वीर सिंह धिंगान कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
15 नवंबर 2024
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल—बदल का कार्यक्रम चालू है. सीमा पुरी से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर तीन बार विधायक रहने वाले वीर सिंह धिंगान ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.
कांग्रेस ने वीर सिंह धिंगान को वर्ष 2020 में भी अपना टिकट दिया था. लेकिन यहां से आम आदमी पार्टी के राजेंद्र पाल गौतम के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. पिछले दिनों राजेद्र पाल गौतम कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
यह माना जा रहा है कि वीर सिंह धिंगान ने शायद इसी वजह से कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. यह कहा जा रहा है कि वीर सिंह धिंगान को आम आदमी पार्टी अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में यहां से टिकट दे सकती है.
वीर सिंह धिंगान के आम आदमी पार्टी में जाने के बाद यह भी कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से हिसाब बराबर किया है. कांग्रेस ने उनके विधायक राजेंद्र पाल गौतम को तोड़कर अपने साथ मिलाया तो आप ने वीर सिंह धिंगान को अपने साथ मिला लिया.