
New Delhi: Delhi Health Minister Saurabh Bharadwaj addresses a press conference, in New Delhi, Friday, Dec. 29, 2023. (PTI Photo)(PTI12_29_2023_000096B)
लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को जेल में डालना चाहती है भाजपा — सौरभ भारद्धाज
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
3 जनवरी 2024
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्धाज ने कहा है कि भाजपा आम चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहती है. यही वजह है कि उनको शराब घोटाला में फर्जी तरीके से फंसाने के लिए ईडी को जिम्मेदारी दी गई है.

इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय, ईडी, के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए. उन्हें ईडी ने तीसरा नोटिस देते हुए बुधवार को पूछताद के लिए बुलाया था. उन्होंने कहा है कि ईडी उनको यह बताए कि उनको दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है या फिर किसी आरोपी के रूप में बुलाया जा रहा है. क्या उनको किसी गवाह के रूप में बुलाया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि 19 जनवरी को राज्यसभा के चुनाव हैं. इसके बाद लोकसभा के चुनाव हैं. ऐसे में वह पूछताछ के लिए आने में समर्थ नहीं हैं. उनके पास इन चुनावों की वजह से समय नहीं है.
सौरभ भारद्धाज ने कहा कि क्या वजह है कि केवल चुनाव के समय ही नोटिस दिये जाते हैं. यही नहीं, केवल इंडिया गठबंधन के नेताओं को ही नोटिस क्यों दिये जा रहे हैं. यह भाजपा का डर है. जिसे उसने ईडी नोटिस से सार्वजनिक कर दिया है. लेकिन आम आदमी पार्टी डरेगी नहीं.