विनय मिश्रा ने दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
28 अक्टूबर 2024
द्वारका से आम आदमी पार्टी विधायक विनय मिश्रा ने सोमवार को दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को स्वच्छ और बाधा रहित जलापूर्ति उनका संकल्प है. वह पश्चिमी दिल्ली के पूर्व सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता में शामिल रहे महाबल मिश्रा के पुत्र हैं. पिछले दिनों महाबल मिश्रा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. वह आम आदमी पार्टी के टिकट पर पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा का चुनाव भी लड़े थे.
विनय मिश्रा को आम आदमी पार्टी के युवा नेताओं में सबसे बेहतर नेताओं में शामिल माना जाता है. द्वारका के लोगों का कहना है कि विनय मिश्रा जनता की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए पहचाने जाते हैं. इसके साथ ही वह क्षेत्र में लगातार जनता के संपर्क में भी रहते हैं.
द्वारका निवासी और दैनिक जागरण एवं हिंदुस्तान अखबार के पूर्व वरिष्ठ पत्रकार रहे राकेश कुमार सिंह ने दिल्ली आजकल को बताया कि विनय मिश्रा एक बेहतर विधायक होने के साथ एक बेहतर इंसान भी हैं. वह पार्टी लाइन से ऊपर उठकर सभी लोगों की सहायता करते हैं. यही वजह है कि वह द्वारका क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के अलावा अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच भी लोकप्रिय हैं.