Delhi Government/ LG House – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 03 Oct 2024 15:01:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Delhi Government/ LG House – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Special Cell Arrested Two Sharp Shooter Of Himanshu Bhau Gang After Encounter In Kanjhawala https://www.delhiaajkal.com/special-cell-arrested-two-sharp-shooter-of-himanshu-bhau-gang-after-encounter-in-kanjhawala/ https://www.delhiaajkal.com/special-cell-arrested-two-sharp-shooter-of-himanshu-bhau-gang-after-encounter-in-kanjhawala/#respond Thu, 03 Oct 2024 15:01:45 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4005 दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नारायण में अंधाधुंध फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल हुई. उसने हिमांशु भाउ गिरोह के दो शार्प शूटरों को कंझावला इलाके में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों बदमाशों ने कुछ दिन पहले नारायणा इलाके में एक कार शोरूम के बाहर 20 राउंड अंधाधुंध फायरिंग कर इलाके में दहशत उत्पन्न कर दी थी.

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि हिमांशु भाउ गिरोह के दो शार्प शूटर कंझावला इलाके में आने वाले हैं. इसके बाद स्पेशल सेल ने वहां पर अपना जाल बिछाकर इन बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस को देखने के बाद इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके उपरांत पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसमें एक बदमाश अरमान मलिक को पैर में गोली लग गई. पुलिस ने उसके एक अन्य साथी दीपक को भी गिरफ्तार कर लिया. दीपक अंतरराष्ट्रीय स्तर का बॉक्सिंग खिलाड़ी है. वह किक बॉक्सिंग में तीन गोल्ड मेडल भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत चुका है.

यह बताया जा रहा है कि नारायणा इलाके में जिस कार शोरूम के बाहर इन बदमाशों ने फायरिंग की थी. उस शोरूम के मालिक से 5 करोड रुपए की फिरौती मांगी गई थी. हिमांशु भाऊ इस समय विदेश में बैठकर अपना गैंग चलाता है. पुलिस लगातार उसके शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर रही है. लेकिन वह लगातार नए शार्प शूटर भी भर्ती करता जा रहा है. इस समय वह दिल्ली के टॉप 10 बदमाशों की लिस्ट में शामिल है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/special-cell-arrested-two-sharp-shooter-of-himanshu-bhau-gang-after-encounter-in-kanjhawala/feed/ 0 4005
LG instructed Delhi Police & Delhi Government on Dark Spots https://www.delhiaajkal.com/lg-instructed-delhi-police-delhi-government-on-dark-spots/ https://www.delhiaajkal.com/lg-instructed-delhi-police-delhi-government-on-dark-spots/#respond Sat, 21 Sep 2024 17:39:05 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3796 डार्क स्पॉट पहचान कर उसे ठीक करें, उपराज्यपाल का महिला सुरक्षा बैठक में निर्देश
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिये हैं कि वे दिल्ली के सभी डार्क स्पॉट की पहचान कर उसे ठीक करें. जिससे ये स्थान महिला सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षित श्रेणी में आएं.

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उनकी अध्यक्षता में हुई महिला सुरक्षा टास्क फोर्स की बैठक में महिला सुरक्षा से संबंधित रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद यह निर्देश दिया. उन्होंने इस दौरान दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस की ओर से महिला सुरक्षा पर उठाए गए कदमों की समीक्षा भी की.

उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिये कि वह दिल्ली के सभी सार्वजनिक स्थलों, बस स्टाप और मेट्रो स्टेशन के आस—पास के डॉक स्पॉट की पहचान करे. उसे ठीक करने के लिए दिल्ली सरकार और स्थानीय निकायों से मदद हासिल करे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/lg-instructed-delhi-police-delhi-government-on-dark-spots/feed/ 0 3796
BS-3 and BS-4 diesel vehicles will not run in Delhi till further orders https://www.delhiaajkal.com/bs-3-and-bs-4-diesel-vehicles-will-not-run-in-delhi-till-further-orders/ https://www.delhiaajkal.com/bs-3-and-bs-4-diesel-vehicles-will-not-run-in-delhi-till-further-orders/#respond Sat, 23 Dec 2023 07:04:33 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3286 अगले आदेश तक दिल्ली में नहीं चलेगी बीएस—3 और बीएस—4 डीजल की गाड़ियां

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
22 दिसंबर 2023

दिल्ली में ठंड के बढ़ने के साथ ही प्रदूषण फिर बढ़ गया है. इसकी वजह से दिल्ली समेत आसपास की हवा जहरीली हो गई है. इस लगातार बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली में शुक्रवार से  ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है. इसके अंतर्गत कई पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. दिल्ली में शुक्रवार को शाम 5 बजे के वक्त औसत एक्यूआई 413 दर्ज किया गया है. कुल 35 स्टेशनों में से 25 स्टेशनों का एक्यूआई 400 के पार यानी गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है.

ग्रैप का तीसरा चरण लागू होने के साथ ही अब दिल्ली और आसपास के जिलों में बीएस-3 और बीएस-4 डीजल गाड़ियों के सड़क पर चलने पर रोक लगा दी गई है. केवल बीएस-6 डीजल वाहनों के चलने की अनुमति होगी. साथ ही एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके तहत एनसीआर में सभी खनन और संबंधित गतिविधियों  पर रोक लग गई है. पूरे एनसीआर में कुछ परियोजनाओं को छोड़कर निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध शामिल है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bs-3-and-bs-4-diesel-vehicles-will-not-run-in-delhi-till-further-orders/feed/ 0 3286
Chief Minister Arvind Kejriwal met the families of jailed Manish Sisodia and Sanjay Singh on Diwali. https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-arvind-kejriwal-met-the-families-of-jailed-manish-sisodia-and-sanjay-singh-on-diwali/ https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-arvind-kejriwal-met-the-families-of-jailed-manish-sisodia-and-sanjay-singh-on-diwali/#respond Tue, 14 Nov 2023 11:12:32 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3103 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में बंद मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के परिजनों से दीवाली पर मिले

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
13 नवंबर 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल में बंद अपनी पार्टी के नेताओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए दीवाली पर उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने इन नेताओं के परिजनों को कहा कि वे सभी नेता आम आदमी पार्टी की ताकत और आदर्श हैं. आम आदमी पार्टी अंतिम समय तक उनके साथ रहेगी.

दीवाली के दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के घर पहुंचे. जहां उन्होंने मनीष सिसोदिया की पत्नी से मुलाकात की. इससे एक दिन पहले ही अदालत की इजाजत से मनीष सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए 6 घंटे के लिए अपने घर आए थे. सिसोदिया आबकारी नीति के मामले में जेल में बंद हैं.

इसके उपरांत अरविंद केजरीवाल ने पार्टी नेता और सांसद संजय सिंह के परिजनों से मुलाकात की. उनको भी शराब घोटाले के मामले में आरोपी बनाया गया है. वह भी इस मामले में जेल में बंद हैं. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि यह उनकी पार्टी को खत्म करने की सुनियोजित रणनीति है. जिसके तहत भाजपा उनके नेताओं को झूठे आरोपों में जेल भेज रही है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-arvind-kejriwal-met-the-families-of-jailed-manish-sisodia-and-sanjay-singh-on-diwali/feed/ 0 3103
Delhi government may consider odd-even in Delhi https://www.delhiaajkal.com/delhi-government-may-consider-odd-even-in-delhi/ https://www.delhiaajkal.com/delhi-government-may-consider-odd-even-in-delhi/#respond Tue, 14 Nov 2023 11:02:25 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3098 दिल्ली में आडॅ—इवन पर विचार कर सकती है दिल्ली सरकार

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
13 नवंबर 2023

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ ही दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से दिल्ली में आडॅ—इवन योजना को लागू करने पर विचार शुरू कर दिया है. सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि इसका विकल्प हमेशा से खुला रखा गया है. अगर प्रदूषण स्तर पर प्रभावी रोक नहीं लगती है तो आडॅ—इवन का कदम भी उठाया जा सकता है.

दिल्ली में अचानक से हुई दो दिन की बारिश के बाद दिल्ली सरकार ने इस सप्ताह से प्रभावी किये जाने वाले आडॅ—इवन स्कीम को निरस्त कर दिया था. इस योजना के तहत राजधानी की सड़कों पर एक दिन सम और एक दिन विषम नंबर के वाहन चलाने का नियम प्रभावी हो जाता है.

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मौसम का आकलन किया जा रहा है. अगर अगले कुछ दिनों में प्रदूषण का स्तर कम नहीं होता है तो फिर आडॅ—इवन योजना को  लेकर कदम उठाने को लेकर विचार किया जा सकता है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/delhi-government-may-consider-odd-even-in-delhi/feed/ 0 3098
Kejriwal attacks Modi, India can’t grow with misuse of agencies https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-attacks-modi-india-cant-grow-with-misuse-of-agencies/ https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-attacks-modi-india-cant-grow-with-misuse-of-agencies/#respond Fri, 06 Oct 2023 07:30:58 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2843 केजरीवाल का प्रधानमंत्री मोदी पर प्रहार , एजेंसी का खेल खेलकर चीन से कैसे करेंगे मुकाबला

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
6 अक्टूबर 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर प्रहार किया है. केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एजेंसी का खेल खेलने में लगे हैं. चुनाव में हार को देखकर सभी एजेंसियों को विपक्षी नेताओं के पीछे लगा दिया गया है. लेकिन प्रधानमंत्री यह नहीं जानते हैं कि ऐसा खेल देश को पीछे ले जाएगा. जब उनका ध्यान केवल विपक्षी नेताओं को झूठे आरोपों में फंसाने में ही लगा रहेगा. ऐसे में वह देश को आगे ले जाने के लिए कब काम करेंगे. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का शराब घोटाला पूरी तरह से झूठा और मनगढ़ंत है. अगर ऐसा नहीं है तो 15 महीने बाद भी किसी भी जांच एजेंसी को कोई सबूत क्यों नहीं मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो अपनी सभी एजेंसी को इस काम में लगा रखा है.

केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कहा है कि वह चीन से मुकाबला करेंगे. लेकिन वह यह काम किस तरह से करेंगे. इसका जवाब उन्हें देश को देना चाहिए. चीन में हर घर में कारोबार उद्योग चल रहा है. लेकिन भारत में केवल राजनेता ही नहीं बल्कि बड़े उद्योग चलाने वाले लोगों के पीछे भी प्रधानमंत्री ने अपनी एजेंसियों को लगा रखा है. जिसकी वजह से कई बड़े कारोबारी ने देश में अपना काम धंधा सीमित करना शुरू कर दिया है. कुछ कारोबारी देश छोड़कर चले गए हैं. यह प्रमाणिक तथ्य है कि देश के हजारों करोड़पति देश की नागरिकता छोड़कर दूसरे देशों में बसने चले गए हैं. इसकी वजह यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में अफसरशाही और एजेंसीबाजी बहुत अधिक बढ़ गई है. अगर हमें दुनिया से मुकाबला करना है तो वैश्विक नीति के अनुरूप ही आगे बढ़ना होगा. यह प्रतिशोध की राजनीति देश को तरक्की के मार्ग पर नहीं ले जा सकती है. प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए की शिक्षा, रोजगार, आपसी सौहार्द और देश की सुरक्षा के लिए वास्तविक स्तर पर क्या कदम उठाए गए हैं. लोगों को महंगाई से बचाने के लिए सरकार ने किन कदमों को उठाया है. अगर शराब घोटाले में कोई भी सच्चाई है तो 15 महीने बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई प्रमाणिक दस्तावेज जनता के सामने प्रस्तुत क्यों नहीं कर पाए है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-attacks-modi-india-cant-grow-with-misuse-of-agencies/feed/ 0 2843
Kejriwal will stop tanker water supply in Delhi, RO ATMs will be installed for the public https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-will-stop-tanker-water-supply-in-delhi-ro-atms-will-be-installed-for-the-public/ https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-will-stop-tanker-water-supply-in-delhi-ro-atms-will-be-installed-for-the-public/#respond Sat, 30 Sep 2023 12:04:38 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2752 दिल्ली में टैंकर से पानी सप्लाई बंद करेंगे केजरीवाल, जनता के लिए लगाए जाएंगे आरओ एटीएम

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
30 सितंबर 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली की जनता को साफ और गुणवत्ता वाला पानी उनके घर के नजदीक ही मिले. इसके लिए आने वाले समय में दिल्ली में टैंकर से पानी की सप्लाई को खत्म करने और उसकी जगह आरओ एटीएम लगाने का कार्य बड़े स्तर पर किया जाएगा. जहां जनता को आरओ एटीएम कार्ड से प्रति व्यक्ति 20 लीटर आरओ का पानी मिलेगा.

दिल्ली की जेजे कालोनियों के साथ ही कई कच्ची कालोनियों में भी टैंकर से पानी की सप्लाई होती है. कई बार यह भी सामने आया है कि दिल्ली में टैंकर माफिया हावी है. टैंकर से पानी लेने के दौरान लोगों के बीच झगड़े की खबरे भी आती रही हैं. दिल्ली में प्रायोगिक तौर पर शुरू की गई आरओ एटीएम सेवा की समीक्षा के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसके नतीजे अच्छे आए हैं.यही वजह है कि जिन स्थानों पर टैंकर से पानी सप्लाई होता है. उनकी पहचान कर वहां पर आरओ एटीएम लगाए जाएंगे.

इस समय हरिनगर के खजान बस्ती, शकूर बस्ती, कालका जी के देशबुध अपार्टमेंट और झड़ौदा में वाटर आरओ एटीएम लगाए गए हैं. इसके अलावा 30 आरओ प्लांट लगाए जा रहे हैं. जबकि दिल्ली सरकार की योजना 500 आरओ प्लांट लगाने की योजना है. जिससे दिल्ली जल बोर्ड की पाइप लाइन से वंचित कालोनियो में आरओ एटीएम लगाकर लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जा सके. इन पानी एटीएम से पानी लेने के लिए पानी एटीएम कार्ड की जरूरत होगी. जिसके माध्यम से प्रति व्यक्ति 20 लीटर पानी मिल सकेगा. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-will-stop-tanker-water-supply-in-delhi-ro-atms-will-be-installed-for-the-public/feed/ 0 2752
Kejriwal reached Bhalswa landfill site, assured to eliminate 45 lakh tonnes of garbage by May 2024. https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-reached-bhalswa-landfill-site-assured-to-eliminate-45-lakh-tonnes-of-garbage-by-may-2024/ https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-reached-bhalswa-landfill-site-assured-to-eliminate-45-lakh-tonnes-of-garbage-by-may-2024/#respond Sat, 30 Sep 2023 11:48:36 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2740 भलस्वा लैंडफिल साइट पहुंचे केजरीवाल, मई 2024 तक 45 लाख टन कचरा खत्म करने का भरोसा दिया

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
30 सितंबर 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को अचानक से भलस्वा लैंडफिल साइट पहुंच गए. जहां उन्होंने अधिकारियों से इस लैंडसाइट से कूड़े के पहाड़ खत्म करने को लेकर हासिल की गई प्रगति को लेकर जानकारी हासिल की. इस दौरान उनके साथ एमसीडी के अधिकारियों के अलावा मेयर डा शैली ओबरॉय, डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल, एमसीडी के नेता सदन मुकेश गोयल, विधायक दुर्गेश पाठक और स्थानीय विधायक अजेश यादव भी मौजूद थे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह यहां से कूड़े के पहाड़ हटाने की गति से सतुंष्ट हैं. हमारा लक्ष्य 14 लाख टन कूड़ा निस्तारण का था. लेकिन हम इस लक्ष्य से कहीं अधिक 18 लाख टन कूड़ा का यहां निस्तारण कर चुके हैं. इस लिहाज से हम मई 2024 तक यहां से करीब 45 लाख टन कूड़े को खत्म करने में सफल होंगे. पहले यह लक्ष्य 30 लाख टन का था. उन्होंने कहा कि यहां पर जो एजेंसी काम कर रही है. उसका कार्य संतोषजनक है. हम जल्द ही एक अन्य एजेंसी को भी अनुबंधित करेंगे. उसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कुछ तकनीकी वजह से एजेंसी के चयन में देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि यहां पर 45 लाख टन कूड़ा खत्म् करने के बाद करीब 35 एकड़ भूमि खाली हो जाएगी. उन्होंने कहा कि यहां पर करीब 60—65 लाख टन कूड़ा है. जो करीब 72 एकड़ भूमि पर पड़ा हुआ है. प्रतिदिन यहां पर करीब 2000 टन अतिरिक्त कूड़ा आता है. जिसका निष्पादन तेजी से करने को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं.

इस अवसर पर स्थानीय विधायक अजेश यादव ने कहा कि एक बार कूड़े के पहाड़ कम होने पर यहां पर उपलब्ध हुई भूमि का जनता के हित में उपयोग किया जाएगा. यहां पर पार्क या ऐसी सार्वजनिक सुविधा विकसित की जाएगी. जिसका लाभ जनता को हो. उल्लेखनीय है कि दिल्ली में तीन लैंडफिल साइट हैं. इनमें से एक भलस्वा में है. जबकि दो अन्य ओखला और गाजीपुर में है. दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा मुददा लैंडफिल साइट को कूड़ा मुक्त करना था. ऐसे में केजरीवाल का यहां का दौरा अहम माना जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि वह जल्द ही अन्य लैंडफिल साइट पर भी जाना चाहेंगे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-reached-bhalswa-landfill-site-assured-to-eliminate-45-lakh-tonnes-of-garbage-by-may-2024/feed/ 0 2740
Chief Minister Arvind Kejriwal announced winter plan and said that Delhi will be generator free, this time too there will be a ban on firecrackers on Diwali. https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-arvind-kejriwal-announced-winter-plan-and-said-that-delhi-will-be-generator-free-this-time-too-there-will-be-a-ban-on-firecrackers-on-diwali/ https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-arvind-kejriwal-announced-winter-plan-and-said-that-delhi-will-be-generator-free-this-time-too-there-will-be-a-ban-on-firecrackers-on-diwali/#respond Fri, 29 Sep 2023 06:59:30 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2721 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विंटर प्लान घोषित कर कहा दिल्ली जनरेटर मुक्त, इस बार भी दीपावली पर पटाखे पर पाबंदी रहेगी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
29 सितंबर 2023

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली का विंटर एक्शन प्लान घोषित किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस बार भी दिवाली पर पटाखे को जलाने पर प्रतिबंध रहेगा. दिल्ली में ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए एक करोड़ पौधे लगाए जा रहे हैं. इनमें से 52 लाख पौधे दिल्ली सरकार लगाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की वजह से दिल्ली में 182 दिन से अधिक समय तक साफ हवा मिलने लगी है. उन्होंने कहा कि इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि दिल्ली सरकार ने बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिक बस की खरीद की है. उन्हें सार्वजनिक वाहन में चलाया जा रहा है. इससे पहले 15 साल तक बस की खरीदारी नहीं की गई थी. उन्होंने कहा कि दिल्ली देश का पहला ऐसा महानगर है. जहां इतने बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिक बसों को चलाकर प्रदूषण कम करने का कार्य किया गया है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार आने से पहले 8- 8 घंटे का बिजली कट लगता था. लेकिन उनकी सरकार आने के बाद बिजली लगातार मिल रही है. यही वजह है कि दिल्ली पूरी तरह से जनरेटर मुक्त हो गई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक भी थर्मल पावर प्लांट नहीं है. दिल्ली देश का पहला ऐसा शहर बन गया है. जहां कोयले से चलने वाला पावर प्लांट नहीं है. दिल्ली में 1700 से अधिक इंडस्ट्री है. वहां पर पहले डीजल का प्रयोग किया जाता था. लेकिन सरकार ने उन सभी को पीएनजी कनेक्शन दे दिया है. जिससे वहां पर भी प्रदूषण रुक गया है.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के दोनों ओर केंद्र सरकार ने पूर्वी और वेस्टर्न पेरीफेरल- वे बनाया है. जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश जाने वाले वाहन बिना दिल्ली में आए ही उत्तर प्रदेश चले जाते हैं. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने कई ऐसे स्थान की पहचान की है. जहां पर जाम लगता है. इसकी वजह से वहां पर प्रदूषण रहता था. दिल्ली सरकार ने ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां लगने वाले जाम को वैकल्पिक रास्तों के सहारे खत्म करने का प्रयास किया है. इससे भी प्रदूषण में कमी आई है. उन्होंने कहा कि बाहरी दिल्ली में एक दो एकड़ का ऐसा प्लांट लगाया जा रहा है. जहां पर वेस्ट सामान को संग्रहित कर उनका निपटारा किया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कूड़े में आग लगने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. उससे भी प्रदूषण में कमी आई है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-arvind-kejriwal-announced-winter-plan-and-said-that-delhi-will-be-generator-free-this-time-too-there-will-be-a-ban-on-firecrackers-on-diwali/feed/ 0 2721
Common mobility card may start in DTC buses from November https://www.delhiaajkal.com/common-mobility-card-may-start-in-dtc-buses-from-november/ https://www.delhiaajkal.com/common-mobility-card-may-start-in-dtc-buses-from-november/#respond Sat, 23 Sep 2023 15:30:31 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2643 डीटीसी बस में नवंबर से शुरू हो सकता है कॉमन मोबिलिटी कार्ड

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली

दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में कॉमन मोबिलिटी कार्ड को पूरी तरह से प्रभावी बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने अपनी योजना को गति देना शुरू कर दिया है. इसके तहत दिल्ली में डीटीसी बस में इस साल के नवंबर से कॉमन मोबिलिटी कार्ड से टिकट लेने की सुविधा देने की तैयारी की जा रही है. जबकि इसके अगले चरण में आटो और टैक्सी में भी इस कार्ड से पेमेंट को लेकर कदम उठाए जाएंगे.

इस समय मेट्रो में कॉमन मोबिलिटी कार्ड चलता है. इसे डीटीसी में प्रभावी बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली सरकार का कहना है कि यह कार्ड आने से लोगों को कई तरह के कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी. इससे डीटीसी बस की टिकट खरीद के लिए खुल्ले पैसों की समस्या का भी अंत होगा. यह कार्ड क्योंकि पार्किंग फीस देने, टोल टैक्स देने में भी प्रभावी है. साथ ही, इससे एटीएम से पैसे भी निकाले जा सकेंगे. ऐसे में लोगों को इस कार्ड के प्रभावी होने से काफी लाभ होगा.

इस समय दिल्ली में करीब 8 हजार बस डीटीसी और कलस्टर सेवा में है. इसमें से करीब 800 बस इलेक्ट्रीक है. दिल्ली में हर दिन 40 लाख से अधिक लोग डीटीसी बस में सफर करते हैं. इसमें से करीब 35 प्रतिशत महिलाएं हैं. उनके लिए डीटीसी और कलस्टर बस में नि:शुल्क यात्रा का प्रावधान है. ऐसे में हर दिन करीब 25 लाख लोग दिल्ली में डीटीसी और कलस्टर बस में टिकट लेते हैं. इस कार्ड के प्रभावी होने से इन लोगों को काफी राहत होगी. इस कार्ड के माध्यम से डीटीसी के विभिन्न पास लेने की भी सुविधाा होगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/common-mobility-card-may-start-in-dtc-buses-from-november/feed/ 0 2643