image_1600x_6589139119928

कैट दिल्ली में 10 जनवरी को शुरू करेगा श्री राम संवाद श्रृंखला

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
5 जनवरी 2024

22 जनवरी जैसे जैसे पास आती जा रही है. वैसे वैसे दिल्ली में श्री राम मंदिर के उत्सव को लेकर दिल्ली के बाज़ारों में गहमागहमी तेज़ी से बड़ती जा रही है. न केवल व्यापारिक बल्कि दिल्ली के सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठन भी अपने अपने स्तर पर श्री राम मंदिर से जुड़े अनेक आयोजन करने की योजना बनाने में जुटे हैं.

इसी क्रम में कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) ने दिल्ली के विभिन्न बाज़ारों में “ श्री राम संवाद कार्यक्रम” करने की एक बृहद योजना बनाई है. इन कार्यक्रमों के ज़रिये दिल्ली के सभी व्यापारिक संगठनों से अपने अपने क्षेत्र में श्री राम मंदिर से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा होगी. वहीं , 22 जनवरी को दिल्ली के सभी बाज़ारों में दीपावली जैसे माहौल को स्थापित करने की भी योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा.

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि इस श्रृंखला में पहला श्री राम संवाद आगामी 10 जनवरी को दिल्ली के वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं कैट के संरक्षक सुभाष गोयल की अध्यक्षता में नेशनल क्लब, फ़तेहपुरी पर आयोजित किया गया है. जिसमें चाँदनी चौक, खारी बावली, नया बाज़ार, कश्मीरी गेट, सदर बाज़ार , चावड़ी बाज़ार, श्रद्धानन्द मार्ग, अजमेरी गेट, लाल कुआँ एवं दरिया गंज के व्यापारिक संगठनों को आमंत्रित किया गया है.

कैट के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा ने बताया कि इसी प्रकार श्री राम संवाद का दूसरा आयोजन 12 जनवरी को दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में होगा. जिसमें दिल्ली के अन्य सभी क्षेत्रों के व्यापारिक संगठन भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में जहां व्यापारियों के साथ श्री राम मंदिर के विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा होगी. वहीं श्री राम भजनों का एक मधुर कार्यक्रम भी संगीत दुनिया के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया जायेगा. यह कार्यक्रम श्री राम संवाद और श्री राम चौकी का मिश्रण होगा. जो अपनी तरह का एक विशिष्ट आयोजन होगा.

कैट के प्रदेश महामंत्री आशीष ग्रोवर ने बताया कि आगामी दिनों में श्री राम संवाद के कार्यक्रम क़रोल बाग, अशोक विहार, कमला नगर, राजौरी गार्डन, जेल रोड, कीर्ति नगर, ग्रेटर कैलाश, ख़ान मार्केट, कनाट प्लेस, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार, जगतपुरी, शाहदरा आदि क्षेत्रों में भी किया जाना प्रस्तावित है.

कैट के संरक्षक सुभाष गोयल ने बताया कि 21 जनवरी को दिल्ली के श्री गौरीशंकर मंदिर से एक बेहद मनोरम एवं आकर्षक श्री राम शोभा यात्रा बेहद धूमधाम से निकाली जाएगी. जिसमें अनेक प्रकार की झांकियाँ होगी. जिसमें 101 महिलाएँ मंगल कलश लेकर चलेंगी. श्री राम के भजनों के कार्यक्रम रास्ते भर होंगे और यह यात्रा चाँदनी चौक, फ़तेहपुरी के बाज़ारों से होती हुई वापिस श्री गौरी शंकर मंदिर आएगी. जहां 24 घंटे का अखंड पाठ शुरू होगा तथा 22 जनवरी को श्री गौरी शंकर मंदिर के नीचे एलईडी लगाकर आम लोगों को अयोध्या धाम के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया जाएगा.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *