसार यह सर्टिफिकेट अस्पताल की गुणवत्ता और मरीजों के बेहतर उपचार दिलाने के उद्देश्य से काम कर रहा है. यह सर्टिफिकेट अस्पताल में उपलब्ध दवाइयां, व्यवस्थाएं, मरीजों के इलाज के स्तर, आपात स्थिति में मरीजों व परिजनों के बाहर निकलने के रास्ते सहित कई मुद्दों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है.

 एम्स के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग को एनएबीएच का सर्टिफिकेट मिलने के बाद यहां इलाज में और सुधार होगा. मरीजों को यहां-वहां भटकना भी नहीं पड़ेगा. गौरतलब है कि एम्स के बर्न एवं प्लास्टिक विभाग में एनएबीएच के मापदंडों और बेहतर उपचार को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें बर्न विभाग के चिकित्सक और एनएबीएच सदस्यों सहित करीब 50 लोग उपस्थित रहे. इस दौरान एनएबीएच के अधिकारियों ने बताया कि मरीज को कैसे बेहतर उपचार दें और जलने के मामले में तेजी से इंफेक्शन से कैसे बचाया जाए.

 सूत्रों की माने तो एम्स के सभी विभागों को एनएबीएच सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा. इसके लिए पूरी योजना तैयार कर ली गई है. योजना के तहत प्लास्टिक सर्जरी और बर्न विभाग को पहले फेज में शामिल किया गया है. जबकि दूसरे फेज में मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट को शामिल किया गया है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%89%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a8-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8/feed/ 0 1381
रोटरी क्लब ने ब्रेस्ट कैंसर को लेकर महिलाओं को किया जागरूक, एम्स का मिला साथ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%ac-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%82/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%ac-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%82/#respond Sun, 06 Nov 2022 17:24:59 +0000 https://delhiaajkal.com/?p=1378 बृजेंद्र नाथ , दिल्ली

27 अक्टूबर 2022

दिल्ली एम्स अस्पताल के साथ मिलकर महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब द्वारा किया गया.  इस दौरान एक साईकिल रैली भी निकाली गई. जिसमें महिलाओं के साथ अनेक लोगों ने हिस्सा लिया.  इस कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि अगर समय रहते कैंसर का इलाज किया जाए तो उसे हराया जा सकता है. अगर समय रहते कैंसर के लक्षणों के बारे में जानकारी मिल जाए तो उसका उपचार संभव है. 

इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के गवर्नर डॉ अशोक कंटूर, एम्स के डॉक्टर पीयूष रंजन और डॉक्टर गोपालपुरी ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान डॉ. पीयूष रंजन ने कहा कि स्तन कैंसर के प्राथमिक लक्षण पाए जाने पर उसे आसानी से और कम कीमत पर ठीक किया जा सकता है. लेकिन एक बार कैंसर के फैल जाने पर ऑपरेशन करने में काफी मुश्किलें होती हैं.  उन्होंने कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं को आसान भाषा में स्तन कैंसर के लक्षणों एवं उसके इलाज के बारे में बताया. महिलाओं ने उनसे कई सवाल पूछे. जिनके उन्होंने जवाब दिए.

डॉक्टर पीयूष रंजन ने कहा कि महिलाओं को इस तरह की समस्या होने पर परिवार के सदस्यों से बात करने के अलावा इसकी मेडिकल जांच करवानी चाहिए. प्रत्येक गांठ कैंसर नहीं होती. लेकिन इसकी जांच आवश्यक है. इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को चित्र के माध्यम से भी स्तन कैंसर के बारे में कई जानकारियां दी गई. इससे पहले लायंस क्लब की अध्यक्ष आशा शर्मा ने भी मुख्य अतिथि समेत सभी सदस्यों का स्वागत किया.

कार्यक्रम को संपन्न कराने में रोटरी क्लब का अहम योगदान रहा. कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब के गवर्नर डॉ. अशोक कंटूर ने कहा कि उनकी संस्था 17 वर्षों से इस क्षेत्र में काम कर रही है.  एम्स के साथ रोटरी क्लब का पहली बार समझौता हुआ है. उनकी संस्था देश भर में महिलाओं में बढ़ते ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चला रही है. उन्होंने एम्स के साथ मिलकर ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया है. उन्होंने कहा किस बीमारी के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना उनका प्रयास है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%ac-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%82/feed/ 0 1378
प्रदूषण की वजह से दिल्ली के प्राइमरी स्कूल बंद, 50 प्रतिशत कर्मचारी ही आएंगे कार्यालय https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b7%e0%a4%a3-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%9c%e0%a4%b9-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b7%e0%a4%a3-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%9c%e0%a4%b9-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95/#respond Fri, 04 Nov 2022 19:21:49 +0000 https://delhiaajkal.com/?p=1339 बृजेंद्र नाथ, दिल्ली

4 नवंबर 2022

दिल्ली में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर तक बढ़ने के बाद दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को कई फैसले किये. जिससे दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने में मदद हासिल हो पाए. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उन तमाम निर्णयों की जानकारी दी. जो दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण कम करने के लिए किये हैं.

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में हॉटस्पॉट्स पर वायु प्रदूषण को रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. सभी डीजल वाले ट्रकों की दिल्ली में एंट्री बैन रहेगी. प्राइमरी स्कूल बंद रखे जाएंगे. मिडिल क्लास के लिए आउटडोर एक्टिविटी बंद रहेगी. अगर संभव हो तो स्कूल आनॅलाइन पढ़ाई कराएं. सरकार दिल्ली में 500 अतिरिक्त बस को कांट्रेक्ट पर चलाएगी. निजी कार्यालयों को कहा गया है कि वे अपने कर्मचारियो को वर्क फ्रॉम होम की इजाजत दें. दिल्ली सरकार के कार्यालयों में केवल 50 प्रतिशत कर्मचारी आएंगे. जबकि अन्य कर्मचारी घर से काम करेंगे. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण विरोधी प्रतिबंधों के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए 6 सदस्यीय पैनल का गठन किया है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत हुई तो दिल्ली में एक बार फिर से आडॅ—इवन योजना  लागू की जाएगी. जिसमें एक दिन सम और एक दिन विषम संख्या वाली गाड़ियो को ही सड़कों पर इजाजत दी जाएगी.

वायु गुणवत्ता इंडेक्स जब 400 से उपर होता है. उस समय वायु प्रदूषण को खतरनाक माना जाता है. यह कहा जाता है कि उस समय श्वासं रोग, चर्म रोग के अलावा फेफड़ो की बीमारी बढ़ने की आशंका बढ़ जाती है. इन बीमारियों से पीड़ित लोगों की समस्या में भी इजाफा हो जाता है. शुक्रवार को दिल्ली के अधिकतर इलाकों में वायु गुणवत्ता को गंभीर श्रेणी में माना गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार  आनंद विहार और जहांगीरपुरी राजधानी में सबसे प्रदूषित स्थान रहे. जहां एक्यूआई क्रमश: 471 और 485 रहा. जिन क्षेत्रों में ‘गंभीर’ एक्यूआई दर्ज किया गया है. उनमें अलीपुर (475), अशोक विहार (470), बवाना (482), बुराड़ी (460), डीटीयू (446), द्वारका (474), आईटीओ (438), मुंडका (476), नरेला (477), नेहरू नगर (482), पटपड़गंज (435), रोहिणी (474), सोनिया विहार (472), विवेक विहार (471) और वजीरपुर (475) आदि शामिल है.

पराली पर आम आदमी पार्टी और भाजपा में आरोप—प्रत्यारोप

भाजपा ने कहा है कि पहले अरविंद केजरीवाल कहते थे कि पंजाब में पराली जलाने से दिल्ली की सांस में समस्या हो रही है. लेकिन जब से वहां केजरीवाल की पार्टी की सरकार बनी है. वह पराली जलाने पर चुप्पी साध गए हैं. उन्होंने कहा था कि वह किसानों को इसे जलाने की जगह अन्य विकल्प देंगे. लेकिन सरकार बनने के बाद वह किसानों से इस मुददे पर बात नहीं कर रहे हैं. दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी ने कहा है कि पराली केवल पंजाब में नहीं जलती है. हरियाणा, उप्र में भी यह समस्या है. उत्तर भारत की इस समस्या से निपटने के लिए उत्तर भारत के सभी राज्यों को मिलकर कार्य करना होगा. भाजपा को इस पर राजनीति बंद करनी चाहिए. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b7%e0%a4%a3-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%9c%e0%a4%b9-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95/feed/ 0 1339
वाहनों की बैटरी में धमाकों को देखते हुए नई नीति पर विचार https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%9f%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a7%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a5%8b/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%9f%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a7%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a5%8b/#respond Wed, 02 Nov 2022 20:23:14 +0000 https://highfaz.com/delhiajkl/?p=1236 विनय कुमार, दिल्ली
21 अप्रैल 2022

देश में ई—वाहनों पर जोर दिया जा रहा है. इसकी दो मुख्य वजह बताई जा रही है. एक, इससे पर्यावरण बेहतर होगा. इसकी वजह यह है कि ई—वाहनों से प्रदूषण नहीं होता है. दो, यह किफायती होती है. जिससे लोगों का आवागमन पर खर्च कम होगा. लेकिन इस बीच ई—वाहनों की बैटरी में हुए धमाकों की घटना के बाद ई—वाहनों की बैटरी को लेकर नई नीति बनाने पर भी विचार कर रहा है.

केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि भूतल परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इन बैटरी धमाकों को देखते हुए उस पर रिपोर्ट देने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर दी है. मंत्रालय इस समिति की रिपोर्ट की प्रतिक्षा कर रहा है. लेकिन इसके साथ ही बैटरी को लेकर नई नीति बनाने पर भी विचार किया जा रहा है. यह देखा गया है कि बैटरी मुख्य रूप से विदेशों से आयात की जा रही है. इनका निर्माण क्योंकि भारत की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखकर नहीं होता है. यही वजह है कि बैटरी के गर्म हो जाने और उसमें विस्फोट की घटना भी हो रही है.

इस अधिकारी ने कहा कि बैटरी के गर्म होने की समस्या को देखते हुए इस बात पर विचार किया जा रहा है कि बैटरी की गर्माहट से संबंधित नए नियम बनाए जाए. अगर विदेशों से भी बैटरी को आयात किया जाए तो उसके लिए भी यह नियम प्रभावी हो. इसके अलावा ई—वाहनों के लिए भारत में भी बैटरी उत्पादन को बढ़ाने पर विशेष नीति बनाने पर विचार किया जा रहा है. अगर जरूरत हुई तो पहले से बाजार में आ चुके वाहनों की बैटरी बदलने को लेकर भी निर्णय किया जा सकता है. हालांकि इसके लिए पहले उस समिति की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. जो बैटरी में हुए धमाकों की जांच करने के लिए गठित की गई है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%9f%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a7%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a5%8b/feed/ 0 1236