event – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Wed, 30 Oct 2024 04:56:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 event – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Diwali Gathering Held At The White House; Rita Singh Calls For Strengthening India-U.S. Friendship https://www.delhiaajkal.com/diwali-gathering-held-at-the-white-house-rita-singh-calls-for-strengthening-india-u-s-friendship/ https://www.delhiaajkal.com/diwali-gathering-held-at-the-white-house-rita-singh-calls-for-strengthening-india-u-s-friendship/#respond Wed, 30 Oct 2024 04:56:29 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4108 व्हाइट हाउस में दिवाली मिलन कार्यक्रम , रीता सिंह ने किया भारत- अमेरिका मैत्री संबंधों को आगे बढ़ाने का आह्वान

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
30 अक्टूबर 2024

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने व्हाइट हाउस में दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने भारत और अमेरिका के संबंधों को लेकर कहा कि अमेरिका में भारतीय समाज वहां की प्रतिनिधि संस्था है. पिछले कई दशक से भारत और अमेरिका के बीच यह समाज अमेरिका में दोनों देशों के बीच के रिश्तों को मजबूती प्रदान करने का कार्य कर रहा है. यहां रहने वाला हर भारतीय वास्तव में भारत का राजदूत है. जो दोनों देशों के बीच न केवल कारोबारी, व्यवसायिक , रणनीतिक हिस्सेदारी को मजबूत करने में सहयोग कर रहा है. यह समाज इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक रिश्तो को भी नया आयाम दे रहा है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि दोनों देशों के त्योहारों को अमेरिका और भारतीय समाज मिलकर मनाते आ रहे हैं.

इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन की अध्यक्ष रीता सिंह ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध पुरातन है. अमेरिका जहां दुनिया का सबसे पुराना लोकतांत्रिक देश है. वहीं भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी है. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच परंपरागत सांस्कृतिक संबंध भी है. इसका प्रमाण है कि व्हाइट हाउस में स्वयं राष्ट्रपति जो बिडेन दिवाली का कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. यह भारत और अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के लिए गर्व की बात है कि व्हाइट हाउस में इस तरह का आयोजन हो रहा है. यह बताता है कि अमेरिका किस तरह से भारत के त्योहार और सांस्कृतिक उत्सव को आत्मसात करते हुए दोनों देशों के बीच विपक्षीय संबंधों को नया आयाम दे रहा है. रीता सिंह ने कहा कि वह इस अवसर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और अमेरिकी समाज को यह विश्वास दिलाती हैं कि वह और उनकी संस्था दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए अपनी ओर से सभी सहयोग देने का कार्य जारी रखेंगी.

रीता सिंह अमेरिका की एक प्रसिद्ध कारोबारी हैं. इसके अलावा वह जनकल्याण से जुड़े हुए भी कार्य लगातार करती रही है. वह अमेरिका में भारत अमेरिकी समाज के बीच विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए भी कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/diwali-gathering-held-at-the-white-house-rita-singh-calls-for-strengthening-india-u-s-friendship/feed/ 0 4108
Anant Ambani’s pre-wedding ceremony begins with food service, food will be served to 51 thousand people https://www.delhiaajkal.com/anant-ambanis-pre-wedding-ceremony-begins-with-food-service-food-will-be-served-to-51-thousand-people/ https://www.delhiaajkal.com/anant-ambanis-pre-wedding-ceremony-begins-with-food-service-food-will-be-served-to-51-thousand-people/#respond Sat, 02 Mar 2024 12:20:59 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3608 अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरूआत अन्न सेवा से, 51 हजार को परोसा जाएगा खाना

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
28 फरवरी 2024

अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे व उद्योगपति अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह-पूर्व कार्यक्रमों की शुरूआत अन्न सेवा से हुई. जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवड गांव में, मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सहित अंबानी परिवार के अन्य सदस्यों ने गांव वालों को पारंपरिक गुजराती खाना परोसा. राधिका की नानी और मां-पिता, वीरेन और शैला मर्चेंट ने भी अन्न सेवा में हिस्सा लिया. करीब 51 हजार स्थानीय निवासियों को भोजन परोसा जाएगा. जो अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा.

अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह पूर्व समारोह के लिए स्थानीय समुदाय का आशीर्वाद मांगने के लिए अन्न सेवा का आयोजन किया है. भोजन के बाद उपस्थित लोगों ने पारंपरिक लोक संगीत का आनंद उठाया. प्रसिद्ध गुजराती गायक कीर्तिदान गढ़वी ने अपनी गायकी से समां बांध दिया.

अंबानी परिवार में अन्न सेवा की परंपरा पुरानी है. परिवारिक शुभ अवसरों पर अंबानी परिवार अन्न सेवा करता रहा है. कोरोना महामारी के दौरान जब देश संकट में था तब भी अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी की अगुवाई में रिलायंस फाउंडेशन ने दुनिया का सबसे बड़ा अन्न वितरण कार्यक्रम चलाया था. पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अनंत अंबानी ने अपने विवाह-पूर्व कार्यक्रमों की शुरूआत अन्न सेवा की है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/anant-ambanis-pre-wedding-ceremony-begins-with-food-service-food-will-be-served-to-51-thousand-people/feed/ 0 3608
Australia MP Dr. Andrew Charlton honored in India, Dr. Jolly presents Ayodhya Ram Temple replica to Dr. Andrew https://www.delhiaajkal.com/australia-mp-dr-andrew-charlton-honored-in-india-dr-jolly-presents-ayodhya-ram-temple-replica-to-dr-andrew/ https://www.delhiaajkal.com/australia-mp-dr-andrew-charlton-honored-in-india-dr-jolly-presents-ayodhya-ram-temple-replica-to-dr-andrew/#respond Fri, 19 Jan 2024 05:59:40 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3579 ऑस्ट्रेलिया सांसद डॉ. एंड्रयू चार्लटन भारत में सम्मानित ,
डॉ. जौली ने डॉ. एंड्रयू को अयोध्या राम मंदिर प्रतिकृति भेंट की

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 जनवरी 2024

दिल्ली स्ट्डी ग्रुप अध्यक्ष डॉ. विजय जौली, वैश्विक भारत ब्राण्ड एम्बेस्डर ने भारत पधारे आस्ट्रेलियाई सांसद डॉ. एंड्रयू चार्लटन का रात्रि भोज समारोह आयोजित कर सम्मानित किया-  

डॉ. जौली संग गोपाल गर्ग ने डॉ. चार्लटन को अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट कर व भगवा टुपट्टा पहना कर सम्मानित किया.  इस अवसर पर पारामाटा सिडनी सांसद संग उनकी बैरिस्टर धर्मपत्नी श्रीमती फोएबे आर्कस उपस्थित रहीं.  दिल्ली स्ट्डी ग्रुप सचिव डॉ. एचबीएस लाम्बा ने ‘‘फूलों के गुलदस्ते’’ के साथ ‘‘फॉरएवर सन शाइन’’ पुस्तिका भेंट की .  सदस्य दिल्ली स्ट्डी ग्रुप सरदार बलिहार सिंह ने आस्ट्रेलियाई सांसद को बधाई व फूल गुलदस्ता भेंट किया.  

डॉ. जौली ने इस अवसर पर प्रसिद्ध अर्थशास्त्री व सांसद डॉ. एंड्रयू चार्लटन का भव्य स्वागत किया और साथ ही वर्ष 2020 से लागू ‘‘भारत-आस्ट्रेलिया व्यपाक रणनीतिक साझेदारी’’ की सराहना की. डॉ. जौली ने कहा कि नवंबर 2014 में पहली बार आस्ट्रेलियाई संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करने का सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला था. पिछले वर्ष सिडनी ओपेरा हाउस व हार्बर ब्रिज को तिरंगे भारतीय ध्वज के रंग से रोशन करना सभी भारतीयों के लिए बहुत बड़ा सम्मान रहा. हमें आस्ट्रेलिया से प्रेम है.    

डॉ. चार्लटन ने अपने संबोधन में डॉ. जौली का धन्यवाद किया.  आस्ट्रेलिया में बसे 9,76,000 प्रवासी भारतीयों की बढ़-चढ़ कर प्रसंशा की.  उन्होंने दावा किया कि क्वाड में आस्ट्रेलिया-भारत की साझेदारी से अयोजित नियमित शिखर सम्मेलनों, चर्चाओं, खुफियां आदान-प्रदान और सैन्य प्रशिक्षण अभ्यासों में शामिल अमेरिका व जापान के साथ साझेदारी के साथ मिलकर ‘‘दक्षिण चीन सागर में भारत-प्रशांत समुद्री क्षेत्र’’ सुरक्षित व शांतिपूर्ण है.  डॉ. चार्लटन ने कहा कि आज भारत- आस्ट्रेलिया का 6वॉ सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार देश है.  दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 31.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर है.  जबकि भारत के ऑस्ट्रेलिया को निर्यात 8.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर है और  ऑस्ट्रेलिया के भारत को निर्यात 22.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर है.  डॉ. चार्लटन ने कहा दोनों देशों के मध्य व्यापार को बढ़ाने व दोगुना करने की आवश्यकता हैं. 

डॉ. एंड्रयू ने इसके साथ कहा कि आस्ट्रेलिया में भारत का दबदबा बढ़ रहा हैं.  हाल ही में 23 मई 2023 को प्रधानमंत्री मोदी व आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने सिडनी के पारामाटा स्थित हैरिस पार्क में ‘‘लिटिल इण्डिया गेटवे’’ की नीव रखी थी.  इसे डॉ. चार्लटन ने महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक बताया.  रात्रि भोज में उपस्थित प्रमुख अतिथियों में न्यूजीलैंड से जगदीश पुंजा, संजय देशवाल (अध्यक्ष लिटिल इण्डिया हैरिस पार्क व्यापार एसोसिएशन), संजय पटेल (ओएफबीजेपी आस्ट्रेलिया), सीए द्वीपा गुप्ता (मेलबोर्न), दिल्ली पूर्व मेयर रविंदर गुप्ता, प्रमुख टूरएण्ड ट्रेवेल आपरेसन सुभाष गोयल, रोमानिया के भारत में वाणिज्य दूत विजय मेहता, व प्रमुख दिल्ली स्ट्डी ग्रुप पदाधिकारी रहे.  इस अवसर पर गोपाल गर्ग ने सभी अतिथियों को अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति उपहार स्वरूप भेंट की.   

]]>
https://www.delhiaajkal.com/australia-mp-dr-andrew-charlton-honored-in-india-dr-jolly-presents-ayodhya-ram-temple-replica-to-dr-andrew/feed/ 0 3579
NRIs Around the World Pledge to Promote Ram Mandir Program to install Ram Lalla in Ayodhya https://www.delhiaajkal.com/nris-around-the-world-pledge-to-promote-ram-mandir-program-to-install-ram-lalla-in-ayodhya/ https://www.delhiaajkal.com/nris-around-the-world-pledge-to-promote-ram-mandir-program-to-install-ram-lalla-in-ayodhya/#respond Tue, 09 Jan 2024 07:29:28 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3551 Delhi Aajkal Bureau, Delhi

8 January 2023

A global meeting of NRIs from more than 58 nations was organized virtually today from Delhi by Dr. Vijay Jolly, Ex-Global Convenor Overseas Friends of BJP. A pledge was taken by all to promote programs in their nations & neighborhood for “Ayodhya Ramlala Pran-Pratishtha”on Monday, 22nd Jan 2024.Nearly 95NRI leaders drawn from 7 continents & 58 nations participated. The virtual meeting lasted for more than 2.1/2 hours.

Today’s program was blessed with the guidance of Vishwa Hindu Parishad Patron Dinesh Chandra. Fiji Finance and Deputy Prime Minister Prof. Biman Prasad, BJP National Secretary Sardar Manjinder Singh Sirsa addressed along with Pakistan Hindu Forum President Dr. Jaipal Chhabria and others. They all reiterated their resolve to promote Ayodhya Ram Mandir program extensively.

Ramlala’s consecration program will be held on the auspicious day of Paush Shukla Dwadashi, Vikram Samvat 2080, Monday 22 January 2024, between 11 am to 1.00 pm in the august presence of Prime Minister Narendra Modi. Bhajan-kirtans & collective chanting of “Shri Ram-Jai Ram – Jai Jai Ram” mantra 108 times with recitation of Hanuman Chalisa, Sunderkand and Ram Raksha Stotra etc would be organized. Celebrations shall include lighting diyas with grandeur of Diwali.  

It may be recalled that on April 23, 2023, under the leadership of Dr. Jolly, holy water from rivers & oceans of 156 countries was collected and Jalabhishek of Ayodhya Ram temple was performed. VHP Patron Dinesh Chandra claimed that the 156 nations holy water kalash shall be offered during the RamLala Pran Pratishtha program in Ayodhya.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/nris-around-the-world-pledge-to-promote-ram-mandir-program-to-install-ram-lalla-in-ayodhya/feed/ 0 3551
Defense Minister Rajnath Singh laid the foundation stone of Patanjali Gurukulam https://www.delhiaajkal.com/defense-minister-rajnath-singh-laid-the-foundation-stone-of-patanjali-gurukulam/ https://www.delhiaajkal.com/defense-minister-rajnath-singh-laid-the-foundation-stone-of-patanjali-gurukulam/#respond Mon, 08 Jan 2024 06:39:19 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3536 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रखी पतंजलि गुरुकुलम की आधारशिला

दिल्ली आजकल ब्यूरो , ज्वालापुर ( हरिद्वार )
7 जनवरी 2024

पतंजलि योगपीठ के 29वें स्थापना दिवस, पतंजलि योगपीठ महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 200वीं जयन्ती एवं गुरुकुल ज्वालापुर के संस्थापक पूज्य स्वामी दर्शनानन्द जी की जयन्ती के अवसर पर देश के माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विश्व के श्रेष्ठतम गुरुकुल ‘पतंजलि गुरुकुलम्’ व देश के श्रेष्ठतम शिक्षण संस्थान आचार्यकुलम् की नवीन शाखा का शिलान्यास किया.
इस अवसर पर राजनाथ ने कहा कि गुरुकुलों में शिक्षा के साथ-साथ समाज में शुचिता व नैतिकता का पाठ भी पढ़ाया जाता था. उन्होंने कहा कि मैकाले ने एक षड्यंत्र के तहत ऐसी शिक्षा प्रणाली विकसित की. जिसने हमारी गुरुकुलीय परम्परा को लगभग समाप्त ही कर दिया था. किन्तु स्वामी रामदेव जी महाराज जैसे तपस्वी महापुरुष ने गुरुकुल की परम्परा को पुनः गौरव प्रदान करते हुए पतंजलि गुरुकुलम् की आधारशिला रखी. मुझे आशा है कि स्वामी रामदेव जी के दिशानिर्देशन में संचालित पतंजलि गुरुकुलम् भारतीय संस्कृति व सनातन की ध्वजवाहक बनेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति जीवित व सनातन बनी हुई है. इसमें इस देश के गुरुओं का बहुत बड़ा योगदान है. 1500 वर्ष पूर्व नालंदा व तक्षशिला विश्वविद्यालय उसी गुरुकुलीय परम्परा के श्रेष्ठ उदाहरण हैं. जहाँ से पूरा विश्व शिक्षा के क्षेत्र में दीप्तमान होता था. स्वामी जी भी उसी दिशा में कार्य कर रहे हैं तथा गुरुकुलों की स्थापना कर महर्षि दयानंद के स्वप्न को साकार कर रहे हैं.

कार्यक्रम में स्वामी रामदेव जी महाराज ने कहा कि हमने गुरुकुल से शिक्षा प्राप्त कर मानव सेवा के लिए विशाल अर्थ साम्राज्य स्थापित किया. अभी 500 करोड़ की लागत से पतंजलि गुरुकुलम् तथा आचार्यकुलम् तैयार करने की योजना है तथा साथ ही अगले 5 सालों में 5 से 10 हजार करोड़ रुपए शिक्षा के अनुष्ठान में खर्च करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि जो देश से पाया, उसे इस देश को वापस लौटाना है. हमने महर्षि दयानंद के पदचिन्हों पर चलकर योगधर्म से राष्ट्रधर्म को सर्वोपरि रखा है. महर्षि दयानंद ने एक ओर वेद धर्म, सनातन धर्म की बात की तो वहीं दूसरी ओर राष्ट्र धर्म के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले बलिदानी तैयार किए. पतंजलि गुरुकुल सनातन के ध्वजवाहक तैयार करेगा. जो पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार करेंगे.

पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण जी ने कहा कि पूज्य स्वामी दर्शनानंद जी ने अल्प संसाधनों से यह संस्था प्रारंभ कर एक स्वप्न देखा था. जिसे श्रद्धेय स्वामी रामदेव जी महाराज साकार कर रहे हैं. इस संस्था ने अपनी युवावस्था के गौरव को देखा है. कहीं न कहीं यह संस्था अपनी वृद्धावस्था की तरफ जा रही थी किन्तु श्रद्धेय स्वामी जी के तप व पुरुषार्थ से यह पुनः अपने अतीत के गौरव को समेटे हुए वैभव प्राप्त करेगी. अतीत में देखें तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, राष्ट्रपति तथा पाँच प्रधानमंत्रियों ने भी गुरुकुल ज्वालापुर की भूमि को प्रणाम किया है, भविष्य में इस भूमि से नए-नए कीर्तिमान स्थाापित किए जाएँगे. जिसके साक्षी दुनिया के प्रतिष्ठित लोग होंगे.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि त्रेता में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम तथा द्वापर में योगेश्वर कृष्ण ने गुरुकुलों में शिक्षा ग्रहण की. स्वामी रामदेव जी उसी गौरवशाली गुरुकुलीय परम्परा के संवाहक बन गुरुकुलीय परम्परा को गौरव प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने नई शिक्षा नीति के माध्यम से भविष्य की पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का प्रण लिया है. हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास है. हमें मानवीयता के उत्कृष्ट मापदण्ड स्थापित करने हैं. उन्होंने स्वामी जी को मध्य प्रदेश के उज्जैन में गुरुकुल स्थापित करने तथा मध्य प्रदेश से पतंजलि के सभी प्रकल्पों को संचालित करने के लिए आमंत्रित किया.

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गुरुकुल एक विशिष्ट शब्द है. जहाँ गुरु शिष्य को कुलवाहक मानकर शिक्षित कर उसका मार्ग प्रशस्त करता है. स्वामी रामदेव जी महाराज महर्षि दधिचि के समान अपना सर्वस्व देश व समाज की सेवा में न्यौछावर कर रहे हैं. यह गुरुकुल बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी प्रदान करेगा. जिससे वे आदर्श नागरिक बनकर जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में योगदान देंगे. यह गुरुकुल व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण की परिकल्पना साकार करेगा. पतंजलि की गंगोत्री से भारतीय संस्कृति की गंगा बहेगी.

कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, एमिटी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अशोक चौहान, बाबा बालकनाथ जी महाराज, लक्ष्मण गुरु जी, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष स्वामी रविन्द्रपुरी जी महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद जी महाराज, स्वामी यतीश्वरानंद, सत्यपाल, धनसिंह रावत, रमेश पौखरियाल ‘निशंक’, शोभित गर्ग, मदन कौशिक, प्रणव सिंह ‘चैम्पियन’, राकेश टिकैत, सुरेश चन्द्र आर्य, आचार्य स्वदेश, विनय आर्य, दयानंद चौहान, स्वामी आर्यवेश, आचार्या सुमेशा, आचार्या सुकामा, सुशील चौहान, स्वामी सम्पूर्णानंद सहित आर्य समाज के लगभग सभी विद्वान, भजनोपदेशक और संन्यासी महापुरुष, हरिद्वार के सभी पूज्य आचार्य महामण्डलेश्वर व संत महात्मा, गुरुकुल ज्वालापुर की महासभा व प्रबंधकारिणी सभा के समस्त अधिकारी व सदस्यगण तथा पतंजलि से सम्बद्ध सभी ईकाइयों के इकाई प्रमुख, अधिकारी, कर्मचारी तथा संन्यासी  उपस्थित रहे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/defense-minister-rajnath-singh-laid-the-foundation-stone-of-patanjali-gurukulam/feed/ 0 3536
CAT will start Shri Ram Samvad series in Delhi on January 10 https://www.delhiaajkal.com/cat-will-start-shri-ram-samvad-series-in-delhi-on-january-10/ https://www.delhiaajkal.com/cat-will-start-shri-ram-samvad-series-in-delhi-on-january-10/#respond Sat, 06 Jan 2024 13:06:13 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3533 कैट दिल्ली में 10 जनवरी को शुरू करेगा श्री राम संवाद श्रृंखला

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
5 जनवरी 2024

22 जनवरी जैसे जैसे पास आती जा रही है. वैसे वैसे दिल्ली में श्री राम मंदिर के उत्सव को लेकर दिल्ली के बाज़ारों में गहमागहमी तेज़ी से बड़ती जा रही है. न केवल व्यापारिक बल्कि दिल्ली के सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठन भी अपने अपने स्तर पर श्री राम मंदिर से जुड़े अनेक आयोजन करने की योजना बनाने में जुटे हैं.

इसी क्रम में कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) ने दिल्ली के विभिन्न बाज़ारों में “ श्री राम संवाद कार्यक्रम” करने की एक बृहद योजना बनाई है. इन कार्यक्रमों के ज़रिये दिल्ली के सभी व्यापारिक संगठनों से अपने अपने क्षेत्र में श्री राम मंदिर से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा होगी. वहीं , 22 जनवरी को दिल्ली के सभी बाज़ारों में दीपावली जैसे माहौल को स्थापित करने की भी योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा.

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि इस श्रृंखला में पहला श्री राम संवाद आगामी 10 जनवरी को दिल्ली के वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं कैट के संरक्षक सुभाष गोयल की अध्यक्षता में नेशनल क्लब, फ़तेहपुरी पर आयोजित किया गया है. जिसमें चाँदनी चौक, खारी बावली, नया बाज़ार, कश्मीरी गेट, सदर बाज़ार , चावड़ी बाज़ार, श्रद्धानन्द मार्ग, अजमेरी गेट, लाल कुआँ एवं दरिया गंज के व्यापारिक संगठनों को आमंत्रित किया गया है.

कैट के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा ने बताया कि इसी प्रकार श्री राम संवाद का दूसरा आयोजन 12 जनवरी को दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में होगा. जिसमें दिल्ली के अन्य सभी क्षेत्रों के व्यापारिक संगठन भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में जहां व्यापारियों के साथ श्री राम मंदिर के विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा होगी. वहीं श्री राम भजनों का एक मधुर कार्यक्रम भी संगीत दुनिया के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया जायेगा. यह कार्यक्रम श्री राम संवाद और श्री राम चौकी का मिश्रण होगा. जो अपनी तरह का एक विशिष्ट आयोजन होगा.

कैट के प्रदेश महामंत्री आशीष ग्रोवर ने बताया कि आगामी दिनों में श्री राम संवाद के कार्यक्रम क़रोल बाग, अशोक विहार, कमला नगर, राजौरी गार्डन, जेल रोड, कीर्ति नगर, ग्रेटर कैलाश, ख़ान मार्केट, कनाट प्लेस, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार, जगतपुरी, शाहदरा आदि क्षेत्रों में भी किया जाना प्रस्तावित है.

कैट के संरक्षक सुभाष गोयल ने बताया कि 21 जनवरी को दिल्ली के श्री गौरीशंकर मंदिर से एक बेहद मनोरम एवं आकर्षक श्री राम शोभा यात्रा बेहद धूमधाम से निकाली जाएगी. जिसमें अनेक प्रकार की झांकियाँ होगी. जिसमें 101 महिलाएँ मंगल कलश लेकर चलेंगी. श्री राम के भजनों के कार्यक्रम रास्ते भर होंगे और यह यात्रा चाँदनी चौक, फ़तेहपुरी के बाज़ारों से होती हुई वापिस श्री गौरी शंकर मंदिर आएगी. जहां 24 घंटे का अखंड पाठ शुरू होगा तथा 22 जनवरी को श्री गौरी शंकर मंदिर के नीचे एलईडी लगाकर आम लोगों को अयोध्या धाम के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया जाएगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/cat-will-start-shri-ram-samvad-series-in-delhi-on-january-10/feed/ 0 3533
Rakesh Kumar Singh honored with Global i Media Award https://www.delhiaajkal.com/rakesh-kumar-singh-honored-with-global-i-media-award/ https://www.delhiaajkal.com/rakesh-kumar-singh-honored-with-global-i-media-award/#respond Wed, 03 Jan 2024 11:06:40 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3452 राकेश कुमार सिंह ग्लोबल आई मीडिया पुरस्कार से सम्मानित

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
2 जनवरी 2024

पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार सिंह को अमेरिका के लोकप्रिय मीडिया हाऊस गलोबल eye ने पुरस्कार दिया. यह पुरस्कार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साऊथ ब्लांक स्थित उनके कार्यालय में दिया. इस पुरस्कार को देने के लिए Global eye के प्रधान संपादक डां.विजय प्रभाकर शिकागो ( अमेरिका) से आए हुए थे.

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए हम प्रत्येक वर्ष कुछ पत्रकारों को विश्व के विभिन्न भागों में यह पुरस्कार देते हैं. इस वर्ष हमने भारत में पत्रकारिता क्षेत्र में पिँछले पच्चीस वर्षों से सक्रिय राकेश कुमार सिंह को चुना है. वह देश के विभिन्न मीडिया संस्थानों में अपनी सेवा दे चुके हैं. जिनमें प्रमुख रूप से दैनिक जागरण, दैनिक हिन्दुस्तान, टोटल टी वी, इंडिया न्यूज़ और अभी नेटवर्क 10 न्यूज़ चैनल है. उन्होंने कहा कि राकेश कुमार सिंह न केवल खोजी पत्रकारिता के लिए मशहूर है बल्कि उन्होंने कबूतरबाज़ी सहित सामाजिक न्याय पर उल्लेखनीय कार्य किया है. आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा कि वह स्वयं भी पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पत्रकार राकेश कुमार सिंह से काफ़ी प्रभावित हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/rakesh-kumar-singh-honored-with-global-i-media-award/feed/ 0 3452
New law will not be implemented on hit and run case at present, truck drivers end their strike https://www.delhiaajkal.com/new-law-will-not-be-implemented-on-hit-and-run-case-at-present-truck-drivers-end-their-strike/ https://www.delhiaajkal.com/new-law-will-not-be-implemented-on-hit-and-run-case-at-present-truck-drivers-end-their-strike/#respond Wed, 03 Jan 2024 10:54:24 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3448 हिट एंड रन मामले पर फिलहाल नया कानून नहीं होगा लागू , ट्रक ड्राइवर ने हड़ताल की खत्म

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
2 जनवरी 2024

हिट एंड रन के नए कानून के खिलाफ हड़ताल पर गए ट्रक चालकों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है. उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ मुलाकात के बाद यह निर्णय किया. इस बैठक के दौरान केंद्रीय गृह सचिव ने ट्रक ड्राइवरों को आश्वसत दिया किया कि फिलहाल हिट एंड रन से संबंधित नया कानून लागू नहीं किया जाएगा. इस मामले में कोई भी कदम उठाने से पहले ट्रक ड्राइवर संगठन के साथ बात की जाएगी.

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ गृह मंत्रालय में बातचीत के बाद ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष अमृत लाल मदन ने देश भर में ट्रक ड्राइवरों से हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 10 साल की सजा और 7 लख रुपए के जुर्माना के नियम पर फिलहाल रोक लगा दी है. इसके साथ ही दुर्घटना के बाद मौके से नहीं जाने संबंधी नियम पर भी नए सिरे से बात की जाएगी.

इस बैठक में शामिल एक ट्रक चालक संगठन के प्रतिनिधि ने कहा कि नए नियम ट्रक चालकों के लिए बड़ी समस्या लेकर आने वाले थे. यह केवल ट्रक चालको के लिए ही नहीं बल्कि बस से लेकर कार चलाने वाले लोगों के लिए भी नई तरह की समस्या उत्पन्न करने वाले थे. यही वजह है कि देश भर में इसको लेकर विरोध शुरू हो गया था. लेकिन गृह मंत्रालय के आश्वासन के बाद अब हड़ताल नहीं की जाएगी.

नए नियमों के प्रभावी होने की सूचना के बीच देश भर में ट्रक और बस चालक हड़ताल पर जाने लगे थे. जिससे देश में पेट्रोल डीजल से लेकर सब्जियां और दवा की सप्लाई पर असर पड़ने की आशंका उत्पन्न हो गई थी. महाराष्ट्र , मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में पेट्रोल डीजल भरवाने के लिए लोगों की भीड़ होने लगी थी. जबकि कई इलाकों में पेट्रोल और डीजल की इस वजह से किल्लत भी देखने को मिलने लगी थी. जिसके बाद सरकार ने ट्रक चालक प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए बुलाया. जिससे समस्या को सुलझाया जा सके. इस बीच, कांग्रेस ने भी सरकार पर हमला तेज कर दिया था. उसका कहना था कि सरकार ने तीन नए कानून को बिना विपक्ष से विमर्श या चर्चा के ही पास कर दिया है. जब कानून को इस तरह मनमाने तरीके से लागू कराया जाएगा. उसके बाद इसी तरह की समस्या होनी तय है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/new-law-will-not-be-implemented-on-hit-and-run-case-at-present-truck-drivers-end-their-strike/feed/ 0 3448
The performance of ‘Naaz’ on Christmas Eve stole the show https://www.delhiaajkal.com/the-performance-of-naaz-on-christmas-eve-stole-the-show/ https://www.delhiaajkal.com/the-performance-of-naaz-on-christmas-eve-stole-the-show/#respond Thu, 28 Dec 2023 02:10:49 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3345 क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ‘नाज़’ की प्रस्तुति ने बांधा समां

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
25 दिसंबर 2023

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डिज़िटल लर्निंग के क्षेत्र की प्रमुख संस्था मैक्सिमम लर्निंग द्वारा क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एमटीवी हसल रैप आर्टिस्ट ‘नाज़’ की लाइव प्रस्तुति का आयोजन किया गया. इस संगीतमय प्रस्तुति के दौरान लगभग 200 की संख्या में छात्र व अन्य लोग उपस्थित थे. नाज़ की जबरदस्त प्रस्तुति के दौरान छात्र व अन्य उपस्थित लोग मस्ती में झूमते नजर आए. नाज द्वारा प्रशंसकों और श्रोताओं की मांग पर प्रस्तुति दी गई और लोगों ने इसका खूब आनंद उठाया.

रविवार को नाज़ और उनकी टीम द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम के दौरान छात्र और दर्शक ‘वन्स मोर, वन्स मोर’ की मांग करते रहे और कलाकार द्वारा अपनी प्रस्तुति से उनकी मांग पूरी की जाती रही. मैक्सिमम लर्निंग के डायरेक्टर विपुल चड्ढा ने बताया कि युवा दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए रैप सांग्स के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की सफलता से हमें उत्साह प्राप्त हुआ है और आगे भी इस प्रकार के आयोजन कर छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया जाता रहेगा.

कार्यक्रम के अंत में नाज़ ने प्रशंसकों से मिले प्यार के लिए आभार प्रकट किया और जल्दी ही फिर उपलब्ध होने का वादा किया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/the-performance-of-naaz-on-christmas-eve-stole-the-show/feed/ 0 3345
Adhikar Manch honored those who have done the best service for the society. https://www.delhiaajkal.com/adhikar-manch-honored-those-who-have-done-the-best-service-for-the-society/ https://www.delhiaajkal.com/adhikar-manch-honored-those-who-have-done-the-best-service-for-the-society/#respond Mon, 25 Dec 2023 09:01:07 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3327 समाज के लिए सर्वश्रेष्ठ सेवा करने वालों को अधिकार मंच ने दिया सम्मान

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
24 दिसंबर 2023

दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में बुधवार को अधिकार मंच के दिल्ली स्टार अवार्ड 2023 सेरेमनी में राजनीति, फिल्म, पुलिस,ब्यूरोक्रेसी और समाजसेवा से जुड़ी हस्तियों का मेला लगा. मशहूर चरित्र अभिनेता रजा मुराद की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चार चांद लगा दिए. उन्होंने अपनी बुलंद आवाज से समां बांध दिया. कार्यक्रम में गणमान्य व विशिष्ट अतिथियों के अलावा सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में देश और समाज के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को अवार्ड से सम्मानित किया गया. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों को देर शाम तक बांधे रखा. दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी, मौजूदा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री व मौजूदा डीपीसीसी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, सांसद एवं भोजपुरी अभिनेता दिनेशलाल निरहुआ की गरिमामई उपस्थिति में शानदार कार्यक्रम का आगाज हुआ. जो देर शाम तक चला.
इस कार्यक्रम में अधिकार मंच ने देश और समाज के लिए उत्कृष्ट सेवा और योगदान देने वाले लगभग 50 लोगों को सम्मानित किया.

इस अवसर पर अधिकार मंच के महासचिव सतेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि वंचितों व हाशिए पर रहने वाले लोगों की मदद के लिए इस गैर सरकारी संगठन का गठन किया गया. विगत 23 वर्षों से हर वर्ष दिल्ली में एक समारोह का आयोजन कर देश, समाज और किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट स्थान रखने वाले पेशेवरों और छात्रों को सम्मानित करने का सिलसिला जारी है. संस्था की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को मुफ्त में कंप्यूटर कोर्स करवाकर उन्हें तकनीकी कुशलता प्रदान की जा रही है. इसके अलावा समय-समय पर गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद भी की जाती है. मंच के अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि देश और समाज ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. जब वह सक्षम हुए तो उन्हें समाज को कुछ वापस करने का विचार आया. इसी विचार की उत्पत्ति है अधिकार मंच.

मुख्य अतिथि के रूप में मशहूर चरित्र अभिनेता राज मुराद ने अपनी शानदार आवाज से समां बांध दिया. उन्होंने इस प्रकार के पोरपकार और सामाजिक कार्य के लिए अधिकार मंच के पदाधिकारियों की काफी सराहना की.

दिनेशलाल निरहुआ सर्वश्रेष्ठ सांसद

आजमगढ़ से सांसद चुनकर राजनीति में कदम रखने वाले दिनेशलाल निरहुआ को पूर्वांचल के पहचान के रूप में सर्वश्रेष्ठ सांसद और दक्षिण दिल्ली के भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को बेस्ट सांसद का अवार्ड दिया गया. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शाहगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक रमेश हरिवंश सिंह को सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार मिला. इसके अलावा दिल्ली स्टार अवार्ड के तहत राजनीति, ब्यूरोक्रेट्स, चिकित्सा, खेल, कला-संस्कृति और सामाजिक सेवा से जुड़े लोगों को अवार्ड प्रदान किया गया. 10 हजार से अधिक बाईपास सर्जरी करने वाले देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स दिल्ली के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. मिलिंद होटे को बेस्ट डॉक्टर, दिल्ली सरकार में सतर्कता व सेवा विभाग के विशेष सचिव वाईवीवीजे राजशेखर को बेस्ट आईएएस, दिल्ली पुलिस के पीके मिश्रा को बेस्ट आईपीएस, शशांक जयसवाल को बेस्ट ट्रैफिक मैनेजर, अलाप पटेल को जी 20 ट्रैफिक कोर्डिनेटर, इस्कॉन मंदिर के कम्यूनिकेशन डायरेक्टर विजेंदर दास, आरजे मिशा को रेडिएंट आरजे, नेस्टमैन ऑफ इंडिया राकेश खत्री को और गिरिश निशाना को एंकर ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया

]]>
https://www.delhiaajkal.com/adhikar-manch-honored-those-who-have-done-the-best-service-for-the-society/feed/ 0 3327