Business – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 12 Dec 2024 12:08:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Business – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Five days Praveen Natya Utsav concluded with’ RashmiRathi ‘ show https://www.delhiaajkal.com/five-days-praveen-natya-utsav-concluded-with-rashmirathi-show/ https://www.delhiaajkal.com/five-days-praveen-natya-utsav-concluded-with-rashmirathi-show/#respond Thu, 12 Dec 2024 06:31:37 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4339 रश्मिरथी के मंचन के साथ पांच दिवसीय प्रवीण स्मृति नाट्य उत्सव का समापन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 दिसंबर 2024

दिल्ली के श्रीराम सेंटर में प्रवीण संस्कृति मंच की ओर से चल रहा पांच दिवसीय प्रवीण स्मृति नाट्य उत्सव का समापन समारोह पर रश्मिरथी की संगीतमय प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर किया.
मंच पर साकार हुआ कर्ण, अर्जुन व कृष्ण का किरदार .

मंच पर प्रकाश आते ही कुंती की सामाजिक द्वंद की परकाष्ठा उभरने लगती है. सामाजिक बंधन और मजबूरियां अपने कलेजे के टुकड़ें को खुद से अलग करने पर विवश कर देता है. जो दानवीर कर्ण के रुप में अपनी ख्याति बनाता है. कुंती के किरदार निभाने दिल्ली से आयी अभिनेत्री लक्ष्मी मिश्रा किरदार के साथ न्यायसंगत दिखी और अपने अभिनय की बारीकियों से दर्शकों तक अपनी पीड़ा पहुंचाने में कामयाब रही. मंचीय प्रस्तुति में गायन मंडली की तान, मंच की आकृति व पात्रों के अभिनय ने कला -प्रेमियों को पूरे नाटक में बांधे रखा
नाटक अपने संवाद की अदायगी के साथ बढ़ता गया जो दर्शकों को अपनी ओर खींचता रहा. एक – एक कर जबरदस्त संवाद ने सभी को बांधे रखा. भगवान सभा को छोड़ चले, करके रण गर्जन घोर चले सामने कर्ण सकुचाया सा, आ मिला चकित भरमाया सा, हरि बड़े प्रेम से धर कर, ले चढ़े उसे अपने रथ पर रथ चला परस्पर बात चली – कुछ ऐसी ही गर्जन और ध्वनि करतालों के बीच नाटक रश्मिरथी का मंचन दिल्ली के श्री राम सेंटर में प्रवीण सांस्कृतिक मंच की ओर से पटना नगर निगम के सौजन्य से पाँचवी प्रस्तुति के तौर पर की गयी. जिसका निर्देशन वरिष्ठ रंग – निर्देशक रंगकर्मी विज्येंद्र कुमार टाक ने किया. खासकर कर्ण का किरदार निभाने मुंबई से आये वरिष्ठ रंगकर्मी हेमंत माहौर के अभिनय की दक्षता ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया.

नाटक के प्रायः सभी पात्र मृत्युंजय , मनीष, जहांगीर, स्पर्श, सौरव, राहुल ने वीर रस में संवाद अदायगी कर अपने किरदार को स्थापित करने में कामयाबी हासिल की. कृष्ण की भूमिका निभाने वाले डॉ कुमार विमलेंदु की उच्च श्रेणी की काबिलियत दिल्ली के दर्शकों के दिल पर छाप छोड़ने में कामयाब रहा.

रश्मिरथी राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी का खंड काव्य है. जिसमें महाभारत का अनुपम दानी कर्ण का चित्रण मिलता है. रश्मिरथी का अर्थ होता है ,सूर्य की किरणों का रथ. सूर्य के बेटे कुंती पुत्र महारथी कर्ण का यशोगान करना ही काव्य का उद्देश्य है. कर्ण की कथा की पृष्टभूमि में वह अपनी माँ से ठुकराया हुआ पात्र है. कर्ण की माँ कुमारी थी तब कर्ण का जन्म हुआ. लोक मर्यादा की रक्षा के लिए कुंती ने अपने नवजात शिशु को एक मंजूषा में बंद करके नदी में बहा दिया. वह मंजूषा अधिरथ नाम के सूत को मिली. अधिरथ संतान भाग्य से वंचित था. मंजूषा में कर्ण-कुंडल से युक्त तेजोमय शिशु को देखकर अत्यंत प्रसन्न हो गया. अधिरथ और उनकी पत्नी राधा दोनों अति प्यार से बच्चे को लालन-पालन करने लगे. बच्चे का नाम कर्ण पड़ा. राधा के पालित होने से कर्ण का दूसरा नाम पड़ा राधेय.

कथा अति प्राचीन काल की है. हस्तिनापुर का प्रतापी राजा ययाति था. उनके बाद उनका छोटा पुत्र पुरु राजा बना. पुरु वंश में भरत हुए. आगे इसी वंश में कुरु पैदा हुए. उनके नाम से उनके वंशज कौरव कहलाए गए. द्वापर युग के अंत में महात्मा शांतनु का जन्म हुआ. शांतनु और गंगा की शादी हुई. शांतनु का पुत्र था देवव्रत. कुंती को विवाह के पहले ही कर्ण का जन्म हुआ. कुंती ने लोक लज्जा से बचने शिशु को एक मंजूषा में बंद करके नदी में बहा दिया. वही रश्मिरथी का नायक कर्ण है.

पांडू ऋषी के शाप के कारण स्त्री से शारीरिक सम्बन्ध नहीं रख सकते. पांडू ने कुंती से संतानोत्पत्ति के लिए आग्रह किया. कुंती को शादी के पहले ही एक मन्त्र मालूम था. जिसके बल अविवाहिता को कर्ण का जन्म हुआ. अब उसी मन्त्र से धर्मराज को बुलाया और युधिष्ठिर का जन्म हुआ. पवन देव से भीम और इंद्र से अर्जुन का जन्म हुआ. माद्री के गर्भ से अश्विनी कुमारों की दया से दो पुत्र हुए -नकुल और सहदेव.

पांडू के निधन होते ही कुंती ने पाँचों पुत्रों का पालन पोषण किया.
धृतराष्ट्र के सौ पुत्र हुए. बचपन से ही पांडू पुत्र और धृतराष्ट्र के पुत्रों में द्वेष भाव और दुश्मनी थी. धृतराष्ट्र का बड़ा पुत्र दुर्याेधन था. युधिष्ठिर ने आधा राज्य माँगा तो दुर्याेधन ने नहीं कह दिया. कृष्ण दूत बनकर गये तो दुर्याेधन ने कहा –हे कृष्ण सुई के नूक बराबर की भूमि भी पांडवों के लिए नहीं दूँगा. अब पांडव युद्ध करने विवश हो गए.

रश्मिरथी का उद्देश्य कर्ण की कीर्ति दर्शाना है. इसमें दिनकर जी को पूरी सफलता मिली है. नाटक के कई संवाद ज्वलंत सवाल खड़े करते हैैं. जिनमें ऊँच नीच का भेद न माने ,वही श्रेष्ठ ज्ञानी है, दया -धर्म जिसमें हो ,सबसे वही पूज्य प्राणी है. महाभारत का युद्ध धर्मयुद्ध था या नहीं, उपंसहार यह निकलता है कि कोई भी युद्ध धर्मयुद्ध नहीं हो सकता.

पूरे महोत्सव की सफलता का पूरा श्रेय सीता साहू,महापौर , पटना नगर निगम, हरजोत कौर बम्हरा (भा.प्र.से.) अपर मुख्य सचिव, समाज कल्याण विभाग, अनिमेष पाराशर,नगर आयुक्त, पटना नागर निगम डॉक्टर अजय कुमार पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आई एम ए एवं इस कार्यक्रम के संयोजक इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी पार्षद सह सदस्य शसक्त स्थायी समिति पटना नगर निगम को जाता है . और कार्यक्रम के अंत में इस बार का प्रवीण स्मृति सम्मान बिहार के ही रहने वाले युवा रंगकर्मी राजीव रंजन झा को देने का ऐलान मंच से किया गया.

पात्र परिचय
कर्ण – हेमंत माहौर
कृष्ण / सूत्रधार – डॉ कुमार विमलेंदु
कुंती – लक्ष्मी मिश्रा
इंद्र – राजू मिश्रा
परशुराम / सूत्रधार – मृत्युंजय प्रसाद
अर्जुन / सूत्रधार – ब्रजेश शर्मा
दुर्याेधन / सूत्रधार – जहांगीर खान
भीष्म/ शल्य / सूत्रधार – स्पर्श मिश्रा
सूत्रधार – सेंटी कुमार
कृपाचार्य / सूत्रधार – राहुल रंजन
अश्वसेन – प्रतिमा कुमारी

मंच परे
परकशनः अभिषेक राज ड्रामेबाज
ढोलक – कुमार स्पर्श
सारंगी – अनीश मिश्रा
पार्श्व गायन – प्रतिमा कुमारी , प्रिंस , अपराजिता मिश्रा l
प्रकाश परिकल्पना – राहुल कुमार रवि
कॉस्ट्यूम – अंकिता शर्मा
रूप सज्जा – जितेंद्र जीतू
संगीत परिकल्पना – रोहित चंद्रा
सहायक निर्देशकरू हरी शंकर रवि
मार्गदर्शन – अशोक तिवारी
परिकल्पना एवं निर्देशनः बिज्येंद्र कुमार टांक

]]>
https://www.delhiaajkal.com/five-days-praveen-natya-utsav-concluded-with-rashmirathi-show/feed/ 0 4339
Kalyan Barua Journalism Awards Organized In Delhi https://www.delhiaajkal.com/kalyan-barua-journalism-awards-organized-in-delhi/ https://www.delhiaajkal.com/kalyan-barua-journalism-awards-organized-in-delhi/#respond Thu, 12 Dec 2024 06:27:04 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4334 दिल्ली में आयोजित हुआ “कल्याण बरूआ पुरस्कार 2024”

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 दिसंबर 2024

दूसरे कल्याण बरूआ पुरस्कारों से पूर्वोत्तर राज्यों के छह पत्रकारों को बुधवार को एक रंगारंग कार्यक्रम में सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में उपस्थिति केंद्रीय विदेश मंत्रालय और वस्त्र मंत्रालय के राज्य मंत्री पबित्रा मार्गरेटा ने कहा, “स्व. कल्याण बरूआ ने असम और पूर्वोत्तर की आवाज को राष्ट्रीय स्तर पर ईमानदारी, समर्पण और अडिग प्रतिबद्धता के साथ प्रस्तुत किया. मैं सभी पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को विभिन्न श्रेणियों में शुभकामनाएं देता हूं. ”

कुल छह पत्रकारों को दूसरे कल्याण बरूआ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मुदीना अख्तर (फ्रीलांस पत्रकार) को प्रिंट मीडिया श्रेणी में पुरस्कार मिला. वहीं , मृदुस्मंता बोरूआ (प्रतिदिन टाइम्स) को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त हुआ. डॉ. क्षेत्रिमायुम चित्रभानु देवी (इंफाल रिव्यू ऑफ आर्ट्स एंड पॉलिटिक्स) को डिजिटल मीडिया श्रेणी में पुरस्कार मिला. वरिष्ठ पत्रकार किशोर सेराम को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. फरहाना अहमद (द असम ट्रिब्यून) को मानव तस्करी और मजबूरी में पलायन पर उनके लेखों के लिए प्रिंट मीडिया श्रेणी में विशेष उल्लेख प्राप्त हुआ. जबकि अपारमिता दास को स्टिल फोटोग्राफी श्रेणी में उनके फोटो निबंध के लिए विशेष उल्लेख प्राप्त हुआ.

पूर्व राष्ट्रीय सचिव भाजपा और ‘माई होम इंडिया’ के संस्थापक सुनील देवधर ने कहा, “ऐसे पुरस्कार, जैसे कि कल्याण बरूआ पुरस्कार, निश्चित रूप से नवोदित पत्रकारों को समर्पण के साथ काम करने और पूर्वोत्तर के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगे.”

यह पुरस्कार समारोह उत्तर-पूर्व मीडिया फोरम (NEMF) और माई होम इंडिया द्वारा सह-आयोजित किया गया था.

सुनील देवधर ने कहा, “कल्याण बरूआ एक सच्चे पत्रकार थे. जिन्होंने हमेशा पूर्वोत्तर के बारे में सोचा और अपनी लेखनी के माध्यम से क्षेत्र को उजागर करने का काम किया. ”

कल्याण बरूआ पुरस्कार उन पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को दिए जाते हैं. जो पूर्वोत्तर क्षेत्र को रिपोर्टिंग और कहानी सुनाने के जरिए प्रमोट करने के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों में या पूर्वोत्तर में कार्यरत हैं.
यह पुरस्कार समारोह स्व. कल्याण बरूआ की जयंती पर आयोजित किया गया था. जो ‘द असम ट्रिब्यून’ से 27 वर्षों से अधिक समय तक जुड़े रहे थे. 2021 में कोविड-19 के कारण वे और उनकी पत्नी निलाक्षी भट्टाचार्य का निधन हो गया था. कल्याण बरूआ पुरस्कार की घोषणा 2022 में की गई थी.

दूसरे कल्याण बरूआ पुरस्कारों के लिए पूरे देश से कई नामांकनों की प्राप्ति हुई. जिसके बाद पुरस्कारों के निर्णायक मंडल ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया सहित तीन श्रेणियों में पुरस्कार तय किए.
निर्णायक मंडल में वरिष्ठ पत्रकार और प्रमुख व्यक्तित्व शामिल थे: उत्तपाल बोरपुजारी, मौशुमी चक्रवर्ती, संदीप फुकन, प्रो. शश्वती गोस्वामी और संगीता बरूआ पीशारोती. इन सभी ने मार्किंग प्रणाली का पालन करते हुए नामांकनों का मूल्यांकन किया. प्रत्येक निर्णायक को हर प्रविष्टि को 20 अंक देने का अवसर था और प्रत्येक प्रविष्टि को कुल 120 अंकों के आधार पर आंका गया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kalyan-barua-journalism-awards-organized-in-delhi/feed/ 0 4334
CSC and Confederation of All India Traders Partner for Last-Mile Financial Empowerment https://www.delhiaajkal.com/csc-and-confederation-of-all-india-traders-partner-for-last-mile-financial-empowerment/ https://www.delhiaajkal.com/csc-and-confederation-of-all-india-traders-partner-for-last-mile-financial-empowerment/#respond Wed, 11 Dec 2024 09:45:09 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4319 सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के माध्यम से भारत को सशक्त करने ते लिये सीएससी और कैट ने मिलाया हाथ

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
5 दिसंबर 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोगों को सामाजिक सेवा योजनाओं से सशक्त बनाने के विजन के तहत, नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में अयोजित एक समारोह के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के अंतर्गत सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड और कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए. इस साझेदारी का उद्देश्य देश भर में अंतिम छोर तक लाभार्थियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है.

यह रणनीतिक साझेदारी भारत भर के व्यापारियों और नागरिकों को केंद्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत लोगों को पंजीकरण में सहायता प्रदान कर सशक्त करेगी. जिनमें मुख्य रूप से :
• राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस)
• प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना
• अटल पेंशन योजना
• प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
• लखपति दीदी और डिजी सखी योजना
• प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना
• प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और अन्य अनेक योजनाएं शामिल है.

इस पहल के तहत, सीएससी कैट के साथ साझेदारी करते हुए बड़ी मात्रा में शिविरों का आयोजन करेगा. जिससे इन योजनाओं को सीधे व्यापारियों और आम जनता तक पहुंचाया जाएगा. इसका उद्देश्य लाखों लोगों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करना और सरकारी कल्याणकारी योजनाओं तक उनकी पहुंच को सरल बनाना है.

सीएससी एसपीवी, जो डिजिटल इंडिया मिशन का एक प्रमुख हिस्सा है, पूरे देश में लगभग 6 लाख सीएससी केंद्र संचालित करता है. ये केंद्र डिजिटल और वित्तीय रूप से समावेशी भारत की रीढ़ के रूप में कार्य करते हैं और सरकारी योजनाओं को दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

कैट, जो 48,000 से अधिक व्यापारी एसोसिएशन तथा फेडरेशन के माध्यम से देश भर के 9 करोड़ से अधिक व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करता है. व्यापारिक समुदाय और अन्य व्यावसायिक लाभार्थियों के कल्याण और विकास के प्रति समर्पित है. यह समझौता ज्ञापन व्यापारियों और अन्य वर्गों के लिए व्यापक सामाजिक और वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के कैट के मिशन के साथ मेल खाता है और उनकी आर्थिक भूमिका को और मजबूत करता है.

इस अवसर पर, कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एव चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की यह समझौता ज्ञापन भारत के व्यापारिक समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. छोटे व्यापारी लंबे समय से भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ रहे हैं. लेकिन वे अक्सर जागरूकता और पहुंच की कमी के कारण सरकारी कल्याण योजनाओं का लाभ उठाने में असमर्थ रहे हैं. सीएससी और कैट के बीच यह साझेदारी सुनिश्चित करेगी कि ये महत्वपूर्ण योजनाएं—पेंशन से लेकर उद्यमशीलता समर्थन तक—देश के हर कोने तक, विशेष रूप से छोटे व्यापारियों तक पहुंचे.”

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया ने कहा की सीएससी के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और कैट के 9 करोड़ से अधिक व्यापारियों के व्यापक नेटवर्क की संयुक्त पहुंच के साथ, यह पहल न केवल लाखों व्यापारियों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करेगी बल्कि एक अधिक समावेशी और सामाजिक रूप से सशक्त व्यापारिक समुदाय को बढ़ावा देगी. यह साझेदारी वित्तीय समावेशन के सरकार के दृष्टिकोण को दर्शाती है और एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.”

सीएससी ई-गवर्नेंस के प्रबंध निदेशक और सीईओ, संजय राकेश ने कहा:
“लगभग 6 लाख वीएलई के साथ, सीएससी की 15 साल की यात्रा सामाजिक उत्थान के लिए सामुदायिक और गैर-सरकारी सेवा वितरण की शक्ति को दर्शाती है. हमारा लक्ष्य दूरदराज के क्षेत्रों में स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाकर उनके जीवन में बदलाव लाना है. यह समझौता सामाजिक सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने में सीएससी की भूमिका को और मजबूत करता है.”

इस कार्यक्रम में सीएससी एसपीवी के वरिष्ठ अधिकारियों, कैट के प्रतिनिधियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. जो तकनीक-आधारित और सामाजिक रूप से प्रभावशाली पहलों के माध्यम से भारत के व्यापारिक समुदाय को सशक्त बनाने के प्रति उनकी साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/csc-and-confederation-of-all-india-traders-partner-for-last-mile-financial-empowerment/feed/ 0 4319
Jio connected 8 Lakh houses in UP west area with Jio Air Fiber & Jio Fiber https://www.delhiaajkal.com/jio-connected-8-lakh-houses-in-up-west-area-with-jio-air-fiber-jio-fiber/ https://www.delhiaajkal.com/jio-connected-8-lakh-houses-in-up-west-area-with-jio-air-fiber-jio-fiber/#respond Thu, 05 Dec 2024 04:22:20 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4272 रिलायंस जियो ने उत्तर प्रदेश पश्चिम सेवा क्षेत्र में 8 लाख से अधिक घरों को जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर से जोड़ा

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
4 दिसंबर 2024

रिलायंस जियो की जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर सेवाओं ने उत्तर प्रदेश पश्चिम सेवा क्षेत्र, जिसमें उत्तराखंड भी शामिल है, में 8 लाख से अधिक घरों को हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड (वाई-फाई) से जोड़ा है. ग्राहक फाइबर सेवाओं के जरिए अब विश्व स्तरीय मनोरंजन से भी जुड़ गए हैं.

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी हालिया डेटा के अनुसार उत्तर प्रदेश पश्चिम सेवा क्षेत्र में 8 लाख 25 हजार घर जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर से जुड़े हुए हैं. इस उपलब्धि को पाने वाला रिलायंस जियो उत्तर प्रदेश पश्चिम सेवा क्षेत्र में पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है. जिसने कुल वायरलाइन ग्राहकों की 69% बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है.

ट्राई की इस रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो उत्तर प्रदेश पश्चिम सेवा क्षेत्र में कुल ग्राहकों की संख्या और राजस्व के मामले में नंबर 1 ऑपरेटर बना हुआ है. रिलायंस जियो 2.38 करोड़ से अधिक वायरलेस ग्राहकों के साथ सेवा क्षेत्र का सबसे बड़ा ऑपरेटर बना हुआ है.

जियो फाइबर की भारी मांग और तेजी से विकास के लिए इसके ट्रिपल प्ले कॉम्बिनेशन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जिसमें 30 एमबीपीएस से 1 जीबीपीएस तक की अल्ट्रा-हाई स्पीड इंटरनेट (वाई-फाई), असीमित लोकल और एसटीडी कॉलिंग के साथ स्मार्टफोन फिक्स्ड लाइन सेवाएं और विभिन्न प्लान- श्रेणियों के तहत नेटफ्लिक्स-बेसिक, अमेज़ॅन प्राइम लाइट, डिज़नी + हॉटस्टार, ज़ी5, जियो सिनेमा प्रीमियम और सोनीलिव जैसे 15 से अधिक सबसे लोकप्रिय ओटीटी ऐप तक पहुंच शामिल है.

हाल ही में लॉन्च जियो एयर फाइबर, भारत की नवीनतम होम वाई-फाई और मनोरंजन सेवा को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में उपभोक्ताओं ने हाथों हाथ लिया है. अक्सर घरों तक ऑप्टिकल फाइबर को पहुँचाने के दौरान आने वाली जटिलताओं और कनेक्टिविटी में देरी की चुनौतियों को जियो एयर फाइबर ने सुलझा दिया है. जिससे क्षेत्र का डिजिटल बुनियादी ढांचा सुदृढ़ हुआ है.

599 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाले, जियो एयर फाइबर के विभिन्न प्लान 30एमबीपीएस से 1जीबीपीएस तक की गति पर असीमित डेटा (1000जीबी तक) प्रदान करते हैं. इन प्लान के तहत, ग्राहकों को 800 से अधिक डिजिटल चैनलों और 15 से अधिक ऐप्स तक की सदस्यता मिलती है. ग्राहक अब अपने नजदीकी रिटेल आउटलेट से इस सेवा के लिए बुकिंग कर सकते हैं. 20,000 से अधिक जियो प्रीमियम रिटेल आउटलेट और जियो स्टोर इस सेवा की बुकिंग के लिए सहायता प्रदान कर रहे हैं.

जो ग्राहक जियो ट्रू 5जी सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं. उनके लिए जियो ने 1,111/- रुपये की एंट्री कीमत पर 50 दिनों का एक विशेष जियो एयर फाइबर/ फाइबर प्लान लॉन्च किया है, ताकि अधिक से अधिक परिवार के सदस्य हाई स्पीड ब्रॉडबैंड (वाई-फाई), होम एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकें और इसका लाभ उठा सकें.

रिलायंस जियो ने हाल ही में जियो एयर फाइबर/ फाइबर ग्राहकों के लिए “जियो टीवी प्लस 2 इन 1 ऑफर” पेश किया है. इस ऑफर के तहत, ग्राहक 1 कनेक्शन के साथ 2 टीवी कनेक्ट कर सकते हैं. जियो टीवी प्लस जो अब तक केवल जियो सेट टॉप बॉक्स के ज़रिए उपलब्ध था. अब सभी प्रमुख स्मार्ट टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर मुफ़्त डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. जियो टीवी प्लस ऐप में कंटेंट एक्सेस करने के लिए किसी सेट टॉप बॉक्स या अतिरिक्त कनेक्शन की ज़रूरत नहीं है. जियो टीवी प्लस ऐप 10 से अधिक भाषाओं और 20 से अधिक विधाओं जैसे कॉमेडी, न्यूज़, स्पोर्ट्स आदि में 800 से अधिक डिजिटल टीवी चैनलों तक पहुँच प्रदान करती है. इसके अतिरिक्त, उपयोगकर्ता एक ही लॉगिन के साथ 13 से अधिक लोकप्रिय ओटीटी ऐप्स से कंटेंट देख सकते हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/jio-connected-8-lakh-houses-in-up-west-area-with-jio-air-fiber-jio-fiber/feed/ 0 4272
RIL Tops In Media Visibility Ranking https://www.delhiaajkal.com/ril-tops-in-media-visibility-ranking/ https://www.delhiaajkal.com/ril-tops-in-media-visibility-ranking/#respond Wed, 04 Dec 2024 16:11:44 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4267 रिलायंस इंडस्ट्रीज़ मीडिया विज़िबिलिटी रैंकिंग में भारत की नंबर वन कंपनी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
1 दिसंबर 2024

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ राजस्व, मुनाफ़े, मार्केट वैल्यू और सोशल इंपैक्ट के मामले में तो आगे है ही, विज़िकी के 2024 में विज़िबिलिटी इंडेक्स में भी ये भारत की सबसे अग्रणी कंपनी है. विज़िकी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने वाली मीडिया इंटेलिजेंस कंपनी है. जो ये देखती है कि समाचारों में सबसे ज़्यादा कौनसी कंपनी बनी हुई है.

रिलायंस सुर्खियों में लगातार बनी रहती है और इसने इस मामले में कई बैंकिंग, फ़ाइनेंस और उपभोक्ता वस्तु बनाने वाली कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. विज़िकी का कहना है कि 2024 में रिलायंस का न्यूज़ स्कोर 100 में से 97.43 रहा. 2023 में ये 96.46 था, 2022 में 92.56 और 2021 में 84.9 और इन पाँचों साल में रिलायंस भारत में नंबर 1 बनी रही.

बाक़ी कंपनियों से तुलना की जाए तो रिलायंस देश की कई बड़ी कंपनियों से काफ़ी आगे है. जहाँ रिलायंस का न्यूज़ स्कोर 97.43 रहा. वहीं , दूसरे नंबर पर आए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का स्कोर है 89.3, एचडीएफ़सी बैंक का 86.24, वन97 कम्युनिकेशंस का 84.63, आईसीआईसीआई बैंक का 84.33 और ज़ोमैटो का 82.94.

विज़िकी न्यूज स्कोर में भारती एयरटेल सातवें स्थान पर है और उसके बाद हैं इंफ़ोसिस, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ और चालीसवें स्थान पर है अडानी ग्रुप.
विज़िकी न्यूज़ स्कोर तय करते समय देखा जाता है कि कंपनी न्यूज़ में कितनी बनी रहती है. वह कितनी सुर्ख़ियों में आती है. कितनी जगहों पर वह छपी है और प्रकाशित सामग्री कितने लोगों तक पहुँच रही है. सबसे अधिक न्यूज़ स्कोर 100 होता है और इस अध्ययन में 4 लाख प्रकाशनों को शामिल किया जाता है. इतने सारे प्रकाशनों को पढ़ने और उसके विश्लेषण के लिए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, बिग डेटा, मशीन लर्निंग और मीडिया इंटेलिजेंस का उपयोग कर तय किया जाता है कि कंपनी का न्यूज़ स्कोर क्या है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ril-tops-in-media-visibility-ranking/feed/ 0 4267
MP Khandelwal appraised Banking Law Amendments https://www.delhiaajkal.com/mp-khandelwal-appraised-banking-law-amendments/ https://www.delhiaajkal.com/mp-khandelwal-appraised-banking-law-amendments/#respond Tue, 03 Dec 2024 15:36:43 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4255 बैंकिंग कानून संशोधन मोदी सरकार की बेहतर बैंकिंग सुविधाएं सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
3 दिसंबर 2024

चांदनी चौक से सांसद और कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने संसद द्वारा पारित बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक का स्वागत किया है और इसे बैंकिंग क्षेत्र को मजबूत करने और उसकी कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में सराहनीय कदम बताया है. उन्होंने कहा कि यह कदम मोदी सरकार की मजबूत वित्तीय प्रणाली विकसित करने, बेहतर शासन सुनिश्चित करने और उद्योग द्वारा झेली जा रही समकालीन चुनौतियों का समाधान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. ऐसे प्रगतिशील सुधार भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रगति और मजबूती में महत्वपूर्ण योगदान देंगे.

खंडेलवाल ने कहा कि यह विधेयक भारत के वित्तीय क्षेत्र के आधुनिकीकरण में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. यह विधेयक शासन को मजबूत करने, संचालन की दक्षता बढ़ाने और वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई प्रगतिशील प्रावधानों को प्रस्तुत करता है.

उन्होंने कहा कि इस विधेयक का प्रभाव दूरगामी होगा. जिससे लोगों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी. रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और वित्तीय प्रणाली में विश्वास बढ़ेगा. यह एक दूरदर्शी कदम है. जो सरकार की एक मजबूत और समावेशी अर्थव्यवस्था बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/mp-khandelwal-appraised-banking-law-amendments/feed/ 0 4255
Kejriwal not visited a single slum in last one decade – Vishnu Mittal https://www.delhiaajkal.com/not-even-once-in-ten-years-has-kejriwal-visited-a-slum-vishnu-mittal/ https://www.delhiaajkal.com/not-even-once-in-ten-years-has-kejriwal-visited-a-slum-vishnu-mittal/#respond Thu, 28 Nov 2024 15:59:25 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4236 दस साल में एक बार भी किसी झुग्गी में नहीं गए केजरीवाल – विष्णु मित्तल

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
26 नवंबर 2024

दिल्ली भाजपा के महामंत्री विष्णु मित्तल ने संविधान दिवस के मौक़े पर आनंद विहार जेजे कैम्प में रात्रि प्रवास किया. इस मौक़े पर उन्होंने बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब का संविधान गरीब, दलित, वंचित , पिछड़ों के लिए सुरक्षा कवच है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में इस कवच को मज़बूत बनाये रखने के लिए बहुत से काम किए हैं।.

उन्होंने कहा कि गरीब आम आदमी की बात करके सत्ता में आये केजरीवाल अपने शासन के दौरान कभी किसी झुग्गी में नहीं गए. वह गुमराह करके लोगों का वोट लेते रहे.
मित्तल ने कहा कि आजकल केजरीवाल फ्री रेवड़ी बाँटने की बात कर रहे हैं. उनकी फ्री रेवड़ी दिल्ली में गंदा पानी और बिजली के बिल के नाम पर हो रहा धोखा है.

झुग्गी प्रवास के दौरान विष्णु मित्तल ने वहाँ के लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या जानी और संकल्प व्यक्त किया कि बीजेपी सरकार में झुग्गी को बुनियादी सुविधाओं के लिहाज़ से आदर्श बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इस मौक़े पर बच्चों के लिए खेलकूद का आयोजन भी किया गया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/not-even-once-in-ten-years-has-kejriwal-visited-a-slum-vishnu-mittal/feed/ 0 4236
Rochdale Pioneers Award of The International Cooperative Alliance (ICA) bestowed to Dr. U.S. Awasthi, MD, IFFCO. https://www.delhiaajkal.com/rochdale-pioneers-award-of-the-international-cooperative-alliance-ica-bestowed-to-dr-u-s-awasthi-md-iffco/ https://www.delhiaajkal.com/rochdale-pioneers-award-of-the-international-cooperative-alliance-ica-bestowed-to-dr-u-s-awasthi-md-iffco/#respond Wed, 27 Nov 2024 08:38:09 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4224 इफको के एमडी डॉ. उदय शंकर अवस्थी प्रतिष्ठित रोशडेल पायनियर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
26 नवंबर 2024।

इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी को प्रतिष्ठित रोशडेल पायनियर्स अवार्ड 2024 प्रदान किया गया है. डॉ. वर्गीस कुरियन के बाद यह पुरस्कार पाने वाले डॉ. अवस्थी दूसरे भारतीय हैं. डॉ. कुरियन को वर्ष 2001 में यह पुरस्कार प्रदान किया गया था. रोशडेल पायनियर्स अवार्ड इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस (आईसीए) द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है. इस अवार्ड की शुरुआत वर्ष 2000 में हुई थी. इसका उद्देश्य एक व्यक्ति या विशेष परिस्थितियों में एक सहकारी संगठन को मान्यता देना है. जिसने नवीन और वित्तीय रूप से टिकाऊ सहकारी गतिविधियों में योगदान दिया है. जिससे उनके सदस्यों को काफी लाभ हुआ है.

केमिकल इंजीनियर डॉ. अवस्थी 1976 में इफको में नियुक्त हुए. उनके नेतृत्व में इस सहकारी संस्था ने अपनी उत्पादन क्षमता में 292% और शुद्ध संपत्ति में 688% की वृद्धि की. उनके नेतृत्व में इफको ने विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में कदम रखा है. अपने व्यवसाय में विविधता लाई है और भारत के किसानों के लिए सफलतापूर्वक नवाचार और स्वदेशी नैनो उर्वरक विकसित किया है.

आईसीए के अध्यक्ष एरियल ग्वार्को ने भारत में पहली बार आयोजित हो रहे आईसीए के वैश्विक सहकारी सम्मेलन में एक विशेष समारोह के दौरान 25 नवंबर को डॉ. अवस्थी को यह पुरस्कार प्रदान किया. इफको लिमिटेड आईसीए और केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की साझेदारी में आईसीए महासभा और वैश्विक सहकारी सम्मेलन 2024 की मेजबानी कर रहा है. यह सम्मेलन नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है. जो 30 नवंबर, 2024 को समाप्त होगा.

पुरस्कार ग्रहण करने के बाद इफको के एमडी डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने कहा, “मैं इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह पुरस्कार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सहकार से समृद्धि” के दृष्टिकोण का प्रतीक है. साथ ही यह माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में इफको के असाधारण प्रयासों को उजागर करता है. हम भारत के सहकारी आंदोलन को वैश्विक मंच पर मजबूती प्रदान करने के उनके दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित हैं. मैं इस सम्मान के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (आईसीए) का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. जो हमें विश्व स्तर पर सहकारी भावना को बनाए रखने और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है.”

डॉ. अवस्थी ने कहा, “इफको ने नैनो डीएपी और नैनो यूरिया (तरल) जैसे नैनो उर्वरकों के माध्यम से टिकाऊ कृषि का समर्थन किया, कृषि पद्धतियों में बदलाव किया और पर्यावरण-अनुकूल समाधानों की मांग को पूरा किया है. स्वदेशी नैनो उर्वरकों ने लॉजिस्टिक मुद्दों से निपटने, भारत की उर्वरक आयात निर्भरता कम करने और भारी पैकेजिंग को कॉम्पैक्ट बोतलों से बदल दिया. इन नवाचारों ने मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार किया. किसानों की लाभप्रदता को बढ़ावा दिया और पर्यावरण की दृष्टि से जिम्मेदार खेती को बढ़ावा दिया है.“ इफको के नए स्वदेशी उत्पाद नैनो यूरिया (तरल) और नैनो डीएपी (तरल) का उपयोग अब पूरे देश के किसान खुशी से कर रहे हैं. भारत के हर कोने और कुछ अन्य देशों, विशेष रूप से पड़ोसी देशों के किसानों द्वारा व्यापक रूप से इसे स्वीकार किया जा रहा है. नैनो उर्वरकों की आपूर्ति के लिए अन्य देश भी इफको से संपर्क कर रहे हैं. भविष्य में हम 25 और देशों में नैनो उर्वरक निर्यात करने की योजना बना रहे हैं.”

इफको ने नैनो डीएपी (तरल) की 44 लाख बोतलों का उत्पादन और नैनो यूरिया (तरल) की 2.04 करोड़ से अधिक बोतलें बेचकर उल्लेखनीय परिचालन सफलता हासिल की है. इसने 80,000 क्षेत्रीय प्रदर्शन आयोजित किए, 80,000 से अधिक किसानों और 1,500 ग्रामीण उद्यमियों को प्रशिक्षण दिया. इफको का कुल उर्वरक उत्पादन 88.95 लाख टन तक पहुंच गया. जिसमें 48.85 लाख टन यूरिया और 40.10 लाख टन एनपीके, डीएपी, डब्ल्यूएसएफ और विशेष उर्वरक शामिल हैं. जबकि घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बिक्री कुल 112.26 लाख टन रही. इससे जैविक और रासायनिक उर्वरक के उपयोग में और वृद्धि हुई है

]]>
https://www.delhiaajkal.com/rochdale-pioneers-award-of-the-international-cooperative-alliance-ica-bestowed-to-dr-u-s-awasthi-md-iffco/feed/ 0 4224
Noida-Based Company Corporate Infotech Secures ONGC IT Infrastructure Contract. https://www.delhiaajkal.com/noida-based-company-corporate-infotech-secures-ongc-it-infrastructure-contract/ https://www.delhiaajkal.com/noida-based-company-corporate-infotech-secures-ongc-it-infrastructure-contract/#respond Wed, 20 Nov 2024 08:43:46 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4199 नोएडा की कंपनी कॉरपोरेट इन्फोटेक को मिला ओएनजीसी आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का अनुबंध

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
20 नवंबर 2024

नोएडा की टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन कंपनी कॉरपोरेट इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड (CIPL) ने बताया कि उसे भारत की सरकारी कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) से एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. यह प्रोजेक्ट 98 करोड़ रुपये का है. इसमें ओएनजीसी का आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड किया जाएगा. इस काम को ‘पे-पर-यूज’ मॉडल पर किया जाएगा. यह सात सालों में, यानी सितंबर 2031 तक पूरा होगा. इस परियोजना का उद्देश्य दिल्ली में अपने कॉरपोरेट इन्फोकॉम डेटा सेंटर (सीआईडीसी) के साथ-साथ गुजरात के वडोदरा में डिजास्टर रिकवरी साइट पर (सीआईडीसी) ओएनजीसी के आईटी हार्डवेयर बुनियादी ढांचे को बढ़ाना है.

ONGC के डिजिटल बदलाव की यात्रा में CIPL का अहम योगदान

ONGC के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को सपोर्ट करने के लिए यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. यह कंपनी के ऑपरेशन्स को फ्यूचर-प्रूफ बनाएगा और यह सुनिश्चित करेगा कि डाटा रीप्लिकेशन, डिजास्टर रिकवरी और एप्लिकेशन मैनेजमेंट जैसी सेवाएं बिना किसी रुकावट के चलती रहें. इससे सरकारी कंपनी के कामकाज में सुधार और सुरक्षा दोनों बढ़ेंगे.

CIPL के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO विनोद कुमार ने कहा, “यह प्रोजेक्ट हमारी काबिलियत को दिखाता है कि कैसे हम जटिल आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को मैनेज कर सकते हैं और उपभोग आधारित (कंजम्पशन-बेस्ड) समाधान दे सकते हैं. पिछले कुछ सालों में हमने ऐसे प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूरे किये हैं.”

CIPL की हाल की बड़ी उपलब्धियां

साल 2007 में स्थापित CIPL आज भारत की सबसे बड़ी आईटी हार्डवेयर सॉल्यूशन कंपनियों में से एक बन चुकी है. हाल ही में कंपनी ने इंडियन ऑयल से 3 साल का एक और बड़ा प्रोजेक्ट जीता है. यह प्रोजेक्ट 114 करोड़ रुपये का है. जिसमें इंडियन ऑयल के सभी डिवीजनों में आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का सालाना रखरखाव किया जाएगा. इसके अलावे भारत सरकार के एक प्रोजेक्ट गोव-ड्राइव का काम भी सीआईपीएल कर रही है. जो अपने आप में एक अतिमहत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. इसके तहत भारत सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के लिए गोपनिय कागजात-फाइल डिजिटल फॉर्मेट में यहां वहां भेजने के लिए एक सुरक्षित ड्राइव बनाया जा रहा है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/noida-based-company-corporate-infotech-secures-ongc-it-infrastructure-contract/feed/ 0 4199
RELIANCE AND DISNEY ANNOUNCE COMPLETION OF TRANSACTION TO FORM JOINT VENTURE https://www.delhiaajkal.com/reliance-and-disney-announce-completion-of-transaction-to-form-joint-venture/ https://www.delhiaajkal.com/reliance-and-disney-announce-completion-of-transaction-to-form-joint-venture/#respond Fri, 15 Nov 2024 12:45:46 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4190 रिलायंस और डिज्नी के बीच ज्वाइंट वेंचर के लिए लेनदेन पूरा

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
14 नवंबर 2024

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (“आरआईएल”), वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (“वायाकॉम 18”) और द वॉल्ट डिज़नी कंपनी (एनवाईएसई: डीआईएस) (“डिज़्नी”) ने घोषणा की कि वायाकॉम 18 के मीडिया और जियोसिनेमा व्यवसायों का स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (“एसआईपीएल”) में विलय पूरा हो गया है. एनसीएलटी मुंबई, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग और अन्य नियामक प्राधिकरणों द्वारा अनुमोदन के बाद यह घोषणा की गई. इसके अलावा रिलायंस ने ज्वाइंट वेंचर में ₹ 11,500 करोड़ (~ यूएस $ 1.4 बिलियन) का निवेश किया है. ज्वाइंट वेंचर ने वायाकॉम 18 और आरआईएल को शेयर आवंटित कर दिए हैं.

इस लेन-देन में जेवी का मूल्य पोस्ट-मनी आधार पर ₹ 70,352 करोड़ (~ यूएस $ 8.5 बिलियन) माना गया है. संयुक्त उद्यम पर आरआईएल का नियंत्रण रहेगा. इसमें आरआईएल का 16.34%, वायकॉम18 का 46.82% और डिज्नी का 36.84% हिस्सा होगा.

नीता एम. अंबानी संयुक्त उद्यम की अध्यक्ष होंगी. जबकि रणनीतिक मार्गदर्शन के लिए उदय शंकर को संयुक्त उद्यम का उपाध्यक्ष बनाया गया है.

भारत में संयुक्त उद्यम पर टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म के सबसे प्रतिष्ठित और आकर्षक मीडिया ब्रांड हैं. टीवी चैनल्स ‘स्टार’ और ‘कलर्स’ के अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ‘जियोसिनेमा’ और ‘हॉटस्टार’ दर्शकों को मनोरंजन और खेल से जुड़े कंटेंट का व्यापक विकल्प देंगे.

संयुक्त उद्यम भारत की सबसे बड़ी मीडिया और मनोरंजन कंपनियों में से एक होगी. जिसका प्रो-फॉर्मा संयुक्त राजस्व मार्च 2024 में समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए करीब ₹ 26,000 करोड़ (~US$ 3.1 बिलियन) रहा. संयुक्त उद्यम 100 से अधिक टीवी चैनल संचालित करता है और सालाना 30,000+ घंटे टीवी मनोरंजन सामग्री बनाता है. JioCinema और Hotstar डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का कुल सब्सक्रिप्शन बेस 5 करोड़ से अधिक है. संयुक्त उद्यम के पास क्रिकेट, फ़ुटबॉल और अन्य खेलों में खेल अधिकारों का एक बड़ा पोर्टफोलियो है.

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (“CCI”) ने 27 अगस्त 2024 को लेनदेन को मंजूरी दे दी थी. सीसीआई के अलावा इस सौदे को यूरोपीय संघ, चीन, तुर्की, दक्षिण कोरिया और यूक्रेन में एंटी-ट्रस्ट अधिकारियों द्वारा भी मंजूरी मिल गई है.

ज्वाइंट वेंचर पर बोलते हुए, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश डी अंबानी ने कहा, “इस ज्वाइंट वेंचर के गठन के साथ, भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग एक परिवर्तनकारी युग में प्रवेश कर रहा है. डिज्नी के साथ संबंधो के अलावा हमारी गहरी रचनात्मक विशेषज्ञता और भारतीय उपभोक्ता की हमारी बेजोड़ समझ भारतीय दर्शकों के लिए किफायती कीमतों पर बेजोड़ कंटेंट सुनिश्चित करेगी. मैं ज्वाइंट वेंचर के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इसकी सफलता की कामना करता हूं.”

वॉल्ट डिज़्नी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉबर्ट ए. इगर ने कहा, “यह हमारे साथ भारत के उपभोक्ताओं के लिए भी एक रोमांचक क्षण है क्योंकि हम इस संयुक्त उद्यम के माध्यम से देश में शीर्ष मनोरंजन संस्थाओं में से एक बना रहे हैं. रिलायंस के साथ मिलकर हम इस महत्वपूर्ण मीडिया बाज़ार में दर्शकों को मनोरंजन, खेल सामग्री और डिजिटल सेवाओं का और भी अधिक मज़बूत पोर्टफोलियो प्रदान करेंगे.”

बोधि ट्री सिस्टम्स के सह-संस्थापक उदय शंकर ने कहा, “भारत में मीडिया और मनोरंजन उद्योग में बदलाव लाने की इस यात्रा में भागीदार बनकर जेम्स और मैं उत्साहित हैं. रचनात्मकता, बदलाव और नए युग के उपभोक्ता को अभूतपूर्व स्तर का अनुभव प्रदान करने के लिए हम प्रतिबद्ध है. साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य भारत का सबसे बड़ा एकीकृत मीडिया प्लेटफ़ॉर्म बनाना है. जो अभिनव और रोमांचक तरीकों से बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगा.”

संयुक्त उद्यम का नेतृत्व तीन सीईओ करेंगे. केविन वाज़ सभी प्लेटफ़ॉर्म पर एंटरटेनमेंट ऑर्गेनाइजेशन का नेतृत्व करेंगे. किरण मणि संयुक्त डिजिटल ऑर्गेनाइजेशन का प्रभार संभालेंगे. संजोग गुप्ता संयुक्त स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन का नेतृत्व करेंगे. साथ मिलकर वे उद्योग में नए मानक स्थापित करेंगे.

एक अलग लेनदेन में, RIL ने वायाकॉम 18 में पैरामाउंट ग्लोबल की 13.01% की पूरी हिस्सेदारी ₹ 4,286 करोड़ में खरीद ली है. नतीजतन, अब वायाकॉम 18 का स्वामित्व, RIL के पास 70.49%, नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के पास 13.54% और बोधि ट्री सिस्टम्स के पास 15.97% रहेगा

]]>
https://www.delhiaajkal.com/reliance-and-disney-announce-completion-of-transaction-to-form-joint-venture/feed/ 0 4190