अदानी के खिलाफ कोई सबूत नहीं , कांग्रेस राजनीतिक हंगामा कर रही है – मुकुल रोहतगी
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
27 नवंबर 2024
बुधवार को उद्योगपति गौतम अदानी के समर्थन में देश के दो दिग्गज वकील मुकुल रोहतगी और महेश जेठमलानी सामने आए. उन्होंने कहा कि अमेरिका की जिस रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस हंगामा कर रही है. उसमें अदानी या उनके परिवार के किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. कांग्रेस यह समस्त हंगामा केवल राजनीतिक उद्देश्य के लिए कर रही है. इन दोनों वकीलों ने कहा कि किसी भी मामले में किसी को भी अपराधी साबित करने के लिए सबूत की जरूरत होती है. लेकिन इस मामले में अदानी या उनके परिवार के किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. यह केवल उनको बदनाम करने , राजनीतिक लाभ के लिए हंगामा करने और इसके सहारे भारतीय शेयर बाजार को प्रभावित करने का एक प्रपंच है.
अमेरिका में एक रिपोर्ट आई थी. जिसमें गौतम अडानी पर सोलर ऊर्जा से संबंधित ठेका लेने के लिए रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है. इस मामले पर अदानी का पक्ष रखते हुए रोहतगी और जेठमलानी ने कहा कि अदानी समूह के प्रमुख गौतम अदानी और उनके भतीजे सागर अदानी का नाम रिश्वत देने या न्याय में बाधा डालने जैसे आरोपों में नहीं है.
यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुकुल रोहतगी ने कहा कि उन्होंने आरोप पत्र देखा है. इसमें 5 आरोप लगाए गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा अहम बात यह है कि किसी भी आरोप में अदानी का नाम नही है.
महेश जेठमलानी ने कहा है कि अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के अभियोग में भारत में रिश्वत देने को लेकर कोई सबूत पेश नहीं किया गया है. साथ ही अभियोग में यह भी नहीं बताया गया है कि भारत में किस कानून का उल्लंघन हुआ है. जेठमलानी ने कहा कि अमेरिका में अदानी समूह पर लगाए गए आरोप भारत के आर्थिक विकास की यात्रा को रोकने की साजिश है. उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.जेठमलानी ने कहा है कि कांग्रेस केवल राजनीतिक फायदे के लिए मुद्दे को उठा रही है.