बैंकिंग कानून संशोधन मोदी सरकार की बेहतर बैंकिंग सुविधाएं सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
3 दिसंबर 2024
चांदनी चौक से सांसद और कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने संसद द्वारा पारित बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक का स्वागत किया है और इसे बैंकिंग क्षेत्र को मजबूत करने और उसकी कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में सराहनीय कदम बताया है. उन्होंने कहा कि यह कदम मोदी सरकार की मजबूत वित्तीय प्रणाली विकसित करने, बेहतर शासन सुनिश्चित करने और उद्योग द्वारा झेली जा रही समकालीन चुनौतियों का समाधान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. ऐसे प्रगतिशील सुधार भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रगति और मजबूती में महत्वपूर्ण योगदान देंगे.
खंडेलवाल ने कहा कि यह विधेयक भारत के वित्तीय क्षेत्र के आधुनिकीकरण में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. यह विधेयक शासन को मजबूत करने, संचालन की दक्षता बढ़ाने और वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई प्रगतिशील प्रावधानों को प्रस्तुत करता है.
उन्होंने कहा कि इस विधेयक का प्रभाव दूरगामी होगा. जिससे लोगों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी. रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और वित्तीय प्रणाली में विश्वास बढ़ेगा. यह एक दूरदर्शी कदम है. जो सरकार की एक मजबूत और समावेशी अर्थव्यवस्था बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.