edd5kpn8_balbir-jakhar_625x300_05_March_24

आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रहे बलबीर जाखड़ ने भाजपा का दामन थामा

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
5 मार्च 2024

दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है. पिछले आम चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके बलबीर जाखड़ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. हरियाणा से आने वाले और सुप्रीम कोर्ट के वकील जाखड़ के भाजप के साथ आने से यह उम्मीद की जा रही है कि भाजपा को इसका दिल्ली के साथ हरियाणा में भी लाभ होगा.

इसके अलावा मॉडल टाउन से पार्षद रहे राज खुराना ने भी एक बार फिर से घर वापसी की है. वह आम आदमी पार्टी छोड़कर फिर से भाजपा में आ गए हैं. इसी तरह से पूजा मदान भी पूर्व पार्षद हैं. वह भी आम आदमी पार्टी में थीं. उन्होंने भी भाजपा में वापसी की. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने इन सभी नेताओं का भाजपा में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इन नेताओं के आने से लोकसभा चुनाव में हमारे सभी प्रत्याशियों की जीत के अंतर में और इजाफा होगा.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *