अगले आदेश तक दिल्ली में नहीं चलेगी बीएस—3 और बीएस—4 डीजल की गाड़ियां
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
22 दिसंबर 2023
दिल्ली में ठंड के बढ़ने के साथ ही प्रदूषण फिर बढ़ गया है. इसकी वजह से दिल्ली समेत आसपास की हवा जहरीली हो गई है. इस लगातार बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली में शुक्रवार से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है. इसके अंतर्गत कई पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. दिल्ली में शुक्रवार को शाम 5 बजे के वक्त औसत एक्यूआई 413 दर्ज किया गया है. कुल 35 स्टेशनों में से 25 स्टेशनों का एक्यूआई 400 के पार यानी गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है.
ग्रैप का तीसरा चरण लागू होने के साथ ही अब दिल्ली और आसपास के जिलों में बीएस-3 और बीएस-4 डीजल गाड़ियों के सड़क पर चलने पर रोक लगा दी गई है. केवल बीएस-6 डीजल वाहनों के चलने की अनुमति होगी. साथ ही एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके तहत एनसीआर में सभी खनन और संबंधित गतिविधियों पर रोक लग गई है. पूरे एनसीआर में कुछ परियोजनाओं को छोड़कर निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध शामिल है.