Events – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sun, 10 Sep 2023 19:52:06 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Events – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 The world’s best international media center and the first plastic-free G-20 https://www.delhiaajkal.com/the-worlds-best-international-media-center-and-the-first-plastic-free-g-20/ https://www.delhiaajkal.com/the-worlds-best-international-media-center-and-the-first-plastic-free-g-20/#respond Sun, 10 Sep 2023 19:22:16 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2483 दुनिया का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर और प्लास्टिक मुक्त पहला जी—20

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली 

10 सितंबर 2023

भारत में आयोजित जी—20 सम्मेलन एक ओर दुनिया को एक परिवार की अवधारणा देने वाला पहला सम्मेलन बना तो वहीं इसने कुछ अन्य क्षेत्रों में भी अपनी मिसाल कायम की. यह दुनिया का पहला ऐसा जी—20 सम्मेलन बना, जो पूरी तरह से सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त सम्मेलन था. मेहमानों और सभी अन्य लोगों के लिए शीशे की बोतल में या फिर एल्युमिनियम की कैन बोतल में पानी की व्यवस्था की गई थी. चाय—नाश्ता से लेकर लंच तक में किसी भी ऐसी प्लेट, चम्मच या कटोरी का उपयोग नहीं किया गया था. जो प्लास्टिक से बनी हो.

 इसके साथ ही यह दुनिया का पहला ऐसा जी—20 सम्मेलन बना. जहां पर एक साथ 2500 मीडियाकर्मियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई थी. यह भी पहली बार हुआ था कि सभी मीडियाकर्मी के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप की व्यवस्था की गई थी. जहां लगातार तेज गति वाई—फाई सुविधा से ये कंप्यूटर लैस थे. मेहमानों के लिए 4 और 5 जी तकनीक वाईफाई व्यवस्था थी. मीडियाकर्मियों के लिए दिन—रात खानपान और चाय—कॉफी—नाश्ता की व्यवस्था निशुल्क थी. दुनिया के किसी भी देश में मीडिया के लिए ऐसी व्यवस्था नहीं होती है. यहां तक की दुनिया के अलग  मुल्कों में पानी तक निशुल्क नहीं दिया जाता है. मीडिया सेंटर भी इस कदर व्यापक बनाया गया था कि दो मीडियाकर्मी के बीच इतनी अधिक जगह है कि दोनों अगर फोन पर भी बात करें तो वे एक—दूसरे की बात नहीं सुन सकते हैं. जबकि अन्य देशों में दो सीट ऐसे लगाई जाती है कि दोनों लोगों की पीठ आपस में मिली रहती है. निजता का वहां पर कोई प्रश्न नहीं रह जाता है.

 खास बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का मुआयना स्वयं सूचना प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने दो से तीन बार किया. उन्होंने मीडियाकर्मियों से मिलकर यह जानने का प्रयास किया कि और क्या सुविधाएं दी जा सकती है. मीडियाकर्मियों के लिए भी मिलेट के पकवान और अन्य उत्पाद उपलब्ध कराए गए थे. जिसका रसपान विदेशी मीडियाकर्मी भी बड़े चाव से कर रहे थे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/the-worlds-best-international-media-center-and-the-first-plastic-free-g-20/feed/ 0 2483
Bada Pav and Litti Chokha were most in demand at the President’s dinner, Dal Tadka and Samosa were also popular. https://www.delhiaajkal.com/bada-pav-and-litti-chokha-were-most-in-demand-at-the-presidents-dinner-dal-tadka-and-samosa-were-also-popular/ https://www.delhiaajkal.com/bada-pav-and-litti-chokha-were-most-in-demand-at-the-presidents-dinner-dal-tadka-and-samosa-were-also-popular/#respond Sun, 10 Sep 2023 18:32:47 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2472 बड़ा पाव और लिटटी चोखा की राष्ट्रपति के डिनर में सबसे अधिक मांग, दाल तड़का और समोसा की भी रही धूम

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली 

9 सितंबर 2023

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ओर से जी—20 सम्मेलन के दौरान दिए गए रात्रि भोज में शुद्ध शाकाहारी भोजन चर्चा का विषय रहा. यह माना जा रहा था कि अमेरिकी—यूरोपीय—अरब—अफ्रीकी देशों की उपस्थिति की वजह से ऐसा करना संभव नहीं होगा. लेकिन सबसे खास बात यह रही कि इस डिनर में सभी कुछ शाकाहारी था. उससे भी खास बात यह रही कि मेहमानों ने अपने दैनिक जीवन के खान—पान से अलग इस भोजन का जमकर लुत्फ उठाया. उन्होंने कहा कि डिनर के मेन्यू को देखकर उनका मन प्रफुल्लित हो गया. इसकी वजह यह है कि इससे उनको समस्त भारत से परिचित होने का अवसर मिला. इसमें भारत के लगभग हर प्रदेश का व्यंजन था.जिससे उनको यह पता चला कि भारत में न केवल भाषा, पहनावा बल्कि खानपान में भी विविधता है और यही वजह है कि यह देश विविधता में एकता का सबसे बड़ा उदाहरण है.

सूत्रों के मुताबिक इस रात्रि भोज में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला खादय पदार्थ महाराष्ट्र का बड़ा—पाव रहा. यहां आने वााले अधिकतर मेहमानों ने इसका लुत्फ उठाया. इस डिनर में शामिल एक अधिकारी ने कहा कि कुछ मेहमानों को जब यह पता चला कि लगभग 30—40 प्रतिशत मुंबईकर दिन में लंच या सुबह नाश्ते में इसका सेवन करते हैं तो उनका कहना था कि यह इतना स्वादिष्ट, पोषक और किफायती है कि दुनिया के हर मुल्क में इसको ले जाना चाहिए. इसके अलावा इस डिनर में बिहार के लिटटी चोखा को लेकर भी लोगों का बड़ा आकर्षण रहा. खासकर वह चोखा बनाने की तकनीक रसोईयो से पूछते हुए नजर आए. कुछ मेहमान इसके कैलोरी काउंट और स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव को लेकर भी जानकारी लेते हुए नजर आए. इसके अलावा इस रात्रि भोज में दाल तड़का और समोसा भी काफी लोकप्रिय होते हुए नजर आए. मेहमानों ने कहा कि यूरोप और अमेरिका में अब समोसा लोकप्रिय नाश्ता—स्नैक्स बन चुका है. उनको उम्मीद है कि कोई भारतीय कारोबारी इस क्षेत्र में रेस्तरां की चेन खोलकर इसे दुनिया तक ले जाएगा.

इस रात्रि भोज के दौरान मिलेट से बने पकवान, कश्मीरी काहवा, फिल्टर कॉफी, पान, केरल का मोटा चावल, मशरूम के उत्पाद भी मेहमानों को पेश किये गए थे. इसके अलावा कटहल के पदार्थ भी मेहमानों को प्रस्तुत किये गए थे. जिसका सभी मेहमानों ने लुत्फ उठाया. एक अधिकारी ने कहा कि जो शाकाहारी व्यंजन मीडिया हाल में देशी—विदेशी मेहमानों को उपलब्ध कराया गया था. वही भोजन राष्ट्रपति के रात्रि भोज में भी था. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bada-pav-and-litti-chokha-were-most-in-demand-at-the-presidents-dinner-dal-tadka-and-samosa-were-also-popular/feed/ 0 2472
India written in front of Prime Minister, Africa Union included in G-20 https://www.delhiaajkal.com/india-written-in-front-of-prime-minister-africa-union-included-in-g-20/ https://www.delhiaajkal.com/india-written-in-front-of-prime-minister-africa-union-included-in-g-20/#respond Sun, 10 Sep 2023 17:47:09 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2465 प्रधानमंत्री के आगे भारत लिखा, जी—20 में अफ्रीका यूनियन को शामिल किया

दिल्ली आजकल , दिल्ली 

9 सितंबर 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में शनिवार को औपचारिक रूप से जी—20 सम्मेलन का उदघाटन किया. इस दौरान उनके सामने देश का नाम उल्लेखित करने के लिए लगी तख्ती पर इंडिया की जगह भारत लिखा हुआ था. जिससे एक बार फिर यह चर्चा तेज हो गई कि सरकार संसद के आसन्न विशेष सत्र में देश का अधिकारिक नाम इंडिया से बदलकर भारत कर सकती है. इससे पहले जी—20 के डिनर के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ओर से गए निमंत्रण पत्र में भारत के राष्ट्रपति लिखा हुआ था. जिसके बाद विपक्षी दलों ने काफी राजनीतिक हंगामा किया था. उनका कहना था कि सरकार देश का नाम बदलकर भारत करने वाली है. जबकि सरकार का कहना था कि संविधान में ही देश का नाम भारत है.

इस सम्मेलन की शुरूआत के साथ ही भारत की अध्यक्षता में एक बड़ा कदम उठाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर जी—20 समूह ने अफ्रीका यूनियन को इस वैश्विक मंच का स्थायी सदस्य बनाने पर अपनी सहमति प्रदान की. जिससे अफ्रीका यूनियन भी इस 55 देशों के समूह का अधिकारिक हिस्सा बन गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब सदस्य देशों से अफ्रीका यूनियन को जी—20 समूह में शामिल करने का अनुरोध किया तो सदस्य देशों ने मेजें थपथपा कर उनका समर्थन किया. इसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को विधिवत रूप से आदर सहित अफ्रीका यूनियन के प्रमुख अजालि असुउमानी को स्थायी सीट तक लाने का अनुरोध किया. यह सीट केवल जी—20 के सदस्य देशों के लिए आरक्षित होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबका साथ—सबका विकास की भावना को ध्यान में रखते हुए भारत यह प्रस्ताव देता है कि अफ्रीका यूनियन को जी—20 का स्थाई सदस्य बनाया जाए. उन्होंने कहा कि मुझे आशा एवं विश्वास है कि हम सभी इस प्रस्ताव के साथ हैं. प्रधानमंत्री ने तीन बार कहा कि आपकी सहमति से, उसके बाद अफ्रीका यूनियन के अध्यक्ष को स्थाई सदस्य की कुर्सी तक विदेश मंत्री लेकर आए. जहां उन्होंने जी—20 के स्थाई सदस्य के रूप में स्थान ग्रहण किया.

ReplyForward

]]>
https://www.delhiaajkal.com/india-written-in-front-of-prime-minister-africa-union-included-in-g-20/feed/ 0 2465
G20 Summit: Bihar showcased rich culture and artistry at Crafts Mela , Controversy erupted on referring Mithila painting as Madhubani painting https://www.delhiaajkal.com/g20-summit-bihar-showcased-rich-culture-and-artistry-at-crafts-mela-controversy-erupted-on-referring-mithila-painting-as-madhubani-painting/ https://www.delhiaajkal.com/g20-summit-bihar-showcased-rich-culture-and-artistry-at-crafts-mela-controversy-erupted-on-referring-mithila-painting-as-madhubani-painting/#respond Sun, 10 Sep 2023 17:30:42 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2454 Delhi Aajkal Bureau , Delhi
9 September 2023

The G20 Summit officially started with a soft launch on September 8, 2023, in New Delhi and is set to conclude on September 10, 2023. The summit will conclude with a gathering of world leaders at Bharat Mandapam in Pragati Maidan, New Delhi. As part of the summit, a vibrant crafts mela has been established to highlight the rich cultural diversity of Indian states. One of the featured stalls belongs to Bihar, showcasing its unique art and culture.

Visitors to the Bihar stall will have the opportunity to witness live art demonstrations by Bihar’s talented artists, providing a glimpse into the authentic creative process behind the masterpieces on display. The stall offers a chance to dive into the colorful world of Madhubani and Manjusha art forms. Additionally, specially crafted items such as bags, folders, and showpieces complement the artistic experience. The stall also boasts a wide array of clothing, including Bhagalpuri Silk sarees featuring Madhubani and Manjusha prints.

To enhance the stall’s vibrancy, organizers have thoughtfully included informative bookmarks for visitors to take home as keepsakes. Moreover, a designated selfie point has been set up, allowing visitors to capture memorable moments against the backdrop of a Bihar-themed cutout. In a modern touch, QR codes have been integrated to provide visitors with additional information about Bihar’s art, culture, artisans, and tourist destinations, ensuring a more interactive and enriching experience.

Resident Commissioner Kundan Kumar expressed pride in Bihar’s rich cultural heritage and its representation at the G20 Summit’s Craft Mela. He stated, “Bihar has a glorious past, and we are delighted to present our rich artistic heritage at this stall in collaboration with the Industries Department and the Director of Handlooms. It is a moment of great pride for us to showcase Bihar’s renowned Madhubani Art, Manjusha Art, Sikki Art, Sujani Kala, and other forms at the stall. We believe that our art, handicrafts, and handlooms will find global audiences as foreign delegates visit our stall during the summit.”

The Crafts Mela, at ‘Bharat Mandap,’ features a wide array of items from various states, including sarees, kurtas, bags, sculptures, and handmade items. This exhibition provides a remarkable showcase of the diverse cultures and arts of India’s states, illustrating the unity in diversity that defines the nation.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/g20-summit-bihar-showcased-rich-culture-and-artistry-at-crafts-mela-controversy-erupted-on-referring-mithila-painting-as-madhubani-painting/feed/ 0 2454
Biden will stay at Maurya Sheraton, Rishi Sunak at Shangrila and Chinese Prime Minister at Taj https://www.delhiaajkal.com/biden-will-stay-at-maurya-sheraton-rishi-sunak-at-shangrila-and-chinese-prime-minister-at-taj/ https://www.delhiaajkal.com/biden-will-stay-at-maurya-sheraton-rishi-sunak-at-shangrila-and-chinese-prime-minister-at-taj/#respond Thu, 07 Sep 2023 13:24:51 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2425 मौर्या शेरेटन में ठहरेंगे बाइडन, शंग्रीला में ऋषि सुनक और चीन के प्रधानमंत्री रूकेंगे ताज में

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 सितंबर 2023

देश की राजधानी दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने जा रही जी-20 की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष और शीर्ष नेता आने वाले हैं. नाइजीरिया के राष्ट्रपति के आने के साथ ही विदेशी मेहमानों का आगमन शुरू हो गया है. राजधानी दिल्ली में विदेशी मेहमानों के लिए तमाम तरह की व्यवस्था की गई है. विदेशी अतिथियों के सत्कार के लिए भारत सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारियों को अंजाम दिया है. उनके ठहरने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 30 से ज्यादा होटलों को बुक किया गया है. सभी देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए अलग पांच सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आईटीसी मौर्या शेरेटन होटल में ठहरेंगे. उनके लिए होटल की 14वीं मंजिल पर इंतजाम किया गया है. इस मंजिल पर वह विशेष चाणक्य सुइट में ठहरेंगे. यह सुइट 4600 वर्गफीट में बनी है. इस मंजिल पर बाइडन के लिए विशेष तौर पर लिफ्ट लगाई गई है. जिससे कि उनके आने-जाने के लिए आम लिफ्ट या रास्तों के इस्तेमाल की जरुरत न पड़े. इसके साथ ही उनके स्टॉफ और सुरक्षाकर्मियों के लिए होटल की कई मंजिलों को बुक किया गया है. बाइडन जिस सुइट में रुकेंगे उसका किराया सबसे महंगा है. चाणक्य सुइट का एक दिन का किराया 8—10 लाख रुपए बताया जा रहा है.बताया जा रहा है कि बाइडन और उनके स्टाफ व सुरक्षा कर्मियों के ठहरने का खर्च अमेरिकी सरकार उठा रही है. आईटीसी मौर्या शेरेटन होटल देश का सबसे शीर्ष होटल समूह में गिना जाता है. यहां ज्यादातर दूसरे देशों के अति विशिष्ट अतिथि ही ठहरते हैं.

ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक के  ठहरने का इंतजाम जगह कनॉट प्लेस में किया गया है. वह होटल शंग्रीला में ठहरेंगे. उनके साथ आए अधिकारी और सुरक्षा कर्मी भी इसी होटल में ठहरेंगे.  सुनक के लिए इस होटल के सबसे बेहतरीन प्रेसिडेंशियल सुइट का इंतजाम किया गया है. इस सुइट से पूरी दिल्ली का नजारा देखा जा सकता है.

वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों क्लेरिजस होटल में ठहरेंगे. जबकि आस्ट्रेलिया के प्रधानामंत्री इंपीरियल होटल में रूकेंगे. इसके साथ ही अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के लिए अलग-अलग कुल 30 से ज्यादा होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/biden-will-stay-at-maurya-sheraton-rishi-sunak-at-shangrila-and-chinese-prime-minister-at-taj/feed/ 0 2425
Chief Minister and Mayor are not invited to G-20, but we will work together, this is an event of country’s prestige – Mayor Shelly Oberoi https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-and-mayor-are-not-invited-to-g-20-but-we-will-work-together-this-is-an-event-of-countrys-prestige-mayor-shelly-oberoi/ https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-and-mayor-are-not-invited-to-g-20-but-we-will-work-together-this-is-an-event-of-countrys-prestige-mayor-shelly-oberoi/#respond Thu, 07 Sep 2023 13:03:04 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2422 मुख्यमंत्री और मेयर को जी—20 का निमंत्रण नहीं,लेकिन हम मिलकर कार्य करेंगे, यह देश की प्रतिष्ठा का आयोजन— मेयर शैली ओबराय

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 सितंबर 2023

दिल्ली नगर निगम की मेयर डा शैली ओबराय ने कहा है कि जी—20 देश का आयोजन है. ऐसे में हम सभी मिलकर इसे सफल बनाने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से हम दुनिया में देश की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का कार्य करेंगे. इसमें किसी तरह की राजनीति के हम पक्षधर नहीं हैं.

मेयर शैली ओबराय ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में किये जा रहे दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि सड़कों को बेहतर रूप दिया गया है. कई इलाकों में फुटपाथ और सड़कों को रि—डिजाइन किया गया है. निगम ने अपने विभिन्न इलाकों में सफाई व्यवस्था को बेहतर और सुढ़ढ़ किया है. यह कार्य आगे भी चलता रहेगा.

उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उन्हें स्वयं बतौर मेयर इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिलहाल तक कोई निमंत्रण या आमंत्रण नहीं मिला है. लेकिन हम इस पर राजनीति नहीं करना चाहते हैं. यह देश की प्रतिष्ठा का आयोजन है. जिसके लिए हम सभी मिलकर कार्य करेंगे. यह सभी को पता है कि किसने कितना काम किया है. यह एक सामूहिक प्रयास है. जिसमें हमनें भी अपने कार्यो की आहुति दी है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-and-mayor-are-not-invited-to-g-20-but-we-will-work-together-this-is-an-event-of-countrys-prestige-mayor-shelly-oberoi/feed/ 0 2422
Mohan Bhagwat will inaugurate the establishment year of Indian Consumer Panchayat https://www.delhiaajkal.com/mohan-bhagwat-will-inaugurate-the-establishment-year-of-indian-consumer-panchayat/ https://www.delhiaajkal.com/mohan-bhagwat-will-inaugurate-the-establishment-year-of-indian-consumer-panchayat/#respond Thu, 07 Sep 2023 09:27:06 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2413 मोहन भागवत करेंगे भारतीय ग्राहक पंचायत  स्थापना वर्ष का उदघाटन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 सितंबर 2023

देश में अग्रिम पंक्ति के उपभोक्ता संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत इस वर्ष अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे कर रहा है. अपनी स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष में ग्राहक पंचायत पूरे वर्ष, देश के सभी राज्यों में ग्राहक जागरण के विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेगा तथा देश के ग्राहक आंदोलन को नया आयाम देने का प्रयास करेगा. विशेष यह की अर्थ जगत पर काबिज पाश्चात्य आधारित आर्थिक विमर्श को भारतीय आर्थिक विमर्श से बदलने की प्रक्रिया की शुरुवात ग्राहक पंचायत अपने स्वर्ण जयंती वर्ष से प्रारंभ करने जा रही है.

देश में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 बनवाने का श्रेय ग्राहक पंचायत को ही जाता है. जिसने सबसे पहले उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम को निजी विधेयक के रूप में जनसंघ के सांसद रामभाऊ म्हालंगी के द्वारा निजी विधेयक के रूप में संसद में रखवाया था. इसके अतिरिक्त वर्ष 1995 में विज्ञान भवन में अपने रजत जयंती वर्ष समारोह के दौरान ग्राहक पंचायत द्वारा तत्कालीन उपभोक्ता मंत्री वी शांताकुमार से आग्रह कर 24 दिसंबर को भारतीय ग्राहक दिन भी घोषित कराया था. उसके बाद से से प्रतिवर्ष देश 24 दिसंबर को भारतीय ग्राहक दिन मनाया जाता है. इसी के साथ ग्राहक पंचायत अर्थव्यवस्था को ग्राहक केन्द्रित बनाने हेतु विभिन्न नीतिगत कार्यों में लगी हुई है.

स्वर्ण जयंती वर्ष का उद्घाटन समारोह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत व केंद्रीय उपभोक्ता राज्य मंत्री  अश्विनी कुमार चौबे की उपस्थिति में 9 सितंबर को प्रातः 10:30 बजे से आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से आए ग्राहक पंचायत के लगभग 1200 पदाधिकारी सम्मिलित होंगे. 9 व 10 सितंबर को चलने वाले इस कार्यक्रम में ग्राहक आंदोलन के विभिन्न आयामों पर चर्चा होगी.

पत्रकार रुबिका लियाकत “उपभोक्तावाद – हमारी परिवार व्यवस्था पर आक्रमण” तथा अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय, बिलासपुर के कुलपति व प्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रोफेसर ए डी एन बाजपेई, “सुमंगलम अर्थव्यवस्था व ग्राहक संतुष्टि” पर अपने विचार रखेंगे. कार्यक्रम में मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश अरुण कुमार मिश्र तथा प्रसिद्ध पर्यावरणविद् गोपाल आर्य भी ग्राहक पदाधिकारियों के सम्मुख अपने विचार रखेंगे। कार्यक्रम में स्व-त्रयी व पंचप्राण आधारित नाट्य का मंचन चंडीगढ़ कला कुंज की पल्लवी पिंगे द्वारा किया जाएगा.

इस अवसर पर ग्राहकों को शासकीय योजनाओं से संबंधित जानकारी देने के लिए केंद्र सरकार के सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एस मुरुगन भी ग्राहक पंचायत के प्रतिनिधियों के बीच आएंगे.

देशभर के ग्राहक प्रतिनिधियों के दिल्ली में जुड़ने से दिल्ली में 9 व 10 सितंबर को होने वाले G- 20 सम्मेलन में  कोई असुविधा न हो. अतः कार्यक्रम संचालन समिति ने कार्यक्रम का स्थल‌ बदलने का निर्णय लिया है. अब कार्यक्रम सेवा साधना एवं ग्राम विकास केन्द्र, पट्टी कल्याण, समालखा, जि. पानीपत, हरियाणा में पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार आयोजित किया जाएगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/mohan-bhagwat-will-inaugurate-the-establishment-year-of-indian-consumer-panchayat/feed/ 0 2413
“Nari Shakti Sangam: Women – Yesterday, Today and Tomorrow” organized https://www.delhiaajkal.com/nari-shakti-sangam-women-yesterday-today-and-tomorrow-organized/ https://www.delhiaajkal.com/nari-shakti-sangam-women-yesterday-today-and-tomorrow-organized/#respond Mon, 04 Sep 2023 06:34:54 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2355 “नारी शक्ति संगम : महिला – कल, आज और कल” का आयोजन

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
3 सितंबर 2023

दिल्ली विश्वविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में 3 सितंबर, 2023 को “नारी शक्ति संगम : महिला – कल, आज और कल” का आयोजन किया गया. जिसके प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ कृष्ण गोपाल , सह- सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बताया कि वैदिक काल, उपनिषद काल, रामायण – महाभारत काल और बौद्ध काल में महिलाएं हमेशा पुरुषों से अग्रणी थीं. लेकिन मध्यकाल में विदेशी हवा और विदेशी आक्रांताओं की वजह से महिलाओं पर प्रतिबंध लगाए गए. भारतीय दर्शन में महिलाओं को जो स्थान दिया गया है. उसी के पुनर्जागरण की अब आवश्यकता आ गई है.

झंडेवालान विभाग के एक दिवसीय ‘महिला – कल आज और कल’ का यह विमर्श कार्यक्रम दो सत्रों में था. उद्घाटन सत्र का विषय “भारतीय चिंतन में महिला” था. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पदमविभूषण सोनल मानसिंह (राज्य सभा सांसद एवं नृत्यांगना) रहीं. सोनल मानसिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि नारी शक्ति की ऊर्जा से ही सृष्टि बनी हुई है. अब आवश्यकता है कि बेटी पढ़ाओ – बेटी बचाओ के साथ बेटी बढ़ाओ पर भी ध्यान दिया जाए. वर्ण व्यवस्था के द्वारा एक कुंठा पैदा कर दी गई है. जबकि वास्तविकता तो यह है कि नर और नारी मिलकर ही शक्ति बनते हैं.
प्रथम सत्र के पश्चात चर्चा सत्र का आयोजन किया गया. जिसका विषय “वर्तमान में महिलाओं की स्थिति, प्रश्न एवम् करणीय कार्य” थे.

समापन सत्र का विषय “भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका” रही. जिसमें मुख्य वक्ता मोनिका अरोरा ,अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, ने कहा कि- शिव शक्ति के बिना शव ही हैं. भारतीय संस्कृति की राजदूत महिलाएं हीं हैं. भारतीय दर्शन में महिलाओं की उच्च भूमिका की कहानी दुनिया के समक्ष भारतीय नारी को ही रखनी है. जिसकी शुरुआत अंतरिक्ष विज्ञान में भारतीय महिला वैज्ञानिकों की भूमिका ने कर दी है.
इस सत्र की मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनु सिंह लावर जी (वाईस चांसलर,डॉ. बी. आर.अम्बेडकर विश्वविद्यालय ) ने विमेन पावर और विमेन एंपावरमेंट में अंतर बताते हुए कहा कि महिलाएं स्वयं ही ऊर्जावान हैं. बस उन्हें अवसर देने की आवश्यकता है.

इस कार्यक्रम के दौरान प्रांत संयोजिका प्रतिमा लाकड़ा और डॉ. संगीता त्यागी के साथ महिला समन्वय के सभी विभागों की स्त्री शक्ति की भागीदारी भी रही.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/nari-shakti-sangam-women-yesterday-today-and-tomorrow-organized/feed/ 0 2355
Several plays were staged at the Mithila Rang Mahotsav in Malorang https://www.delhiaajkal.com/several-plays-were-staged-at-the-mithila-rang-mahotsav-in-malorang/ https://www.delhiaajkal.com/several-plays-were-staged-at-the-mithila-rang-mahotsav-in-malorang/#respond Mon, 04 Sep 2023 06:05:25 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2342 मैलोरंग के मिथिला रंग महोत्सव में कई नाटकों का हुआ मंचन

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
3 सितंबर 2023

दिल्ली की मैलोरंग (मैथिली लोक रंग) नाट्य संस्था मैथिली रंगमंच के लिए एक स्थापित नाम बन चुका है. विगत 16 वर्षों से लगातार संस्था द्वारा ‘मिथिला रंग महोत्सव’ का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष यह आयोजन दिनांक 02 एवं 03 सितम्बर, 2023 को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के प्रांगण में सम्मुख सभागार में आयोजित किया गया. आयोजन में दिल्ली की कई नाट्य संस्था भाग ले अपनी उपस्थिति दी यथा – मैलोरंग, अष्टदल कला अकादमी, जय – जोहार फॉउण्डेशन, अभिनंदन, धनार्या प्रोडक्शन आदि. इस महोत्सव के लिए संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के साथ साथ राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, संगीत नाटक अकादमी आदि ने सहयोग दिया.

आयोजन का प्रारम्भ ‘गणेश-अष्टकम्’ से हुआ. जिसमें सुश्री मंजूषा एवं सुश्री ईशिका ने नृत्य प्रस्तुति दी. इसके बाद झांसी की रानी केन्द्रित ‘दास्तान – ए – झांसी’ रमन कुमार के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया. यह नाटक रानी लक्ष्मीवाई के जीवन पर केंद्रित है. जिसे रंगकर्मियों ने बखूबी मंचित किया. नाटक के कई दृश्य दर्शकों को भावुक करने में सफल रहे. खासकर नाटक का संगीत पक्ष अत्यधिक प्रभावी रहा. आयोजन का प्रथम दिवस हिंदी रंगमंच को समर्पित था. वहीं, दूसरा दिन मैथिली रंगमंच के लिए.

महोत्सव के दूसरे दिन मैथिली कथा सम्राट स्व. हरिमोहन झा लिखित सुप्रसिद्ध कथा ‘ललका पाग’ का मंचन सुश्री ज्योति झा के निर्देशन में ‘जय जोहार नाट्य संस्था द्वारा किया गया. यह नाटक वर्तमान समय में दामपत्य जीवन के विच्छेदन पर प्रहार करता है. इस प्रस्तुति की खास बात यह रही कि इसमें सभी रंगकर्मी महिलाएँ ही थीं.

आयोजन की अंतिम प्रस्तुति प्रकाश झा के निर्देशन में ‘मीनाक्षी’ (राजनर्तकी मनकी) की रही. यह कथा 1070 ई. में मिथिला के राजा नान्यदेव तथा बंगाल के राजा बल्लालसेन के मध्य हुई लड़ाई के केंद्र विंदु पर आधारित है. इसे लिखे हैं स्व. मनमोहन झा. साथ ही आज के आयोजन में उनके पुत्र एन. एन. झा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. एक अनोखी बल्कि इतिहास में एक मात्र ऐसी लड़ाई है. जिसे सिर्फ और सिर्फ दुर्लभ ग्रंथों को लूटने के लिए लड़ा गया था. राजा नान्यदेव की राजनर्तकी ‘मीनाक्षी’ अपनी कौशल और बुद्धिमत्ता से मिथिला की दुर्लभ पाण्डुलिपि ही नहीं बचाती है बल्कि अपने राजा नान्यदेव का जीवन एवं मिथिला राज्य को अपनी जिंदगी की आहूति देकर सुरक्षित रख लेती है. सभी अभिनेताओं ने अपने पात्रों के साथ सुंदर समायोजन किया है. मुख्य अभिनेता रमण कुमार एवं सुरभि झा ने सभी दर्शकों को प्रभावित किया.
कुल मिलाकर यह आयोजन काफी सफल रहा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/several-plays-were-staged-at-the-mithila-rang-mahotsav-in-malorang/feed/ 0 2342
Grand celebration of pen warrior honor ceremony https://www.delhiaajkal.com/grand-celebration-of-pen-warrior-honor-ceremony/ https://www.delhiaajkal.com/grand-celebration-of-pen-warrior-honor-ceremony/#respond Mon, 28 Aug 2023 07:04:35 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2252 कलम के योद्धा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
26 अगस्त 2023

दिल्ली के कांसटीटयूशन क्लब में वरिष्ठ पत्रकार और दिल्ली/एनसीआर के भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे पत्रकार साथियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल पुलिस कमिश्नर संजय सिंह, जनता दल ( यूनाइटेड) के राष्ट्रीय महासचिव
केसी त्यागी, पूर्व सांसद महाबल मिश्रा, विधायक विनय मिश्रा, पूर्व सांसद हरिकेश बहादुर , दिल्ली ओबीसी कमिशन के अध्यक्ष जगदीश यादव, SAFECURE सिक्युरिटी की अध्यक्षा पारूल सिंह , डा आदित्यनाथ झा ट्रस्ट के संयोजक एवं शिक्षाविद डा भरत झा, राधिका झा , बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुधींदर भदौरिया, दिल्ली फायर सर्विस के पूर्व चीफ डॉ. धर्मपाल भारद्वाज, समेत कई सम्मानित अतिथि मौजूद रहे.

इस अवसर पर सीएनएन नयूज 18 की वरिष्ठ पत्रकार अरुणिमा ,एबीपी के संपादक आशीष कुमार सिंह , नेटवर्क 10 न्यूज़ चैनेल के संपादक संजय गोस्वामी , न्यूज़ नशा की संपादक विनीता यादव , डीडी न्यूज के विनोद मल्होत्रा, शिक्षाविद प्रोफेसर एके सैनी, प्रोफेसर दुर्गेश त्रिपाठी, भारतीय जन संचार संस्थान की सुरभि दहिया, रितु यादव, प्रो. हंसराज सुमन, प्रो. संध्या, शिक्षाविद दयानन्द वत्स एवं दैनिक जागरण के कार्यकारी संपादक अनुराग, अमर उजाला मेरठ से वाहिद, अपनी दिल्ली के संजय गुप्ता , जावेद हुसैन, सुरेश झा, के. डी. पाठक, आर. के. जायसवाल, अशोक कुमार,अजय पांडे, नीति सोमानी, शीला जैन
समेत क़रीब दो सो प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को सम्मानित किया गया.

पारुल सिंह ने कहा राजधानी दिल्ली में यह पहला ऐसा कार्यक्रम रहा , जहां किसी पत्रकार संगठन के कार्यक्रम में देश के नामचीन मीडिया संस्थानों के वरिष्ठ पत्रकारों को इस तरह भव्य आयोजन में सम्मानित किया गया .

]]>
https://www.delhiaajkal.com/grand-celebration-of-pen-warrior-honor-ceremony/feed/ 0 2252